मानसिक तनाव से जूझ रहे किसान का शव पेड़ से लटका मिला, गांव में फैली शोक की लहर।


ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के नोनहरा थाना अंतर्गत पहाड़ीपुर गांव में सोमवार रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के पूर्वी छोर पर स्थित शीशम के पेड़ से 56 वर्षीय किसान गोरख पाण्डेय का शव मंगलवार सुबह गमछे से लटका हुआ पाया गया।

गोरख पाण्डेय, जो खेती-बारी और धार्मिक गतिविधियों के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, रोजाना की तरह सोमवार रात भोजन के बाद अपने घर सोने चले गए थे। लेकिन सुबह होते ही गांव से लगभग 500 मीटर दूर एक पेड़ पर उनका शव लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई।

थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर मर्चरी भेजा। थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।

ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, गोरख पाण्डेय पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। उनकी असामयिक मृत्यु ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की हर संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव