जन-जन तक पहचाना है योग- डॉ. कमल*
*
11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर जनपद जौनपुर में तैयारियां जोरों से शुरु कर दी गई है इसी क्रम में आज संध्याकालीन सत्र में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 थीम " एक पृथ्वी और एक स्वास्थ के लिये योग " के अन्तर्गत लोहिया पार्क जौनपुर मे समस्त आशा/एनएम के लिये कामन योग प्रोटोकाल के तहत योग प्रशिक्षण शिविर का आयेजन किया गया प्रशिक्षण शिविर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कमल के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक(आयुष)श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया जनपद जौनपुर के बाबा रामदेव अचल हरिमूर्ति एवम मास्टर योग प्रशिक्षक अरविंद कुमार यादव के द्वारा आसनों और प्राणायामों का क्रियात्मक अभ्यास कराया गया एवम दैनिक जीवन के योग की उपयोगिता पर चर्चा की गई। समस्त आशा/एनएम को योगा प्रोटोकोल के तहत योगाभ्यास किया।
प्रशिक्षण समापन के पश्चात क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा आयुर्वेद के लाभ और उचित आहार - विहार के बारे और जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी आशाओं/एनएम को योग से होने वाले लाभ के बारे जनमानस को जागरूक करने, आयुष विधा का प्रचार- प्रसार और 21 जून 2025 को अपने अपने ग्राम पंचायत पे योगा कराने के निर्देश दिया गया |
इस मौके पर कार्यालय सहायक मनोज सिंह,विकास यादव, अर्जुन सिंह, इन्द्रभान मौर्य, सुजीत यादव, प्रतिमा, राकेश, सुप्रिया सिंह सहित तमाम योग साधक उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment