मोहम्मदाबाद में चोरी का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।


 गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदाबाद कस्बे में रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के आभूषण और नकदी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी चोब सिंह के निर्देशन में 20 जून 2025 को स्थानीय पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग में लगी थी। इसी दौरान रात्रि में रौजा कब्रिस्तान के पास दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर रोका गया, जिनकी तलाशी में चोरी के आभूषण और नकदी बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक पीली धातु का मंगलसूत्र, दो सफेद धातु की अंगूठियाँ, दो सफेद धातु की पायलें तथा ₹2350 नकद बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान नरेश डोम (उम्र 24 वर्ष), पुत्र रंगबाज डोम, निवासी ग्राम कनुआन थाना भांवरकोल और भोला डोम, पुत्र टेंपो डोम, निवासी सुखडेहरा थाना भांवरकोल के रूप में की गई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह, कांस्टेबल एहसान अली, अवधेश कुमार, सीतांशु पाण्डेय, कोमल सिंह, अश्विनी कुशवाहा और जितेंद्र यादव शामिल थे। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव