*योग कोई धर्म नहीं यह जीने का एक असल तरीका है* - *विमल योगी


वि० खं० करंजाकला क्षेत्र के दहीरपुर नाला पर स्थित सोशल स्टडी पॉइंट ऑफ़ आई० टी० एंड मैनेजमेंट द्वारा विश्व योग दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं के लिए योग प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया जिसमें योग प्रशिक्षण दे रहे विमल योगी ने कहा कि योग कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने का एक तरीका है जिसका उद्देश्य स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन की प्राप्ति है। मनुष्य एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्राणी है योग तीनों के बीच संतुलन विकसित करने में मदद करता है जैसा कि   भारत में आयुर्वेद में कहा गया है कि व्यायाम के अन्य रूप जैसे योग सिर्फ़ शरीर को मोड़ना या मरोड़ना और सांस रोकना नहीं है। यह आपको ऐसी अवस्था में लाने की तकनीक है जहाँ आप वास्तविकता को बस वैसे ही देखते और अनुभव करते हैं जैसे ही आप अपनी ऊर्जाओं को उल्लासमय और आनंदित होने देते हैं, तो आपका संवेदी शरीर फैलता है। यह आपको पूरे ब्रह्मांड को अपने एक हिस्से के रूप में अनुभव करने में सक्षम बनाता है, जिससे सब कुछ एक हो जाता है, यही वह मिलन है जो योग बनाता है
संस्था प्रबंधक आर० एस० विश्वकर्मा जी ने बताया कि योग के संस्थापक पतंजलि ने कहा है कि  "स्थिरं सुखं आसनम्"  इसका तात्पर्य है यह है कि एक आसन जो दृढ़ और सहज प्रतीत होता है आपका आसन है। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि आसन योग के कार्य में केवल एक प्रारंभिक चरण है। यह एक ऐसा तरीका है जो आपको अधिक से अधिक अच्छा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करता है। योग आपके मन, शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य को आदर्श बनाने पर केंद्रित है। जब आप खुद को इस तरह से समायोजित करते हैं कि आपके भीतर सब कुछ शानदार ढंग से काम करता है, तो आप अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर पाएंगे।
इसके अलावा हठ योग और इसकी विभिन्न शाखाओं (अष्टांग योग, अयंगर योग, बिक्रम योग, यिन योग, कुंडलिनी योग) के माध्यम से पूर्ण सामंजस्य प्राप्त किया जा सकता है,  इसके अलावा योगिन जॉगिंग अनुलोम विलोम कपालभाति सूर्य नमस्कार हसासन वज्रासन इत्यादि शिविर प्रशिक्षण दिया गया उक्त कार्यक्रम में अमित, उज्जवल, अयान, रितु, तनिष्का, श्रेया, शुभम, रिया, नीलम, समीर, आदर्श, अंकुर, सहित अन्य सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव