भीषण अग्निकांड में फर्नीचर की दुकान खाक, लाखों का नुकसान।


 
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।


गाजीपुर। जनपद के  कोतवाली थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्र के नई बस्ती मलिकपुरा गांव में सोमवार शाम एक भीषण अग्निकांड में एक फर्नीचर की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग से लाखों रुपये मूल्य का फर्नीचर स्वाहा हो गया, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सोमवार शाम करीब 7:30 बजे की है ।जब यासीन खान की फर्नीचर दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चिंगारी ने पल भर में ही वहां रखे फर्नीचर को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग घबरा गए। लेकिन सौभाग्य से उसी दौरान बिजली का तार टूट जाने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जिससे और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

स्थानीय युवाओं ने बिना समय गंवाए आग बुझाने में जुट गए। एक युवक ने टुल्लू पंप का सहारा लिया, वहीं अन्य लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की। सामूहिक प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया, मगर तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।

यासीन खान, जो मूल रूप से मलिकपुरा का निवासी है, ने कुछ समय पूर्व नई बस्ती मलिकपुरा कटरा में यह फर्नीचर दुकान शुरू की थी। घटना से उसे भारी आर्थिक क्षति हुई है।

हालांकि हादसा काफी बड़ा था, लेकिन किसी के हताहत होने की हानि न होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव