विकासखंड करंजाकला में चनरमा देवी के विदाई समारोह का हुआ आयोजन
संवाददाता जन धमाका टाइम्स विकासखंड करंजाकला मे 24 वर्ष निरंतर कार्य करने के पश्चात सेवा निवृत्ति व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रमुख के रुप मे क्षेत्र पंचायत करंजाकला की प्रतिनिधि सुनील यादव "मम्मन" उपस्थित रहे और उन्होंने श्रीमती चनरमा देवी के 24 वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके इमानदारी और समयबद्धता का नए कर्मचारियों को अनुसरण करने का दिशा निर्देश दिए इस कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड करंजाकला के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा किया गया श्रीमती चनरमा देवी बहुत ही सरल स्वभाव वह कर्मठशील महिला रही इनका व्यवहार बहुत ही सहज और सरल रहा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद सहाय वीडियो प्रभारी ,जितेंद्र श्रीवास्तव बड़े बाबू,प्रमोद पांडेय ए पी ओ ,रमेश सिंह टी .ए, टी एन .सिंह टी. ए ,ललित ,आलोक सिंह जे ई एम आई ,नागेंद्र यादव, ,अमित कुमार सोनकर ,नवनीत सिंह ,अवधेश यादव,प्रमोद यादव ,संजीव मौर्य, सोनी मौर्य ,नीति साहू, अर्पिता चौरसिया ,विश्राम बिन्द,अश्वनी सिंह,नीतीश मौर्य, मुकेश मौर्य ,मंगला यादव,स...