Posts

Showing posts from July, 2025

विकासखंड करंजाकला में चनरमा देवी के विदाई समारोह का हुआ आयोजन

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स विकासखंड करंजाकला मे 24 वर्ष निरंतर कार्य करने के पश्चात सेवा निवृत्ति व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि प्रमुख के रुप मे क्षेत्र पंचायत करंजाकला की प्रतिनिधि सुनील यादव "मम्मन" उपस्थित रहे और उन्होंने श्रीमती चनरमा देवी के 24 वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके इमानदारी और समयबद्धता का नए कर्मचारियों को अनुसरण करने का दिशा निर्देश दिए इस कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड करंजाकला के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा किया गया श्रीमती चनरमा देवी बहुत ही सरल स्वभाव वह कर्मठशील महिला रही इनका व्यवहार बहुत ही सहज और सरल रहा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  विनोद सहाय वीडियो प्रभारी ,जितेंद्र श्रीवास्तव बड़े बाबू,प्रमोद पांडेय ए पी ओ ,रमेश सिंह टी .ए,  टी एन .सिंह टी. ए ,ललित ,आलोक सिंह  जे ई एम आई ,नागेंद्र यादव,  ,अमित कुमार सोनकर ,नवनीत सिंह ,अवधेश यादव,प्रमोद यादव ,संजीव मौर्य, सोनी मौर्य ,नीति साहू, अर्पिता चौरसिया ,विश्राम बिन्द,अश्वनी सिंह,नीतीश मौर्य, मुकेश मौर्य ,मंगला यादव,स...

नवजात की मौत से मचा कोहराम: लापरवाही के खिलाफ फूटा गुस्सा, अस्पताल में गूंजा इंसाफ का स्वर।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट: प्रदीप कुमार पाण्डेय।  गाजीपुर। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिवारीपुर में बुधवार की सुबह ग्राम रसूलपुर हकीम के अभय कुमार बिंद के जीवन में ऐसा काला अध्याय लेकर आई, जिसकी टीस उम्र भर बनी रहेगी। तिवारीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनकी पत्नी रंभा बिंद को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। उम्मीद थी कि घर में किलकारी गूंजेगी, लेकिन अस्पताल की लापरवाही ने उस किलकारी को एक चीख में बदल दिया। नवजात शिशु ने जन्म लेते ही दम तोड़ दिया। अभय कुमार की आंखों में आंसू और आवाज़ में ग़ुस्सा था। उन्होंने बताया कि जब वे अस्पताल पहुंचे, तब वहां कोई महिला डॉक्टर मौजूद नहीं थी। मजबूरी में स्टाफ नर्स ने प्रसव कराना शुरू किया। इस दौरान रंभा की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने जब अस्पताल प्रशासन को स्थिति की गंभीरता बताई, तब भी कोई ठोस पहल नहीं की गई। इलाज के अभाव और बेरुखी की बर्फ में लिपटी इस लापरवाही ने उस मासूम की सांसें छीन लीं, जिसने अभी दुनिया देखी भी नहीं थी। जैसे ही यह हृदयविदारक समाचार गांव में पहुंचा, ग्राम प्रधान जोगी बिंद और अरुण बिंद के नेतृत्व में सैकड़ों ग्...

अटेवा करंजाकला की मासिक बैठक ब्लॉक संयोजिका *श्रीमती पूनम जयसवाल* जी के नेतृत्व में नव दुर्गा मंदिर सद्भावना पुल पर संपन्न हुईं।

Image
*** बैठक में मुख्यतः सदस्यता अभियान पर बल दिया गया । जिस पर समस्त पदाधिकारी ने सदस्यता ग्रहण कराने  एवं नए सदस्य जोड़ कर अटेवा करंजाकला परिवार को मजबूत बनाने का संकल्प लिया । *** *1 अगस्त रोष मार्च  पर सम्मानित जिलापदाधिकारी गण द्वारा  आगामी रोष मार्च की सफलता पर रणनीति बनाई गई तथा समस्त सम्मानित शिक्षक भाई, शिक्षिका बहनों,समस्त कर्मचारियों से अपील की गई कि इस रोष मार्च को सफल बनाने के लिए आप सभी 1 अगस्त 2025 को अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पर पहुंच कर आदरणीय श्री *बंधु जी*  के हाथों को मजबूती प्रदान करे।  📯📢 *यह रोष मार्च है—पुरानी पेंशन की बहाली के लिए जलते हुए दिलों का सैलाब,*  **जो अब धैर्य नहीं, केवल परिवर्तन चाहता है* 💪 बैठक में श्री संदीप चौधरी (मंडल महामंत्री),श्री इंदु प्रकाश यादव( जिला महामंत्री), श्री टी. एन. यादव( जिला कैडर प्रभारी) श्री जगदीश यादव एवं श्री प्रदीप कुमार चौहान (जिला सह कैडर प्रभारी द्वय) , श्रीमती पूनम, बबीता जी , नीतू  जी , श्री निलेश उपाध्याय,जय सिंह यादव,सौरभ श्रीवास्तव,राहुल शर्मा,समर नाथ यादव,अभि...

काफी दिनों से फरार चल रहा पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के  थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत पुलिस द्वारा महिला का अपहरण करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.07.2025 को चौकी शाहनिन्दा प्रभारी उ0नि0  हरीश चन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 338/2024 धारा 137(2)/65(1)/87/बीएनएस व 5L/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अभिषेक यादव पुत्र विनोद यादव निवासी शाहनिन्दा वार्ड नंबर 15/22 कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर जो काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 29.07.2025 को युसुफपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उ0नि0 श्री हरीश चन्द्र सिंह मय हमराह  उपस्थित रहे।

जनता की समस्या का समाधान तय समय में होना चाहिए : जूडिशियल कॉउन्सिल

Image
 नई  दिल्ली : ( न्यूज़ वार्ता ) जूडिशियल कॉउन्सिल ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले  में  श्री मनोज कुमार दीक्षित को   लोक शिकायत समिति का  माननीय सदस्य नियुक्त किया  । जो जिले भर में मानवाधिकारों की रक्षा और प्रोत्साहन करने के लिए जूडिशियल कॉउन्सिल  के प्रयासों का नेतृत्व करेगी।    मनोज कुमार दीक्षित जो पेशे से वकील हैं और लगभग 21 साल का अनुभव रखते हैं अपनी नई भूमिका में, श्री दीक्षित लोक शिकायत से संबंधित मुद्दों को सुलझानें के लिए , जनता कि मदद के लिए जिम्मेदार होंगे  , जैसे भ्रष्टाचार, अनधिकृत निर्माण, सभी लोक शिकायत गतिविधियों की देखरेख, भ्रष्टाचार को रोकना, उच्च स्तर के गबन की जांच का अनुसरण करना और बड़े पैमाने पर लोक शिकायतों का समाधान करना ।  श्री मनोज कुमार दीक्षित ने कहा, "मैं जूडिशियल कॉउन्सिल   का आभारी हूँ।"    मैं जूडिशियल कॉउन्सिल  के अध्यक्ष श्री राजीव अग्निहोत्री और प्रतिष्ठित सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं निश्चित रूप से उम्मीदों प...

शहीदों को सलाम: पखनपुरा में अमर शहीद को श्रद्धांजलि, गांव वासियों ने फातिहा पढ़ कर किया नमन।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।   गाजीपुर।  जनपद के स्थानीय सर्किल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर  भांवरकोल ब्लॉक स्थित पखनपुरा गांव का माहौल एक बार फिर देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा। गांव के जांबाज़ सपूत, कारगिल युद्ध के अमर शहीद इश्तियाक खान की मजार पर लोगों ने चादरपोशी कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समाजसेवी शेख तनवीर ने अपने साथियों संग मजार पर फूलों की माला और चादर चढ़ाई और शहीद की आत्मा की शांति के लिए फातिहा पढ़ी। माहौल ग़मगीन भी था और गर्व से भरा हुआ भी – जब सभी ने शहीद की बहादुरी को याद कर मिठाइयां बांटीं और उनकी कुर्बानी को नमन किया। शेख तनवीर ने कहा, "यह सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि हमारे दिल की गहराइयों से निकला एक सलाम है उस शहीद को, जिसकी वजह से हम आज चैन की सांस ले रहे हैं। इश्तियाक खान सिर्फ एक नाम नहीं, वो हमारे हौसले और हिम्मत की पहचान हैं। हमें चाहिए कि हम उनकी राह पर चलें और देश सेवा को अपना धर्म बनाएं।" ग्राम प्रधान जुबैर अहमद ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, "शहीद के परिवार को हर मंच पर सम्मान और सहयोग मिलना चाहिए – यही ...

महिला भूमिहार समाज द्वारा "आया सावन झूम के" कार्यक्रम आयोजित

Image
'एक वृक्ष मां  के नाम ' लगाकर महिला भूमिहार समाज ने मां की तरह पौधों की देखभाल करने की लिया शपथ   वाराणसी । सावन के पावन महीने में पारंपरिक उत्सवों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए महिला भूमिहार समाज की महिलाओं ने एक रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम "आया सावन झूम के" का आयोजन होटल अमाया में किया। जिसमें सभी सम्मानित सदस्यों ने पारंपरिक लोकगीत कजरी और नृत्य की रसधार में सावनी फुहार  का जमकर आनंद उठाया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. इंदू सिंह,  विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर माधुरी राय, नीलम सिंह, डॉ सुषमा राय, प्रिया  उपस्थित रहीं। विघ्नहर्ता श्री गणेश वंदना का गायन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। महिला भूमिहार  समाज  की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय  ने बताया कि, “इस आयोजन का उद्देश्य न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुँचाना है, बल्कि समाज की महिलाओं को एक साथ जोड़कर उनके आत्मबल और सामाजिक भागीदारी को भी प्रोत्साहित करना है।” कार्यक्रम  में शामिल  महिलाओं  से शपथ लिय...

शाहगंज सोंधी ब्लॉक परिसर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम |

Image
आकाश सोनी  खेतासराय (जौनपुर): पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोंधी विकास खण्ड परिसर  को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पीयूष त्रिपाठी ने वृक्षारोपण कर किया। इस अवसर पर दर्जनों पौधे रोपे गए, जिनमें आम, नीम, पीपल, अशोक, अमरूद और सहजन जैसे पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी प्रजातियाँ शामिल थीं।खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना है, बल्कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि सरकारी परिसरों में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे और उनकी देखभाल की भी व्यवस्था की गई है, ताकि पौधे सिर्फ लगाए न जाएँ, बल्कि बड़े होकर पर्यावरण को लाभ भी पहुँचा सकें। इस अवसर पर ग्राम प्रधानों, समाजसेवियों और नागरिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को पौधारोपण का संकल्प दिलाया गया और उनके बीच पौधे भी वितरित किए गए, ताकि वे अपने-अपने गांव या घरों में भी वृक्ष लगाकर इस अभियान को आ...

*अतुल सिंह भोले (जिलाध्यक्ष हिन्दू ईकोसिस्टम जौनपुर) , शिवम सिंह शानू व हिन्दू ईकोसिस्टम टीम द्वारा मिल के मन्दिर पर साफ सफाई व की गई वृक्षारोपण*

Image
अतुल सिंह भोले (जिलाध्यक्ष हिन्दू ईकोसिस्टम जौनपुर) जी व शिवम सिंह द्वारा आज जौनपुर जिले के ग्राम बिरहदपुर में हिन्दू ईकोसिस्टम टीम के द्वारा मिल कर मंदिर की साफ सफाई कर के गमले में पेड़ लगाया गया और लोगों को पेड़ लगाने के लिए भी जागरूक किया गया ग्राम बिरहदपुर में भारी मात्रा में किया गया वृक्षारोपण और वृक्षारोपण पे कुछ महत्वपूर्ण बातों का भी वर्णन किया पेड़ लगाओ धरती बचाओ जीवन को खुशहाल बनाओ। हरियाली से धरती सजे वृक्षारोपण से जीवन रचे  एक पेड़ लगाना यह एक छोटा सा काम है जिसका बड़ा प्रभाव पड़ता है एक समय में एक पेड़ लगाकर पृथ्वी को समृद्ध बनाओ भविष्य हरा है भविष्य पेड़ों का है। पेड़ ज्यादा कुछ नहीं मांगते लेकिन बहुत कुछ देते हैं एक पेड़ लगाओ। एक जीवन बचाओ। आओ मिलकर पेड़ लगाएं और अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाएं हरित कल के लिए पेड़ लगाएं पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय बीस साल पहले था दूसरा सबसे अच्छा समय अभी है  पेड़ हमारी एकमात्र जीवन रेखा हैं और उनके बिना हमारी दुनिया बिना जीवन के बंजर भूमि में बदल जाएगी लोग इस तथ्य की उपेक्षा कर रहे हैं और परिणामस्वरूप द...

माँ अखड़ो देवी के मंदिर का कलश स्थापित

Image
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के जमैथा गांव में आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित माँ रेणुका देवी (अखंड देवी) मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कलश स्थापना का कार्यक्रम हुआ।जिसमें पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी पूजन अर्चन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  मंदिर के जीर्णोद्धार का काम समाजसेवी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में दो वर्ष से चल रहा है।मंदिर के जीर्णोद्धार में गांव सहित अन्य लोग भी लगे हुए हैं। अभी  कार्य कराया जा रहा है।   कलश स्थापना के लिए मुहूर्त था।मुहूर्त के हिसाब से कलश पूजा की गई।कलश पूजा में पूर्व सांसद धनंजय सिंह,आशुतोष सिंह,डॉ विनोद प्रसाद सिंह,वशिष्ठ नारायण सिंह, बृजधारी शुक्ला, राजू चौहान, अरविंद शुक्ला,मुन्ना पाल,सुंदरी सिंह,वीरेंद्र सिंह,डॉ बृजेश सिंह,प्रसिद्ध भोजपुरी देवी गीत गायक रवींद्र सिंह ज्योति आदि सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे। सांसद ने मंदिर के जीर्णोद्धार में लगे 20 शिल्पकारों को अंगवस्त्र,बर्तन आदि देकर सम्मानित किया।

वृक्षारोपण महा-अभियान 2025 के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत हमजापुर में आयोजित बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर महा-अभियान का शुभारम्भ किया।विकास खण्ड करंजाकला

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स अन्तर्गत हमजापुर ग्राम सभा मे 2000 पौधा लगाकर बृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रहे। करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव" मम्मन " द्वारा वृक्ष लगाकर पर्यावरण मे वृक्ष की आवश्यकता को बताते हुए अपील किये की सभी लोग माँ के नाम एक वृक्ष जरूर लगाए। बैजारामपुर मण्डल अध्यक्ष सूजीत सिंह"शेरू " द्वारा उपस्थित सभी जन मानस से विशेष अपील किया गया की वृक्ष की आवश्यकता हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए बहुत ही आवश्यक है आप लोग कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए।   इस अवसर पर हमजापुर के प्रधान प्रतिनिधि डा. नरसिंह चौहान सभी ग्राम वासीयो को संबोधित करते हुए सबका आभार व्यक्त किया और सभी ग्राम वासीयो से एक वृक्ष अवश्य लगाने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ऐडिओ पंचायत राम कृष्ण यादव, सचिव अमित सोनकर, सचिव नागेन्द्र यादव, अभिषेक सिंह,  संजय पाठक,केदारनाथ यादव,  राजमन शर्मा  ,लालजी यादव,  जसई यादव  ,अजय यादव , जनार्दन मिश्रा ,  मोनू च...

आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बरसाना मैरेज हॉल में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
करंजाकला ब्लॉक , बरसाना मैरेज हॉल, सिद्दीकपुर में  राज्य मंत्री खेल युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार,मां गिरीशचंद यादव जी स्नेह  संगोष्ठी का आयोजन मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और लोगों को जानकारी दी। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रशांत सिंह दीपक,पूर्व मंडल अध्यक्ष राज केशर पाल, अजय सिंह, रविन्द्र कुमार मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव मम्मन जी जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव जी दीपक कुमार पांडेय, आनंद पांडेय और समस्त भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*अतुल सिंह भोले (जिलाध्यक्ष हिन्दू ईकोसिस्टम जौनपुर) के नेतृत्व में कि गईं वृक्षारोपण*

Image
अतुल सिंह भोले (जिलाध्यक्ष हिन्दू ईकोसिस्टम जौनपुर) जी के द्वारा ग्राम बिरहदपुर में भारी मात्रा में किया गया वृक्षारोपण और वृक्षारोपण पे कुछ महत्वपूर्ण बातों का भी वर्णन किया पेड़ लगाओ धरती बचाओ जीवन को खुशहाल बनाओ। हरियाली से धरती सजे वृक्षारोपण से जीवन रचे  एक पेड़ लगाना यह एक छोटा सा काम है जिसका बड़ा प्रभाव पड़ता है एक समय में एक पेड़ लगाकर पृथ्वी को समृद्ध बनाओ भविष्य हरा है भविष्य पेड़ों का है। पेड़ ज्यादा कुछ नहीं मांगते लेकिन बहुत कुछ देते हैं एक पेड़ लगाओ। एक जीवन बचाओ। आओ मिलकर पेड़ लगाएं और अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाएं हरित कल के लिए पेड़ लगाएं पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय बीस साल पहले था दूसरा सबसे अच्छा समय अभी है  पेड़ हमारी एकमात्र जीवन रेखा हैं और उनके बिना हमारी दुनिया बिना जीवन के बंजर भूमि में बदल जाएगी लोग इस तथ्य की उपेक्षा कर रहे हैं और परिणामस्वरूप दुनिया भर में रेगिस्तानीकरण हो रहा है इत्यादि अतुल सिंह , शिवम सिंह , सुशील गुप्ता, संदेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मजदूरों का जीवन बचाने का लिया संकल्प

Image
मजदूरों के लिए निःशुल्क जाँच व चिकित्सा शिविर आयोजित  डाक्टरों ने उपचार के साथ बीमारी से बचने के तरीके भी बताए जौनपुर। समाजवादी मजदूर सभा ने पीडीए के महानायक, सामाजिक न्याय के योद्धा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मजदूरों के लिए निःशुल्क जाँच व चिकित्सा शिविर आयोजित कर उनकी जांच और उपचार कराया तथा उनको विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया । समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जौनपुर शहर शाहगंज पड़ाव के पास  लेबर चौराहा पर आयोजित शिविर में डॉक्टरों टीम ने मजदूरों की विभिन्न परेशानी सुनीं। उनकी जांच शुरू की और दवाएं उपलब्ध कराईं। इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव,  डा. नरेन्द्र यादव,  डा. पूजा यादव,  डा. बीके यादव, डॉ. मो० आसिम राईन सहित अन्य डॉक्टरों ने मजदूरों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताए। उन्हें समझाया कि अपनी दिनचर्या के बीच कैसे खुद को स्वास्थ्य रखें? जिन मजदूरों ने जोड़ों में दर्द, क...