वृक्षारोपण महा-अभियान 2025 के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत हमजापुर में आयोजित बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर महा-अभियान का शुभारम्भ किया।विकास खण्ड करंजाकला


संवाददाता जन धमाका टाइम्स
अन्तर्गत हमजापुर ग्राम सभा मे 2000 पौधा लगाकर बृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रहे। करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव" मम्मन " द्वारा वृक्ष लगाकर पर्यावरण मे वृक्ष की आवश्यकता को बताते हुए अपील किये की सभी लोग माँ के नाम एक वृक्ष जरूर लगाए। बैजारामपुर मण्डल अध्यक्ष सूजीत सिंह"शेरू " द्वारा उपस्थित सभी जन मानस से विशेष अपील किया गया की वृक्ष की आवश्यकता
हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए बहुत ही आवश्यक है आप लोग कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए। 
 इस अवसर पर हमजापुर के प्रधान प्रतिनिधि डा. नरसिंह चौहान सभी ग्राम वासीयो को संबोधित करते हुए सबका आभार व्यक्त किया और सभी ग्राम वासीयो से एक वृक्ष अवश्य लगाने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ऐडिओ पंचायत राम कृष्ण यादव, सचिव अमित सोनकर, सचिव नागेन्द्र यादव, अभिषेक सिंह, 
संजय पाठक,केदारनाथ यादव,  राजमन शर्मा  ,लालजी यादव,  जसई यादव  ,अजय यादव , जनार्दन मिश्रा ,  मोनू चौहान,  चंदन चौहान, अरविंद चौहान, जय हिन्द, अभिषेक यादव आदि सम्मानित क्षेत्रवासी, ग्रामवासी तथा सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव