*अतुल सिंह भोले (जिलाध्यक्ष हिन्दू ईकोसिस्टम जौनपुर) , शिवम सिंह शानू व हिन्दू ईकोसिस्टम टीम द्वारा मिल के मन्दिर पर साफ सफाई व की गई वृक्षारोपण*
अतुल सिंह भोले (जिलाध्यक्ष हिन्दू ईकोसिस्टम जौनपुर) जी व शिवम सिंह द्वारा आज जौनपुर जिले के ग्राम बिरहदपुर में हिन्दू ईकोसिस्टम टीम के द्वारा मिल कर मंदिर की साफ सफाई कर के गमले में पेड़ लगाया गया और लोगों को पेड़ लगाने के लिए भी जागरूक किया गया ग्राम बिरहदपुर में भारी मात्रा में किया गया वृक्षारोपण और वृक्षारोपण पे कुछ महत्वपूर्ण बातों का भी वर्णन किया पेड़ लगाओ धरती बचाओ जीवन को खुशहाल बनाओ।
हरियाली से धरती सजे वृक्षारोपण से जीवन रचे
एक पेड़ लगाना यह एक छोटा सा काम है जिसका बड़ा प्रभाव पड़ता है एक समय में एक पेड़ लगाकर पृथ्वी को समृद्ध बनाओ भविष्य हरा है भविष्य पेड़ों का है। पेड़ ज्यादा कुछ नहीं मांगते लेकिन बहुत कुछ देते हैं एक पेड़ लगाओ। एक जीवन बचाओ। आओ मिलकर पेड़ लगाएं और अपने पर्यावरण को हरा-भरा बनाएं हरित कल के लिए पेड़ लगाएं पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय बीस साल पहले था दूसरा सबसे अच्छा समय अभी है पेड़ हमारी एकमात्र जीवन रेखा हैं और उनके बिना हमारी दुनिया बिना जीवन के बंजर भूमि में बदल जाएगी लोग इस तथ्य की उपेक्षा कर रहे हैं और परिणामस्वरूप दुनिया भर में रेगिस्तानीकरण हो रहा है
Comments
Post a Comment