स्व. प्रो. हरिश्चंद्र मौर्य जी की 21वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
संवाददाता जन धमाका टाइम्स
जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रख्यात शिक्षाविद्, आर.एस.एस. के कर्मठ कार्यकर्ता तथा जनसेवा के प्रतीक स्व. प्रो. हरिश्चंद्र मौर्य जी की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
प्रो. हरिश्चंद्र मौर्य जी प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के करीबी सहयोगियों में से थे। अशोक इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी। वे कुल 8 विद्यालयों के प्रबंधक के रूप में समाज व शिक्षा जगत के उत्थान के लिए हमेशा समर्पित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने उनके आदर्शपूर्ण जीवन, राष्ट्रभक्ति, संगठनात्मक क्षमता एवं शिक्षा जगत में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें एक सच्चा शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं मार्गदर्शक बताया।
Comments
Post a Comment