अन्याय के खिलाफ पत्रकारों ने कि बैठक।


रिपोर्ट: प्रदीप कुमार पाण्डेय



गाजीपुर। जनपद के तहसील मुहम्मदाबाद अंतर्गत शुक्रवार को तहसील परिसर कार्यालय में एक खास माहौल देखने को मिला, जब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आपात बैठक पत्रकारिता के मूल उद्देश्य—जनहित, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और न्याय—की रक्षा हेतु समर्पित रही। संगठन के तहसील अध्यक्ष श्री रामविलास पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पत्रकारों ने न केवल अपने अनुभव साझा किए, बल्कि एक पीड़ित पत्रकार की व्यथा को भी साझा स्वर में उठाया।

बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना ग्राम टोडरपुर के निवासी सुभाष यादव द्वारा थाना भांवरकोल पुलिस पर लगाए गए उत्पीड़न के गंभीर आरोप। इस घटनाक्रम ने न सिर्फ पत्रकारों को झकझोर दिया, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक स्वतंत्रता पर भी सवाल खड़े कर दिए। सभी उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में मांग की कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कठोर दंड दिया जाए।
बैठक समाप्ति के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की गई। वहीं क्षेत्राधिकारी से मुलाकात की कोशिश की गई, लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण वह सम्भव नहीं हो सकी।

इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय, महामंत्री सोमदत्त कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार रेयाज अहमद, नरेंद्र राय, शाहनवाज अहमद, तौकीर खान, राहुल पटेल, वसीम रजा, खुर्शीद, नीरज, सतीश समेत कई पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बैठक में वक्ताओं ने भावुक होकर कहा कि पत्रकारिता सिर्फ खबरों की संकलन प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह समाज के पीड़ित वर्ग की आवाज़ है। अन्याय के सामने मौन रहना कर्तव्यच्युत होना है। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो एसोसिएशन लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन का मार्ग भी अपना सकता है।

बैठक का समापन एक मजबूत संकल्प के साथ हुआ—कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन न केवल पत्रकारों, बल्कि आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेगा और अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाने से कभी पीछे नहीं हटेगा।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव