यू-टर्न के बाद भी नहीं खोला गया स्कूल


 जौनपुर। स्कूल मर्जर पर उत्तर प्रदेश सरकार के यू-टर्न के बाद भी बंद स्कूलों को नहीं खोला जा रहा है। पहितियापुर मीडिल स्कूल पुनः न खोले जाने पर सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने बदलापुर क्षेत्र के पहितियापुर गांव में ग्राम सचिवालय पर गांव वालों की पंचायत बुलाई।  समिति के संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि  जन आंदोलन के दबाव में राज्य सरकार को निर्णय पर यू-टर्न लेना पड़ा। लेकिन वास्तविकता यह है कि बंद किये गये स्कूलों को अभी तक पुनः नहीं खोला गया है।     राहुल गुप्ता ने कहा कि  अब  1 किमी से दूरी वाले स्कूल व हाईवे, रेलवे, नदी इत्यादि जोखिमभरे रास्ते से जाने वाले स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा, छात्र संख्या चाहे जितनी भी क्यों न हो। लेकिन 10 दिन बाद भी इस दायरे में आने वाले बंद हुए स्कूलों को खोला नहीं जा रहा है।  अभिभावक अशोक कुमार ने कहा कि - लगभग सात दशकों से संचालित पहितियापुर मीडिल स्कूल को भी 26 जून से बंद कर दिया गया है। जिसके विरोध में पिछले कई दिनों से अपने गांव का स्कूल बचाने के लिए पहितियापुर ग्रामीणवासियों व अभिभावकों ने सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समितिष् के तहत लगातार अपनी मांगों को शासन प्रशासन के सामने लोकतांत्रिक तरीके से रखा था। स्कूल परिसर से लेकर तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय, बीएसए कार्यालय तक बच्चों संग अभिभावकों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए स्कूल न बंद करने की मांग की थी।   सुमित्रा देवी, जैगुन्निशा, भारत प्रजापति, सरोज खरवार, रवि दूबे, सिद्धार्थ, रहमान, विवेक, अजय, मृदुल दूबे, दिलीप कुमार, सफीक, निर्मला देवी, सतीश यादव, भरत मौर्य सहित अन्य  ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव