घर मे घुसकर पीटने के विरोध में किया प्रदर्शन
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में घर में घुस कर मारपीट करने और पालतू जानवरों को चोटिल किये जाने के मामले में ने तूल पकड़ लिया और सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर उक्त अपराधियों के विरूद्ध ठोस तथा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक को दिये गये पत्रक में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दबंग युवको संजय यादव (संजू) पुत्र जोखू यादव, सतीश यादव पुत्र जयपाल यादव, गुड्डू यादव पुत्र सालता यादव, सचिन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, शनि यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, शिवम पुत्र छोटई व अन्य लगभग 15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सुनियोजित योजना के तहत मोहनलाल प्रजापति व उनके पड़ोसी के घर पर, जिनमें मोहनलाल प्रजापति की पत्नी सज्जो देवी तथा मोहनलाल के चचेरे भाई की पत्नी विद्या देवी पत्नी राकेश प्रजापति तथा मोहनलाल की पुत्री छाया प्रजापति तथा संगीता प्रजापति पत्नी महेन्द्र प्रजापति, प्रियंका प्रजापति पत्नी अर्जुन प्रजापति व अन्य के घरों में घुसकर लाठी-डण्डे, हॉकी तथा राड से बुरी तरह मारे पीटे तथा घरों के सामान को तोड़ने के साथ- साथ पशुओं को भी बुरी तरह चोटिल किये, जिससे विद्या देवी पत्नी राकेश प्रजापति, सज्जो देवी पत्नी मोहनलाल प्रजापति तथा मोहनलाल प्रजापति के हाथ कमर तथा आँख के पास गम्भीर चोटें आयी। कई लोगो का हाथ बुरी तरह टूट गया व वे लोग काफी समय तक बेहोश व अचेत भी हो गये। शोर होने पर लोगो का जमावड़ा होने लगा। मोहनलाल प्रजापति अपने परिजनों के साथ लहुलुहान हालात में थाने पहुंचा। जिससे पश्चात थानाध्यक्ष सरायख्वाजा द्वारा मामले को कमतर करते हुए मामले की प्राथमिकी लिखवाई जो कि विधि संगत नहीं है। आज भी मोहनलाल प्रजापति उनका परिवार तथा उनके पड़ोसी बुरी तरह डरे व सहमे हुए है। उनको उनकी जान माल का खतरा है,मांग किया कि पुलिस मामले का घटना स्थल पर जाकर उनका सही सही बयान दर्ज करने के साथ- साथ पिडितो की सुरक्षा मुहैया के साथ, क्षतिपूर्ति कराते हुए ठोस कानूनी कार्यवाही की जाय।
Comments
Post a Comment