अतुल सिंह व अमित मौर्या के नेतृत्व में किया गया गौशाला का निरक्षण

** 
जय श्री राम जय गौ माता 
जौनपुर: गौशाला में लापरवाही और अत्याचार का आरोप, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
विषय: कृषि भवन पॉलिटेक्निक सदर, जौनपुर गौशाला संचालक के विरुद्ध कार्यवाही गौशाला में गौमाताओं के साथ हो रही अत्याचार और कुप्रबंधन के संबंध 
मैं आपके माध्यम से यह सूचना देना चाहता हूँ कि कृषि भवन पॉलिटेक्निक स्थित गौशाला में गौमाताओं के साथ अत्यंत ही दुर्व्यवहार और लापरवाही की जा रही है। इस गौशाला में निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ देखने को मिल रही हैं:
1. गौमाताओं को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है, जिससे वे भूख से कमजोर और
बीमार हो रही हैं।
2. बीमार गायों का इलाज समय पर नहीं कराया जाता है। अनेक गायें उचित उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर मर रही हैं।
3. गौशाला में साफ-सफाई की अत्यधिक कमी है। गोबर और गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है।
4. गौशाला का संचालक गौशाला के लिए मिलने वाले धन का दुरुपयोग कर रहा है। गौशाला के नाम पर सरकारी सहायता प्राप्त होने के बावजूद उचित प्रबंध नहीं किया
जा रहा।
5. प्रतिदिन कई गौमाताओं की मृत्यु हो रही है, जो कि अत्यंत दुखद और निंदनीय है। 
6. . अनियमितताओं के कारण कई पशुओं की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। 
7. • संचालक द्वारा प्राप्त अनुदान का उपयोग उचित रूप से नहीं किया जा रहा है।
हमारी मांग है कि प्रशासन इस मामले की जांच कराए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही गौशाला की स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएँ। और यदि कोई कार्यवाही नहीं हुईं तो हम सभी संघ लोग आंदोलन के बाध्य होगे जिसकी जिम्मेदारी गौशाला संचालक प्रशासन अमित मौर्या अखंड जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू रक्षा परिषद जौनपुर 
अतुल सिंह जिलाध्यक्ष हिन्दू ईकोसिस्टम जौनपुर

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव