एक साल कार्यकाल पूरा करनें पर वर्तमान कार्यकारिणी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं


  वर्तमान कार्यकारिणी ने आज के ही दिन पिछले साल  बडे जोशो-खरोश के साथ शपथ ग्रहण किया था। अध्यक्ष जी ने चुनाव के समय कई वादे किए थे, हलांकि तमाम वादो पर खरे भी उतरे उनकी एक साल की उपलब्धियां कई रही - 
1- पिछले एक साल से इन्होने बार एसोसिएशन के हडताल पर पूर्णतया रोक  लगाया और पूरे साल एक भी हडताल नही हुई। 
2- अधिवक्ता संघ भवन के आगन मे स्थित फुलवारी को सुसज्जित कराया। 
3- प्यारेमोहन हाल के ऊपर एक हाल का निर्माणाधीन है जिसकी इस समय शटरिग हो रही है। 
4- हर उत्पीड़ित अधिवक्ता का FIR इन्होंने दर्ज कराया। 
5-  चार पांच अधिवक्ताओं को छोड दिया जाय तो किसी भी अधिवक्ता की चालान 151 मे नही हुई, वह भी जिनकी हुई वे अध्यक्ष महोदय के लगातार सम्पर्क मे नही थे। 
6- उत्तरी बिल्डिंग के उपर स्थित खराब हो चुके शौचालय को तोड़वा कर आधुनिक बनवाया। 
7-हमेशा गंदा व बदबूदार रहने वाले प्यारे मोहन हाल के ऊपर प्रथम तल पर बने यूरिनर  को तोड़वा कर पुनः नया बनवाया। 
8- प्यारे मोहन हाल के ऊपर बने अपूर्ण शौचालय व यूरिनर को पूर्ण करा कर आधुनिक बनवाया। 
9- खराब हो चुके सी सी कैमरो की जगह आधुनिक सी सी कैमरे लगवाए गए। 
10-बार की आफिस की सभी कुर्सियों को हटा कर नई कुर्सियां लगवाई गई। 
11- सांसद माननीय बाबूसिंह कुशवाहा से एक 15 किलोवाट का सोलर सिस्टम प्राप्त किया जो बिजली कनेक्शन होते ही लगना शुरू हो जाएगा। 
12- सोलर सिस्टम चलाने व फैन व बल्ब व बार के कम्यूटर व सीसी कैमरे चलाने के लिए 5 किलो वाट का बिजली का कनेक्शन कराया गया जिसकी वजह से सांसद निधि से जल्द ही सोलर सिसटम लगना अब शुरू हो जाएगा। 
13- बार की बिल्डिंगों मे सैकडो नए पंखे लगवाए गए। 
14- मीटिंग हाल की टपक रही छत को तोडवाकर नया बनवाया गया। 
15- लाइब्रेरी की फट चुकी व पुरानी किताबो की पुनः बाइंडिग कराई गई। 
16- किसी अधिवक्ता द्वारा कोई किताब लाइब्रेरी मे मागने पर न होने पर एक हफ्ते के अन्दर वह किताब उसे जरूर उपलब्ध करा दी जाती है, इस प्रकार अभी तक सैकडो किताबे उपलब्ध कराई जा चुकी है। 
17-किसी रजिस्टर्ड अधिवक्ता के मरने पर मिलने वाली सहायता राशि को दो लाख से  बढा कर 2 लाख पचास हजार किया गया। 
18- कर्मचारियों का वेतन बढाया गया। 
19-अलावा भी अधिवक्ता संघ के हित मे कई फैसले लिए गए। 
         *कार्य जो  अभी अधूरे है*
*1-आधुनिक लाइब्रेरी -* इसके लिए मां सांसद बाबू सिंह कुसवाहा जी से अध्यक्ष जी ने बात किया है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जजशिप द्वारा जमीन बार को उपलब्ध होते ही वे सांसद निधि से अधिवक्ताओं के लिए आधुनिक लाइब्रेरी बनवा कर ए सी भी लगवाएगे। 
*2- बार की बेबसाइट-*  बार की बेबसाइट  पूर्व अध्यक्ष श्री ब्रजनाथ पाठक एडवोकेट ने बनवाया था और श्री समरबहादुर यादव एडवोकेट की कार्यकारिणी ने बंद करा दिया था और आज तक बंद ही है  अध्यक्ष जी ने वादा किया है कि बार की बेबसाइट पुनः वे शुरू कराएगे। 
3- महिला चैम्बर- जज शिप द्वारा जमीन उपलब्ध कराते ही  आधुनिक महिला चैम्बर व रेस्ट हाल तुरंत बनवाया जाएगा। 
*4- आधुनिक शौचालय नीचे के तल पर -* जैसी की सूचना है की जजशिप द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है जमीन का अधिग्रहण होकर दीवानी बार को जमीन मिलते ही  महिलाओं के लिए अलग शौचालय सहित 10 आधुनिक शौचालय  बनाए जाएंगे । 
*5- अधिवक्ताओं के लिए आधुनिक चैम्बरो का निर्माण -*  जज शिप द्वारा जल्द ही चैम्बरो के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराते अध्यक्ष जी  अधिवक्ताओं के लिए आधुनिक चैम्बरो का निर्माण शुरू कर देंगे जिसमे से बार के सदस्य व राज्य सरकार के मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव जी भी चैम्बरो का निर्माण कराने का वाद कर चुके है। 
*6-फर्जी अधिवक्ताओं के खिलाफ अभियान -*  दीवानी न्यायालय परिसर में  अधिवक्ता गौरव को बर्बाद करने पर तुले सैकडो फर्जी अधिवक्ताओं को कैम्पस  से बाहर खदेडने की योजना कार्यकारिणी की असहमति की वजह से धरी रह गई, लेकिन इस योजना पर अध्यक्ष जी को जरूर अमल मे लाना चाहिए। 
   इसके अलावा भी अन्य बहुत से कार्य होने है। 
   *अभी तक का वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल बेहद सफल  रहा है ।*
  *सफल एक साल के लिए वर्तमान कार्यकारिणी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।*
सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट 
           *पूर्व आडिटर* 
सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन जौनपुर 
        9721416669

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव