थानाध्यक्ष विनोद कुमार के आने पर चोरों माफियाओं में दहशत
जौनपुर
रामपुर थाना के नए थानाध्यक्ष विनोद कुमार के आने पर चोरो व माफियाओं में दहशत चोर और माफिया क्षेत्र छोड़ कर कर गए बाहर पलायन क्षेत्र में बना चर्चा का बिसय थाना क्षेत्र के आम जन मानस चैन की नीद रात में अपने घरों में आराम से सो रहे है क्षेत्र में जगह जगह लोग थाना अध्यक्ष विनोद कुमार का कर रहे सराहना परानपुर निवासी दयाशंकर यादव गोरापट्टी निवासी संदीप प्रजापति असवा लालजी मिश्र सहाद्तपुर शंभू तिवारी कोदेला निवासी कमलेश पांडेय ने कहा कि जब से थाना अध्यक्ष विनोद कुमार आए है तब से चोरों बदमाशो में दहशत है आय दिन हो रही चोरी लूट छिनैती पर लगा अंकुश थाना अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है की थाने केअंदर दलालो के लिए कोई जगह नहीं है यह थाना परिसर दीन दुखियों व गरीबों के लिए है न की दलालों के लिए थाने के अंदर कोई दलाल दलाली करते पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी
Comments
Post a Comment