गाजीपुर। जनपद के थाना नंदगंज अंतर्गत पुलिस ने चोरी के समान के साथ पांच नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्रा अधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के क्रम में आज दिनांक 4 सितंबर 25 को उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव मय हमराह कर्मचारीगण मुख्य आरक्षी अनिल वर्मा एवं आरक्षि दिनेश कुमार ,मधुरेंद्र कुमार, प्रेमनाथ कुशवाहा, प्रकाश यादव द्वारा सिरगीथा बाजार में देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि जरिए मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 24/25 अगस्त की रात में कंपोजिट विद्यालय बुढ़नपुर से जो सामान चोरी हुई है उसे चुराने वाले अभियुक्त गण चुराए गए सामान को चिलार नहर पुल के पास स्थित खंडहर में रखे हैं, जिसे आज किसी अन्य स्थान पर ले जाने की फिराक में है ,यदि शीघ्रता किया जाए तो सामान सहित चोरों को पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर अभियुक्तगण पिंटू बिंद उर्फ अखिलेश कुमार बिंद पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्रनाथ बिंद ,गुलाब बिंद पुत्र सत्यनारायण बिंद ,श्रवण बिंद पुत्र चिलार बिंद ,वीरेंद्र कुमार बिंद उर्फ पोमा पुत्र स्वर्गीय सुदामा बिंद अभियुक्तगण निवासी ग्राम बिंदपुरवा महाराजगंज थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व बाल अपचारी पिंटू पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम सराय शरीफ थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर को चोरी के समान सहित लगभग 2.45 बजे पकड़ लिया गया। पूछताछ किया गया तो पकड़े गए अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया की चोरी चकारी करके वे अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अभियुक्त गण के कब्जे से बरामद चोरी के समान के संबंध में कंपोजिट विद्यालय बुढ़नपुर के प्रधानाचार्य चंद्रभान पुत्र उमा शंकर सिंह निवासी ग्राम जखनिया थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर द्वारा लिखित तहरीर दिनांक 26 अगस्त को थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 244/ 2025 धारा 305(ई), 331(4) बि एन एस में अभियोग पंजीकृत करवाया गया है, जिसमें गिरफ्तारी एवं बारामदगी के आधार पर अभियुक्त गण का नाम प्रकाश में लाते हुए धारा 317(2 )बी एन एस की बढ़ोतरी कर अभियुक्तगण एवं बाल अपचारी का चलान कर माननीय न्यायालय में किया गया।
Comments
Post a Comment