कुश्ती दंगल में भाग पहलवानों ने दिखाये दांव पेचसंवाददाता जन धमाका टाइम्स


जौनपुर। बसारतपुर में दंगल का आयोजन 251 वर्षों से होता चला आ रहा है और समय के साथ-साथ जहां कुश्ती और दंगल विलुप्त होने  की स्थिति में आ चुका है। वही इस गांव के लोग प्रतिवर्ष दंगल का आयोजन करते आ रहे हैं। कुश्ती दंगल में कई नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया और राजस्थान के पहलवान को पहलवान फकीर बाबा पटकनी देकर जीत हासील की और कई पहलवानों के चैलेन्ज के बाद कुश्ती मे भाग लेकर जीत दर्ज किया और अपने दांव पेच दिखाय। इस आयोजन में मल्हनी विधानसभा के के पूर्व प्रत्याशी सतीश सिंह का अहम भूमिका  है। उनके पूर्वजों द्वारा इस आयोजन का शुरूआत किया गया था । तब से लेकर कर आज तक यह कार्यक्रम अनवरत चलता आ रहा है। इस कुश्ती प्रतियोगिता में अनेक पहलवानों ने दंाव पेच दिखाये। बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने कहा की आज युवाओं में हो रहे अनेक प्रकार के प्राण घातक रोग सुनने को मिल रहे हैं। आज के समय की युवा कुश्ती,दंगल,कबड्डी जैसे खेल से दूर होते जा रहे हैं। जिसके वजह से शरीर में खतरनाक बीमारियां घर  बना रही हैं। यदि स्वस्थ्य और सुरक्षित रहना है। तो मिट्टी से जुड़कर कुश्ती, दंगल करते हुए व्यक्ति स्वस्थ्य और निरोगी हो सकता है। आज भी हमारे यहां जो इस तरीके से व्यायाम करते हैं। वह निरोगी व स्वस्थ्य हैं।   सतीश सिंह ने कहा की हमारे पूर्वजों के द्वारा प्रारंभ किए गए इस आयोजन को हम लोग पूरा गांव मिलकर एक पर्व की तरह मानते हैं। जिसमें एक  रुपए से लेकर पचास हजार रुपए तक का सहयोग मिलता है। गांव के लोग किसी भी शहर में है। किंतु सहयोग राशि और अपना बहुमूल्य समय जरूर देते हैं। यह आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करता है। और हमेशा से इस आयोजन में हर वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है। दंगल में  देवेंद्र प्रताप सिंह , विशाल ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव