Posts

Showing posts from January, 2025

यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस परिवार हमेसा हमारे दिल मे रहेगा- मनोज श्रीवास्तव

Image
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड शाखा कार्यालय जौनपुर में विदाई समारोह पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मनोज श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी को सेवानिवृत्ति होने पर शाखा कार्यालय के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव, कैशियर राजपति यादव,एवं सहतू राम जी ने मनोज श्रीवास्तव जी को अंगवस्त्रम पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव ने कहा कि मनोज जी ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के एक स्तंभ के रूप में काम किया और मनोज जी का सहयोग और समर्पण कंपनी के प्रति सराहनीय रहा एवं शाखा को विकसित शाखा बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहते थे वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत हो रहे मनोज श्रीवास्तव जी ने कहा कि ने कहा कि यूनाइटेड इंश्योरेंस परिवार हमेशा हमारे दिल में रहेगा हमारी शुभकामनाएं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के सभी आधिकारीकर्मचारी गण एवं अभिकर्ताओं के साथ है। वही कार्यक्रम में उपस्थित जनरल इन्श्योरेंस एजेंट्स आर्गनाइजेशन ऑफ इण्डिया जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि मनोज श्री...

गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में गांवों के सरपंचों को खासतौर पर आमंत्रित किया गया

Image
ग्राम प्रधान नाथूपुर सुचिता सिंह अपने गांव के विकास को लेकर बढ़ाया जनपद का मान संवाददाता जन धमाका टाइम्स गांवों के सरपंचों से लेकर आशा कार्यकर्ता तक, गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए 10000 विशिष्ट अतिथि आज देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रविवार को कर्तव्य पथ पर हुए गणतंत्र दिवस परेड में करीब 10000 विशेष अतिथि शामिल हुए। इनमें गांव के सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और पैरालंपिक एथलीट शामिल थे। बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह के जरिए केंद्र सरकार का उद्देश्य राष्ट्रीय आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाना था। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा विशेष अतिथियों को विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित किया गया था। इनमें वे लोग भी थे जिन्होंने सरकारी योजनाओं का बेहतरीन तरीके से लाभ उठाया।सबसे ज्यादा गांव के सरपंच थे आमंत्रित, जिन्होंने सरकारी पहलों में अच्छे परिणाम दिए थे। जिन सरपंचों के गांवों ने छह प्रमुख योजनाओं में लक्ष्य हासिल किए, उन्हें विशेष अतिथि के रूप में चुना गया और 500 से ज्यादा सरपंचों को इस परेड में आमंत्रित किया गया। साथ ही ...

स्वर्गीय पंडित मेवा लाल तिवारी की 28 वीं पूर्ण तिथि 24 जनवरी को मनाया जाएगा

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स पंडित मेवा लाल तिवारी सामाजिक सांस्कृतिक विकास सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं उत्तर मुंबई के महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी संस्था के प्रबंधक श्रीमती सुमन त्रिपाठी उपाध्यक्ष आदर्श त्रिपाठी कोषाध्यक्ष एडवोकेटआशीष त्रिपाठी सदस्य रागिनी त्रिपाठी विमल त्रिपाठी एडवोकेट विनीत त्रिपाठी एवं समस्त त्रिपाठी परिवार ने उनके पुण्यतिथि पर शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया है और भगवान से उनकी आत्मा के लिए शांति के लिए प्रार्थना की

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर श्रद्धांजलि”

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स आज राष्ट्रवादी नौजवान सभा के सभी साथियों ने भारत माता के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के शुभ अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथियों ने नेताजी के विचारों और उनके आदर्शों पर चर्चा की और संकल्प लिया कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के प्रति समर्पित रहेंगे। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक माननीय बृजेश सिंह प्रिंसू जी की गरिमामयी उपस्थिति ने इसे और भी प्रेरणादायक बना दिया। उन्होंने नेताजी के जीवन और विचारधारा पर अपने विचार साझा किए, जिससे सभी उपस्थितजनों को राष्ट्र सेवा के लिए नई प्रेरणा मिली। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के अध्यक्ष श्री नवीन सिंह जी द्वारा किया गया, जिनके प्रभावी मार्गदर्शन ने इस आयोजन को सफल बनाया। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा!” का जयघोष आज भी हमारे भीतर नई ऊर्जा का संचार करता है।

उभरती हुई गायक कलाकार करीना सरोज ने बिखेरी जलवा*किया गया सम्मानित पांच भाइयों बहनों में करीना ने संभाली जिम्मेदारी गरीबों की हालत में पैसे के कमजोरी से शिक्षा पर लगा विराम*

Image
* अशोक चौहान जन धमाका टाइम्स आजमगढ़ आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हरैया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम नैनिजोर की रहने वाली करीना सरोज पुत्री वीरेंद्र सरोज अपनी गायकी के माध्यम से सुर्खियों में बनी हुई है जो अपने गायकी के माध्यम से अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करना चाहती है आज उसी कड़ी में ग्राम सभा नैनी जोर में गायक करीना सरोज के गुरु जयप्रकाश मौर्य ने स्वागत समारोह का कार्यक्रम रखा और माला पहनकर करीना का स्वागत किया गया जिसमें घर परिवार व गांव के आसपास के लोग भी करीना को बधाई व शुभकामनाएं देते नजर आए वहीं मीडिया के लोगों ने जब करीना से बात किया तो करीना ने अपने बारे में बताते हुए बताइए कि मैं गरीब परिवार से हूं मेरी घर की स्थिति ठीक ना होने के चलते मैं अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी जिससे मुझे इंटरमीडिएट करने के बाद ही कम उम्र में ही गाने के माध्यम से स्टेज पर परफॉर्मेंस करने का मन बना लिया और मैं लगातार कई कार्यक्रमों कई एल्बमों में अपना गाना प्रस्तुत कर गांव तथा माता-पिता व गुरु जी का नाम रोशन करना चाहती हूं वहीं करीना ने मीडिया के सामने अपनी मधु...

बैजारामपुर मण्डल में सभी वर्ग के लोगों ने सुनी मन की बात

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स करंजाकला ब्लाक अंतर्गत बैजारामपुर मण्डल में 19जनवरी 2025 को  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात पूरे  मण्डल के सभी बूथ पर महिला पुरुष युवा सबलोग एक साथ बैठकर प्रधानमंत्री द्वारा कहे जा रहे मन की बात को सुने और भारत की नई नई उपलब्धि को सुनकर सब प्रफुल्लित हो उठे देश के नए नए आयामों को सुनकर युवा वर्ग भी बहुत प्रोत्साहित हुए और जीवन में कभी ना थकने वाले प्रधानमंत्री जी के हौसले को सलाम किए। सभी लोग यही अपेक्षा कर रहे थे लोग निरन्तर आसा करते हैं कि ऐसे ही हम लोगों को प्रधानमंत्री जी आप का सानिध्य एवं मार्गदर्शन मिलता रहे । इस कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह "शेरू" और उनकी पूरी टीम लगी रही ।
Image
राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  विनय जायसवाल  के नेतृत्व में, भारत के तेजस्वी प्रधानमंत्री (PM) श्री नरेंद्र मोदी जी को ऑनलाइन खरीदारी के विरोध मे जिला अधिकारी (DM) जी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया  l कार्यक्रम दिनांक 19 जनवरी दिन रविवार समय दोपहर 1:00 बजे से, सीतापुर आंख अस्पताल से आरंभ होते हुए कोतवाली चौराहा, ओल्लंदगज,सद्भावना,अटाला मस्जिद के तरफ से पद यात्रा कि गई   विनय जायसवाल ने कहां कि ऑनलाइन व्यापार के चलते खुदरा दुकानदारों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जब लोगों को चंदा लेना होता है तो वह लोग दुकानों पर आते हैं ऑनलाइन चंदा क्यों नहीं लेते है, इसलिए आप लोग लोकल दुकानदारों से अधिक से अधिक मात्रा में सामान खरीदें जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके, ग्राहक ही व्यापार की जान है, बिना ग्राहक के दुकानदार अधूरा है, (क्यो की जब से अधिकतर लोग ऑनलाइन को ज्यादा महत्व देने लगे है तब से लोकल व्यपारियो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्यो उन्के बिक्री दर में काफी गिरावट आयी है, बहुत से व्यपारियो से मि...

काम करने के बाद मजदूरी मागना पड़ा भारी

Image
रामपुर         रामपुर थाना क्षेत्र के खरगूपुर बानीडीह गांव के निवासी तिल्ली मुसहर मजदूरी करने के बाद मजदूरी मगना पड़ा भारी गांव के ही राजबहादुर दुबे पुत्र शेष नारायण दुबे व अमर बहादुर दुबे के यहां कुछ दिन पहले काम  किया था और मजुदुरी नही दिए थे  4 जनवरी को तिल्ली मुसहर गांव के भट्ठा पर काम कर रहा था वही पर राजबहादुर दुबे व अमर बहादुर भट्ठा पर पहुंच कर दबाव बना रहे थे की चल कर मेरे यहां काम करना है तिली मुसहर बाप बेटा दोनो ने कहा की काम करवा के मजदूरी नही देते है हम नही जायेगे इसके बाद दोनो जन मिलकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गाली देते हुए लात जूते से मरने लगे भट्ठा पर काम कर रहे आदमी के चिल्लाने के बाद भट्ठा मालिक के आने के बाद ये लोग भाग गए  उसके बाद हम लोग लिखित शिकायत लेकर रामपुर थाने पर गए  वहा से हम लोगो को डाट  कर भागा दिया गया।

चौकियां माई का श्रृंगार महोत्सव 23 जनवरी से

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स  जौनपुर।   सिद्धपीठ माता शीतला मंदिर चैकियां धाम का श्रृंगार महोत्सव दिनांक 23,24,25 जनवरी को होगा । जिसमें लाखों भक्त दर्शन करने आते है।प्रातः 5 बजे मंदिर खुलने से रात्रि 9 बजे तक दर्शन पूजन श्रद्धालु कर सकेंगें।   महोत्सव का शुभ उद्घाटन 23 जनवरी को शाम 6 बजे होगा। जिलाधिकारी   डॉ0 दिनेश चन्द, पुलिस अधिकारी डॉ0 कौश्तुभ   भी दर्शन करने आयेंगे।   आयोजन श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा जिसमें मंदिर शृंगार, सजावट, संस्कृति कार्यक्रम भजन संध्या प्रसाद भंडारा आदि शामिल होगा। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव सहित प्रदेश के कई मंत्री अधिकारी शामिल होंगे। चैकियां मंदिर के मंहत विवेकानंद विवेक   ने बताया कि कोलकाता के अच्छे कारीगरों द्वारा दिव्य श्रृंगार सजावट किया जाएगा।   महोत्सव का सारा खर्च श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा किया जाता हैं। ज्ञात हो कि कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि शृंगार महोत्सव भ...

प्रधान बिन्दु चौधरी द्वारा बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए लगभग 250 कंबल अपने ग्राम सभा पनौली में पात्रों को किया गया वितरण

Image
विवेक त्रिपाठी जन धमाका टाइम्स   खुटहन- खुटहन ब्लॉक के अंतर्गत पनौली ग्राम प्रधान बिन्दू चौधरी ने  अपने पैतृक आवास पनौली  में लगभग 250 जरूरतमंदों को कंबल दिया, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे l उन्होंने कहा कि निर्बल, बीमार, वृद्ध, दिव्यांग व गरीबों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है l हमारे धर्म ग्रंथो में भी कहा गया है कि किसी के अंत:करण से निकली हुई दुआ या बद्दुआ दोनों का असर अवश्य होता है, हम सेवा के बल पर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं , वही उनका तिरस्कार करने से जो बद्दुआ मिलती है उसके लिए बाद में कोई प्राश्चित का रास्ता भी नहीं होता है उसे इसी जीवन काल में खुद को ही भोगना पड़ता है। उन्होंने सभी सक्षम व्यक्तियों को जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आने का आह्वान किया, इस मौके पर रामधारी कश्यप, प्रमिला गौतम, सिंगरी गौतम, सुक्खू यादव ,संजय गुप्ता सुरेश गुप्ता मनोज पासवान राजेश कन्नौजिया आदि मौजूद रहे l

युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Image
खेल मैदान भरसथ ग्राम पंचायत भरसथ रामपुर जौनपुर में आयोजित हुआ जिसमें एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी कुश्ती बैडमिंटन सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के खेल का आयोजन हुआ ग्राम प्रधान विपिन सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण श्री अश्वनी रंजन जी ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं विजेता प्रतिभागीयो को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देखकर प्रोत्साहित किया खेल का संचालन चंद्रशेखर यादव जी ने किया इस खेल में वॉलीबॉल बालक जूनियर वर्ग में नोनारी की टीम ने केशवपुर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग में हथेरा की टीम ने पृथ्वीपुर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वॉलीबॉल सब जूनियर वर्ग में भवानीगंज की टीम विजई रही बालिका कबड्डी सब जूनियर वर्ग में नोनारी की टीम ने भवानीगंज की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया कबड्डी बालक सब जूनियर वर्ग में केशवपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर 200 मी दौड़ में आकाश पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सीनियर 200 मीटर दौड़ में अंकित वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनिय...

संदिग्ध परिस्थिति मैं वृद्ध की मौत पुलिस जांच में

Image
आशुतोष मिश्रा जन धमाका टाइम्स  बरसठीथाने पर किसी ने फोन करके बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति का कारो बनकट की रोड पर खून से लथपथ एक्सीडेंटल व्यक्त पड़ा हुआ है बरसठी थाना के थाना प्रभारी राजेश यादव अपनी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे तत्काल उपचार के लिए बरसठी स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जो की डॉक्टर देखते ही मृत घोषित कर दिया तब तक पता चला कि यह कारो बनकट के काशीनाथ दुबे हैं और मीरगंज बाजार से घर लौट रहे थे सूचना पर मौके पर परिवार वालों और क्षेत्र के लोग जमा हो गए आनन फाननमें शव को सुबह में पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया यह घटना 10 तारीख रात्रि 8:00 बजे की है पुलिस जांच में जुटी हुई है मृतक काशीनाथ के परिजन का कहना है कि पुरानी रंजीस के कारण हत्या की गई है क्योंकि एक्सीडेंट पर सर और हाथ में ही क्यों चोट आया और साइकिल सही सलामत है फिर भी पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई क्या है मालूम पड़ेगा रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा

संपूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन हुआ संपन्न ।

Image
आशुतोष मिश्रा जन धमाका टाइम्स रामपुर थाना  परिसर में आज दिनांक 11.01. 2025 दिन शनिवार को संपूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसके प्रभारी क्षेत्राधिकारी मडियाहू गिरेंद्र सिंह रहे थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला व राजस्व निरीक्षक रामपुर कानूनगो अरविंद पांडेय के नेतृत्व में कुल 6प्रार्थना पत्र पड़े मौके पर दो का निस्तारण हुआ लेखपाल नाजिम श्रीप्रकाश गुलाब अवधेश मौर्य सुरेंद्र मिथिलेश पटेल आदि रहे और फरियादियों का निष्पक्षफरियाद थाना अध्यक्ष रामपुर शुक्ला ने वादी प्रतिवादी दोनों को संतुष्ट करने में सफल रहे। इनके फरियाद से क्षेत्र की वादी और प्रतिवादी दोनों संतुष्ट दिखे इतना सही निर्णय उच्च अधिकारी भी नहीं देते पूरे 6 शिकायत पड़े थे जिसमें 2 शिकायतें मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बचे 4.शिकायतों हल्का की पुलिस और लेखपाल को मौके पर जा कर निस्तारण करने का निर्देश दिए जिससे वादी और प्रतिवादी दोनों संतुष्ट दिखे और क्षेत्राधिकारी मडियाहूं व थाना अध्यक्ष की सराहना करते रहे क्योंकि दोनों पक्षों को बुलाकर थानाध्यक्ष अपना कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए लोगो के संतुष्ट कर देत...

उत्तर मुंबई के महासचिव और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष मिश्रा मैं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जीके त्रयोदशी की विशाल कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के देहांत के पश्चात उत्तर मुंबई जिला कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 3 में उत्तर मुंबई जिला महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष मिश्रा के आयोजन में भजन कीर्तन तथा त्रयोदशी का विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भोजन कराया  गया मुंबई से लेकर महाराष्ट्र के पदाधिकारी आकर डॉक्टर मनमोहन सिंह  को श्रद्धांजलि अर्पित कीए बहुत से कांग्रेस के पदाधिकारी और युवा नेता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया

कमलाकांत त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के त्रयोदशी और विशाल कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के देहांत के पश्चात उत्तर मुंबई जिला कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 3 में उत्तर मुंबई जिला महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष मिश्रा के आयोजन में भजन कीर्तन तथा त्रयोदशी का विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भोजन कराया  गया मुंबई से लेकर महाराष्ट्र के पदाधिकारी आकर डॉक्टर मनमोहन सिंह  को श्रद्धांजलि अर्पित कीए बहुत से कांग्रेस के पदाधिकारी और युवा नेता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया

भाजपा जौनपुर के जिलाध्यक्ष के लिए जितेन्द्र मिश्रा सहित 54 लोगों ने किया आवेदन

Image
जौनपुर:  राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी की उपस्थित में सीहीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में 59 लोगों ने अपना आदेवन जमा किया। जिसमें से 55 लोगों ने जिलाध्यक्ष पद हेतु व 4 लोगों ने प्रदेश परिषद पद हेतु आवेदन किया जिसमे एक अंजू पाठक ने अपना नामांकन उठा लिया। इस प्रकार 3 महिला मेनिका सिंह अनिता रावत शशि मौर्य साहित 54 लोगो ने जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन किया है जो इस प्रकार है। सुशील मिश्र, सुनील तिवारी, पीयूष गुप्ता, अमित कुमार श्रीवास्तव सुरेंद्र सिंघानिया, संतोष सिंह, संदीप सरोज, ओमप्रकाश निषाद राकेश वर्मा संदीप कुमार तिवारी रामसिंह मौर्य पंकज मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, अजीत कुमार प्रजापति अंजना श्रीवास्तव राज पटेल सुभाष कुशवाहा धनंजय सिंह अभय राय अवधेश यादव राज पटेल श्याम मोहन अग्रवाल विजय कुमार विश्वकर्मा अजय कुमार उपाध्याय संतोष कुमार गुप्ता संजय माली धर्मपाल कन्नौजिया नवनीत कुमार सिंह, सूरज कुमार गाँड कृष्ण कुमार जायसवाल विजय प्रकाश तिवारी विनय कुमार सिंह निखिल कुमार सोनकर बेचन प्रसाद पाण्डेय रोहित सिंह भारद्वाज आशुतोष सिंह ज...

जिम्मेदारो की मेहरबानी से चल रहा अवैध निर्माण कार्य,शिकायत के बाद भी साहबान मस्त

Image
प्रबुद्धवर्ग जाएगा सीएम योगी के जनता दरबार करेगा जिम्मेदारों की मेहरबानी की शिकायत  बाराबंकी।नवसृजित नगर पंचायत रामसनेहीघाट के भिटरिया वार्ड के हैदरगढ़ रोड भिटरिया उचित दर विक्रेता के घर के समीप बेशकीमती भूमि पर अवैध तरीके से निजी मकान निर्माण कार्य कराए जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है।  जिसके संबंध में आला अधिकारियों सहित अन्य उच्चाधिकारियों को नगर पंचायत रामसनेहीघाट के अधिकारियों को पूर्व में लिखित शिकायती पर देकर अवगत भी कराया जा चुका है।जिस पर प्रशासन द्वारा हो रहे अवैध निर्माण पर तत्काल विराम लगाया गया था।परंतु पिछले दिनों से पुनःनिर्माण कार्य जारी कर दिया गया है।वहीं प्रशासन द्वारा इसको गंभीरता से लेने के बाद भी अबैध निर्माण कार्य पर विराम न लगाने की चर्चाएं जोरो पर है।वही विश्वस सूत्रों के माने तो जिस व्यक्ति द्वारा निर्माण कराया जा रहा है उसके पास जमीन संबंधी किसी भी प्रकार अभिलेख नहीं है।उक्त विवादित भूमि पर किसी भी  प्रकार का कोई दखल भी नहीं था।हां यह जरूर है कि मोहल्ले  के लोग घूर कूड़ा करकट डालने के उपयोग लेते थे।जिसपर स्थानीय प्रशासन के रहमो...

हिंदी हमारे देश की पहचान हमें गर्व से प्रयोग करना चाहिये- राज यादव

Image
जन धमाका टाइम्स राजा श्री कॄष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर शिक्षा शास्त्र के शोध छात्र राज यादव ने हिन्दी दिवस के अवसर पर कहा कि हिंदी दिवस, हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है, जब भाषा के महत्व को याद दिलाने का अवसर मिलता है। हिंदी, भारत की राष्ट्रीय भाषा है और हमारे देश की विविधता का प्रतीक है। यह भाषा हमारे समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है। हिंदी दिवस के मौके पर हमें अपनी मातृभाषा के प्रति समर्पित रहना चाहिए। हिंदी हमारे संविधान का अधिकार है और यह हमें अपने राष्ट्रीय एकता की ओर बढ़ाता है। हिंदी को सीखना और उसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि हमारे समृद्ध भाषा धरोहर को बचाया और बढ़ावा दिया जा सके। इस दिन, हमें हिंदी के महत्व को समझना और बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि हमारी भाषा हमें हमेशा गर्वित और जुड़े रहने का अवसर दे। हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करना और उसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह दिन हमें हिंदी के महत्व और इसके प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। हिंदी हमारी...

बैजारामपुर मण्डल में संविधान गौरव अभियान का हुआ आयोजन

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर करंजाकला ब्लॉक अंतर्गत बैजारामपुर मण्डल में संविधान गौरव अभियान का आयोजन 9 जनवरी गुरुवार को नेवादा ईश्वरी सिंह में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी जितेंद्र मिश्र  रहे साथ में जिला कार्य समिति सदस्य व पूर्व मण्डल अध्यक्ष संजय पाठक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह "शेरू " ने किया। उक्त कार्यक्रम में नव निर्वाचित सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिश्र जी संविधान के बारे में और देश में संविधान की भूमिका के बारे बताये। और भारतीय जनता पार्टी संविधान के गौरव को बढ़ाने का कार्य कर रही है। उनके द्वारा ऐसा वक्तव्य दिया गया और कहा गया भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है इसमें कार्यकर्ताओं को सम्मान पार्टी सदैव देती रही है। पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय पाठक द्वारा कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया गया आपके मंडल अध्यक्ष आपके साथ सदैव कंधा से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे ,मण्डल अध्यक्ष सुजीत सिंह भी अपने कार्यकर्ता लोगो को विश्वास दिलाया की वह सदैव अपने क...