*सन्दीप पाण्डेय "जोगी" बने प्रदेश प्रवक्ता शिव सेना उत्तर प्रदेश*
आदरणीय एकनाथ संभाजी शिंधे जी (माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार व शिव सेना पक्षप्रमुख) के निर्देशानुसार श्री अभय कुमार द्विवेदी जी (राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश) द्वारा जौनपुर निवासी श्री सन्दीप पाण्डेय "जोगी" जी पर विश्वास जताते हुए प्रदेश प्रवक्ता शिव सेना उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया l राज्य प्रमुख श्री द्विवेदी जी द्वारा श्री पाण्डेय जी को प्रदेश प्रवक्ता बनाते हुए यह विस्वास जताते हुए अपनी इच्छा व्यक्त किये की श्री पाण्डेय जी श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, उक्त अवसर पर युवा सेना प्रदेश प्रभारी श्री उपेंद्र मिश्र जी ने श्री पाण्डेय जी को प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहें की आपके आने से संगठन में मजबूती मिलेगी l श्री सन्दीप पाण्डेय जी ने आदरणीय मुख्यमंत्री जी व राज्य प्रमुख जी का आभार व्यक्त करते हुए कहें की संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिला हैं उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा l उक्त अवसर पर श्री उपेंद्र मिश्र (प्रदेश प्रभारी युवा सेना), श्री धनंजय पाण्डेय (प्रदेश प्रवक्ता युवा सेना), श्...