Posts

Showing posts from March, 2023

*सन्दीप पाण्डेय "जोगी" बने प्रदेश प्रवक्ता शिव सेना उत्तर प्रदेश*

Image
आदरणीय एकनाथ संभाजी शिंधे जी (माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार व शिव सेना पक्षप्रमुख) के निर्देशानुसार श्री अभय कुमार द्विवेदी जी (राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश) द्वारा जौनपुर निवासी श्री सन्दीप पाण्डेय "जोगी" जी पर विश्वास जताते हुए प्रदेश प्रवक्ता शिव सेना उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया l राज्य प्रमुख श्री द्विवेदी जी द्वारा श्री पाण्डेय जी को प्रदेश प्रवक्ता बनाते हुए यह विस्वास जताते हुए अपनी इच्छा व्यक्त किये की श्री पाण्डेय जी श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, उक्त अवसर पर युवा सेना प्रदेश प्रभारी श्री उपेंद्र मिश्र जी ने श्री पाण्डेय जी को प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहें की आपके आने से संगठन में मजबूती मिलेगी l श्री सन्दीप पाण्डेय जी ने आदरणीय मुख्यमंत्री जी व राज्य प्रमुख जी का आभार व्यक्त करते हुए कहें की संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिला हैं उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा l उक्त अवसर पर श्री उपेंद्र मिश्र (प्रदेश प्रभारी युवा सेना), श्री धनंजय पाण्डेय (प्रदेश प्रवक्ता युवा सेना), श्...

*सन्दीप पाण्डेय "जोगी" बने प्रदेश प्रवक्ता शिव सेना उत्तर प्रदेश*

Image
आदरणीय एकनाथ संभाजी शिंधे जी (माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार व शिव सेना पक्षप्रमुख) के निर्देशानुसार श्री अभय कुमार द्विवेदी जी (राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश) द्वारा जौनपुर निवासी श्री सन्दीप पाण्डेय "जोगी" जी पर विश्वास जताते हुए प्रदेश प्रवक्ता शिव सेना उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया l राज्य प्रमुख श्री द्विवेदी जी द्वारा श्री पाण्डेय जी को प्रदेश प्रवक्ता बनाते हुए यह विस्वास जताते हुए अपनी इच्छा व्यक्त किये की श्री पाण्डेय जी श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे जी के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, उक्त अवसर पर युवा सेना प्रदेश प्रभारी श्री उपेंद्र मिश्र जी ने श्री पाण्डेय जी को प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहें की आपके आने से संगठन में मजबूती मिलेगी l श्री सन्दीप पाण्डेय जी ने आदरणीय मुख्यमंत्री जी व राज्य प्रमुख जी का आभार व्यक्त करते हुए कहें की संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी मिला हैं उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा l उक्त अवसर पर श्री उपेंद्र मिश्र (प्रदेश प्रभारी युवा सेना), श्री धनंजय पाण्डेय (प्रदेश प्रवक्ता युवा सेना), श्...

निकाय चुनाव : दावेदार वही, चेहरे होंगे नए

Image
  जौनपुर. नगर पालिका परिषद जौनपुर के लिए नए आरक्षण सूची ने भले ही भावी पुरुष प्रत्याशियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया हो लेकिन तब भी सभी दलों में उनकी ही दावेदारी बनी रहेगी. अपनी दावेदारी के दम पर वह अपनी पत्नी को मैदान में उतारेंगे. वहीं जिन पार्टियों में महिला नेताओं ने दावेदारी की थी उनके लिए एक मौका और जरूर मिल गया है. इसके पूर्व हुए नगर पालिका के चुनाव में पूनम मौर्या, डॉ. चित्रलेखा सिंह, स्व. श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने दावेदारी की थी लेकिन टंडन के आगे सब पस्त हो गए. अब देखना होगा कि बीजेपी, सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से कौन-कौन प्रत्याशी मैदान में उतरता है? बीजेपी की बात करें तो डॉ. रामसूरत मौर्य (सभासद) भाजपा उत्तरी के नगर उपाध्यक्ष और पूर्व नगर अध्यक्ष आशू गुप्ता प्रबल दावेदारों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. अब नगर पालिका जौनपुर की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई है तो इन दोनों नेता अपनी पत्नी को मैदान में उतारने का पूरा मन बना चुके हैं. सपा से भी कई दावेदार हैं. समाजवादी पार्टी की बात करें तो यहां पर मौर्य, मुस्लिम, यादव, बनिया (व्यापारी) वर्ग के प्रत्याशियों ...

UP Scholarship 2023: यूपी छात्रवृत्ति का पैसा आना हुआ शुरू, जल्द चेक करें अपना स्टेटस करें ये काम।

Image
छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी बताते चलें की जिन अभ्यर्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था उनके खाते मे विभाग द्वारा पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ अभ्यर्थियों के खाते में आज छात्रवृत्ति भेजी जाएगी  विभाग ने जानकारी देते हुए कहा की जिन अभ्यर्थियों ने फार्म संशोधन करके कालेज से दोबारा फॉरवर्ड करवाया था उनकी छात्रवृत्ति आने में अभी थोड़ा समय और लगेगा, विभाग ने बताया की छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी साइबर कैफे पर जाकर अपने छात्रवृत्ति फॉर्म का स्टेटस चेक करवा सकते हैं

रामनवमी पर राम जानकी मंदिर से रथ यात्रा का आयोजन

Image
 खुटहन क्षेत्र के इमामपुर गांव में दिन बृहस्पतिवार राम जानकी मंदिर से रथ और डीजे के साथ रथ यात्रा निकाला गया | रथ यात्रा पर सवार राम, लक्ष्मण, सीता ,हनुमान बैठे हुए थे | बारी बारी से लोग माला चढ़ाकर पूजा की गई | भगवा रंग धारण किए हुए थे | जिसमें हाथ में झंडा लहराते डांस से झूमते हुए इमामपुर प्राथमिक विद्यालय काली माता मंदिर से और दुर्गा मंदिर से घूमते हुए इमामपुर चौराहा तक रथ यात्रा निकाला गया | प्रशासनिक बल मौजूद रहे शांति ढंग से निकाला गया| हनुमान प्रसाद मिश्रा, शिव प्रसाद चौधरी , ठाकुर प्रसाद सिंह, मंदोज सिंह ,मदन सोनी ,शैलेश गुप्ता ,शिवम गुप्ता, हरिराम सोनी आदि लोग मौजूद रहे

अंतरराष्ट्रीय महिला माह की अंतिम कड़ी में हुआ सम्मान समारोह

Image
लखनऊ। नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला माह की अंतिम कड़ी के रूप में बुधवार 29 मार्च को निराला नगर स्थित जेसी गेस्ट हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.पूर्णिमा पांडेय ने कहा कि महिलाओं ने सिद्धकर दिखाया है कि वह अबला नहीं सबला है। उन्होंने धरती से लेकर अंतरिक्ष तक में यश अर्जित कर दूसरों के समक्ष प्रेरणा उपस्थित की। नवरात्र के अवसर पर मात्रशक्ति के सम्मान समारोह के लिए उन्होंने बधाइयां भी दी। इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी लोगों का दिल जीता। इसके साथ ही मार्च माह के पांचों बुधवार के आयोजन सम्पन्न हो गए। नव अंशिका फाउंडेशन संस्था की अध्यक्षा नीशू मनोज ने बताया कि दरअसल महिला दिवस बुधवार को इस साल मनाया जा रहा है ऐसे में मार्च माह के हर बुधवार को मिशन शक्ति को समर्पित प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किये गए। यह कार्यक्रम 1, 8, 15, 22 और 29 मार्च को हुए। सबसे पहले 1 मार्च को गोमती नगर के रेल विहार कालोनी घरों में काम करने वाली महिलाओं को नव अंशिका श्रमदेवी शक्ति सम्मान दिया गया। महिला दिवस 8 मार्च को ऑनलाइन नव अ...

विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न अवसरों को उपलब्ध कराएगा संयुक्त शैक्षणिक करार : कुलपति, प्रो. भानू प्रताप सिंह

Image
लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के बीच संयुक्त शैक्षणिक करार हुआ, जिसके अन्तर्गत दोनों संस्थाएं शैक्षणिक उन्नयन, शोध, विकास, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स के विविध पहलुओं पर कार्य करेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, केनाल रिंग रोड, तेलीबाग, दिलकुशा लखनऊ के निर्देशक डॉ. उत्तम कुमार सरकार एवं महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलसचिव प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से करार किया। इस दौरान महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के अधिष्ठाता (शैक्षणिक)-डॉ. सपन अस्थाना, महर्षि स्कूल ऑफ सांइस के सहायक प्रोफेसर-डॉ. स्नेहा वर्मा, एवं राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो के प्रमुख वैज्ञानिक, डॉ. ललित के. त्यागी एवं डॉ. महेन्द्र सिंह सहित विभिन्न गणमान्य वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलपति, प्रो. भानू प्रताप सिंह ने इस कार्य पर अपनी ...

बरेका महाप्रबंधक ने केन्द्रीय चिकित्सालय में नवीनीकृत मेजर शल्य कक्ष-3 एवं इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर लोकार्पण किया

Image
बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बनारस रेल इंजन कारखाना के केन्द्रीय चिकित्सालय में नवीनीकृत मेजर ऑपरेशन थियेटर (शल्य कक्ष-3) एवं नवीनीकृत इमरजेंसी वार्ड का लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर किया । उल्लेखनीय है कि अब तक बरेका में 2 शल्य कक्ष था, जिससे रोगियों को अपने ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ता था । तीसरा मेजर शल्य‍ कक्ष खुल जाने से एक दिन में अधिक से अधिक रोगियों का ऑपरेशन किया जा सकेगा, इसका लाभ बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलेगा। इस मेजर शल्य कक्ष में बरेका कर्मचारियों का जटिल से जटिल ऑपरेशन बरेका चिकित्सालय में ही किया जा सकेगा, इससे बरेका कर्मचारियों एवं आश्रित रोगियों को मेजर ऑपरेशन के लिए न तो किसी अन्य, चिकित्सालय का चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही अपने ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही नवीनीकृत इमरजेंसी वार्ड खुल जाने से आपातकाल के दौरान बरेका के लाभार्थियों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सकेगी।

बरेका महाप्रबंधक ने केन्द्रीय चिकित्सालय में नवीनीकृत मेजर शल्य कक्ष-3 एवं इमरजेंसी वार्ड का फीता काटकर लोकार्पण किया

Image
बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बनारस रेल इंजन कारखाना के केन्द्रीय चिकित्सालय में नवीनीकृत मेजर ऑपरेशन थियेटर (शल्य कक्ष-3) एवं नवीनीकृत इमरजेंसी वार्ड का लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर किया । उल्लेखनीय है कि अब तक बरेका में 2 शल्य कक्ष था, जिससे रोगियों को अपने ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ता था । तीसरा मेजर शल्य‍ कक्ष खुल जाने से एक दिन में अधिक से अधिक रोगियों का ऑपरेशन किया जा सकेगा, इसका लाभ बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलेगा। इस मेजर शल्य कक्ष में बरेका कर्मचारियों का जटिल से जटिल ऑपरेशन बरेका चिकित्सालय में ही किया जा सकेगा, इससे बरेका कर्मचारियों एवं आश्रित रोगियों को मेजर ऑपरेशन के लिए न तो किसी अन्य, चिकित्सालय का चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही अपने ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही नवीनीकृत इमरजेंसी वार्ड खुल जाने से आपातकाल के दौरान बरेका के लाभार्थियों को तत्काल बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सकेगी।

कुशल योग प्रशिक्षक के रूप में राज यादव को किया गया सम्मानित।

Image
मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर में बी.एड. बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं लिए पाँच दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, ध्रुवासन, सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने कहा कि योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग के लाभ अनंत हैं और इसमें कई बीमारियों का इलाज करने की क्षमता है। स्वस्थ रहने के लिए  लोग ...

प्रेस/नोटकुशल योग प्रशिक्षक के रूप में राज यादव को किया गया सम्मानित।

Image
मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर में बी.एड. बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं लिए पाँच दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, ध्रुवासन, सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा । समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने कहा कि योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग के लाभ अनंत हैं और इसमें कई बीमारियों का इलाज करने की क्षमता है। स्वस्थ रहने के लि...

पशु चिकित्सक अब घर तक पहुंचेंगे।पशु चिकित्सा सेवाएं हुई आसान।

Image
रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा आज उत्तर प्रदेश के पशुपालकों को बड़ा तोहफा प्रदान किया गया है। प्रदेश भर के पशुपालकों को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर फोन करने के उपरांत घर बैठे उनके पशुओं का उपचार की सुविधा मिल सकेगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन  मुख्यमंत्री  के कर कमलों द्वारा लखनऊ में किया गया, जिसमें 201 करोड़ रुपए की लागत से 520 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ करते हुए शुभारंभ किया गया ।जिनका लाभ उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्राप्त होने जा रहा है। इस कड़ी में  मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में एक कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसमें लखनऊ में आयोजित  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा  गया। तत्पश्चात जनपद की वेटरिनरी मोबाइल यूनिट को  मुख्य अतिथि , जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आयोजित कार्यक्रम ...

खुटहन के पटैला बाज़ार में विद्युत विभाग के द्वारा कैंप का आयोजन

Image
। खुटहन थाना क्षेत्र के स्थानीय बाज़ार पटैला (प्रमोद की चक्की) में आज विद्धुत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा एक कैंप का आयोजन  किया जाएगा। कैंप का आयोजन 10:30 के बाद किया जायेगा।विवेक सिंह ने बताया कि इस कैंप में विद्धुत विभाग से संबंधित सभी जानकारियां व उनके समस्याओं को सुना जायेगा साथ ही उनके निवारण भी किये जायेंगें। जिसमें बिजली के बिल संबंधित मामले शामिल है।जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल सही न हो वो जरूर कैंप में जाये और अपने समस्याओं को बताते हुए ठीक कराएं।इस कैंप में SDO अजीत कुमार यादव व जेई देवेंद्र कुमार यादव के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

*बाइक सवार दंपति को अज्ञात पिकअप ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी जख्मी

Image
* *बलुआ-नरपतपट्टी पथ में निर्मली चौक से पूरब पुल के समीप हुई घटना, जोगबनी से इलाज कराकर लौट रहे थे दंपति* आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स सुपौल: जिला के बलुआ थाना क्षेत्र के निर्मली चौक से पूरब बलुआ-नरपतपट्टी पथ में पुल के समीप शुक्रवार की रात जोगबनी से उपचार कराकर लौट रहे बाइक सवार दंपति को अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल पति पत्नी को सिमराही अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया। मृतक बलुआ थाना क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित रामपुर वार्ड नंबर एक का निवासी सुरेश राम बताया जा रहा है। जानकारी देती मृतक की पत्नी श्रद्धा देवी ने बताया कि शुक्रवार को अपने पति के साथ बाइक संख्या बीआर-50एम/5039 पर सवार होकर उपचार कराने जोगबनी गई  थी। जहां से देर शाम वे लोग अपने घर लौट रही थे। इसी क्रम में लगभग साढ़े सात बजे बलुआ- नरपतपट्टी पथ में नहर से दो सौ मीटर पीछे एक अज्ञात पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिस कारण वे लोग बाइक से गिर गए। जिसमें पति गंभीर रुप...

राय लक्ष्मी नारायण सिह की पुण्यतिथि अब विद्रोह दिवस के रूप मे मनाये --चंचल सिह जब तक जौनपुर रहेगा रायलक्ष्मी नारायण सिह को याद किया जायेगा !

Image
अभिषेक यादव संवाददाता जनधमाका टाइम्स महराजगंज (जौनपुर ) गड़वारा के पूर्व विधायक सराय पड़री निवासी स्वर्गीय राय लक्ष्मी नारायण सिह की पुण्यतिथि 23 मार्च के अवसर पर श्रद्धान्जलि समारोह का आयोजन क्षेत्र के संस्कृत महाविद्यालय उदयभानपुर कोल्हुआ बाजार मे शीतला प्रसाद सिह द्वारा किया गया !जिसमे जिले के कई सम्मानित लोगो ने भाग लिया ! मुख्य अतिथि के रूप मे काशी विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस के बुजुर्ग नेता चंचल सिह ने गड़वारा के  पूर्व विधायक स्वर्गीय राय लक्ष्मीनारायण सिह की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि जब तक जौनपुर का नाम रहेगा तब तक पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण सिह का भी नाम अमर रहेगा ! राजनीति क्या होती है ये इनसे कोई सीखे !जिन्होने विना जाति पांति भेद भाव के सबको एक साथ पिरोये रहा ! सन् 1984 से लेकर 89 तक व 89 से 91 तक दो बार गड़वारा विधान सभा के विधायक रहे ! मुख्य अतिथि ने कहा जब तक मै जिन्दा रहूगा दो महान आत्माओ को मै कभी नही श्रद्धाजलि नही दे सकता सिर्फ  उन्हे नमन करता रहूगा !  जब तक जौनपुर का नाम रहेगा तब तक स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण सिह...