Posts

Showing posts from January, 2024

चित बहाल विश्वकर्मा हरदेई इंटर कॉलेज में ध्वजारोहणकर आजादी के बारे में बच्चों को दिया जानकारी

Image
जौनपुर चित बहाल  विश्वकर्मा हरदेई इंटर कॉलेज मझलीपट्टी में राष्ट्रीय गान व भारत माता की जय करते हुए | बच्चों को आजादी के बारे में जानकारी दिया और कहा कि आजाद भारत में आज हम लोग हैं| भारत की आजादी के लिए बहुत बड़ी लड़ाई हमारे देशभक्तो द्वारा लड़ी गई| इसके लिए मैं सभी देशवासियों से संविधान में निहित हमारे मूल कर्तव्यों का पालन करने का अनुरोध करूंगी। ये कर्तव्य, आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में, प्रत्येक नागरिक के आवश्यक दायित्व हैं। इस संदर्भ में मुझे महात्मा गांधी का स्मरण होता है। बृजेश विश्वकर्मा अभय शंकर  अजय यादव  लाल चंद यादव  रमेश विश्वकर्मा प्रमोद विश्वकर्मा पुष्पा यादव मंजू मौर्या  इंद्रसेन यादव  राम अजोर आदि लोग उपस्थित रहे|

नूरुद्दीन खां गर्ल्स पी जी कॉलेज में ध्वजारोहणकर आजादी के बारे में बच्चों को दिया जानकारी

Image
जौनपुर मल्हनी अफलेपुर स्थित नूरुद्दीन खां गर्ल्स पी जी कॉलेज में ध्वजारोहणकर राष्ट्रीय गान व भारत माता की जय करते हुए| बच्चों को आजादी के बारे में जानकारी दिया और कहा कि आजाद भारत में आज हम लोग हैं| भारत की आजादी के लिए बहुत बड़ी लड़ाई हमारे देशभक्तो द्वारा लड़ी गई| "एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो। 'जो कि तुम्हारे हित विष घोले, तुम उसके हित अमृत घोलो।' एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो। बाहर के सब बंधन टूटे, भीतर के अब बंधन खोलो।" प्राचार्य डॉ जुल्फेकार खां, डॉ सुशील कुमार, डॉ जय सिंह, चंद्रभान यादव, सिकंदर यादव, श्याम प्रकाश, साबिर खां, अशरफ अली, विनोद सिंह, नवीन पांडेय, शोभनाथ यादव, लालू प्रसाद, मोनिका सिंह, श्वेता सिंह अर्चना श्रीवास्तव, प्रियका यादव, हुमा बानो, प

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल हिंदू सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय द्वारा कंबल वितरित कर गरीबों को सहायता प्रदान किया गया

Image
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो। एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो। 'जो कि तुम्हारे हित विष घोले, तुम उसके हित अमृत घोलो।' एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो। बाहर के सब बंधन टूटे, भीतर के अब बंधन खोलो। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय जगदीशपुर अकबर (जौनपुर)पर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय विशाल हिंदू सेना संगठन व भाजपा के मीडिया प्रभारी द्वारा ध्वजा रोहड़ और पंडित दीनदयाल और पंडित श्यामा मुखर्जी के फोटो पर माल्यार्पण करने के पश्चात राजहंस मैरेज हाल खानपुर अकबर जौनपुर में कम्बल वितरित किया गया। जिसमें उपस्थित विरेंद्र सिंह (पूर्व प्रधान) व सभी पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे आत्मा प्रसाद पांडेय, प्रियांशु सिंह, अतुल मिश्रा, हर्षित सिंह राज सोनकर, कैलाश दुबे, अनमोल पांडेय, आदित्य यादव, शंभू सोनकर, कार्तिक उपाध्याय  व अन्य गड़ मान्य लोग उपस्थित रहे।

विशाल हिंदू सेना संगठन द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Image
जौनपुर क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से विशाल हिंदू सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक पांडे और बीजेपी के मीडिया प्रभारी जौनपुर की अगुवाई में डीजे के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह शोभा यात्रा हमारे पैतृक निवास स्थान से भगवान श्री रामचंद्र जी का पूजन कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई । यह शोभायात्रा चौकिया धाम माता शीतला के दरबार में दर्शन कर समापन किया गया। जहां पूरे देश में आज भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर गांव गली मोहल्ला देश प्रदेश में उत्साह है । वही हमारे द्वारा यह शोभायात्रा भगवान श्री राम जी के चरणों में समर्पित है। यह शोभा यात्रा डीजे पर थिरकते हुए जहां जय श्री राम का नारा लगाते हुए बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा पूर्ण की गई। इस मौके पर अवनीश उपाध्याय, मोहन पाण्डेय, छोटू सिंह, प्रियांशु सिंह, अतुल कुमार मिश्रा, राम कैलाश दुबे, आलोक तिवारी तथा मातृशक्ति व सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शासन द्वारा चल रही योजनाओं की लोगों को दी गई जानकारी।

Image
 आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत मिरिया रेड़हा गांव में शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारी द्वारा चौपाल का आयोजन कर किसानों और ग्रामीणों को शासन की चल रही योजनाओं  के बारे जानकारी दी, मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र राय  रहे ग्राम प्रधान श्री सन्तोष कुमार जी द्वारा मुख्य अतिथि सत्येंद्र राय जी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करके गांव में लोगों को नई तकनीक के बारे में नई-नई जानकारियां दी जा रही हैं उन्होंने कहा कि अब ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव खेतों में किया जा रहा है जिससे कम समय व कम लागत में फसलों की अधिक से अधिक पैदावार की जा सकती हैं। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी...

भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह जलवा रहे हैं अलाव

Image
जौनपुर। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से आमजनमानस परेशान है। सर्दी से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह की टीम शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक में लकड़ी की व्यवस्था कर रही है। शहर के चहारसू चैराहा, अटाला मस्जिद, ओलन्दगंज, वाजिदपुर तिराहा के अलावा ग्रामीणांचल में लकड़ी की व्यवस्था की गयी है ताकि आमजन और राहगीर ठंड से अपने आपको बचा सके। कई पुलिस  चैकी को चिन्हित कर वहां भी प्रतिदिन लकड़ियां गिराई जा रही हैं। श्री सिंह ने कहाकि राजनीति समाजसेवा के लिए है। जनपदवासियों के लिए मै यथासार्म्थय सदैव तत्पर रहूंगा।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आजमगढ़ में भब्य स्वागत दीदारगंज-आजमगढ़

Image
संसदीय क्षेत्र लालगंज के कंजहित बाजार में प्रवेश पर भाजपाजनों ने केंद्रीय राज मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह का फूल मालाओं से भब्य स्वागत किया इसके बाद केंद्रीय राज मंत्री स्वतन्त्र प्रभार ने लालगंज क्षेत्र के परसौरा जगदीश पुर गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं पर बिस्तार पूर्वक चर्चा की  विकसित भारत संकल्प यात्रा में कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिसपर ग्रामीणों की समस्याएं का समाधान किया जा रहा था। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, डा0अभिषेक रावत प्रदेश शोध प्रमुख अनुसूचित मोर्चा, पूर्व सांसद नीलम सोनकर,  विनोद राय , घनश्याम पटेल, ऋषि कांत राय ,मुरहू राजभर संचिताश्री चौहान, इंद्रपति सेवक आदिलोग उपस्थित थे।

शोक सभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धांजलि

Image
दीदारगंज - आजमगढ़  आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव, साहित्यकार संजय कुमार पाण्डेय के भाई शुभम पांडेय के 26 वर्ष की आयु में असामयिक निधन पर तेरहवीं के दिन गुरुवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। यह शोकसभा  पैतृक गांव पलिया में आयोजित की गई। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आजमगढ़ विवेकानंद पांडेय की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन करके  श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मौजूद वरिष्ठ साहित्यकार प्रभु नारायण प्रेमी, मां शारदा शिक्षण संस्थान के संस्थापक एवं व्यवस्थापक फौजदार सिंह,  होटल गोल्डन फार्च्यून होटल एम डी संतोष यादव, बेंच आफ मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार सिंह, संजय सिंह, मंडल संयोजक इजा मनोज पाण्डेय, विशाल सिंह, दीपक सिंह, जय शर्मा, धर्मेंद्र यादव, रामसुंदर, गणेश, उमेश पांडेय, समन्वयक कृष्ण कुमार, जयप्रकाश श्रीवास्तव, सुशील पांडेय, बब्लू पांडेय, दयाशंकर उपाध्याय, कृपाशंकर पाठक, रविन्द्र सिंह, मंगला राय सहित अन्य लोगों ने शुभम पांडेय के चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

समर बहादुर यादव ने प्रचार करना कि आरंभ।

Image
 मिर्जापुर में स्थित मड़िहान तहसील में प्रचार करने पहुंच,समर बहादुर यादव एडवोकेट एक्स प्रेसिडेंट सिविल कोर्ट जौनपुर, प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद प्रयाग राज, उन्होंने कहा अगर हम जीते हैं आप सबके हित का ध्यान रखकर कार्य करेंगे और आप सबके बीच में रहेंगे और किसी भी कार्य के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं कुछ भी बिना हिचक कह सकते हैं

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य के प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरमंदो को किया गया कम्बल वितरित।

Image
राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ जौनपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर कीनाराम आश्रम पंचहटिया जौनपुर में जरूरतमंद लोगों को प्रसाद एवम कम्बल वितरित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय नरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी कनकलता सिंह पुत्री श्रद्धा सिंह, प्रज्ञा सिंह,शिप्रा सिंह,आर्ची सिंह, एवम अगस्त सिंह, शशांक रघुवंशी, सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा। महाविद्यालय परिवार के बीटीसी प्रिंसीपल डॉ.अजय कुमार यादव, एवम डॉ रामप्रवेश यादव, आर  पी सिंह एवम डॉ.रवि सिंह जी उपस्थित रहें।

सरजू प्रसाद महाविद्यालय कजगांव जौनपुर में पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ।

Image
सरजू प्रसाद महाविद्यालय कजगांव जौनपुर में एन. सी. टी. ई. पाठ्यक्रमानुसार पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया। जिसमे कालेज में प्रबन्धक अवधेश यादव ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यापर्ण कर योग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। योग शिविर के योग प्रशिक्षक राज यादव जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर में बी एड बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं को योगिंग जॉगिंग,सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, दण्ड बैठक सहित तमाम आसनों के साथ साथ भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, वाह्य प्राणायाम,अनुलोम विलोम सहित समस्त  प्राणायामो का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। इस मौके पर प्राचार्य श्री मुलायम सिंह यादव विभागाध्यक्ष बीटीसी श्री प्रभाकर यादव, प्रभारी बी.एड. अखिलेश कुमार प्रजापति संदीप कुमार, शुशील कुमार यादव, श्री राम प्रतिभा राय  विजय सिंह या...

*हफ़ीज़ शाह बने सदभावना क्लब जौनपुर के 28 वें निर्विरोध अध्यक्ष*

Image
--------        सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था सदभावना क्लब जौनपुर के  नये अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ! संस्था के पूर्व अध्यक्ष/ चुनाव अधिकारी मधुसूदन बैंकर के नेतृत्व में तथा संस्था अध्यक्ष आशीष साहू की अध्यक्षता में शनिवार की शाम नगर के एक प्लाजा में 2024 के अध्यक्ष के चयन हेतु एक चुनाव प्रकिया का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ईश वंदना पश्चात बैठक का शुभारंभ हुआ ! संस्थापक सदस्य/पूर्व अध्यक्ष डॉ एम पी बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह अवतार जायसवाल,पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव ने संस्था के उद्देश्य व उपलब्धि पर विस्तार से चर्चा करते हुए चुने जाने वाले पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी!चुनाव अधिकारी मधुसूदन बैंकर ने चुनाव प्रक्रिया के सम्बन्ध में सदन को बताया की तय समय में सिर्फ एक नामांकन  हफ़ीज़ शाह का प्राप्त हुआ जो पूरी तरह से वैद्य है  अतः सभी पूर्व अध्यक्षों और संस्था सदस्यों की उपस्थिति में संस्था के वरिष्ठ सदस्य हफ़ीज़ शाह को 2024 के लिये सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जाता है तत्पश्चात अध्यक्ष आशीष गुप्ता व अन्य सभी ने नवचयनित अध्यक्ष को माल...

पुलिस ने किया सराहनीय कार्य।

Image
जनपद संवाददाता प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के थाना रेवतीपुर अंतर्गत पछुआ हवाएं से बढ़ी ठंड को देखते हुए थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने कम्बल वितरण किया। बताते चलें कि प्रभारी रेवतीपुर ने क्षेत्र के डेढ़गांवां ग्राम में जाकर मुसहरों बनवासियों तथा गरीब असहयों में कुछ लोगों को कंबल वितरित किया देखा जाए तो थाना प्रभारी रेवतीपुर  राजीव त्रिपाठी द्वारा किए गए इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है। इस कड़ाके की ठंड में और गलन में जहां गरीब एक तरफ परेशान है तथा उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।वही मददगार भी मदद करने में पीछे नहीं है रहे हैं।

*नूरुद्दीन खां गर्ल्स महाविद्यालय ने मोo हसन महाविद्यालय को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा*

Image
नूरुद्दीन खां गर्ल्स महाविद्यालय के  द्वारा अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी का अयोजन तृतीय स्थान पर रहीं मडियाहूं पी जी कॉलेज मल्हनी (जौनपुर): अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का अयोजन मोo हसन इन्टर कॉलेज क्रीड़ा स्थल में हुआ। जिसका उद्घाटन मोo हसन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खां ने किया। उद्घाटन मैच मोo हसन और कुटीर महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें मोo हसन महाविद्यालय 31-02 से विजयी रहा। प्रथम सेमीफाइनल मैच मडियाहूं कॉलेज और मोo हसन के बीच खेला गया जिसमें मोo हसन महाविद्यालय विजयी रहा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नूरुद्दीन कॉलेज और टी डी कॉलेज के बीच हुआ जिसमे नूरुद्दीन कॉलेज विजेता रहा। फाइनल मुकाबले में मोo हसन और नूरुद्दीन खां के बीच खेला गया जिसमें दोनो टीमों का स्कोर बराबर रहा । 5 रेड के मैच में नूरुद्दीन महाविद्यालय 23-19 से विजयी रहा। इस मौके पर पर्यवेक्षक निर्भय सिंह आयोजन सचिव डॉ जुल्फेकार खां ने पुरस्कार वितरण किया, निर्णायक हबलाल, सुरेश, लालसहब, कमलेश, अखिलेश किरमानी, साबिर, सोभनाथ, सुशील कुमार कार्यक्रम का संचालन कंचनलता और संजय...

*19वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा “इलेक्ट्रिक वायरिंग,गृह्य उपकरण और इलेक्ट्रिक वेल्डिंग” व्यवसायिक प्रशिक्षण का समापन समारोह*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स ठाकुरगंज: किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखण्ड अंतर्गत दिनांक 04/01/24 को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा चलाए जा रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण " इलेक्ट्रिक वायरिंग, गृह्य उपकरण और इलेक्ट्रिक वेल्डिंग " का राजकीय पॉलीटेक्निक, किशनगंज में समापन किया गया। 19वीं वाहिनी  सशस्त्र  सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा 30 यूवकों का तीन सप्ताह का व्यावसायिक प्रशिक्षण " इलेक्ट्रिक वायरिंग और गृह्य उपकरण" और 25 यूवकों का "इलेक्ट्रिक वेल्डिंग " प्रशिक्षण  राजकीय पॉलीटेक्निक,किशनगंज में दिनांक 06/11/23 से 03/01/24 तक  चलाया गया। जिसका समापन आज दिनांक 04/01/24 को श्री एम ब्रोजन सिंह, उप कमान्डेंट 19वीं वाहिनी के द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक किशनगंज  में किया गया। सर्वप्रथम राजकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य चितरंजन कुमार के द्वारा एम ब्रोजन सिंह, उप कमान्डेंट, 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उसके बाद एम् ब्रोज़ेन् सिंह के द्वारा चितरंजन कुमार का एवं कोर्स को-ऑर्डिनेटर  इंजीनियर उमेश कुमार...