मास्टर प्रवीण मिश्र के द्वारा मिशन फिटनेस का भव्य
आयोजन प्रवीण मिश्रा के द्वारा जौनपुर के एनपीएस कोचिंग के साथ-साथ मां ललित ताइक्वांडो के 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें टीडीपीजी कॉलेज ग्राउंड में मिशन फिटनेस के तहत 100 खिलाड़ियों ने रनिंग वार्मर पुश अप क्षमता में अपनी पावर दिखाई मुख्य अतिथि के रूप में एसडीम जौनपुर सुनील कुमार जी नगर पालिका अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विपुल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मिशन फिटनेस की शुरुआत की मिशन फिटनेस की डायरेक्टर मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया यह मिशन फिटनेस पूरे जौनपुर में बहुत जोरों शोरों से चल रहा है डिग्री कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी के बच्चे बच्चियों को मेहनत रनिंग सुबह उठने का डाइट प्लान सब बताया गया और अंत में फर्स्ट सेकंड थर्ड खिलाड़ियों को अतिथि के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एमपीएस क्लास के डायरेक्टर अमित पांडे जी सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मैं प्रवीण मिश्रा जी की सजन से बहुत खुश हूं और आगे भी ऐसा आयोजन होता रहेगा