Posts

Showing posts from March, 2022

सीएचसी मछलीशहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सीएमओ ने सराहाआकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं का जाना हाल

Image
सीएचसी मछलीशहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सीएमओ ने सराहा आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं का जाना हाल              मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों की सक्रियता को परखने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेने के लिए मंगलवारध्बुधवार की रात डेढ़ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मछलीशहर पहुंच गईं। औचक निरीक्षण में सीएचसी की साफ-सफाई व्यवस्था को सराहा और वहां के स्टाफ की तारीफ  भी की।             निरीक्षण के दौरान वह प्रसव कक्ष पहुंचीं और वहां पर उपचाराधीन महिलाओं को  मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि समय से भोजन और दवा मिलती है कि नहीं ? सभी ने हामी भरी तो वह अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों के पास गईं। उनसे भी सीएचसी पर मिलने वाली सुविधाओं तथा दिक्कतों के बारे में जानने की कोशिश की। सीएचसी मछलीशहर से पहले सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) मुंगराबादशाहपुर का भी निरीक्षण किया।   इसके पहले भी सीएमओ सीएचसी ...

अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजनीश राय द्वारा 30 मार्च 2022 को जिला पंचायत कार्यालय जौनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

Image
     अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजनीश राय द्वारा 30 मार्च 2022 को जिला पंचायत कार्यालय जौनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।              निरीक्षण के दौरान देखा गया कि जिला कार्यालय की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत जगप्रसाद मौर्या, अभियन्ता अखिलेश सिंह तथा अमर बहादुर सिंह, अनुराग श्रीवास्तव व अभिलाष कुमार जी व मनोज कुमार यादव अवर अभियन्ता तथा शत्रुधन प्रसाद वर्मा, कर अधिकारी, जिला पंचायत जौनपुर कार्यालय में अनुपस्थित थे और उपस्थिति में इनका नाम भी दर्ज नही था। इस प्रकार उपरोक्त सभी सातो लोगों का पूरे माह का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण-वितरण पर रोक लगाये जाने की संस्तुति जिलाधिकारी जोनपुर की गयी है, जिसमें लेखाकार राधेरमण यादव 28, 29 व 30 तक लगातार अनुपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारी धनंजय सिंह, वरिष्ठ लिपिक श्रीमती सविता श्रीवास्तव, कार चालक लल्लन प्रसाद यादव, वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार यादव, कनिष्ठ प्रो0 अभय राम, कनिष्ठ लिपिक श्रीमती मीरा देवी, अनुचर सत्य नारायण उपाध्याय, स्वीपर नियाज अहमद, दफदरी श्रीमती बबीत...

आर्टिगा पर मोनू का और स्वीफ्ट पर धर्मेन्द्र का कब्जा

Image
जौनपुर। शहर के कोतवाली चौराहा हनुमान मन्दिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास में स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को भौराजीपुर में राम चित्र मंदिर के समीप विवाह मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारंभ   मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनित सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान दिनेश टंडन ने कहा कि यह प्रतिष्ठान ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता प्रतिक का है, जिसके कारण निरंतर प्रगति एवं विकास की ओर अग्रसर है।   फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने   कहा कि हमने अपने फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहा की पुरानी शोरूम से किया था जो हम चारों भाईयों ने अपनी मेहनत और अपने तमाम वर्करों के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है । विनित सेठ ने बताया कि  प्रतिष्ठान में सोने के हालम...

IPL 2022 RR Vs SRH: आउट या नॉटआउट? संजू सैमसन से छूटी केन विलियमसन की कैच तो पड्डिकल ने ऐसे दिखाया कमाल

Image
केन विलियमसन के बल्ले से किनारा लेकर बॉल संजू सैमसन के हाथ में पहुंची लेकिन उनसे बॉल छूटी. स्लिप में खड़े देवदत्त पड्डिकल ने कमाल दिखाते हुए बॉल को ल..

राजकीय संप्रेक्षण गृह वाराणसी एवं बालगृह (शिशु) मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ का वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर द्वारा विधिक जानकारी प्रदान करायी गयी

Image
                उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर एम0पी0 सिंह के संरक्षण में सचिव पूर्णकालिक, जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत द्वारा 29 मार्च 2022 को ‘‘राजकीय संप्रेक्षण गृह वाराणसी‘‘ एवं ‘‘बालगृह (शिशु) मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ’’ का त्रैमासिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कालिंग के माध्यम से किया गया।                                       सचिव द्वारा नालसा की योजनाओं, विधिक सेवा गतिविधियों, मौलिक व कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उनके बताया गया कि नालसा की योजना के अर्न्तगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कमजोर व असहाय वर्ग के लोगों एवं महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करायी जाती है, किसी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर सम्बन्धित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र प्रेषित कर निःशु...

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड केराकत के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में पावर ग्रिड कारपोरेशन के द्वारा के द्वारा बनाए जा रहे स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया।

Image
      जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा विकासखंड केराकत के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में पावर ग्रिड कारपोरेशन के द्वारा के द्वारा बनाए जा रहे स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया।         निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है कि पावर ग्रिड कारपोरेशन के द्वारा बच्चों को स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान की गई है।  उन्होंने कहा कि  पिछले कुछ वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में बहुत बदलाव आया है।            जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के सुंदरीकरण करने, स्मार्ट क्लासेज की सुविधा देंने का कार्य किया जा रहा है और अन्य लोग भी सहयोग करने लगे हैं, जिससे एक अच्छा माहौल बना है, जिससे जनपद के बेसिक शिक्षा परिषद के  विद्यालयों का शत प्रतिशत जीर्णोद्धार करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके द्वारा सरकारी विद्यालयों में भी अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।                          

जिलाधिकरी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत छितौना में बन रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया कि वालीबॉल कोर्ट एवं अखाड़ा बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इसका अधिक से अधिक फायदा उठाये। उन्होंने उप जिलाधिकारी केराकत को निर्देशित किया कि एक और जगह चिन्हित कर बड़ा खेल का मैदान बनाया जाए, जहां पर क्रिकेट, वालीबाल, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के लिए कोर्ट तैयार किए जाएं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयुष्मान केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि जर्जर भवन को ठीक करने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान केंद्र पर एक चिकित्सक एवं एएनएम को बैठाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Image

लावारिस नवजात को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया

Image
 मऊ के गोहनाबाद मोहम्मदाबाद स्थित शिशु गृह में संरक्षित चाइल्ड लाइन और न्यूबार्न चाइल्ड केयर यूनिट  (एसएनसीयू) के संयुक्त प्रयास से स्वस्थ होने के बाद लावारिस नवजात को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहां से उसे मऊ के गोहनाबाद मोहम्मदाबाद स्थित शिशु गृह में संरक्षित कर दिया गया।            चाइल्ड लाइन के राजकुमार पांडे ने बताया कि 14 मार्च को गौराबादशाहपुर के घरसंड पुलिस चौकी के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में कोई नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया था। वहां की पुलिस की ओर से फोन आया और एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। इसके बाद राजकुमार और सुमन द्वारा मौके पर 102 एम्बुलेंस भेजी गयी और स्वयं  एसएनसीयू  पहुंच गए। इसके बाद उसे वहाँ भर्ती कराया गया। 27 मार्च को स्वस्थ घोषित होने पर उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से शिशु गृह में संरक्षित कर दिया गया। इस साल अभी तक चार लावारिस शिशुओं को एसएनसीयू भेजकर स्वस्थ हो जाने पर उन्हें बाल कल्याण समिति के माध्यम से शिशु गृह में संरक्षित कर दिया गया।     ...

बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत्त क्रमिक समिति क्षेत्र की हुई सभा

Image
जौनपुर। बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत्त कार्मिक समिति की आम सभा खाना खजाना शाहगंज बाईपास पर यूपी स्टेट सेवा निर्मित क्रमिक फेडरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि गणेश हेगडे़ महामंत्री एनइआरआरबीएस और विशिष्ट अतिथि का. सगुण शुक्ला अध्यक्ष एनइआरआरबीएस, अतिथि महेंद्र सिंह यूपी स्टेट बैंक फेडरेशन के अध्यक्ष का. एल0के0 सिंह एनएफआरआरबीइ के महामंत्री शिवकरन द्विवेदी रहे। सर्वप्रथम अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ बुकें और शाल भेंट करके किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी0के0 विश्वकर्मा, हरिमंगल मिश्र, अशोक शर्मा, अजय श्रीवास्तव, बजरंगी चौहान ने हिस्सा लिया। शगुन शुक्ला के सेवानिवृत्त उपरांत प्रथम जौनपुर आगमन पर उन्हें अलग से स्मृति चिन्ह, शाल आदि भेंट करके सम्मानित किया गया। श्री गणेश हेगड़े ने ग्रामीण बैंककर्मियों के पेंशन तथा लम्बित पद के अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुये संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा किया। श्री शुक्ल ने बैंकिंग परिवेश में हो रहे परिवर्तन के बारे में चर्चा करते हुए मैनपावर ठप्लैनिंग सहित समस्त मांगों पर विस्...

जेसीआई शाहगंज सिटी ने किया रंगोत्सव कार्यक्रम

Image
  शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कस्बे की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी का होली मिलन समारोह रंगोत्सव सम्पन्न हुआ जहां रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जेसी सदस्यों ने जमकर धमाल मचाया। फैशन शो, ग्रुप डांस, कपल डांस और अनूठे गेम्स के जरिये खूब मनोरंजन हुआ। सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह में फैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें जेसी सदस्यों ने विभिन्न वेशभूषा में प्रस्तुति दी। बालाजी राव इस शो के विजेता रहे। इसके अलावा महिलाओं, बच्चों और जूनियर जेसी सदस्यों ने होली पर आधारित ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम में कपल डांस भी हुआ। इसके अलावा रील कंपटीशन, कापी कैट, झूठ बोले कौवा नहीं काटे और कुछ तो कहो गेम्स आकर्षण के केंद्र रहे। प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। संचालन दीपा सेठ ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक उज्ज्वल सेठ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. राजकुमार मिश्रा, डा. जेपी दुबे, लालचंद यादव, संजय गुप्ता, उमानाथ गुप्ता, धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरि, दीपक सिंह, दिवाकर मिश्रा, डा. रु...

तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला शिविर का हुआ समापन

Image
केराकत, जौनपुर। बाबा राजा रामदास कुटी देवरिया बम्बावन में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला शिविर का समापन हो गया। शिविर में बस्ती, जल नेति, रबर नेति, तेल नेति, कुन्जल क्रिया, अक्षीय तर्पण, शंख प्रक्षालन, गर्म व ठण्डी पट्टी, गर्म पाद स्नान, घर्षण चिकित्सा, पंक स्नान व यज्ञ चिकित्सा व योग चिकित्सा का अभ्यास कराया गया।   योगाभ्यास डा. ध्रुवराज योगाचार्य व अजय सिंह वाराणसी द्वारा  कराया गया। डा. राजदेव वर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताया कि यह भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इसका प्रयोग आसानी से घर पर किया जा सकता है। ब्रह्मचारी अखिलेश गुरुकुल हरियाणा ने इस कार्यशाला में शास्त्र, शस्त्र, योग, यज्ञ, व्यवहार काल, समाधि काल के विषय में उद्बोधन दिया। इसी क्रम में बाबा राजा रामदास योग संस्थान के निदेशक अदालत योगी ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति ऋषियों-मुनियों की सरल सहज शून्य वजट की सबसे पुरानी लगभग 2 अरब वर्ष की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इस अवसर पर नरेन्द्र पाल, रुचि, सचिव, दिनेश यादव, राजेन्द्र प्रसाद, संग्राम, सर्वजीत, सौरभ, मुन्दर योगी, भैया लाल, वेद प्रकाश...