*भारत-नेपाल सीमा से सौ मीटर पर भू माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है अवैध खनन*
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/प्रभारी बिहार ठाकुरगंज: किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के इंडो नेपाल सीमा से सटे गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगाव पंचायत के नींबूगुड़ी वार्ड नंबर 12 पासवान टोला के समीप भू माफियाओं के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर अवैध खनन किया जा रहा है।भारत से नेपाल की सीमा लगभग सौ मीटर के दायरे पर पड़ है। वहीं जहां पर भू माफियाओं के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से जेसीबी एवं ट्रैक्टर की माध्यम से खनन माफिया के द्वारा खनन किया जा रहा है। जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व की हनी हो रही हैं। साथ ही सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल का कैम्प भी उक्त स्थान पर मौजूद हैं। मगर नहीं है आज़ तक थाना की पुलिस, अंचल के अधिकारी,एसएसबी के जवानों ने,भू माफियाओं के खिलाफ करवाई तक नहीं की जिस पर कोई कई पदाधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़े करते हैं कि भारत नेपाल सीमा से सटे वाले इलाके में आखिर किसके अनुमति से खनन हो रही है, स्थानीय प्रशासन की टीम इन भूमाफिया पर क्यों नहीं कार्रवाई करती? क्या इन भू माफियाओं पर इन्हीं पदाधिकारियों संरक्षण है? जिस तरह सरक...