Posts

Showing posts from December, 2022

*भारत-नेपाल सीमा से सौ मीटर पर भू माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है अवैध खनन*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/प्रभारी बिहार ठाकुरगंज: किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के इंडो नेपाल सीमा से सटे गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगाव पंचायत के नींबूगुड़ी वार्ड नंबर 12 पासवान टोला के समीप भू माफियाओं के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर अवैध खनन किया जा रहा है।भारत से नेपाल की सीमा लगभग सौ मीटर के दायरे पर पड़ है। वहीं जहां पर भू माफियाओं के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर अवैध रूप से जेसीबी एवं ट्रैक्टर की माध्यम से खनन माफिया के द्वारा खनन किया जा रहा है। जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व की हनी हो रही हैं। साथ ही सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल का कैम्प भी उक्त स्थान पर मौजूद हैं। मगर नहीं है आज़ तक थाना की पुलिस, अंचल के अधिकारी,एसएसबी के जवानों ने,भू माफियाओं के खिलाफ करवाई तक नहीं की जिस पर कोई कई पदाधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़े करते हैं कि भारत नेपाल सीमा से सटे वाले इलाके में आखिर किसके अनुमति से खनन हो रही है, स्थानीय प्रशासन की टीम इन भूमाफिया पर क्यों नहीं कार्रवाई करती? क्या इन भू माफियाओं पर इन्हीं पदाधिकारियों संरक्षण है? जिस तरह सरक...

*तहसील बार एसोसिएशन केराकत ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्रक*

Image
*कानून के अधिकार को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का दर्जा दिये जाने की मांग*    कानून के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा दिए जाने की अब विभिन्न तहसीलों से उठ रही मांग।  कानून के विषय की जानकारी को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर विगत दिनों अधिवक्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया था तथा जनपद जौनपुर के विद्वत जन से मुहिम में जुड़ने का आह्वाहन भी किया गया था। उक्त विषय को लेकर तहसील बार एसोसिएशन केराकत ने कानून के विषय की जानकारी को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी केराकत के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।साथ ही यह मांग की गई की समाज मे कानून मित्र पद का गठन करके भारतीय संविधान व कानून का ज्ञान जन जन तक पहुंचाया जाय तथा कानून विषय के ज्ञान को अनिवार्य रूप से सर्व शिक्षा अभियान से जोड़ा जाए।         अधिवक्ता विकास तिवारी व अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि स...

स्वर्गीय विशाल मिश्रा गणेश को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

Image
  इतनी कम उम्र में विशाल का जाना बहुत ही दुखद खबर है लोगों को यह एहसास ही नहीं हो रहा है कि विशाल इस दुनिया में नहीं है ।याद बहुत आते हैं आज  तेरे संग बीते वह पल  अमित छाप हृदय पे #विशाल  याद रहोगे  पल प्रति पल !! ऐसी भी क्या जल्दी थी  जो काल से रिश्ता जोड़ गए , बचपन के वो यार मेरे , क्यों हमको सिसकता छोड़ गए। #छात्र सेवक  मेरे प्रिय मित्र ईश्वर आपकी दिवंगत असीम आत्मा को शांति प्रदान करें एवं आपके परिवार को इस हृदयविदारक दुखद घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करें। छात्र सेवक विशाल मिश्रा उर्फ गणेश आपने अल्पायु में हम सबको छोड़कर विदा हो गए और अब आपका रिक्ति को कौन पूर्ण करेगा । छात्र राजनीति में बहुत ही कुशल योद्धा के रूप में जाने जाते थे। युवाओं में एक अलग पहचान बनाने वाले छात्र राजनीति के सबसे तेज तर्रार नेता गरीबों के मसीहा कम उम्र में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचना उनके जीवन का सराहनीय समय था जिन्होंने एक अच्छा विद्यार्थी होने के साथ-साथ समाज का छात्र छात्राओं का नेतृत्व करने में कभी पीछे नहीं रहे कई महाविद्यालय के छात्र छात्रा...

नैक के लिए सामूहिक प्रयास जरूरीः कुलपतिदो दिवसीय नैक कार्यशाला का हुआ समापन

Image
  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को दो दिवसीय नैक कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में विश्वविद्यालय की नैक की तैयारियों की बिंदुवार चर्चा हुई और सुझाव पर अमल का निर्णय लिया गया।  समापन सत्र को संबोधित करतीं हुई कुलपति  प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि नैक का मूल्यांकन सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न होता है। विश्वविद्यालय हित में सभी मिलकर नैक के लिए जो भी आवश्यक हो समयबद्ध तरीके से करें।  कार्यशाला के प्रशिक्षक  एवं नैक के असिस्टेंट सलाहकार डॉ.नीलेश पांडेय ने कहा कि नैक के  लिए विभागवार डॉक्यूमेंट  तैयार करें। विश्वविद्यालय परिसर के विभागों द्वारा बहुत सारी गतिविधियाँ और उपलब्धियां हासिल की गई है उनकी रिपोर्ट और फ़ोटो की फाइलिंग होनी चाहिए।अपने अच्छे कामों की प्रस्तुति सही ढंग से करने पर  नैक में अच्छी ग्रेडिंग मिलती है।  आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. मानस पाण्डेय ने दो दिन की कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की. धन्यवाद ज्ञापन प्रो देवराज सि...

यमदग्निपुरम् विद्वत् परिषद् द्वारा धर्माचार्यों का सम्मानयमदग्निपुरम् विद्वत् परिषद् द्वारा शनिवार को शाम पांच बजे सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया

Image
  जिसमें मुख्य यजमान संतोष सिंह वत्स (अध्यक्ष शिक्षक संघ)एवं मुख्य अतिथि सुशील उपाध्याय (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा) रहें!सुन्दर काण्ड पाठ के उपरान्त ब्रह्मेश शुक्ल संतोष जी(प्रज्ञा प्रवाह) एवं यमदग्निपुरम् विद्वत् परिषद् के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा आचार्य रविन्द्र द्विवेदी (धर्माचार्य एवं मठ मंदिर प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् )  पंडित राजीव तिवारी पंडित विधु प्रकाश शुक्ल (महन्त संकटमोचन मंदिर बी आर पी इंटर कॉलेज)  पंडित राधे श्याम तिवारी (व्यास जी)  पंडित राज दूबे आदि को अंग वस्त्र एवं हनुमत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया!

आदिकाल से हमारे समाज देश और दुनिया को दिशा देने का कार्य किया है:डॉ इन्द्रसेन

Image
जौनपुर :कायस्थों की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था सन् 1887मे स्थापित अखिल भारतीय कायस्थू महासभा की उत्तर प्रदेश राज्य की प्रदेश कार्यकारिणी की साधारण सभा आम बैठक विधायक निवास दारुलशफा के कामन हाल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र की 75 जनपदों में से 60 जनपदों में गठित कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष महामंत्री एवं युवा, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महामंत्री प्रदेश पदाधिकारी गण प्रतिभाग किया।इस दौरान सामाजिक तानाबाना चुस्त दुरुस्त करने के निमित्त उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।         बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि आज से नहीं आदिकाल से हमारा समाज देश और दुनिया को दिशा देने का कार्य किया है।धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद, स्वतंत्रता आन्दोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस,भारत के प्रथम राष्ट्रपति संविधान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे अनेकों महान कायस्थ विभूतियों ने अपना जीवन देश के...

खबर 1नैक क्रैटिरिया को‌ ध्यान में रखकर करें प्रस्तुति: कुलपतिनैक के असिस्टेंट एडवाइजर ने ग्रेडिंग बढ़ाने के दिए टिप्स

Image
   विभाग की स्थिति का पीपीटी के माध्यम से हुआ प्रस्तुतीकरण जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन रविवार को नैक की तैयारी के संबंध में 28 विभाग के  विभागाध्यक्ष ने सातों क्राइटेरिया के तहत विभाग की स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया। सभी विभागाध्यक्षों ने कुलपति और नैक के असिस्टेंट एडवाइजर डा. नीलेश पांडेय के समक्ष विभाग की प्रस्तुति की। इस अवसर पर  बंगलुरु नैक के असिस्टेंट एडवाइजर डॉ. नीलेश पांडेय ने प्रस्तुतीकरण के दौरान कमियों को कैसे दूर किया जाए? इस बारे में विस्तार से बताया। साथ ही नैक की ग्रेडिंग बढ़ाने के लिए कई उपाय भी सुझाए। कई विभागों की प्रस्तुति में खामियों पर उन्हें संशोधन के सुझाव दिए। कई विभागाध्यक्षों के सुंदर प्रस्तुतिकरण की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के हर शिक्षक और अधिकारी नैक क्रैटेरिया के हिसाब से अपना एकेडमिक रिकॉर्ड तैयार करें, ताकि विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालय का भी रिकॉर्ड मजबूत हो। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विभा...

जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं: प्रो. निर्मला एस. मौर्यकंबल पाते हीं लाभार्थियों के चेहरे पर आईं मुस्कान

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शनिवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया। उन्होंने करीब 150 लोगों को ठंड में उपहार स्वरूप कंबल दिए। ठंड में कंबल पाते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सभी ने दुआओं से कुलपति को अभिसिंचित किया।  इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि ठण्ड क्या होती है ये कोई उनसे पूछे जो सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे किसी तरह अपने बदन को सिकोड़कर रात गुजारने को मजबूर होते हैं। ऐसी स्थिति में यदि ऐसे मजलूम लोगों को कोई भी गर्म कपड़े मिल जाए तो उनके मुंह से दुआओं की बारिश होना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। कड़ाके की ठंड में जहां हम उन्हें गर्म कपड़े देकर ठंड से राहत दिलाने का प्रयास करते हैं वहीं इन लाभार्थियों के आशीर्वाद और दुआओं की गर्मी से हम भी सुरक्षित रहते हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय सिंह ने कहा कि कुलपति और इनके परिवार के लोगों का संस्कार ही सेवा ...

*जौनपुर : लाइन बाजार थानाध्यक्ष ने टीम के साथ किया पैदल गश्त।*

Image
*जन धमाका न्यूज - सृजन शुक्ला "बाबा"* *जौनपुर :-* अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लाइन बाजार थाने के नए थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने अपने समस्त चौकी इंचार्ज, दारोगा, सर्विलांस, साइबर क्राइम की टीम व हमराहियों के साथ शहर में पैदल गश्त किया। इस दौरान वह कचहरी रोड पर कई दुकानों में दुकानदारों से बातचीत की। उनका सीसीटीवी कैमरा चेक किया और उन्हें हिदायत दी कि वह अपना कैमरा सही रखें ताकि रिकॉडिंग हमेशा चालू रहे। इसके साथ ही एक कैमरा सड़क की तरफ भी लगाने के निर्देश दिए। अचानक गश्त के दौरान सिविल लाइन से कचहरी रोड तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। *पुलिस हमेशा आपके साथ : आदेश त्यागी* थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने लोगों से अतिक्रमण हटाने की भी अपील की। इसके अलावा राहगीरों को भी अपनी दिशा में ही आवागमन का निर्देश दिया. यातायात नियमों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनके साथ है। *रात में गश्त करेगी टीम* इस दौरान थानाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिए टीम के साथ शहर में पैदल गश्...

*बजरंदल द्वारा आयोजित हुआ बजरंग कबड्डी प्रतियोगिता*करौंदी कला सुलतानपुर |

Image
 आज बजरंग दल द्वारा बजरंग कबड्डी प्रतियोगिता जय खाकी बाबा इण्टर कालेज सरसी करौंदी कला मे प्रशांत यादव जिलासहसंयोजक बजरंगदल कुशभवनपुर के द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता मे तीन प्रखंण्ड कादीपुर अखंड नगर,करौदीकला, की दो- दो टीमो ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमान जोखन सिंह जी जिला समरसता प्रमुख और लालजी मिश्रा जिला गौरक्षा प्रमुख बजरंगदल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद फीता काट कर किया। इस खेल का संचालन राहुल पाण्डेय जिला समरसता प्रमुख विहिप ने बड़ी कुशलता से किया। खेल के आयोजक प्रशांत यादव जी ने कहा निवर्तमान मे कबड्डी खेल जो शौर्य और पराक्रम का खेल यह धीरे धीरे विलुप्त होता जा रहा है इसीलिए संगठन ने संस्कार सप्ताह के माध्यम से यह कार्यक्रम करके नवजवानो को दूसरे के घर मे घुसकर मारना और अपने घर मे घुसने पर भी मारने का संदेश देता है  इस कार्यक्रम के रेफरी प्रखण्ड संयोजक बजरंगदल सुमित पाण्डेय जी  गया  करौंदी कला की B टीम बघाढी को फाइनल जीत हुई । और दूसरे नम्बर पे जय खाकी बाबा इण्टर कालेज के खिलाड़ी रहे। इस प्रतियोगिता मे मुख्य...

असफलताओं से कभी निराश ना हों: प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Image
राजकीय बालिका हाई स्कूल, अंबेडकर नगर के विद्यार्थी आए शैक्षणिक भ्रमण पर विश्वविद्यालय के संसाधनों को देख खुशी से झूमें बच्चे जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राजकीय बालिका हाई स्कूल, बसिया जलालपुर अंबेडकर नगर के विद्यार्थी और शिक्षक शासन के  दिशा निर्देश पर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुक्रवार को आये।  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कुलपति सभागार में विद्यार्थियों से बातचीत कर उनके सपनों को उड़ान दी। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  कहा कि हौसलों को ऊंचा रखें। जीवन में असफलताओं से कभी निराश ना हो, यह आपके सपनों को साकार करने का रास्ता बनाती है। उन्होंने कहा कि स्कूल पढ़ने के साथ-साथ सीखने की भी जगह है। यही सीख हमें रोजगार के साथ-साथ व्यवहारिक और सामाजिक जीवन में काम आती है। उन्होंने कहा कि बच्चों अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करना। बीता हुआ समय कभी लौटकर नहीं आता। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि हमेशा बड़े सपने देखने की आदत डालो तभी सफलता हाथ आएगी। उत्तर प्रदेश की मानन...

सेक्रेटरी रविश मौर्या की चाकू मारकर हत्या का प्रयास

Image
जौनपुर के सराजख्वाज़ा थाना क्षेत्र के चम्बलतारा के पास घर जाते समय रात में 4,5 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने सेक्रेटरी रविश मौर्या की चाकू मारकर हत्या करने का प्रयासकिया गया चाकू से रविश मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए रवीश मौर्य ने बताया कि रात में 10 बजे के आस पास कुछ लोग आये हमे कई जगह चाकू से मारकर जख्मी कर दिए। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले इनके पिता के ऊपर भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे

नेत्र परीक्षण का हुआ आयोजन, नेत्र रोगियों की हुई जांच।

Image
              मुहम्मदाबाद यूसुफपुर  (गाजीपुर)। स्थानीय   विकासखंड अंतर्गत ग्राम हाटा में यूसुफपुर माता महाकाली मंदिर समिति के तत्वाधान में आज 11 दिसंबर को सुबह लगभग 10 बजे निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर माता महाकाली मंदिर यूसुफपुर के परिसर में आयोजित हुई। बताया जाता है कि माता महाकाली मंदिर समिति यूसुफपुर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क नेत्र शिविर के संबंध में 10 दिसंबर को ही ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इस संबंध में सूचना प्रसारित करवाई गई थी। इस निशुल्क शिविर के लिए मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी तथा प्रसिद्ध समाज सेवीका मीरा राय के संयुक्त तत्वाधान में हुआ ।बताया जाता है कि अगले वर्ष 2021 में लगभग 200 लोगों के आंखों का परीक्षण किया गया था। जिसमें 35 लोगों के आंखों की निशुल्क ऑपरेशन की गई। यह शिविर जिला प्रोग्राम प्रबंधक जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा निर्देश देने पर किया गया ।आज 11 दिसंबर माता महाकाली मंदिर के पास के ...

विधायक ने किया इंटरलॉकिंग का उद्घाटन

Image
  !अभिषेक यादव /जन धमाका टाइम्स महराजगंज (जौनपुर) ब्लाक महराजगंज के कन्धी करछुली इंटरलॉकिंग मार्ग के लोकार्पण के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने कहा भाजपा विकास व उत्थान का कार्य करती है। गुजरात की जनता ने इसे साबित कर दिया।भाजपा को रिकॉर्ड तोड़ जीत गुजरात में मिली। माफिया और गुंडे या तो जेल के अंदर हैं या प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं। प्रदेश पूरी तरह अपराध मुक्त हो चुका है। बक्सा लोहिंदा मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा छ: माह के अंदर प्रारंभ कर दिया जाएगा। भटौली कंधी सड़क की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तावित इंटरलॉकिंग व संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा।  इस दौरान भाजपा धनियामऊ मंडल अध्यक्ष बलबीर गौर,आजाद सिंह, अश्वनी सिंह, राहुल मिश्रा,मैन बहादुर यादव, सुशील सिंह सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।