चार पहिया वाहन की चपेट में चार लोग बुरी तरह से घायल जिला अस्पताल रेफ़र।
संवाददाता आकाश सोनी जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन बाजार में चार पहिया वाहन मोटरसाइकिल व टैंपू को टक्कर मारते हुए कई लोगों को घायल कर निकल गई ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के इर्दगिर्द रहने वाले अज्ञात व्यक्ति का चारपहिया वाहन शाहगंज की तरफ से तेज़ रफ़्तार से आ रही थी जैसे ही थाना खुटहन के पास पहुँची वैसे ही बदलापुर लेदुका से शाहगंज होते हुए सूरापुर की तरफ जा रहे बाइक सवार का आमने सामने से टक्कर हो गई।बाइक सवार पंकज मिश्रा ( 52 )पुत्र रमाकांत मिश्रा निवासी भूपतपट्टी थाना लाइन बाज़ार व साथ मे बैठे विनोद शर्मा 45 पुत्र राजनाथ शर्मा लखनेपुर थाना लाइन बाज़ार बुरी तरह से घायल हो गए।गलिमत रही कि हेलमेट पहने हुए थे।उसके बाद जैसे ही मोटर साइकिल से टक्कर हुआ हड़बड़ाहट में ब्रेजा सवार ने टेम्पों को भी जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेम्पो से बाजार करने आये राजेश पाल (35)पुत्र राम अजोर पाल साथ मे बैठी उनकी पत्नी सुनीता पाल ग्राम चकलालमनपुर गोसाईपुर थाना खुटहन बुरी तरह से घायल हो गए।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना जोरदार था ...