Posts

Showing posts from May, 2022

चार पहिया वाहन की चपेट में चार लोग बुरी तरह से घायल जिला अस्पताल रेफ़र।

Image
संवाददाता आकाश सोनी जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन बाजार में चार पहिया वाहन मोटरसाइकिल व टैंपू को टक्कर मारते हुए कई लोगों को घायल कर निकल गई ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के इर्दगिर्द रहने वाले अज्ञात व्यक्ति का चारपहिया वाहन शाहगंज की तरफ से तेज़ रफ़्तार से आ रही थी जैसे ही थाना खुटहन के पास पहुँची वैसे ही बदलापुर लेदुका से शाहगंज होते हुए सूरापुर की तरफ जा रहे बाइक सवार का आमने सामने से टक्कर हो गई।बाइक सवार पंकज मिश्रा ( 52 )पुत्र रमाकांत मिश्रा निवासी भूपतपट्टी थाना लाइन बाज़ार व साथ मे बैठे विनोद शर्मा 45 पुत्र राजनाथ शर्मा लखनेपुर थाना लाइन बाज़ार बुरी तरह से घायल हो गए।गलिमत रही कि हेलमेट पहने हुए थे।उसके बाद जैसे ही मोटर साइकिल से टक्कर हुआ हड़बड़ाहट में ब्रेजा सवार ने टेम्पों को भी जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेम्पो से बाजार करने आये राजेश पाल (35)पुत्र राम अजोर पाल साथ मे बैठी उनकी पत्नी सुनीता पाल ग्राम चकलालमनपुर गोसाईपुर थाना खुटहन बुरी तरह से घायल हो गए।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना जोरदार था ...

मिशन से प्रोफेशन तक की पत्रकारिता का दौर

Image
आज भी कलम हथियार से ज्यादा मारक पत्रकारिता दिवस पर खास डॉ राम सिंगार शुक्ल "गदेला" कवि,लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस का दिन है इसी दिन कानपुर के पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने भारत में हिंदी पत्रकारिता की आवाज उदंत मार्तंड समाचार पत्र निकाल कर किया। हालांकि तमाम व्यवसायिक क्षेत्र और दफ्तर हैं पश्चिम बंगाल में थे इसलिए इस समाचार पत्र का प्रकाशन भी कोलकाता से करना पड़ा और 30 मई 1826 का दिन देश में हिंदी पत्रकारिता के प्रथम समाचार पत्र के रूप में इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर दर्ज हो गया। यह साप्ताहिक समाचार पत्र हर मंगलवार को निकला करता था। वैसे तो पत्रकारिता में बहुत सारे गौरवशाली और यादगार दिन हैं. लेकिन 196 साल पहले भारत में पहला हिंदी भाषा का समाचार पत्र 30 मई को ही प्रकाशित हुआ था. इसके पहले प्रकाशक और संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता के जगत में विशेष स्थान है। उदंत मार्तंड का मतलब उगता हुआ सूरज है सच में इस समाचार पत्र में हिंदी पत्रकारिता में उगते हुए सूरज का काम किया। शुरु से ही हिंदी पत्रकारिता को बहुत चुनौतियों ...

भारत मे पत्रकारिता का उदय।

Image
 भारत में पत्रकारिता का उदय सामान्य रूप में हुआ। नारद मुनि को पत्रकारों का पूर्वज माना जाता है। महर्षि नारद अपने समय मे विश्व के सभी स्थानों का भ्रमण करके सामाचार संचय और प्रचार-प्रसार का कार्य करते थे, जिससे संबंधित व्यक्ति तद्नुसार अपना कार्य-सम्पादक कर सके। नारद के कार्य मे जनहित की भावना ही रहती थी। वास्तविक पत्रकारिता मे उस बात को अभिव्यक्त मिलनी चाहिए, जिसे जनता सोचती है। इसी कारण अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जनता का मूल अधिकार माना गया है। प्रेस वास्तव मे ही जन- विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है। इसी संदर्भ मे रष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कहा था," समाचार-पत्र का एक उद्देश्य जनता की इच्छाओं-विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करना है, दूसरा उद्देश्य जनता में वांछनीय भावनाओं को जाग्रत करना और तीसरा उद्देश्य सार्वजनिक दोषों को निर्भयतापूर्वक प्रकट करना है।"  वास्तव में समाचार-पत्र वर्तमान इतिहास का मुख्य प्रवक्ता होता है और इतिहास हर उस कार्य से बनता है जो जनता के हित मे है, जिसकी ओर जनता का ध्यान आकर्षित होता है एवं जिससे जनता की रूचि परिष्कृत होती है। म...

उगता सूरज-डूबती पत्रकारिता दिवस आकाश सोनी

Image
संवाददाता आकाश सोनी जन धमाका टाइम्स 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस का दिन है। इसी दिन कानपुर के जुगल किशोर शुक्ल ने भारत में हिंदी पत्रकारिता की आवाज उदंत मार्तंड समाचार पत्र निकाल कर किया। हालांकि तमाम व्यवसायिक क्षेत्र और दफ्तर हैं। पश्चिम बंगाल में थे, इसलिए इस समाचार पत्र का प्रकाशन भी कोलकाता से करना पड़ा और 30 मई 1826 का दिन देश में हिंदी पत्रकारिता के प्रथम समाचार पत्र के रूप में इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर दर्ज हो गया। यह साप्ताहिक समाचार पत्र हर मंगलवार को निकला करता था। वैसे तो पत्रकारिता में बहुत सारे गौरवशाली और यादगार दिन हैं लेकिन 196 साल पहले भारत में पहला हिंदी भाषा का समाचार पत्र 30 मई को ही प्रकाशित हुआ था। इसके पहले प्रकाशक और संपादक जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता के जगत में विशेष स्थान है। उदंत मार्तंड का मतलब उगता हुआ सूरज है। सच में इस समाचार पत्र में हिंदी पत्रकारिता में उगते हुए सूरज का काम किया।

सकारात्मक खबरें पाठकों की होती हैं पहली पसंद: प्रो.प्रमोद कुमार

Image
मीडिया का सामाजिक सरोकार जरूरी: प्रो.‌निर्मला एस. मौर्य पत्रकारिता दिवस पर हिंदी पत्रकारिता की नवीन प्रवृत्तियां विषयक वेबिनार का आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-अनुवाद, भारतीय भाषा,संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ  की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सोमवार को "हिंदी पत्रकारिता की नवीन प्रवृत्तियां" विषयक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पाठ्यक्रम निदेशक एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता, भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी),नई दिल्ली के  प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि सकारात्मक और समाज में बदलाव से जुड़ी खबरें पाठकों द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं। डिजिटल हो चुकी हिंदी पत्रकारिता ने सकारात्मक खबरों के माध्यम से पाठकों एवं दर्शकों का एक बड़ा वर्ग तैयार किया है। उन्होंने मीडिया में सकारात्मक खबरों की वकालत की। कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी देश और समाज में बदलाव लाने वाली खबरों को प्रमुखता देने की बात कही थी। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. निर्मला...

कूड़े करकट एवं शहर की स्वच्छता के लिए बांटा गया डस्टबिन।

Image
ब्यूरो पी पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर ( गाज़ीपुर)। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज स्थानीय नगर पालिका द्वारा नगर की सफाई एवं स्वच्छता के लिए एक निर्णय लिया गया ।इस निर्णय के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वार्डों के घरों में दो-दो डस्टबिन बांटे गए।           बताया जाता है कि जब इस पत्र प्रतिनिधि ने नगर पालिका अध्यक्ष शमीम अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि अक्सर लोग सुबह और शाम घर से झाड़ू लगाकर कूड़े करकट को सड़क के किनारे छोड़ देते हैं। जिसके कारण शहर में गंदगी फैल सकती है और यह गंदगी बीमारी का मुख्य कारण है। शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक 29 वार्डों में 2  -2 डस्टबिन बांटे गए हैं ।यह डस्टबिन सूखा एवं गिला कूड़ा करकट के लिए बांटा गया है। ताकि लोग सड़क के किनारे कूड़े करकट को न रखकर उसे डस्टबिन में एक तरफ रख दें। ताकि जब नगरपालिका की गाड़ी आए तो वह उस डस्टबिन से कूड़े करकट को निकालकर अपनी गाड़ी में डाल दें ।इस संदर्भ में नगर पालिका अधिशासी अभियंता ने भी बताया कि नगर की स्वच्छता प्रथ...

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों की हुई बैठक।

Image
ब्यूरो पी पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर ( गाज़ीपुर)। स्थानीय नगरपालिका अंतर्गत कैंप कार्यालय में हिंदी पत्रकार दिवस के अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई मुहम्मदाबाद के एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई अध्यक्ष रामविलास पांडे ने किया। तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सचिव ब्रह्मानंद पांडे ने पत्रकारिता दिवस पर अपनी बात करते हुए यह बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। दरअसल इसे मनाने की वजह यह है कि इसी दिन साल 18 26 में हिंदी भाषा का पहला अखबार "उदंत मार्तंड" प्रकाशित होना शुरू हुआ था ।उसका प्रकाशन तत्कालीन कलकत्ता शहर से आरंभ किया गया था । पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने इसका आरंभ किया । इसके प्रकाशक और संपादक दोनों  जुगल किशोर थे।वे पेशे से वकील भी थे।        बताया जाता है कि इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित थे । इस सभा की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामविलास पांडे ने किया। साथ में उपस्थित लोगों ने मीडिया...

*एनडीए सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व कार्यक्रम मनाया गया*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/ब्यूरो किशनगंज पूर्णिया: देश के उर्जावान प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भारत मे विकास और विश्वास के सफलता पूर्वक आठ वर्ष पूरे होने पर पार्टी संगठन द्वारा आयोजित होने वाले सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व (पखवाड़ा) कार्यक्रम में भाजयुमो बढ़चढ़ कर ना सिर्फअग्रणी भूमिका अदा करेगी बल्कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए पुर्णिया सहित बिहार के प्रत्येक जिलों में ७५ घण्टे तक ७५ कार्यकताओं द्वारा की विकास तीर्थ (बाइक) रैली निकालेगी। उक्त बातें स्थानीय भाजपा कार्यालय में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजयुमो पुर्णिया जिला अध्यक्ष पारितोष भारती की अध्यक्षता में सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर्व के तहत आगामी एक जून से चौदह जून के बीच होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी हेतु आयोजित जिला कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि बाइक रैली के दौरान विभिन्न पड़ाव पर नुक्कड़ सभा युवा चौपाल लगा कर जहाँ मोदी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी वही  युवा मोर्चा प्रत...

*विवाहिता की फांसी पर लटकी मिली लाश,*

Image
              *जौनपुर।* सिकरारा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने दिन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है।        जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कसनई गांव निवासिनी 22 वर्षीय ज्योति कन्नौजिया शनिवार के दिन में लगभग 11 बजे अपने कमरे में गई और पंखे से सड़ी के सहारे फांसी लगा लिया। जब उसके देवर ने कमरा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से बंद मिला। खिड़की के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। बाद में ससुरालीजनों ने इसकी सूचना बरसठी थाना क्षेत्र के पलटूपुर मायके वालों को दिया। मायके वाले कसनई गांव पहुंच गये और हत्या का आरोप लगा रहे हैं।      मृतका की शादी पिछले वर्ष हुई थी और एक दुधमुंहे बच्चे की मां थी। मृतका का पति अनिल कन्नौजिया रोजी-रोटी के लिए बाहर रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

*आपदा प्रबंधक विभाग पटना की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी की, की गई समीक्षा बैठक, लिए गए अहम फैसले*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/ब्यूरो किशनगंज किशनगंज: सचिव आपदा प्रबंधन विभाग पटना की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ 2022 की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में बाढ़ प्रभावित होने संबंधी डाटा की जॉच, तटबंधों की समीक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित कराने, कम्यूनिकेशन प्लान, नॉव का भौतिक सत्यापन, प्लास्टिक सीट की उपलब्धता, सामुदायिक रसोई संचालित करने की तैयारी, पशुओं में टीकाकरण सुनिश्चित कराने, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के तहत नल जल की सुविधा, सड़कों की मरम्मति की समीक्षा, पानी का निकास नहीं होने वाले स्थानों का चिन्हित करना, लाईफ जैकेट का भौतिक निरीक्षण करने, आपातकालीन संचालन केन्द्र का जिर्णोद्धार, बाढ़ पीड़ितों पर राशियों पर व्यय, ए०सी० डी०सी० बिल का समायोजन, आश्रय स्थल की , व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान गोताखोरों की पहचान तैराकी प्रतियोगिता के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को त्वरित गति से भुगतान कराने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया। समीक्षा बैठक के दौरान यातायात में सुरक्षा अ...

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर संगोष्ठी आयोजित

Image
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संगोष्ठी हुई जहां वाहन चालकों को सुरक्षा, सावधानी से लेकर स्वाथ्य सबंधी पूरी जानकारी दी गई। संगोष्ठी में पहुँचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया। संगोष्ठी में उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में लगभग इक्कीस हजार मौते सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती हैं। संगोष्ठी में मौजूद चालकों को यातायात पुलिस प्रभारी जीडी शुक्ला ने हेलमेट, सीटबेल्ट अपनी सुरक्षा के लिए लगाने की नासीहत दी न कि जुर्माना से बचने के लिए। उन्होंने मदिरा मापक यंत्र से लेकर, ध्वनि प्रदूषण यंत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सड़क पर हमेशा बायीं ओर, स्टाप लाइन, जेब्रा क्रासिंग पर सड़क पार करना और चौराहे पर सिग्नल पर लाल बत्ती, हरी बत्ती देखकर जाने की बात बताई।   संगोष्ठी में ही लगभग सौ से अधिक वाहन चालकों के नेत्र का परीक्षण, ईसीजी परीक्षण, स्किन परीक्षण के साथ जनरल स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। संगोष्ठी में इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, प्रभारी निरीक...

पूरा छात्र को सम्मानित करतीं कुलपति और वित्त अधिकारी।

Image
विद्यार्थी रोजगार के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए काम करें: प्रो.सतोष सिंह विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व को निखारेः प्रो. निर्मला एस. मौर्य पुरातन छात्रों से मिलकर विश्वविद्यालय के छात्रों के चेहरे खिले   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शनिवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया। इस मीट का आयोजन पूर्वांचल यूनिवर्सिटी एल्युमुनी एसोसिएशन (पूआ) द्वारा आयोजित किया गया था। पुरातन छात्रों को देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे और उत्साह का संचार महसूस करने लगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पुरातन छात्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थी रोजगार के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए काम करें। इसके लिए उन्हें प्रेरित करना विश्वविद्यालय का भी दायित्व है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहिए। उनका मानना है कि विश्वविद्यालय शिक्षा से ही नहीं संस्कार और परंपरा से भी आगे बढ़ता है। पूर्वांचल के विद्यार्थियों में ऊर्जा की कमी नहीं है, पुरातन छात्रों को विश्वविद्यालय ...