नैनी पुलिस की जांच पर सन्देह, नाबालिक लड़के का कोई खबर नहीं!
नैनी - लेबर कॉलोनी में रह रहे 17 साल के शिवांश द्विवेदी कोचिंग गए उनके बाद घर नही लौटे, रात 9 के बाद जब घर नही पहुंचे तो उनकी माताजी ने उन्हे कॉल किया लेकिन मोबाइल बंद था, उसके बाद घर में अफरा तफ़री मच गई, उनके दोस्तो और रिश्तेदार को कॉल किया गया लेकिन कोई भी खबर नही मिला, सुबह होते ही शिवांश के सभी पड़ोसी और उन्हे सगे संबंधी उनकी खोज चालू किए , पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका, आखिर कर नैनी पुलिस चौकी में 21 सितंबर को FIR दर्ज कराई गई, FIR No- 0524 धारा 346 के तहत मामला दर्ज किया, पुलिस की अब तक जांच में गुमशुदा केश मानकर चल रही थी, जबकि इसका दूसरा पहलू भी है, जब शिवांश द्रिवेदी का कॉल रिकॉर्डिंग खंगाला गया तो, पता चला कि उनकी बात उनकी क्लास की एक लड़की से होती थी, और आखिर कॉल उसी लड़की से हुई थी, दोस्तो और परिवार जनों का आरोप हैं की लड़की के परिवार के लोगों ने शिवांश का अगवा करवाया या उन्हे इस मामले में जानकारी हैं, जब की पुलिस लड़की के परिवार से कड़े सवाल पूछने से बच रही हैं, पुलिस की ढुल मुल र...