जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
-------------------------------------- संगठन में बहुत शक्ति होती है सर्राफा व्यवसायियों का प्रमुख संगठन जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन का यह रजत जयंती वर्ष है यह बहुत ही हर्ष का विषय है और इसके सभी सदस्य समाज के संभ्रांत नागरिक हैं किसी भी सुख दुख में मैं आप सबके साथ खड़ा मिलूंगा आप सबको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है सभी लोग निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें यह प्रदेश सरकार का दृढ संकल्प है यह उद्गार रविवार को देर शाम आयोजित जौनपुर सराफा एसोसिएशन के नवचयनित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय गिरीश चंद यादव ने व्यक्त किया उन्होंने कहा आप सभी ने जो विश्वास मुझ पर किया है मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह ने पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा यहां की उपस्थिति और भव्यता देखकर यह आभास हो रहा है कि सभी सराफा व्यवस...