Posts

Showing posts from October, 2022

जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Image
--------------------------------------  संगठन में बहुत शक्ति होती है सर्राफा व्यवसायियों का प्रमुख  संगठन जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन  का यह रजत जयंती वर्ष है यह बहुत ही हर्ष का विषय है  और इसके सभी सदस्य समाज के संभ्रांत नागरिक हैं किसी भी सुख दुख में मैं आप सबके साथ खड़ा मिलूंगा आप सबको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है सभी लोग निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें यह प्रदेश सरकार का दृढ संकल्प है यह उद्गार  रविवार को देर शाम आयोजित जौनपुर सराफा एसोसिएशन  के नवचयनित  पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय  गिरीश चंद यादव ने व्यक्त किया उन्होंने कहा आप सभी ने जो विश्वास  मुझ पर किया है मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऑल इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष  अमनदीप सिंह ने पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा यहां की उपस्थिति और भव्यता  देखकर यह आभास हो रहा है कि सभी सराफा व्यवस...

सरदार पटेल के योगदान को नहीं भुलाया जा सकताः कुलसचिव

Image
विश्वविद्यालय  में "रन फॉर यूनिटी" का हुआ आयोजन  कुलसचिव वित्त अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना जौनपुर। सरदार वल्लभ भाई  पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में  "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, एनएसएस  एवं रोवर्स/रेंजर्स के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य की प्रेरणा से कुलसचिव महेंद्र कुमार एवं वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने सभी को  राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। सरस्वती सदन में स्थापित सरदार  पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. "रन फॉर यूनिटी" विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से एकलव्य स्टेडियम होते हुए वापस मुख्य द्वार पहुंची.   कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा सरदार पटेल स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया था...

उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने की सुख शांति की कामना।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ के अंतर्गत आज नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को सोमवार की सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य  दिया। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का धूमधाम से संपन्न हुआ।  सुबह व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देने  के बाद पारण किया। तड़के सुबह  उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी ,क्षेत्राधिकार श्याम बहादुर सिंह और तहसीलदार विजय प्रताप सिंह द्वारा बच्छल का पूरा ,सेमरा ,शेरपुर घाट, परसा मनसा घाट, मगई नदी घाट, वीरपुर घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया। सूर्य उपासना के पहले अर्घ्य की अपेक्षा उदयमान सूर्य को अर्घ्य के समय भीड़ काफी थी।          बताया जाता है की दुसरे अर्घ्य के समय  महिलाओं का सुबह लगभग 3 बजे से ही घाटों पर जाना आरंभ हो गया ।इसके साथ ही सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ का चिर परिचित गीत गाते" कांच ही बांस के बहंगिया,बहगीं लचकती जाय "के साथ ही महिलाओं ने गंगा घाटों पर पहुंचना आरंभ कर दिया ।महापर्व का उत्साह नदियों...

*चरित्र वान से सभी डरते हैं डॉ मदन मोहन मिश्र मानस कोविद*

Image
  निर्बल बलवान से डरता है, निर्धन धनवान से डरता है मूर्ख विद्वान से डरता है किन्तु ये तीनों चरित्र वान से डरते हैं।यह बातें धर्मनपुर में आयोजित त्रिदिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव में डॉ. मदन मोहन मिश्र ने कहा।  जीव रूपी किसान साधना रूपी खेती में सत्कर्म रूपी धान लगाता है तो उसमें प्रशंसा का पानी बरसता है तो अहंकार रूपी घास उगती है विवेक रूपी खुरपी से अहंकार की घास निकाल देता है तभी सत्कर्म का धान घर में आता है। प्रशंसा में व्यक्ति को हमेसा सावधान रहना चाहिए। मऊ से पधारे श्री रीतेश जी रामायणी  ने कहा कि नारी में यदि चारित्रिक बल है तो उसका कोई भी बालबांका नहीं कर सकता। आगे  केवट प्रसंग की मार्मिक चर्चा करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने कर्मों का फल अवश्य भोगना पड़ता है। प्रतापगढ़ से पधारे पंडित आशुतोष द्विवेदी मानस प्रवक्ता ने कहा सकारात्मक सोच ही व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है और नकारात्मक सोच ही सबसे बड़ा अभिशाप है। अपने मान का हनन करने वाला ही हनुमान है। जीव राम के नाम का सहारा लेकर ही भवसागर पार कर सकता है ।विभीषण जैसा संत जब तक रावण के स...

*19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अंतर्गत साईकिल रैली कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/प्रभारी बिहार किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अंतर्गत साईकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन    बल मुख्यालय के निर्देशानुसार 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अंतर्गत एकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। वहीं रैली की विधिवत शुरुआत वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट जीत लाल  द्वारा झण्डा दिखाकर  की गई। एकता रैली में सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ-साथ अभिलाषा कोचिंग सेंटर जिलेबिया मोड़ के बच्चों ने भी भाग लिया। वहीं जिसकी अगुआई जीत लाल कार्यवाहक कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल  द्वारा की गई। साइकिल रैली वाहिनी मुख्यालय से जिलेबिया मोड़, गाँव लोधाबाडी होते हुए नावडूबा तक गुजारी गई है। वहीं जिसका समापन वापस वाहिनी मुख्यालय में किया गया। वहीं साईकिल रैली के दौरान प्रतिभागियों द्वारा  स्थानीय जनता को राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में जागरूक किया गया और मिलजुल कर रहने और देश की सुरक्षा, एकता व अखंडता को बनाये रखने का आह्वान किया। वहीं हर जवान ने भारत माता क...

नवनिर्मित फायर स्टेशन का किया गया निरीक्षण।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।  मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम परसा के समीप फायर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसकी ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक आवश्यकता थी। बताते चलें कि जब फसलों की कटाई और मडाई का काम आरंभ होता है तो आगजनी की घटना प्रायः सुनने को मिलती है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा परसा गांव के नजदीक फायर ब्रिगेड स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।इस संबंध में उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, तथा तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने इस स्थान एवं भवन का निरीक्षण किया ।इसके अंतर्गत उपस्थित लिपक ने बताया कि फायर स्टेशन  में 24 कमरे आरक्षीयों के ,दो अधिकारियों के तथा एक कार्यालय का कमरा बन रहा है। क्षेत्राधिकारी श्याम  बहादुर सिंह तथा उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी द्वारा जांच किया गया और कार्य की प्रगति देखी गई ।इस संबंध में बताते हुए लिपिक वीरेंद्र चौरसिया ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। अधिकारियों ने अपनी ओर से उसे जांचा और उन्हें यह संतुष्ट...

सूर्योपासना के महापर्व की तैयारी शुरू।

Image
ब्यूरो प्रदीप पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर ( गाजीपुर)। स्थानीय और विकासखंड अंतर्गत तथा कोतवाली अंतर्गत  नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है। नदी तालाब ,व अन्य जगहों पर छठ के घाट के लिए साफ सफाई का काम तेजी पर है। त्यौहार में प्रयोग होने वाले सामानों की बिक्री भी शुरू हो गई है तथा समानो में फल -फूल, दुर्गा, सुप इत्यादि के लिए क्षेत्र के मुख्य बाजार एवं शाहनिंदा में दुकान सज गए हैं।          बताया जाता है की छठ पर्व पर महिलाएं भी आज से चार दिवसीय महापर्व की तैयारी में जुट गई है। सरोवर गंगा का किनारा तालाब के किनारे घाट की साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य भी किया जा रहा है पर्व को लेकर पोखरे के पानी को भी साफ किया जा रहा है नगर के महादेव घाट पर साफ सफाई हो रही है नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग महादेव मंदिर के पास के तालाब में महापर्व के लिए एक जगह एकत्रित होते हैं और कुछ लोग गंगा तट के किनारे ही इस महापर्व को करते हैं नदी के किनारे दलदल जैसी स्थिति नहीं है घाटों पर महिलाओं की सुविधा के लिए इंतजाम को लेकर ल...

माता महाकाली मंदिर पर हुआ भंडारा

Image
 । ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम नसीरपुर कला के हाटा में स्थित माता महाकाली मंदिर पर महाकाली का भव्य श्रृंगार किया गया।  माता महाकाली मंदिर परिसर में माता महाकाली का भव्य श्रृंगार कर विधि विधान से हवन पूजन किया गया। माता महाकाली दरबार में विश्व के कल्याण हेतु हर माह की 27 तारीख को हवन पूजन तथा माता रानी का श्रृंगार व भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। माता महाकाली दरबार में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की ।माता महाकाली दरबार में देर रात तक भंडारे का आयोजन किया गया ।वहीं स्थानीय लोकगीत कलाकारों द्वारा माता रानी का भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें गायक सुरेंद्र सिंह यादव, मुन्ना शर्मा ,अशोक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, भोजपुरी गायक आरजू आंचल ने "चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है" का गीत गाकर सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों से एवं दूर-दराज बलिया, गाजीपुर व अन्य स्थानों श्रद्धालु माता ...

निकाय चुनाव के तैयारी को लेकर भाजपा ने की बैठक

Image
जौनपुर: निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में जिला की बैठक हुई निसमे निकाय चुनाव से संबंधित विस्तार से चर्चा हुई। इसमें मंडल के सभी मण्डल अध्यक्ष और उनके महामंत्री एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष और उनके महामंत्री और आई टी, शोशल मीडिया और मीडिया के जिला संयोजक मौजूद रहे। जिसमे कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की बूथ स्तर पर टीमें गठित करने की एवं सभी वार्डों में बूथ अध्यक्ष के अलावा दो-दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई। साथ ही वोटर लिस्ट के सत्यापन पर भी चर्चा हुई इसमें निकाय और वार्ड स्तर तक की रणनीति बनाई गई इसके बाद सभी वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए गये। बैठक का सुभारम्भ पार्टी के पुरोधा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, सुनील तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सन्तोष सिंह, राकेश वर्मा जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा, अभय राय, अवधेश यादव, प्रमोद यादव, ओमप...

*त्रिदिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव आज से

Image
..  तैयारियां पूरी* करौंदी कला सुलतानपुर |ब्लॉक के खालिसपुर गोपालपुर (धर्मनपुर शिव मंदिर) पर शुक्रवार से होने वाले श्रीराम कथा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजक लोकगायक राहुल पाण्डेय रमन ने बताया कि 28,29 और 30 अक्टूबर को दोपहर 01:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। वाराणसी से डॉ.मदन मोहन मिश्र(मानस कोविद), मऊ से पं. रीतेश रामायमी और प्रतापगढ़ से पं. आशुतोष द्विवेदी कथा व्यास होगे।

*बढ़ती बेरोजगरी का फायदा उठाती कंपनियां*

Image
          सपने देखने का हक विश्व के प्रत्येक मनुष्य को है। परंतु उन दिव्य सपनों से खिलवाड़ का हक किसी को नहीं। आज संसार का हर व्यक्ति जीवन निर्वाह के लिए रोजगार की खोज करता है। लेकिन उस रोजगार को प्राप्त करने के लिए भी उसे कुछ दलालो को पैसे देने पड़ते हैं। यह कहाँ तक उचित है इस पर विचार-विमर्श करने की अत्यंत आवश्यकता है। अब मूर्खों के सींघ तो होते नहीं है जो उनको पंक्ति में लगाकर समझाया जा सके। बेरोजगारी, घर की जिम्मेदारी, पैसों की तंगी, गलत-संगत, जल्दी पैसा कमाने की चाह होने से सही मार्ग पर चलता हुआ व्यक्ति भी गलत राह पकड़ लेता है और फिर कई बार व्यक्ति की मजबूरियाँ भी उससे कुछ भी करवा सकती हैं।            राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन.एस.ओ) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की पहली लहर में बेरोजगारी दर में गिरावट आई थी जो आना स्वाभाविक भी है। 2019 में बेरोजगारी दर 4.8 जबकि 2019 के अंत में यह गिरकर 4.2 पर पहुँच गई। स्वयं भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में महामारी की पहली लहर में 1.45 करोड़ लोगों की नौकरी गई व...

वांछितों की हुई गिरफ्तारी।

Image
ब्यूरो प्रदीप पांडेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में आज सुबह लगभग 7:20 पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने को वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।        घटना के संबंध में बताया जाता है कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक तथा उप निरीक्षक दयाराम मौर्य अपने हमराहीओं के साथ क्षेत्र की देखभाल करने हेतु गश्त पर थे। क्षेत्राधिकारी के आदेश के अनुपालन में मुकदमा अपराध संख्या 250 / 2022 धारा 498ए, 304 बी आईपीसी और तीन / चार डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी थी ।अचानक मुखबिर की सूचना मिली की क्षेत्राधिकारी के मुकदमे से संबंधित अभियुक्त गण घर से कहीं भागने की फिराक में है ।मुखबिर खास के इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस बल थाना क्षेत्र से प्रस्थान कर ग्राम करमचनपुर पहुंची। वहां मुखबिर खास ने अभियुक्तगण की तरफ इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति जो दरवाजे के बाहर खड़े हैं क्षेत्राधिकारी साहब के मुकदमे के वांछित हैं ।इशारा करके मुखबिर पीछे मुड़ गया...

विजेथुवा महावीरन मत्था टेकने दीपोत्सव व गंगा आरती

Image
में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी जिलाध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता असरोगा टोल प्लाजा पर प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया उसके विजेथुवा महावीरन  जाते समय नगर अध्यक्ष  प्रशांत कसौधन जी उघड़ पुर में मंडल अध्यक्ष शत्रुधन तिवारी मोतिगरपुर में मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह कदीपुर में सौरभ सिंह यश अग्रहरी व सूरापुर में मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा जी व युवामोर्चा के नेतृत्व में विजेथुआ महावीरन में एक लाख दीप प्रज्वलित हुआ विधायक राजेश गौतम जी व समाजसेवी विवेक तिवारी जी द्वारा मंच पर प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी जी व जिला अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंघ को सम्मानित किया गया प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा बजरंगबली के दर्शन व मकरी कुंड में आरती करना मेरे लिए सौभाग्य की बात आजीवन मैं सुल्तानपुर युवामोर्चा साथियों का व सुल्तानपुर ...

अन्नकूट और भैया दूज का त्यौहार हुआ संपन्न।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (।(गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत एवं विकास खंड अंतर्गत नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अन्नकूट ,भैया दूज का त्यौहार धूमधाम से आज 26 अक्टूबर को संपन्न हुआ। चुकी यह त्यौहार दीपावली के दूसरे दिन मनाया जाता है लेकिन सूर्य ग्रहण होने के कारण सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक लगने के कारण महिलाओं ने यह त्यौहार नहीं  मनाया ।आज प्रातः काल यह त्यौहार मनाया गया तथा अन्नकूट और भैया दूज पर पारंपरिक ढंग से महिलाओं ने व्रत रखकर त्यौहार को संपन्न किया।

विवाहिता की हुई हत्या, पिता ने दी थाने में तहरीर।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम करमचंदपुर में कल 25 अक्टूबर की रात्रि में एक विवाहिता के मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है ।लेकिन पिता ने स्थानीय कोतवाली में यह तहरीर दी है कि उसकी पुत्री को दहेज के लिए मार दिया गया है।            घटना के संबंध में मृतका के पिता दयाशंकर सिंह ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर यह बताया है कि उसकी पुत्री का विवाह स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम करमचंद पुर में हुआ था। मृतिका करमचंद पुर निवासीनी नेहा सिंह पत्नी संजय सिंह उम्र लगभग 21 वर्ष अपने ससुराल में थी। मृतका का मायका ग्राम चितपुर चीट थाना चितबड़ागांव है। मृतिका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री की मृत्यु का समाचार गांव वालों के द्वारा उसे प्राप्त हुआ ।तथा समाचार मिलते ही मृतिका के माता-पिता एवं सगे संबंधी तत्काल करमचंद पुर पहुंचे। जहां पर मृतिका के माता-पिता को उससे मिलने नहीं दिया गया। मृतिका के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है ।मृतका के पिता ने बताया कि मेरी बच्ची को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़...