शौर्य जागरण यात्रा निकासलकर किया सभा
जौनपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नगर में शौर्य जागरण यात्रा निकाला जिसका समापन 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को काशी प्रांत के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विशाल सभा होने वाली है। जिला अध्यक्ष विमल सिंह के नेतृत्व में विशाल जन समूह के साथ यह यात्रा जौनपुर नगर के भंडारी स्टेशन से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए,कोतवाली चैराहा,शाही पुल,ओलंदगंज से होकर शहर कोतवाल बाबा केरारवीर निकट सद्भावना पुल के पास आम सभा के साथ संपन्न हुई जिसमें बताया गया कि यह यात्रा धर्म, समाज व राष्ट्र की विदेशी आक्रमणकारियो से रक्षा करने वाले, सैकड़ो वर्षों की दासता और अत्याचार से मां भारती को मुक्त करने वाले, भारत की गौरवशाली परंपरा की रक्षा करने वाले, वीर योद्धाओं एवं वीर क्रांतिकारी, माँ भारती व उसकी सीमाओं की रक्षा करने वाले सेना के वीर जवानों के अमर प्रधान और शौर्य गाथा की यह शौर्य जागरण यात्रा है,यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक जनपदों में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ उन सभी महापुरुषों के बारे में जन जागरण करना है जिनका योगदान हमारे गौरवशाली इत...