Posts

Showing posts from September, 2023

शौर्य जागरण यात्रा निकासलकर किया सभा

Image
जौनपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नगर में शौर्य जागरण यात्रा निकाला जिसका समापन 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को काशी प्रांत के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विशाल सभा होने वाली है।  जिला अध्यक्ष विमल सिंह  के नेतृत्व में विशाल जन समूह के साथ यह यात्रा जौनपुर नगर के भंडारी स्टेशन से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए,कोतवाली चैराहा,शाही पुल,ओलंदगंज से होकर शहर कोतवाल बाबा केरारवीर निकट सद्भावना पुल के पास आम सभा के साथ संपन्न हुई जिसमें बताया गया कि यह यात्रा धर्म, समाज व राष्ट्र की विदेशी आक्रमणकारियो से रक्षा करने वाले, सैकड़ो वर्षों की दासता और अत्याचार से मां भारती को मुक्त करने वाले, भारत की गौरवशाली परंपरा की रक्षा करने वाले, वीर योद्धाओं एवं वीर क्रांतिकारी, माँ भारती व उसकी सीमाओं की रक्षा करने वाले सेना  के वीर जवानों के अमर प्रधान और शौर्य गाथा की यह शौर्य जागरण यात्रा है,यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक जनपदों में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ उन सभी महापुरुषों के बारे में जन जागरण करना है जिनका योगदान हमारे गौरवशाली इत...

हापुड़ बार एसोसिएशन में चली बैठको, धरना प्रदर्शन जारी रहने के दौरान और दिनांक 29/09/2023को हुए महा

Image
सम्मेलन में अधिवक्ताओं, पदाधिकारियों एवं अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र कुमार वलेजा जी, प्रान्तीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद यादव एडवोकेट  ने अपने पदाधिकारियों व‌ कार्यकर्ताओं  को लेकर , दिशानिर्देश जारी कर  बराबर भागीदारी किया है  । उन सभी को मैं स्वयं और अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की तरफ से धन्यवाद देता हूं । और इसके अलावा भी लड़ाईयां अधिवक्ता प़ोटेक्सन एक्ट लागू कराने हेतु लड़ने के लिए  आग्रह करता हूं , कि जबतक अधिवक्ता प़ोटेक्सन एक्ट एवं  अधिवक्ता मेडीक्लेम इंश्योरेंस सुविधाएं अधिवक्ताओं को  सरकार द्वारा लागू नहीं कर दिया जाता है ,तब तक हम सभी अधिवक्तागण के बराबर लड़ाई हेतु तत्पर रहना होगा  । और सभी सम्मानित अधिवक्तागण बन्धुओं के सहयोग करने के लिए आग्रह करता हूं , और अब तक के सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं । समर बहादुर यादव एडवोकेट एक्स प्रेसिडेंट सिविल कोर्ट जौनपुर, अध्यक्ष अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जनपद जौनपुर, प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल...

पांच दिवसीय श्री हनुमत कथा चौकिया धाम में

Image
   जौनपुर। जौनपुर के श्री चैकिया धाम के निकट  स्थित मैदान मे आगामी 6 से 10 अक्टूबर को अपराह्न  2 बजे  से शाम  5 बजे तक श्री हनुमत कथा शुरू होगी ।  जिसके कथा व्यास पं0 आचार्य रामचंद्र दास (उत्तराधिकारी श्री तुलसीपीठ न्यास चित्रकूट धाम)   के मुखारविन्द से श्रवण का  जनपद मे पहली बार अवसर प्राप्त होगा  ।    इस कथा मे संत समागम भी रखा गया है जिसमे देश विदेश के ख्याति प्राप्त संत भी आने वाले है । कथा मे  जिले की प्रमुख हस्तियो एव यजमान की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न होने जा रहा है ।इसमे  भव्य  कलश यात्रा  5 अक्टूबर  प्रातः 10 बजे व 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर कथा तथा 11अक्टूबर को भण्डारे महाप्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी ।जनपद मे यह कार्यक्रम उच्च स्तरीय  व्यवस्था  से सम्पन्न होने जा रहा है जो  जनपद मे इतिहास बनेगा ।   कथा मे जगतगुरू रामभदराचार्य और शिष्य  पं 0 धीरेन्द्र शास्त्री भी   उपस्थित होगे । कार्यक्रम के आयोजक  एवं अध्यक्ष  ...

आज के दौर में भी गांधी के विचार हैं प्रासंगिक- प्रो. वंदना सिंहअंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह की कुलपति ने की शुरुआत

Image
रंगोली और निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस  सप्ताह एवं स्थापना दिवस के अंतर्गत होने वाले विविध कार्यक्रमों  की शुरुआत शुक्रवार को  गांधी वाटिका से  हुई. गाँधी वाटिका में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने  महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.   उन्होंने  कहा कि  महात्मा गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर देशवासियों  को एकजुट कर आजादी दिलाई थी. आज के दौर में हमारे आस- पास जो बहुत सारी असामाजिक  घटनाएँ  हो रही है. ऐसे में  महात्मा गांधी का अहिंसा के प्रति दृष्टिकोण और भी प्रासंगिक हो जाता है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे जिससे वह एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहेंगे.

शीतला धाम चौकिया में होने वाले कथा स्थल पर तार खंभा की वजह से आ रही अणचन महंत विनय तिवारी के प्रयासों से हुई दूर

Image
जौनपुर| शीतला धाम चौकिया में आगामी 6 अक्टूबर से होने वाले पांच दिवसीय हनुमत कथा की तैयारी में आ रहे बहुत बड़ी अड़चन बने कथा स्थल के बीचो-बीच तार खंबे को कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महंत विनय तिवारी के कई दिनों के अथक प्रयास से आज हटाया गया| महंत जी से बात करने पर बताया गया की कथा स्थल की साफ सफाई पूरी हो चुकी है| मुख्य रूप से तैयारी में अड़चन बन रहा तार खंबा आज हट गया है| उनके द्वारा कहा गया की कथा स्थल में जर्मन टेंट लगना है जिसकी ऊंचाई 25 से 30 फिट होती है आज तर खम्मा हट गया अब कल से कथा स्थल पर टेंट लगाने का कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा, समय बहुत कम है| आगंतुक लोग भी अधिक हैं, और संभवत: श्रद्धालु भी बहुत अधिक मात्रा में उपस्थित होगें इस बात को ध्यान में रखते हुए हम लोग तैयारी कर रहे हैं| महंत जी द्वारा बताया गया कि प्रशासन व नगर पालिका का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है| कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष संजय श्रीमाली द्वारा पूरे जनपद वासियों से अपील किया गया की भारी से भारी मात्रा में कथा में सम्मिलित होकर कथा को श्र वण करें और अपने जीवन क...

हापुड़ बार एसोसिएशन के सम्मेलन में महिला अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

Image
 और अधिवक्ता एकता जिंदाबाद नारेबाजी करते हुए  अधिवक्ता हित सर्वोपरि की बात कही गई और अधिवक्ताओं की जायज़ मांगों को लेकर व्यापक रूप से सरकार एवं प्रशासन का बिरोध किया है ।समर बहादुर यादव एडवोकेट एक्स प्रेसिडेंट सिविल कोर्ट जौनपुर, प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उ प्रदेश, अध्यक्ष अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जनपद जौनपुर

पंचदिवसीय हनुमत कथा शीतला धाम की तैयारी हुई तेज

Image
जौनपुर| आगामी 6 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शीतला धाम चौकिया में पांच दिवसीय हनुमत कथा की तैयारी में अब तीव्रता देखने को मिल रही है| नगर पालिका परिषद द्वारा कथा स्थल की साफ सफाई बहुत तेजी से की जा रही है| जल्द ही सफाई का कार्य संपन्न करा कर टेंट व मंच का कार्य आरंभ होने वाला है| कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महंत विनय त्रिपाठी एवं कोषाध्यक्ष संजय श्रीमाली द्वारा बताया गया की इतना बड़ा कथा का आयोजन शीतला माता की कृपा से हो रहा है| संभवतः श्रोता और भक्तगढ़ की संख्या अधिक होगी इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है, जिससे यहां आए किसी भक्तगढ़ को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो सके ऐसा कहते हुए जनपद वासियों से अनुरोध किये की अधिक से अधिक लोग कथा में सम्मिलित होकर कथा श्रवण करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं| कथा में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म विभूषण जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन हो रहा है| मुख्य कथावाचक के रूप में आचार्य रामचंद्र दास जी महाराज का आगमन हो रहा है| बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शा...

राज योगी ( राजकुमार) बनाये गए जनपद जौनपुर के जिला प्रभारी।

Image
परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के आशीर्वाद से युवा भारत पतंजलि उत्तर प्रदेश पूर्व के केंद्रीय प्रभारी स्वामी संकल्प देव जी एवम राज्य प्रभारी बृजमोहन जी के दिशा निर्देशन में बिगत कई वर्षो से जिला महाविद्यालय प्रभारी का दायित्व निभा रहे राज योगी( राजकुमार) को जनपद जौनपुर के युवा भारत पतंजलि जौनपुर का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। नव नियुक्ति जिला प्रभारी राज योगी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी और कर्त्तव्य निष्ठा से निभाऊंगा एवम राष्ट्र निर्माण के इस महानतम कार्य मे अपना पूर्व योगदान दूँगा। अंत मे राज योगी ने जनपद जौनपुर में योग की अलख जगाने वाले अचल हरिमूर्ति जी  सहित समस्त जौनपुर के जिला कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी सहित समस्त योगी भाइयो एवम बहनों को आभार व्यक्त किया।

गदर टू जवान के बीच में धमाल मचा रही द पुर्वांचल फाइल्स इस फिल्म में असवां जंघई का लाल बॉलीवुड में कर रहा है कमल हेरंब त्रिपाठी

Image
बॉलीवुड। 22 सितंबर को पूरे भारत किसी ने मैं घर में एक साथ रिलीज हुई द पूर्वांचल फाइल्स इस समय सिनेमाघर में धमाल मचा रही है। फिल्म देखने के बाद सिनेमा घर से निकलते हुए दर्शन फिल्म मैं अभिनय किया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हेराम त्रिपाठी के तारीफों के बांधे पुल और हमारे रिपोर्टर को बताया कि थे पूर्वांचल फाइल्स एक बेहतरीन मूवी है इसमें के सभी अभिनेता और अभिनेत्री और अभिनय बेहतरीन किए हैं और पहले ही दिन अच्छी  ओपनिंग की है यह फिल्म ऐसा ही चलेगा तो अपनी लागत से कई गुना  कमा लेगी यह फिल्म ऐसा भी हो सकता है कि इस फिल्म का पार्ट 2 भी आ सकता है डायरेक्टर स्वरूप घोष के डायरेक्शन की भी तारीफ हो रही है अभी तक य फिल्म लगभग बेहतरीन कमाई कर रही है और सफलता के नए रिकॉर्ड बना रही है

पी. यू. कैट-2023 प्रवेश से सम्बन्धित सूचना

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विषयों में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु प्रथम काउंसिलिंग सम्पन्न करायी जा चुकी है। प्रथम काउंसिलिंग के उपरान्त शेष बची सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसिलिंग आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC) के अभ्यर्थियों हेतु आरक्षण नियमों के तहत द्वितीय काउंसिलिंग 29 सितम्बर 2023 को सम्पादित करायी जायेगी।  द्वितीय काउंसिलिंग के उपरान्त रिक्त बची सीटों पर तृतीय / अन्तिम काउंसिलिंग में आरक्षित वर्ग को अन्तिम मौका देते हुये रिक्त बची आरक्षित वर्ग की सीटों को अनारक्षित वर्ग में परिवर्तित कर अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया जायेगा। तृतीय काउंसिलिंग 30 सितम्बर को सम्पन्न करायी जायेगी। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जा रहा है, उन पाठ्यक्रमों में तृतीय / अन्तिम काउंसिलिंग 30 सितम्बर  के उपरान्त भी यदि सीटें रिक्त रहती है, तो उन सीटों पर प्रवेश हेतु 01 अक्टूबर 2023 को आनलाईन पोर्टल खोल दिया जायेगा एवं सीधे प्रवेश लिया जायेगा।  जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा नही करायी गयी है एव...

एक दिवसीय जागरूकता शिविर का होगा आयोजन।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने बताया है कि  उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद स्तर पर शिक्षित बेरोजगार, आई0टी0आई0 पालीटेक्निक तथा परम्परागत कारीगरों के युवक/युवतियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किये जाने हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 26.सितम्बर.2023 को पूर्वान्ह 11 बजे यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में किया जायेगा।

माखन चौहान के आवास पर अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

Image
आजमगढ़ मेहनगर अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ के नेतृत्व में  नगरपंचायत मेंहनगर के अक्षय कुमार उर्फ माखन चौहान के आवास पर अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूम धाम से मनाई गयी जिसकी अध्यक्षता संचालन मण्डल अध्यक्ष ई. नितीश कुमार मौर्य ने किया जिसमें अतिथि के रूप में सत्यक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अनिल सिंह चौहान जी ने अपने सम्बोधन में कहा की मा० नन्दा भारत चौहान समाज के विकास का मूल मंत्र शिक्षा है जैसा की आप लोग जानते है डॉ भीमराव अंबेडकर साहब ने कहा था की पहले शिक्षित बनो, तब संगठित होये तब संघर्ष करके अपने हक अधिकार को मांगो नहीं छिनो तभी आप का अधिकार पाने वाले वापस देंगे जरूरत पड़े तो अधिकार के लिए "जिस देश जाती में जन्म लिया बलिदान उसी पर हो जायें तभी सजातीय बंधुओं आप का सम्मान व स्वाभिमान बरकरार रहेगा । जयंती कार्यक्रम के संबोधित करते हुये अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० यशवंत सिंह चौहान (एड0) ने कहा की सम्राट पृथ्वीराज चौहान संघर्षो के मिसाल थे इसलिए ये पेरियार रामा स्वामी विरसा मुंडा, ज्योतिबा फुले अंबेडक...

*केहि कारन प्रभु ने.......?*

Image
रूप-रंग संग यौवन दीन्हा, काया दीन्ही अति सूघरी... नारी की सब माया दीन्ही, जनम दीन्ही सुन्दर नगरी... माँ-बापू संग दादा-दादी, सब की रही मैं दुलरी... गुड्डे-गुड़ियों संग बचपन बीता, यौवन में मैं खूब सजी-सँवरी... सावन में नित झूला झूली, सखियन संग गाई मैंने कजरी... एक दिन ऐसा आया सखी री, जो ब्याह चली मैं पगली... हुआ सुमंगल सासरे, मिली पिया से मैं बावरी... सुख से दिन बीत रहे थे, रहती मैं तो मस्त-मगन री... एकदिन...सासुर वाले बोले..., हमें तो अब सोहर की चाह री... दिन पर दिन बीत गए सखी..! पर मिल न सकी यह सौगात री... सास-ननद संग जेठ-जेठानी, अब ताना मारे दिन-रात री... पास-पड़ोसन संग नाउन चाची..! कहती जाती मुझको बाँझ री... और कहूँ क्या...मैं सखी री...! जो मुस्काते थे सजन साँवरे, देख मेरे दो नयन काज़रे... अब वे भी झट-पलट मुड़ जात री जो दुख नारी को सबसे भारी...! वा दुख से अब मैं लिपट रही... सगरी नगरी बाँझन कहि-कहि...! अब तो मुझ पर झपट रही.... सच कहती हूँ मैं तुमसे सखी री... दुख पहाड़ सम इसको जानो, जानो सगरी दुख की जननी...! यहि दारुण दुःख से...सच में...  सूख जात सब हांड-मांस....

*उत्तर प्रदेश में ठगबाजों ने फर्जी लेटर हेड और फर्जी हस्ताक्षर से कराई नियुक्ति , हुई कारवाई।*

Image
*जालसाजों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के लेटर हेड पर शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ला के स्कैन किए हुए फर्जी हस्ताक्षर से राजीव रतन सिंह पुत्र संजय सिंह,ग्राम वीरमपुर,जौनपुर,उत्तर प्रदेश के नाम से पब्लिक इंटर कॉलेज केराकत,जौनपुर,विद्यालय में क्लर्क का फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया,उल्लेखनीय है की माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश के विद्यालयों में  ऐसी कोई नियुक्ति की ही नहीं जाती, मामला संज्ञान में आते ही माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी पुलिस लाइन को भेज दिया है, शिक्षा परिषद का कहना है की ऐसे असामजिक तत्वों द्वारा ऐसे कृत्य सरकार और विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास है,ऐसी मानसिकता वाले लोगो पर कठोर से कठोर करवाई की आवश्यकता है।*