Posts

Showing posts from December, 2023

ग्राहकों की समस्याओं का समाधान ही हमारी पहली प्राथमिकता- शिवलाल यादव

Image
यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड जौनपुर शाखा में ग्राहकों की समस्याओ के समाधान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित कुछ ग्राहकों के दावा संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया गया। शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव ने ग्राहकों से मुखातिब होते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान ही हमारी पहली प्राथमिकता है आप वाहन बीमा,स्वास्थ्य बीमा, दुकान एवम मकान संबंधित बीमा के लिए हमारी शाखा में आकर बीमा ले सकते है और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हमारी शाखा में आकर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते है जिसका निवारण हमारी शाखा द्वारा जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर कैशियर राजपति यादव, प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, विकास अधिकारी सहतू राम, एवम अभिकर्ता राज यादव, अमित वर्मा, प्रगति सिंह, विजय मिश्रा, अनुराग यादव, सुधांशु गुप्ता, रमजान एवम सेवालाल पाल उपस्थित रहें।

जेसीआई शाहगंज सिटी के द्वारा गांधीनगर कलेक्टर गंज मे निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे ज्ञान प्रकाश सिंह ।।

Image
जेसीआई शाहगंज सिटी के द्वारा गांधीनगर कलेक्टरगंज मे आयोजित निशुल्क कंबल वितरण के कार्यक्रम मे ज्ञान प्रकाश सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेसीआई के नगर अध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि जी, एवं पदाधिकारीगण  वीरेंद्र जायसवाल, उज्जवल सेठ, आदित्य गुप्ता जी, एवं सभी उपस्थित कार्यकर्ता को इस नेक कार्य के लिए बधाई, कार्यक्रम मे शाहगंज के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल जी (वर्तमान वैश्य समाज जिलाध्यक्ष ) की भी उपस्थिति रही, भारी संख्या मे क्षेत्रीय जन कम्बल वितरण का लाभ प्राप्त किये, इस ठण्ड मे कम्बल वितरण जैसा पुनीत कार्य करने के लिए जेसीआई एवं ज्ञान प्रकाश सिंह जी को सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

*लालशेखर सिंह**संवाददाता**प्रकांड विद्वान पंडित आशीष द्विवेदी के साथ मार्कण्डेय महादेव का हुआ दर्शन पूजन*

Image
*सप्तपुरियों में से एक काशी से महज 30 किमी की दूरी पर स्थित मार्कंडेय महादेव का पावन धाम, जहां दर्शन मात्र से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है और शिव भक्त को लंबी आयु का वरदान मिलता है.* *मान्यता है कि एक बार नि:संतान मृकण्ड ऋषि तथा उनकी पत्नि मरन्धती को किसी ने व्यंग्य करके अपमानित किया कि बगैर पुत्र के उनका वंश नहीं बढ़ पाएगा तो उन्होंने संतान की कामना से पहले ब्रह्मा जी की तपस्या की, जिससे प्रसन्न होकर ब्रह्मा जी ने बताया कि उनके भाग्य को सिर्फ भगवान शिव बदल सकते हैं, फिर उन्होंने महादेव की कठिन तपस्या की और उनसे पुत्र प्राप्ति का वरदान पाया, लेकिन भगवान शिव ने साथ में यह भी कहा कि उनका पुत्र सिर्फ 12 साल तक ही जीवित रहेगा. इसके बाद उनके यहां मार्कंडेय नाम से संतान हुई. कुछ साल बीतने के बाद जब मार्कंडेय को अपनी अल्पायु के बारे में पता चला तो उसने उन्हीं महादेव के लिए तप करना शुरु किया जिनके आशीर्वाद से उनका जन्म हुआ था. फिर भगवान शिव ने उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर  उन्हें महामृत्युंजय मंत्र का अखंड जप करने का निर्देश देकर उन्हें दीर्घायु प्रदान की और यमराज को 12 साल की...

स्वस्थ रहने के लिये नियमित करें आसनों एवम प्राणायामों का अभ्यास - राज यादव

Image
राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर जौनपुर में बी एड बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं के लिए पाँच दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने छात्र, छात्राओं को योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, ध्रुवासन, सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग को केवल कुछ आसनो द्वारा आंशिक रूप से समझा जाता हैं परंतु इसके लाभ का आंकलन केवल शरीर स्तर पर समझा जाता हैं। हम ये जानने में असफल रहते हैं कि योग हमें शारीरिक, मानसिक रूप से...

सड़क दुर्घटना में हुई मामा भांजे की मौत

Image
जौनपुर | लखनऊ वाराणसी हाईवे पर शिवापार के समीप बाइक और ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार मामा, भांजे सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गए | ग्राम वासियों द्वारा उनको तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया| वहां पर जख्मी व्यक्ति गोरखनाथ यादव पुत्र सोमारू यादव निवासी शिवा पार, थाना लाइन बाजार को  मृत घोषित कर दिया | और प्रियांशु यादव पुत्र मनोज यादव मोमिनपुर करंजाकला ,जौनपुर को बी,एच,यू ,ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया| इलाज के दौरान 21 दिसंबर 2023 को दोपहर में 1:30 बजे प्रियांशु की भी मृत्यु हो गई| मृत्यु की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घर वालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल |

पौरोहित्य कार्य एक दैवीय कार्य है" - श्री महेन्द्र पाठक जी

Image
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ के निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव आई.ए.एस व श्री जितेन्द्र कुमार आई.ए.एस. अपर मुख्य सचिव भाषा विभाग के कुशल निर्देशन में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 30 केन्द्रों पर पौरोहित्य प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। केन्द्रों में लगभग 1000 छात्र पौरोहित्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसी क्रम में जौनपुर जनपद के डॉ. तारुणीकान्त शिक्षा निकेतन, खुटहन केन्द्र पर प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति चतुर्वेदी, पं. सूबेदार उपाध्याय पूर्व प्रधानाध्यापक, प्रबंधक श्री देवेश उपाध्याय की अध्यक्षता में पौरोहित्य प्रशिक्षक आचार्य डॉ. अखिलेश चन्द्र पाठक के द्वारा त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया।  उसी क्रम में संस्थान के मुख्य मार्गदर्शक श्री महेन्द्र पाठक ने इस सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि- पौरोहित्य कार्य एक दैवीय कार्य है। अतः सभी प्रशिक्षकों को श्रद्धा और निष्ठा के साथ इस सत्र के समापन में सहयोग करना चाहिए। संस्थान के पदाधिकारी श्री जगदानंद झा ने भी प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि - पौरोहित्य के साथ-साथ छात्रों को ज्योतिष विद्...

*वरिष्ठ समाजसेवी मैंनबहादुर सिंह फत्तूपुर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर*संवाददाता लाल शेखर सिंह/ जन धमाका टाइम्स

Image
*वरिष्ठ समाजसेवी मैनबहादुर सिंह फत्तूपुर अब नही रहे 20/12/2023 को उनका 3 बजे निधन हो गया है, आमजनों के बीच लोगो के बीच उनके आपसे झगड़े को सुलझाकर उन्हे कानूनी चक्करों में फसने से बचाने के लिए बहुत मशहूर रहे, लोगो को आपस में समझा बुझा कर उनके झगड़े सुलझा देते थे,अपनी इस कार्यशैली को लेकर बहुत दूर दूर तक लोग उन्हें आपसी झगड़े को सुलझाने के लिए बुलाते थे,उन्हें छोटी अदालत के नाम से भी जानते थे,आमजन के बीच अपनी मृदुभाषी,सहज,सौम्य,परिपक्व व्यक्तिव के लिए बहुत ही लोकप्रिय रहे,उनके निधन समाज से एक रिक्तता आ गई जिसकी भरपाई करना कठिन है, उनके निधन से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है,वे अपने पीछे बेटे बेटियो समेत भरपुरा परिवार छोड़ गए,समाज शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।*

प्रसाद प्रौद्योगिकी संस्थान के वार्षिक कार्यक्रम में विजेताओं उपविजेओ का चेयरमैन बीपी यादव ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।

Image
 पचहटिया स्थित प्रसाद प्रौद्योगिकी संस्थान के वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में ट्राफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। संस्थान के चेयरमैन बीपी यादव ने इस मौके पर बच्चों का हौसला अफजाई किया। यह कार्यक्रम संस्थान के फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद वसीउल्लाह और इंजीनियरिंग विभाग के प्रधानाचार्य  डॉक्टर श्रीनिवास बाऴासानी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक टीपीओ चंद्रकेतु सिंह और प्रतीक पाठक ने किया तथा संचालन एटीपीओ दीपिका मिश्रा और विवेक यादव द्वारा किया गया।

खुटहन में होने जा रहा है | उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा आयोजित निः शुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण‌ :- डॉ. अखिलेश चन्द्र पाठक

Image
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा आयोजित निः शुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण‌ का शुभारम्भ दिनांक 22-12-2023 को 2 बजे डा० तारुणीकान्त शिक्षा निकेतन खुटहन जौनपुर में होगा इसकी सूचना डॉ. अखिलेश चन्द्र पाठक (पौरोहित्य प्रशिक्षक) ने दी है। पौरोहित्य प्रशिक्षक से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया | कि जितने भी व्यक्ति पौरोहित्य कर्म की शिक्षा लेना चाहते हैं | वह 22 दिसंबर को विद्यालय में उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले और समय अनुसार अपनी उपस्थिति देकर पौरोहित्य कर्म का ज्ञान अर्जित करें | इस शिक्षा में उम्र की कोई सीमा निश्चित नहीं है | आप लोग सादर आमंत्रित हैं |

सनातन समागम व श्री राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

Image
परम सम्मानित सनातनी भारतीय जनमानस से "आजाद सनातन सेना" द्वारा आयोजित "सनातन समागम व श्री राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ"  (जिसमें चारों पीठों के शंकराचार्य, बागेश्र्वर धाम के पीठाधीश्वर पं० धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी, बाल विदूषी सुश्री अनुष्का पाठक जी सहित भारतवर्ष के कई संत-महात्मा व अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय कथावाचक के पहुँचने  की अपार संभावनाएं हैं) में उत्तर प्रदेश के भूखण्ड जौनपुर में पहुंचने हेतु अपील ॒॒ सम्माननीय भारतीय जनमानस सनातनी बन्धुओं एवं अन्य महोदय माननीय  बन्दनीय अर्चनीय सम्माननीय विद्वत्ता वरेण्य तेजस्वी ओजस्वी कर्मठ  कार्य कुशलता के प्रतिष्ठित मूर्ति ब्राह्मणों के व सर्व समाज के लिए बसुधैव कुटुंबकम की रक्षा में समर्पित अपना जीवन विगत ८ वर्षों से देश हित, समाज हित, दलित-वंचित-शोषित परित्यक्त के  लिए न्योछावर करने वाले महामानव के भगीरथ प्रयास को सार्थक करने वाले सतलपुर, सिकरारा,जौनपुर की धरतीपरप्रादुरभूत महामानव  *श्री सन्दीप पाण्डेय "जोगी"* जी के सनातन धर्म के हित को...

भगवान के प्रदेश और भारत देश से अच्छा कुछ भी नही है-प्रेमभूषण महाराज

Image
........................................ लखनऊ-भारतीय संस्कृति मूल में कोई भूल स्वीकार नही करती है।भगवान के प्रदेश और भारत से अच्छा देश इस धरती पर कहीं नही है,पूज्यश्री ने लखनऊ कथा में अपने अनुभवों को व्यक्त करते हुए कहा कि, लोक मान्यताओं को मानकर चलने पर हम धन्य हो जाएंगे।पूज्यश्री ने कथाकारों के नाम के आगे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय लगाए जाने पर  असहमति जताते हुए कहा.कि यह  बंद होना चाहिए।  सीताराम जी की प्यारी रजधानी लागे रजधानी लागे..इस भजन को सुनाकर श्रीअवध की महिमा से श्रोताओं को आसानी से अवगत करवाते हुए प्रेरक मानस प्रेम सूत्र प्रदान करते हुए   कहा कि, मायापति में लगने वाले को माया उलझाती नही है।पूज्यश्री ने बाल लीला प्रसंग पर सुप्रसिद्ध भजन.. सरजू के तीर खेलैं रघुनंदन बबुआ..की प्रस्तुति से जनमानस को भावविभोर कर दिया।  भजन और भोजन में संस्कार का पालन अवश्य होना चाहिए।चलते-चलते भोजन,गोरस और जल का सेवन कभी नही करना चाहिए।विद्या अध्ययन करने वाले को सूर्य दर्शन अवश्य करना चाहिए, चालाकी से डूबते सूरज का दर्शन करने वाला स्वयं डूब जाता ह...

प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के बीटेक के विद्यार्थियों का गया इंडस्ट्रियल टूर ।

Image
 पचहटिया स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी जौनपुर के बीटेक के विद्यार्थियों का इंडस्ट्रियल टूर बनारस में स्थित अक्षय पत्र फाऊंडेशन ले जाया गया जहां पर अक्षय पात्र फाउंडेशन के ऑपरेशन मैनेजर राहुल झा ने बच्चों को अक्षय पत्र के किचन के बारे में जानकारी दी और बताया कि अक्षय पत्र द्वारा बच्चों को मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाता है जो की आधुनिक तकनीकी द्वारा बनाया जाता है  उन्होंने अभी बताया कि लगभग 1 घंटे में 80000 रोटियां मशीन द्वारा तैयार की जाती हैं उत्तम क्वालिटी के साथ टूर का संचालन व देखरेख इंजीनियर गोविंद  मौर्य द्वारा किया गया टूर के कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार यादव पिक राज एवं विशाल यादव श्याम सुंदर  आदि।

विधायक ने दिव्यागों को बांटा ट्राई सायकिल और उपकरण

Image
महराजगंज (जौनपुर ) स्थानीय ब्लाक परिसर महराजगंज में क्षेत्रीय विधायक बदलापुर रमेशचन्द्र मिश्र ने बुधवार दिव्यांगो को ट्राई सायकिल और सहायक उपकरण वितरित किया ! उन्होने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग जन के लिए संचालित की गयी योजनाओ में दिव्यांग को बेहतर लाभ मिल रहा है इन उपकरणो से इनकी दिनचर्या भी बेहतर ढंग से चलने लगेगी ! शिविर में विधायक जी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपल्ब्धियो के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि सरकार को हर गरीब की चिन्ता है !सबके लिये काम कर रही है उन्होने घोषणा भी किया कि जो दिव्यांग दोनो पैरो से पूर्ण रूप से अपाहिज है और वे रोजगार करना चाहते है उनके लिये वे अपने विधायक निधि के पैसे से मोटराइज्ड ट्राई सकिल देगे !  शिविर कार्यक्रम मे दिव्यांग जन अधिकारी दिव्या शुक्ला ने बताया कि जिन लोगो की पेंशन नही आ रही है वे अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी सहज जनसेवा केन्द्र से फेमली आईडी जनरेट करा सकता है उनकी पेंशन आना शुरू हो जायेगी ! बताया कि महराजगंज विकासखण्ड के कुल  1348 दिव्यांगो को पेंशन मिल रही है! बाकी बचे दिव्यांग आई जनरेट करा ले ! शिव...

*विजय प्रकाश मिश्र पुनः सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुने गए*

Image
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक सम्पन्न  जौनपुर ।यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट   यूनियन ( संम्बद्ध  आई एफ डब्ल्यू जे)  जनपद इकाई की वार्षिक बैठक कलेक्ट्रेट परिषर स्थित पत्रकार भवन के सभागार में विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2023 की कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से 2024के लिए अनुमोदित करते हुए विजय प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें अध्यक्ष का भार पुनः सौंपा  गया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे विजय प्रकाश मिश्र ने संगठन को  गतिशील बनाने के सभी  सदस्यों  से एक जुट होकर  यूनियन को मजबूती प्रदान करने  का आह्वाहन किया। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर कुंवर यशवंत सिंह ने कहा कि पत्रकार एवं पत्रकारिता को जिंदा रखने के लिए रखने के लिए सुचिता पूर्ण पत्रकारिता  समय की मांग है । उन्होंने सुचिता पूर्ण पत्रकारिता पर बल दिया ।इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष सम्पादक आदर्श कुमार  ने संगठन के विस्तार पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर अपने अपने विचार प्र...

राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर जौनपुर में पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ।

Image
राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर जौनपुर में पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ। राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर जौनपुर में प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में एन.सी. टी. ई. पाठ्यक्रमानुसार बी.एड.के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया। जिसमे विभागाध्यक्ष डॉ.डॉ सचिन कुमार तिवारी, डॉ. अवधेश कुमार पाण्डेय, एवम श्रीमती किरण सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यापर्ण कर योग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। योग शिविर के योग प्रशिक्षक राज यादव जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं को योगिंग जॉगिंग,सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, दण्ड बैठक सहित तमाम आसनों के साथ साथ भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, वाह्य प्राणायाम,अनुलोम विलोम सहित समस्त...

खेलो इंडिया पैरा गेम्स में जौनपुर के लाल विवेक सिंह ने दिखाया अपना दम

Image
जौनपुर ! विवेक सिंह राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस प्लेयर खेलो इंडिया पैरा गेम्स में वाराणसी सहित तीन लोगों का चयन हुआ था जिसमें जौनपुर के निवासी पैरा टेबल टेनिस खेल में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाए और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे ,17 दिसंबर 2023: मानवीय भावना और समावेशिता के एक सप्ताह के उत्सव के बाद खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पहले संस्करण का रविवार को समापन हो गया। इन खेलों में 173 स्वर्ण पदक दांव पर थे और इनमें से हरियाणा ने 40 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य पदक सहित कुल 105 पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। इसी तरह 25 स्वर्ण, 23 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 62 पदकों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा। तमिलनाडु 20 स्वर्ण, 8 रजत और 14 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इन खेलों में चीन के हांगझू में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में अपनी चमक दिखाने वाले स्टार पैरा एथलीटों ने भी हिस्सा लिया। आर्मलेस तीरंदाज शीतल देवी, डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया, टेबल टेनिस स्टार भाविना पटेल, पारुल परमार, निशाद कुमार जैसे कई अन्य लोगों के अलावा, उभरते सितारों ने भी कुछ दिल छू लेने वाले प्रदर...

पाल्हामऊ खुर्द में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन

Image
जौनपुर | विकासखंड करंजाकला अंतर्गत ग्राम सभा पाल्हामऊ खुर्द मे 18 दिसंबर सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग द्वारा किया गया| विकासखंड करंजाकला के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक चौधरी द्वारा 426 पशुओं का निशुल्क इलाज किया गया |  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशुधन प्रसार अधिकारी मानवेंद्र सिंह , ओम प्रकाश यादव वेटनरी फार्मासिस्ट उपस्थित रहे और ग्राम सभा के  लोग अपने-अपने पशुओं के समस्याओं का इलाज और समाधान कराए | गांव वालों से डॉक्टर आलोक वर्तमान समय में पशुओं को हो रहे अनेक प्रकार के रोग व बाझपन की शिकायत लम्फी वायरस से बचाव पशुओं के खान-पान में सुधार व उनके देखभाल करने के तरीके को समझाया उनकी बातों को सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग प्रभावित हुए और उनका धन्यवाद किया|