गायक हेमंत शुक्ला का एक और गाना भाई आपका खड़ा मिलेगा दर्शको के बीच आने वाला है
जेडी मिश्रा जन धमाका टाइम्स जौनपुर लेधुका के रहने वाले लोकप्रिय गायक हेमंत शुक्ला का एक ब्लास्ट गाना और आने वाला है जिसके बोल हैं भाई आपका खड़ा मिलेगा गाना अब रिलीज होने जा रहा है। जो दर्शको को काफि पसंद आएगा। दर्शको के बहुत इंतजार के बाद आगामी 25 नवम्बर 2024 को दर्शको के बीच आ रहा है। गायक हेमंत शुक्ला से बात करने पर बताया गया की जनता का आशीर्वाद हमारे हर गाने को मिलता है। यही उम्मीद है। की इस गाने को भी जनता का का ढेर सारा प्यार मिलेगा।