Posts

Showing posts from November, 2024

गायक हेमंत शुक्ला का एक और गाना भाई आपका खड़ा मिलेगा दर्शको के बीच आने वाला है

Image
 जेडी मिश्रा जन धमाका टाइम्स जौनपुर लेधुका के रहने वाले लोकप्रिय गायक हेमंत शुक्ला का एक ब्लास्ट गाना और आने वाला है जिसके बोल हैं भाई आपका खड़ा मिलेगा  गाना अब रिलीज होने जा रहा है।  जो दर्शको को काफि पसंद आएगा। दर्शको के बहुत  इंतजार के बाद आगामी 25 नवम्बर 2024 को दर्शको के बीच आ रहा है। गायक हेमंत शुक्ला से बात करने पर बताया गया की जनता का आशीर्वाद हमारे हर गाने को मिलता है। यही उम्मीद है। की इस गाने को भी जनता का का ढेर सारा प्यार मिलेगा।

विश्व शौचालय दिवस 2024के अवसर पर ब्लाक स्तरीय कार्य क्रम मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सुनील यादव मम्मन की गरिमामई उपस्थित हुई,

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जनार्दन मिश्रा डी सी एन आर एल एम महोदय श्री ओमप्रकाश यादव जी, खण्ड बिकास अधिकारी महोदय श्री राम दुलार की गरिमामय उपस्थिति मे उत्कृष्ट व्यक्तिगत माडल शौचालय बनवाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार यादव जी, नवनीत सिंह जी को पन्चायत सहायक पतहना आराधना ,हिन्दीबघैला पूजा यादव, बीसी द्वय सेवकलाल यादव, राजेश मौर्य को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा नये पात्र लाभार्थीयो को स्वीकृती पत्र वितरित किया गया। सहायक विकास अधिकारी पन्चायत डा रामकृष्ण यादव द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया है इस वर्ष अभियान शीर्षक" हमारा शौचालय, हमारा सम्मान "है।अभियान टैगलाईन है "शौचालय सवारे, जीवन निहारे"अभियान अवधि 19नवम्बर से 10दिसम्बर2024हैअभियान अवधि मे व्यक्तिगत एव सामुदायिक शौचालयो का पेन्टिंग एवं सौन्दर्यीकरण,।इसके लिए आवश्यकतानुसार समुदाय को प्रोत्साहित कर विभिन्न प्रकार के रंगो मे आकर्षक स्लोगन इत्यादि लिखवाये जाये। अभियान का उद्देश्य शौचालय के प्रति लोगो क...

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा 68वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता

Image
 खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन समारोह एल. बी. एस. पैराडाइज कॉन्वेंट स्कूल अटरिया, गोपालापुर,जौनपुर के प्रधानाचार्य "श्री विमल कुमार पांडेय" द्वारा किया गया जिसमें प्रदेश स्तर पर "रिले रेस" सब जूनियर बालिका वर्ग में "सिल्वर पदक विजेता" खिलाड़ी "सोनाक्षी सिंह" कक्षा- 8वीं की छात्रा का स्वागत अभिनंदन किया गया तथा विद्यालय के "शारीरिक शिक्षक" "विजय शंकर यादव" का भी स्वागत किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे इसके साथ ही विद्यालय के कुछ छात्र छात्राओं में "तहसील स्तर" पर दिवेश दूबे लंबीकूद एवम् ऊंचीकूद में द्वितीय स्थान, श्रेया सिंह गोला एवं डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान,श्रेया पटेल गोला व डिस्कस में प्रथम स्थान,श्रेया गौतम ऊंचीकूद में द्वितीय स्थान,अंश सिंह गोला में तृतीय स्थान,प्रियांशी यादव ऊंचीकूद में तृतीय स्थान, पलक पटेल लंबीकूद में तृतीय स्थान, इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में ज्योति पटेल, जैबलिंग थ्रो में द्वितीय स्थान, गोला में तृतीय स्थान,ज...

सुन्दर झाकियों व 51000 दीपो से सजाया गया मां श्री शीतला धाम चौकियां

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स देव दीपावली महोत्सव मां श्री शीतला चौकियां धाम के बगल कुंड में जलाए गए 51000 दीपो से सजाया गया साथ में 16 प्रकार की झांकी को देखकर हर कोई जन मानस मोहित हो रहा था। कुण्ड के बीचों बीच फुव्वारा व दिव्य झालर से वहां एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला वही सीढ़ी पर 51000 दिया देव लोक का अनुभूति करा रहा था। सुंदरता को और बढ़ा रहे थे। सुंदर भजन गायक और मनोहर झाकियां। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद रवि किशन , गिरीश चंद्र यादव मंत्री स्वतंत्र प्रभार ऊ. प्र. डा. दिनेश चंद्र "जिलाधिकारी जौनपुर"पवन कुमार "ई. ओ. नगर पालिका। देव दीपावली महोत्सव आयोजन कर्ता अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सोनकर, संजय  श्रीमाली अमरदेव माली बबलू व उपस्थित अजय यादव व सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यह कार्य पूर्ण हुआ इसी कड़ी में पोखरे के अंदर एक सुन्दर वृक्ष का पेड़ लगाया गया जिसमें महराज जी कनकेश्वरी नन्दी गिरी माता जी अजय व समस्त कार्य कर्ता लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव ने डीएम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को दिए पत्र

Image
* संवाददाता जन धमाका टाइम्स मैं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल "माननीय" मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह करता हूं कि उत्तर प्रदेश के किसी भी डीएम, एसपी,एसडीएम ऑफिस एवं चौकी और थानों में अगर कोई भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है तो उनकी समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए |जिससे भविष्य में कोई भी घटना घटित ना हो और शासन एवं प्रशासन के ऊपर विश्वास बना रहे| जैसे अभी हाल ही में जौनपुर के गौरा बादशाह पुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पुर गांव में 30 अक्टूबर को 16 वर्षीय उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ (छोटू )की उसके पड़ोसियों ने चार दशक पुराने भूमि विवाद को लेकर तलवार से सिर काटकर नृशंस हत्या कर दी | यह हत्या गांव में तैस और भय का माहौल बन गई |इस उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया| मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके द्वारा की गई शिकायतों को अनसुना कर रही थी, और आरोपितों को संरक्षण दे रही थी और इस संबंध में मृतक की बहन ने तमंचा लहराने का वीडियो पुलिस ...

मनुष्य को तारती है कथा : प्रेम भूषण महाराजकेवल कान को सुख प्रदान करता है भजन

Image
ज्ञान प्रकाश सिंह ने कथा सुनाने का मुझे मौका दिया और आप को सुनने का मनुष्य को अपने जीवन में कुछ पाने के लिए तपस्या करना जरूरी जौनपुर। बीआरपी इण्टर कॉलेज के मैदान में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह के पावन संकल्प से प्रायोजित सात दिवसीय रामकथा के दूसरे दिन कथा शुरू होने से पहले मुख्य यजमान ज्ञान प्रकाश सिंह ने सपरिवार व्यासपीठ का पूजन किया और भगवान की आरती उतारी। तत्पश्चात कथा शुरू हुई। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज ने कहा कि भगवान की कथा गंगा जी के समान है और यह जहां उपस्थित होती हैं वह स्थानीय तीर्थ बन जाता है। मनुष्य जब तीर्थ में पहुंच जाता है तो वह अपने आप तीर्थ के प्रभाव से तर जाता है। कुछ लोग भजन सुनकर सुख का अनुभव करते हैं परन्तु भजन तो केवल कान को ही सुख देता है। जीव का कल्याण तो कथा ही करती है। भगवान की कथा मनुष्य को भगवान के शरण में पहुंचा देती है। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रेम भूषण महाराज ने व्यासपीठ से ज्ञान प्रकाश सिंह की प्रशंसा की और कहा कि ज्ञान प्रकाश सिंह के चलते मुझे आप लोगों को रामकथा सुनाने का मौका मिला और आप लोगों को सुनन...

भव्य कलश यात्रा से राममय हुआ जौनपुर शहरश्री रामकथा के लिए विसर्जन घाट से निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स तरह-तरह की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के साथ खुली जीप में चल रहे थे ज्ञान प्रकाश सिंह  हाथ जोड़कर कर रहे थे जनता का अभिवादन जय श्री राम के उद्घोष से गूंजता रहा शहर जौनपुर। आदि गंगा गोमती के पावन तट पर नव दुर्गा मंदिर के समक्ष विसर्जन घाट से बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में सात दिवसीय रामकथा के लिए शनिवार को सेवा भारती काशी प्रांत के निर्देशन में भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद पूरे विधि-विधान से कलश यात्रा को श्रीरामकथा स्थल के लिए सद्भावना पुल से रवाना किया गया। कलश यात्रा के लिए सुबह से ही महिलाएं उक्त स्थान पर पहुंच रहीं थी। पीली साड़ियों में सज-धजकर महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर निकली तो यह ऐतिहासिक क्षण आकर्षण का केंद्र बन गया। कलश यात्रा के आगे-आगे तरह-तरह की झांकियां चल रही थी जिसे लोग अपने-अपने कैमरों में कैद करते नजर आए।  कलश यात्रा के बीच में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज सजी हुई कार में चल रहे थे। उनके ठीक ...

परम पूज्य संत बाबा भीखा दास की तपस्थली समाधि पर विराट मेले का आयोजन कल

Image
*जन धमाका टाइम्स* *अमानीगंज /अयोध्या* थाना खंडासा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहली गांव स्थित संत भीखा दास तपस्थली समाधि पर विराट मेले के आयोजन पर दिन में मशहूर आल्हा गायन का प्रोग्राम और बिरहा का कार्यक्रम किया गया है और रात में रंगारंग कार्यक्रम के लिए मशहूर नौटंकी का भी प्रोग्राम है साथ में  विराट मेले का आयोजन कल दिनांक 09/11/2024 को लगने जा रहा है।  जहाँ पर तपस्थली समाधि पर सुबह से लेकर के शाम तक  का दर्शनार्थियों का ताता लगा रहता है प्रसाद चढ़ाने को लेकर के और लोग अपनी  अपनी आस्था लेकर के लोग फूल माला मीठा और चादर भी चाढ़ते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए परिक्रमा भी करते हैं समाधि की सबसे अहम बात  हैं  कि पूज्य संत बाबा भीखा दास की भभूति सबसे महत्वपूर्ण है इसको लगाने से लोगों की रोग व्याधि भी समाप्त हो जाती है जो व्यक्ति श्रद्धा से पांच मंगलवार लगातार सुबह के समय दर्शन करता है   तो उसकी मनोकामना आवश्यक पूर्ण हो जाती है पूज्य संत बाबा भीखा दास का वरदान है  और हर मंगलवार को मेला भी लगता है और साल में एक बार विराट मेल...

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर । पूर्व बार एसोसियेसन अध्यक्ष व प्रत्याशी बार काउंसिल उत्तर प्रदेश समरबहादुर यादव “ अधिवक्ता “ द्वारा ज़िला जज गाजियाबाद द्वारा अधिवक्ता बंधुओ पर लाठी चार्ज करवाने के संदर्भ में बहुत आहत हैं। और इस निंदनीय कार्य का विरोध करते हुए उनकी कोर्ट का बहिष्कार कर उनके स्थानान्तरण की मांग किया  । लाठीचार्ज करने वाले सभी पुलिस एवं पुलिस अधिकारियों को निलम्बित किया जाये, स्थानान्तरण किया जाये । घायल हुए सभी अधिवक्तागण बंधुओं के इलाज की व्यवस्था हो , उन्हें सरकार व्दारा मुआवजा दिया जाए । सभी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध रपट दर्ज कराई जाये । घटना की जांच सीबीआई से कराई जाये । समर बहादुर यादव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सिविल कोर्ट जौनपुर, प्रत्याशी बार काउंसिल उत्तर प्रदेश । द्वारा निरंतर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की माँग कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन निरंतर मौन है। हम अधिवक्ता भाइयो के हित के लिए अथक प्रयास कर रहे है। और हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

आजमगढ़ सगड़ी उ0प्र0क्रिकेट एसोसिएशन में चयन को लेकर धांधली का लगाया आरोप फूंका पुतला।

Image
 क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का फूंका गया पुतला। मांग पूरी नहीं हुई तो यूपीसीए कानपुर में 26-11-24 को होगा विशाल धरना प्रदर्शन।  अशोक चौहान जन धमाका टाइम्स आजमगढ़ सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सगड़ी खेल मैदान में क्रिकेट प्लेयर संगठन आजमगढ़ के तत्वाधान में भारी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ियों ने श्याम नारायण यादव की अध्यक्षता में एकत्रित हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में टीम चयन में पूर्वांचल के जिलों के क्रिकेटरों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर पूर्वांचल के  जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है पूर्वांचल के जिलों में क्रिकेटरों को उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी अंडर 16,19,23, पुरुष एवं महिला टीम में शामिल नहीं किया जाता है यदि किसी खिलाड़ी को शामिल किया भी जाता है तो उसे मैच में खेलने का अवसर नहीं दिया जाता यूपी टीम में मेरठ गाजियाबाद मुरादाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली हरियाणा राज्यों के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है यूपी के चयनकर्ता पश्चिमी यूपी के खिलाड़ियों को यूपी टीम चयन में प्राथमिकता द...

डाला छठ को लेकर अधिकारीयों ने किया घाटों का निरीक्षण।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जिलाधिकारी  एवं  पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहार डाला छठ के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न घाटों पवहारी बाबा घाट, पत्थर घाट, नवापुरा साई घाट मन्दिर घाट, ददरी घाट,कलेक्टर घाट, चीतनाथ घाट, आदि घाटों का भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया गया । इसके पश्चात  शान्ति एवं कानून-व्यवस्था को बनाये रखने व त्योहारों को सुरक्षित व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर, उप जिलाधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स मौजूद रहे ।

लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर हो कानूनी कार्रवाई : अमित यादव

Image
 पीड़ित के घर पहुंच कर नेताओं ने दी सांत्वना  जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीन पुर गांव में अनुराग हत्याकांड को लेकर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने कहां की जमीन विवाद में 40 साल तक मुकदमा लटकाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई हो और पुलिस विभाग के लापरवाह जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।  समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय  महासचिव अमित यादव कमरुद्दीनपुर  निवासी मृतक खिलाड़ी अनुराग यादव के घर पहुंचे और इस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए, उन्होंने कहा कि यह घटना नहीं होती इसमें राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदार हैं  उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए । इसके साथ ही इस थाना क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी पुलिसकर्मी की लापरवाही भी सामने आती है। उन पर भी निलंबन जैसी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपया का मुआवजा और सरकारी नौकरी सरकार दे  उसके बाद पकड़े गए आरोपियों के पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम सरकार को करनी चाहिए...

श्री रामकथा के प्रचार वाहन का हुआ शुभारम्भ।

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर। बीआरपी कॉलेज के मैदान में समाजसेवी रामभक्त ज्ञानप्रकाश सिंह द्वारा प्रायोजित आगामी 09 नवम्बर से 16 नवम्बर तक होने वाले श्री रामकथा के जनजागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने के लिए शनिवार को चार प्रचार वाहन के संचालन का शुभारम्भ पूजन, शंखनाद एवं श्री राम के जयघोष के साथ हुआ। यह श्री रामकथा सेवा भारती काशी प्रान्त जौनपुर द्वारा आयोजित है। जिसमे अंतरराष्ट्रीय रामकथा मर्मज्ञ श्री प्रेमभूषण महराज जी के श्रीमुख से रामकथा होगी। प्रचार वाहन को भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह और सूरज घाट स्थित श्री महंत नरसिंह दास ज़ी महराज, रागिनी सिंह (भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष)  ने संयुक्त रूप से श्रीराम ध्वजा दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के आरम्भ में रामकथा के व्यवस्थापक बबलू दुबे और शिवा सिंह ने सभी आगन्तुकों का तिलक लगा कर श्रीरामअंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।  इस अवसर पर जीडी शुक्ला ज़ी यातायात प्रभारी, धर्मजागरण मंच के प्रमुख पं• रविन्द्र द्विवेदी ज़ी, प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य प्रभाकर कृष्ण महराज (वृन्दावन), ...