Posts

Showing posts from August, 2025

महाराजा दक्ष संघर्ष समिति पदम श्री रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार प्रजापति जयंती को लेकर हुई अहम बैठक

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स महाराजा दक्ष संघर्ष समिति के बैनर तले आने वाले 15 सितंबर को पदम श्री रत्नप्पा भरमप्पा कुम्हार प्रजापति जी जयंती को लेकर नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमे समाज के मानिंद लोगो की उपस्थिति रही अजित प्रजापति  माटीकला बोर्ड सदस्य ने बिशेष रूप से ये कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा और अच्छे  संख्या में लोगों की उपस्थिति रहेगी  इस अवसर पर अरूण प्रजापति, जनार्दन प्रजापति, मोहित प्रजापति, रामपलट प्रजापति,  धर्मेन्द्र प्रजापति, राहुल प्रजापति, विजय प्रजापति, प्रमोद प्रजापति, आशीष निषाद, तरुण वर्मा, सर्वेश सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे

स्व. प्रो. हरिश्चंद्र मौर्य जी की 21वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रख्यात शिक्षाविद्, आर.एस.एस. के कर्मठ कार्यकर्ता तथा जनसेवा के प्रतीक स्व. प्रो. हरिश्चंद्र मौर्य जी की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रो. हरिश्चंद्र मौर्य जी प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के करीबी सहयोगियों में से थे। अशोक इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी। वे कुल 8 विद्यालयों के प्रबंधक के रूप में समाज व शिक्षा जगत के उत्थान के लिए हमेशा समर्पित रहे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने उनके आदर्शपूर्ण जीवन, राष्ट्रभक्ति, संगठनात्मक क्षमता एवं शिक्षा जगत में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें एक सच्चा शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं मार्गदर्शक बताया। इस अवसर पर विद्यासागर मौर्य एडवोकेट, अरविंद मौर्य, विजय मौर्य, सुधीर मौर्य, संजीव मौर्य, विद्यालय परिवार, संघ परिवार के कार्यकर्ता एवं समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उ...
Image
जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रख्यात शिक्षाविद्, आर.एस.एस. के कर्मठ कार्यकर्ता तथा जनसेवा के प्रतीक स्व. प्रो. हरिश्चंद्र मौर्य जी की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रो. हरिश्चंद्र मौर्य जी प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के करीबी सहयोगियों में से थे। अशोक इंटर कॉलेज के प्रबंधक रहते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी। वे कुल 8 विद्यालयों के प्रबंधक के रूप में समाज व शिक्षा जगत के उत्थान के लिए हमेशा समर्पित रहे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने उनके आदर्शपूर्ण जीवन, राष्ट्रभक्ति, संगठनात्मक क्षमता एवं शिक्षा जगत में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें एक सच्चा शिक्षाविद्, समाजसेवी एवं मार्गदर्शक बताया। इस अवसर पर विद्यासागर मौर्य एडवोकेट, अरविंद मौर्य, विजय मौर्य, सुधीर मौर्य, संजीव मौर्य, विद्यालय परिवार, संघ परिवार के कार्यकर्ता एवं समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संक...

घर मे घुसकर पीटने के विरोध में किया प्रदर्शन

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में घर में घुस कर मारपीट करने और पालतू जानवरों को चोटिल किये जाने के मामले में ने तूल पकड़ लिया और सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर उक्त अपराधियों के विरूद्ध ठोस  तथा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक को दिये गये पत्रक में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दबंग युवको   संजय यादव (संजू) पुत्र जोखू यादव, सतीश यादव पुत्र जयपाल यादव, गुड्डू यादव पुत्र सालता यादव, सचिन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, शनि यादव पुत्र रामचन्द्र यादव, शिवम पुत्र छोटई व अन्य लगभग 15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा  सुनियोजित योजना के तहत मोहनलाल प्रजापति व उनके पड़ोसी के  घर पर, जिनमें मोहनलाल प्रजापति की पत्नी सज्जो देवी तथा मोहनलाल के चचेरे भाई की पत्नी  विद्या देवी पत्नी राकेश प्रजापति तथा मोहनलाल की पुत्री छाया प्रजापति तथा संगीता प्रजापति पत्नी महेन्द्र प्रजापति, प्रियंका प्रजापति पत्नी अर्जुन प्रजापति व अन्य के घरों में घुसकर लाठी-डण्डे, हॉकी तथा राड से बुरी तरह मारे पीटे तथा घरों के सामान को तोड़न...

अतुल सिंह व अमित मौर्या के नेतृत्व में किया गया गौशाला का निरक्षण

Image
**  जय श्री राम जय गौ माता  जौनपुर: गौशाला में लापरवाही और अत्याचार का आरोप, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग विषय: कृषि भवन पॉलिटेक्निक सदर, जौनपुर गौशाला संचालक के विरुद्ध कार्यवाही गौशाला में गौमाताओं के साथ हो रही अत्याचार और कुप्रबंधन के संबंध  मैं आपके माध्यम से यह सूचना देना चाहता हूँ कि कृषि भवन पॉलिटेक्निक स्थित गौशाला में गौमाताओं के साथ अत्यंत ही दुर्व्यवहार और लापरवाही की जा रही है। इस गौशाला में निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ देखने को मिल रही हैं: 1. गौमाताओं को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है, जिससे वे भूख से कमजोर और बीमार हो रही हैं। 2. बीमार गायों का इलाज समय पर नहीं कराया जाता है। अनेक गायें उचित उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर मर रही हैं। 3. गौशाला में साफ-सफाई की अत्यधिक कमी है। गोबर और गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। 4. गौशाला का संचालक गौशाला के लिए मिलने वाले धन का दुरुपयोग कर रहा है। गौशाला के नाम पर सरकारी सहायता प्राप्त होने के बावजूद उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा। 5. प्रतिदिन कई गौमाताओं की मृत्यु हो रही है, जो कि अत्यंत द...

निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद जी तिरंगा फहराकर तिरंगा यात्रा को किया रवाना

Image
दिलीप निषाद बी,डी,सी पद के प्रत्याशी जी के नेतृत्व में आयोजित भव्य तिरंगा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आशीष निषाद जी तिरंगा फहराकर यात्रा का शुभारंभ उक्त अवसर पर  देवतुल्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे सर्वेश सिंह पत्रकार जी,राहुल प्रजापति जी,पिंटू निषाद जी,तरुण सेठ जी,शुभांशु जायसवाल जी,पवन मल्लाह कटेसर,वकील निषाद,पांचू निषाद,गोविंद निषाद,देवा निषाद,जयसिंह चौहान,रोहित निषाद, विकास निषाद,बिजय निषाद,अकास निषाद,सोनू,सहदुल,गोलू, सन्तोष, अनिकेत,साहिल,मनिष,बिक्रमा निषाद पुनवासी सोनकर, विकास सोनकर विनय निषाद,अमन निषाद फेरई निषाद सैलेस निषाद,अभय,अमित,चैतू, प्रभात निषाद अजय निषाद,आलोक, गौतम, रबिनदर निषाद,सुरज, मनोज, अमित,सुदिप,

आजमगढ़ हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव तथा 79 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया

Image
आजमगढ  सर्वोदय पब्लिक स्कूल के सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव एवं प्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात राष्ट्रगान, वंदे मातरम् और झंडा गीत प्रस्तुत किए गये। इसी क्रम में समूह नृत्य जैसे "जहाँ पाँव में पायल', 'बुमरो बुमरो" "राधा-कृष्ण" "मैया यशोदा' आदि की झनकार पर लोग हर्षातिरेक से झूम उठे। संस्था के संस्थापक/प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। आप शहीदों के जीवन से सीख लेते हुए हुए देश सेवा सेवा के के प्रति समर्पित हों तभी हमारा समाज और देश समृद्ध होगा। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने कहा कि ये बच्चे ही देश की तकदीर हैं और यदि इन्हें सही मागदर्शन मिले तो ये देश के सच्चे सिपाही के रूप भविष्य में देश की सेवा के लिए तैयार एवं तत्पर होगें । प्रधानाचार्या ने कहा कि भावी नागरिकों को आत्मनिष्ठ मानसिकता को त्याग कर वस्तुनिष्ठ मानसिकता रखते हुए अपने प्रबुद्ध शिक्...

सराय ख्वाजा/करंजाकला (जौनपुर) 12 अग.। अच्छे समाज के निर्माण व अध्यात्मिक जागरण के लक्ष्य को लेकर जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्त पंकज जी महाराज इस समय जिला जौनपुर के अन्तर्गत न्याय पंचायत स्तर पर सघन सत्संग दौरा कर रहे हैं।

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स  इसी क्रम में वह श्री रामलखन सिंह इण्टर कालेज रामपुर बैजापुर के मैदान में कल सायंकाल पधारे। आयोजक डा. सुरेश चन्द्र यादव ब्लाक अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव सहयोगी संगत महराजगंज के वीरेन्द्र कुमार व स्थानीय भाईयों-बहनों, बच्चों ने यात्रा का पुष्पवर्षा, बैण्ड बाजा, द्वीप प्रज्वलित कलशों से यात्रा का भव्य स्वागत किया। आज यहां आयोजित सत्संग समारोह में प्रवचन करते हुये संस्थाध्यक्ष ने कहा भाईयों-बहनों! जब हम इस संसार में पैदा हुये तो न कोई जाति या बिरादरी लेकर आये, न कोई मजहब लेकर आये, न कोई नाम लेकर आये सिर्फ नंगे रोते हुये पैदा हुये। बाद में जो अजार परमात्मा ने मन, बुद्धि, चित्त के बक्शे उससे हमारे अन्दर चेतना आ गई। हमारा नाम पड़ गया, कर्म के अनुसार हमारी जाति बन गई। धीरे-धीेरे हमारा फैलाव दुनिया में होता चला गया। जब श्वांसों का भण्डार खाली हुआ तो धर्मराज के सिपाही आकर जीवात्मा को निकाल कर उनको कचहरी में पेश कर दिया। वहां जरा सी देर में हिसाब हो गया। आप को सजा दे दी कि ले जाओ इन्हें फला नर्क में डाल दो क्योंकि हमारी पाक साफ शरीर को इन्होंने बुर...

यू-टर्न के बाद भी नहीं खोला गया स्कूल

Image
 जौनपुर। स्कूल मर्जर पर उत्तर प्रदेश सरकार के यू-टर्न के बाद भी बंद स्कूलों को नहीं खोला जा रहा है। पहितियापुर मीडिल स्कूल पुनः न खोले जाने पर सरकारी स्कूल बचाओ संघर्ष समिति ने बदलापुर क्षेत्र के पहितियापुर गांव में ग्राम सचिवालय पर गांव वालों की पंचायत बुलाई।  समिति के संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि  जन आंदोलन के दबाव में राज्य सरकार को निर्णय पर यू-टर्न लेना पड़ा। लेकिन वास्तविकता यह है कि बंद किये गये स्कूलों को अभी तक पुनः नहीं खोला गया है।     राहुल गुप्ता ने कहा कि  अब  1 किमी से दूरी वाले स्कूल व हाईवे, रेलवे, नदी इत्यादि जोखिमभरे रास्ते से जाने वाले स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा, छात्र संख्या चाहे जितनी भी क्यों न हो। लेकिन 10 दिन बाद भी इस दायरे में आने वाले बंद हुए स्कूलों को खोला नहीं जा रहा है।  अभिभावक अशोक कुमार ने कहा कि - लगभग सात दशकों से संचालित पहितियापुर मीडिल स्कूल को भी 26 जून से बंद कर दिया गया है। जिसके विरोध में पिछले कई दिनों से अपने गांव का स्कूल बचाने के लिए पहितियापुर ग्रामीणवासियों व अभिभावकों ने सरकारी...

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शाही किला जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहयोग

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स के लिए आयुष विभाग द्वारा योगी साक्षी सिंह को आकांक्षा हाट दिवस कार्यक्रम में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू और मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत साक्षी सिंह ने इस सफलता को अपनी गुरु मां, बाबू जी, पूज्य गुरुदेव स्वामी रामदेव और जौनपुर के रामदेव कहे जाने वाले योग गुरु अचल हरीमूर्ति का आशीर्वाद बताया। इस उपलब्धि पर उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कमल, डीएचएमओ डॉ. मनीषा अवस्थी, डीपीएम आयुष विभाग धर्मेंद्र सिंह के प्रति आभार प्रव किया है।

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शाही किला जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहयोग

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स  के लिए आयुष विभाग द्वारा योगी विकास यादव को आकांक्षा हाट दिवस कार्यक्रम में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू और मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत विकास यादव ने इस सफलता को अपनी गुरु मां, बाबू जी, पूज्य गुरुदेव स्वामी रामदेव और जौनपुर के रामदेव कहे जाने वाले योग गुरु अचल हरीमूर्ति का आशीर्वाद बताया। इस उपलब्धि पर उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कमल, डीएचएमओ डॉ. मनीषा अवस्थी, डीपीएम आयुष विभाग धर्मेंद्र सिंह के प्रति आभार प्रव किया है।

गाजीपुर में बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन सतर्क: 160 बाढ़ चौकियाँ सक्रिय, सुरक्षित पुनर्वास और राहत कार्य जारी

Image
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश के क्रम में जनपद में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सदर, सेवराई, मोहम्मदाबाद, सैदपुर एवं जमानियॉ क्षेत्र के उपजिलाधिकारी द्वारा गॉव प्रभावित गॉवों का निरंतर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मु0बाद द्वारा गॉव सेमरा से प्रभावित गॉवों का निरीक्षण किया जिसमें बनाये गये बाढ़ चौकी प्राथमिक विद्यालय सेमरा प्रथम में 10 परिवारों को सुरक्षित पुर्नवासित किया गया। जिस क्रम में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बाढ़ से गॉव प्रभावित क्षेत्रो का पैदल/नाव द्वारा निरीक्षण करते हुए गॉव के आने जाने वाले रास्तो, ग्रामीणो एवं पशुओ की सुरक्षा पुख्ता इंतेजाम, चारा, पानी, दवाईयो, आदि की जानकारी ली तथा सम्बन्धित मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्हाने बताया कि समस्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में 160 बाढ़ चौकी सक्रीय है जिसमें 44 बाढ़ शरणालयों बनाये गये है जिसमें सैदपुर तहसील में 30 नावो ,जमानियॉ में 80 नाव, सेवराई में 61 नाव, मोहम्मदाबाद में 30 नाव, सदर में 132 नाव एवं कासिमबाद में कुल 07 नावे स्...
Image
वांछित अभियुक्त  गिरफ्तार: शाहनिंन्दा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के  थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।  पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे  अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकार चोब सिंह के कुशल निर्देशन में आज  चौकी प्रभारी शाहनिंन्दा   उप निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह अपने टीम के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 276 / 2024 धारा 318 ( 4 )/336  (2)/ 336 ( 3) /341 ( 2)/ बीएन एस व 60 आबकारी अधिनियम थाना मोहम्मदाबाद से संबंधित वांछित अभियुक्त विक्की कुमार पुत्र फकीर चंद्र निवासी बेईमान टोला थाना रामकृष्ण नगर जनपद पटना बिहार वर्तमान पता शाहपुर थाना गोपालपुर जनपद पटना बिहार जो काफी दिनों से फरार चल रहा था को दिनांक 01.08 .2025 को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय गाजीपुर में पेश किया गया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर तथा उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह कांस्टेबल कोमल सिंह एवं सीतांशु...

श्रावणी माह में माता महाकाली मंदिर पर महापूजा एवं भव्य मेले का आयोजन ।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट  प्रदीप कुमार पाण्डेय।  गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद    क्षेत्र के अंतर्गत यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर में श्रावणी माह के पावन अवसर पर 9 अगस्त को महापूजा एवं भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने पत्र प्रतिनिधि को दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के साथ माता महाकाली एवं शीतला माता मंदिर पर पूजा-अर्चना, भव्य श्रृंगार तथा विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। पूजन कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से आरंभ होकर सायं 4 बजे तक संपन्न होगा। इस अवसर पर माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। दूर-दराज से संत-महात्माओं की टोलियां भी मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचेंगी। माना जाता है कि यह मंदिर अति प्राचीन है और यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। महापूजा के साथ लगने वाला मेला क्षेत्रवासियों के लिए आस्था, श्रद्धा एवं सांस्कृतिक एकता का केंद्र बन जाता है। प्रशासन एवं स्थानीय समिति द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु ...

अन्याय के खिलाफ पत्रकारों ने कि बैठक।

Image
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार पाण्डेय गाजीपुर। जनपद के तहसील मुहम्मदाबाद अंतर्गत शुक्रवार को तहसील परिसर कार्यालय में एक खास माहौल देखने को मिला, जब ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आपात बैठक पत्रकारिता के मूल उद्देश्य—जनहित, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और न्याय—की रक्षा हेतु समर्पित रही। संगठन के तहसील अध्यक्ष श्री रामविलास पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पत्रकारों ने न केवल अपने अनुभव साझा किए, बल्कि एक पीड़ित पत्रकार की व्यथा को भी साझा स्वर में उठाया। बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना ग्राम टोडरपुर के निवासी सुभाष यादव द्वारा थाना भांवरकोल पुलिस पर लगाए गए उत्पीड़न के गंभीर आरोप। इस घटनाक्रम ने न सिर्फ पत्रकारों को झकझोर दिया, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक स्वतंत्रता पर भी सवाल खड़े कर दिए। सभी उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में मांग की कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कठोर दंड दिया जाए। बैठक समाप्ति के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की गई। वहीं क्षेत्राधि...

*रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की गई जान डीलवरी कराने को लेकर महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का लगा रही है चक्कर कई दिनों से बनवासी परिवार*

Image
संवाददाता राहुल दुबे जौनपुर - रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की गई जान डीलवरी कराने को लेकर महिला  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का लगा रही है चक्कर कई दिनों से बनवासी परिवार डिलीवरी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में चक्कर लगा रही है लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उसे महिला को मदद करने के लिए आगे नहीं आया आपको बता दे की चंदा बनवासी पत्नी मुकेश बनवासी ग्राम कोटिगाव गैयापुर रामपुर जौनपुर के निवासी हैं इनका आरोप है कि हम चार दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में डिलीवरी करने के लिए गए थे लेकिन ना तो हमें भर्ती किया गया ना तो हमारा इलाज  किया गया हमको वहां से भगा दिया गया वहां के डॉक्टर ने बोला कि जाओ प्राइवेट  अस्पताल में इलाज कराओ हमारे पास यहां व्यवस्था नहीं है हद तो तब हो गई जब दिनांक 31 07 2025  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गई तो वह पे तैनात नर्स मंजू देवी ने डाट कर भगा दिया इसके बाद बनवासी परिवार महिला को ठेला पर लाद कर बाहर आ गए रास्ते में न्यू कैरियर स्कूल के पास रोड पर ही महिला ने बच...