Posts

Showing posts from April, 2022

ईद को लेकर नगर में किया गया रूट मार्च

Image
। ब्यूरो पी पाण्डेय।     मुहम्मदाबाद यूसुफपुर  (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत अलविदा जुम्मा के पश्चात अब मुस्लिम भाइयों को ईद के त्यौहार की उत्सुकता काफी सता रही है ।जैसे-जैसे ईद का त्यौहार करीब आ रहा है लोगों में उत्साह दिख रहा है।         बताया जाता है कि इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में आज स्थानीय कोतवाली की पुलिस ने पूरे नगर में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में रूट मार्च किया गया। रूट मार्च कोतवाली परिसर से आरंभ होकर नगर के नवापुरा मोड़, यूसुफपुर स्टेशन, यूसुफपुर मंडी ,होते हुए मुख्य चौराहा से निकलकर मुख्य बाजार, दालमंडी, बताशा मंडी, कपड़ा मंडी के बाद बिट्ठल तीराहा  और चौराहे से होकर तहसील गोलंबर पहुंचा और वहां से नगर के चौक क्षेत्र से भ्रमण करते हुए शाहनिंदा होकर कोतवाली पर जाकर समाप्त हुआ। इस रूट मार्च में क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ,प्रभारी कोतवाली अशोक कुमार मिश्रा, संतोष यादव ,सुनील यादव के अतिरिक्त भारी मात्रा में कोतवाली के...

बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुबिधाओ का टोटा

Image
 -- बृजेश पाण्डेय मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)  | यात्रियो की सुविधा के लिए रेल विभाग करोड़ों रुपए भले ही पानी की तरह बहाता हो किन्तु मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के  यात्रियो को आज भी आवश्यक सुबिधाएं नही मिल पा रही है। वाराणसी- प्रतापगढ़ लखनऊ रेल प्रखण्ड पर स्थित बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओ के अभाव में शाम होते ही पूरा परिसर अन्धेरे में डूब जाता है । जिसके कारण यात्री ट्रेनों के आने पर उचक्के सक्रिय हो घटना को अंजाम देने लगते हैं तथा उनकी उचक्का गिरी का शिकार यात्री हाथ मल कर रह जाता है|  प्रमुख व्यावसायिक नगर मुंगराबादशाहपुर के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया के रेलवे स्टेशन बादशाहपुर  पर शायं  सात बजे से आठ बजे के बीच अप एंव डाउन वाराणसी लखनऊ इण्टर सिटी  के साथ ही प्रतापगढ़ वाराणसी  तथा वाराणसी प्रतापगढ़ पैसेन्जर आती हैं तो रात्रि में लगभग दो बजे नई दिल्ली से बनारस के लिये जाने वाली काशी बिश्वनाथ एक्सप्रेस आती है। जहां इनके पहुचने पर पूरा परिसर अधेरे में डूबा रहता है।जिसके चलते बेचारे यात्री छिनैती के शिकार हो जाते ह...

*सिक्किम के सुशासन यात्रा में बिहार का प्रतिनिधित्व किएं प्रवीण कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा*

Image
आर के रोशन/संवाददाता जन धमाका टाइम्स पटना: सिक्किम राज्य के गेंगटोक में भाजयुमो द्वारा सिक्किम प्रदेश में जारी चार दिवसीय भारत दर्शन सुशासन यात्रा में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने देश भर के प्रतिनिधियों संग राज भवन गेंगटोक जाकर राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया से शिष्टाचार मुलाकात किया और बिहार की और से अंग वस्त्र से स्वागत कर प्रदेश में पीएम मोदी सरकार द्वारा चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। उक्त बातें प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने दूरभाष पर बताया की इस सुशासन यात्रा में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, औधोगिक एवं सामरिक महत्व के स्थानों पर जाकर अध्ययन व दर्शन करने भी जानकारी प्रेस से साझा करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा बीते 8 वर्षों  सिक्किम प्रदेश के चहमुखी विकास के लिए हजारों करोड़ की विकास योजना यथा भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क रेलवे हो या हवाई अड्डे का निर्माण सहित शिक्षा स्वास्थ्य,स्वच्छता, इको फ्रेंडली टूरिज्म व्यवस्था के साथ साथ क्लीन एवं ग्रीन एनर्जी को साकार रूप प्रदान करने हेतु हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, फार्मसिटिकल कंपनी को ...

मगई नदी में डूबने से अधेड़ महिला की मौत।

Image
           ब्यूरो पी पाण्डेय मुहम्मदाबाद  यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव की रहने वाली जया देवी पत्नी रासबिहारी बिंद उम्र लगभग 40 वर्ष की मगई नदी में डूबने से मौत हो गई ।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी के तट पर मछली मारने वालों ने मृतका के घर सूचना दिया। सूचना पाकर गांव सहित काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को खोजने लगे। खोजबीन में मृतका की लाश मिली। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली मुहम्मदाबाद को दिया। मौके पर सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा और एस एस आई राजीव त्रिपाठी सदल बल मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस संबंध में मृतका के जेठ रमाशंकर बिंद पुत्र बालकिशुन बिंद ने थाने में लिखित तहरीर दिया है। मृतका के जेठ रमाशंकर बिंद ने बताया कि अभी हाल में 2 दिन पहले मृतका के पति रासबिहारी बिंद बाहर कमाने चले गए । मृतका के पास एक पुत्र और और दो पुत्रियां हैं। समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने शव को कोतवाली लाकर उचित कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम  ...

दो महाविद्यालयों की परीक्षा में अचानक पहुंचीं कुलपतिपरीक्षा केंद्र का‌ किया निरीक्षण

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातकोत्तर हिंदी, मनोविज्ञान की परीक्षाओं का शनिवार को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। जौनपुर के महाविद्यालयों में सुबह की पाली में वह अचानक पहुंचीं। शनिवार की सुबह की प्रथम पाली में स्नातकोत्तर हिंदी, मनोविज्ञान, की परीक्षा थी। सबसे पहले वह अब्दुल अजीज अंसारी मजडीहा शाहगंज, फरीदुलहक मेमोरियल महाविद्यालय शाहगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को भी देखा।  कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के संबंध में भी प्राचार्य और केंद्र व्यवस्थापक से  पूछताछ की ।  कुलपति प्रोफ़ेसर मौर्य ने सभी महाविद्यालयों को बढ़ती गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की व्यवस्था करने का कड़ा निर्देश दिया।  सभी जगह  सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ परीक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने कहा कि हर हाल में परीक्षा के दौरान कोविड-19 सुरक्षा निर्देशों का पालन होना चाहिए। उनके साथ उनके निजी सहायक डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य भ...

मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को मिली कामयाबी -

Image
 स्कार्पियो से एक कुंटल पच्चीस किलो गांजा के साथ  तीन तस्करों के पास से 1830 रूपए किए बरामद -  मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी  द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछली शहर के कुशल पर्यवेक्षण में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर स्थित पाण्डेय पुर गांव के निकट शुक्रवार की रात स्कार्पियो में रखकर ले जाई जा रहे एक कुंटल पच्चीस किलो गांजा के साथ ही तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने का दावा किया है । जबकि एक अभियुक्त पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागने में सफल हो गया । अभियुक्तों की जामा तलाशी में पुलिस को तीन मोबाइल फोन एवं 1830 रूपए बरामद हुए । जिसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है । इस सम्बन्ध में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि 29 अप्रैल की रात में प्रयागराज की ओर से एक स्कार्पियो में एक कुंटल से अधिक गां...

भगवान परशुराम जी का मनाया जाएगा जन्मोत्सव।

Image
ब्यूरो पी पांडे जन धमाका टाइम्स। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर  (गाज़ीपुर)। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत अलावलपुर में आराध्य विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव अक्षय तृतीया की तिथि पर दिनांक 3 मई 2022 दिन मंगलवार को प्रातः लगभग 10 बजे मिश्रा मैरिज हॉल अलावलपुर में मनाया जाएगा ।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इस आयोजन के संयोजक प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद लखनऊ से गिरीश चंद्र मिश्रा होंगे ।भगवान परशुराम के नाम से सभी लोग परिचित हैं। भगवान विष्णु के छठे आवेशावतार हैं और महाभारत तथा विष्णु पुराण के अनुसार परशुराम जी का मूल नाम राम था। जब उन्होंने भगवान शिव की तपस्या की तो प्रसन्न होकर भगवान शिव ने अपना परसु उन्हें अस्त्र के रूप में प्रदान कर दिया। तभी से उनका राम परशुराम हो गया। मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर बहुत से प्रबुद्ध वक्ताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ता और गायक कलाकारों का जमावड़ा भी होने जा रहा है। इस अवसर पर बहुत से सामाजिक कार्य भी किए जाएंगे।

आज पीएचसी का निरीक्षण करते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंहकोविड के दौरान जिला मुख्यालय अटैच कर्मचारी मूल तैनाती स्थल भेजे जाएं: सीएमओ

Image
निरीक्षण -अधिकारियों-कर्मचारियों कहीं जाने से पहले अनुमति लेकर तथा पोर्टल पर अपडेट करके ही जाने का निर्देश -सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने सीएचसी सुजानगंज तथा पीएचसी बेलवार का आकस्मिक निरीक्षण किया जौनपुर, 29/04/2022। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार दोपहर 1.20. बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुजानगंज का निरीक्षण किया। पहुंचते ही उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया जिससे पता चला कि कोविड के दौरान दो लोग जिला मुख्यालय पर अटैच किये गये हैं। यहां के डेंटल हाइजेनिस्ट गिरधारी लाल की कोविड कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगी है जबकि एमपी सिंह जिला मुख्यालय पर बतौर असिस्टेंट रिसर्च आफिसर (एआरओ) कार्य कर रहे हैं। सीएमओ ने दोनों ही लोगों को उनके मूल तैनाती स्थल पर भेजने का निर्देश दिया। सीएमओ ने अधिकारियों-कर्मचारियों को जाने से पहले संबंधित जिम्मेदार से अनुमति लेकर, उनके संज्ञान में डालकर तथा पोर्टल पर अपडेट करके ही जाने को कहा। उन्होंने प्रसव कक्ष की साफ-सफाई, दवाओं के रखरखाव तथा इमरजेंसी ट्रे के अपडेशन के बारे में भी जानकारी ली। परिसर की साफ-सफाई को ल...
Image
 - मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । प्राथमिक विद्यालय नौवा डाड़ी में नियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्त की तहरीर पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू के भाई आलोक कुमार साहू समेत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मुंगराबादशाहपुर नगर के गुड़हाई मोहल्ला निवासी अमित कुमार गुप्त पुत्र कृष्ण कुमार गुप्त ने मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय नौवा डाड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं । बीते 26 अप्रैल को समय लगभग 12 बजे वह विद्यालय में अपनी ड्यूटी पर था । इसी बीच अरविंद कुमार साहू पुत्र श्याम लाल साहू एवं आलोक कुमार साहू पुत्र सजन लाल साहू निवासी मोहल्ला गुड़ाई थाना मुंगराबादशाहपुर आकर प्रार्थी को गालियां देने लगे ‌। प्रार्थी के विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी देने लगे । अन्य शिक्षकों को आते देख दोनों लोग धमकी देते हुए चले गए । अमित कुमार ने बताया है कि वह घर से चार किमी दूर प्राथमिक विद्यालय नौवा डाड़ी अकेले ही ड्यूटी करने आता है । ऐसे में यह लोग कोई भी अप्रि...

अपनी शक्तियों को पहचानने से मिलती है कारपोरेट में सफलता : प्रो.एस के.सिन्हा व्यक्तित्व विकास में सहायक है अभिप्रेरणा के सिद्धांत : डॉ रचना श्रीवास्तव

Image
  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय वित्तीय अध्ययन विभाग में एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद, हरियाणा से आए संकाय अध्यक्ष, वाणिज्य व प्रबंध संकाय प्रोफेसर एस के सिन्हा ने वित्तीय अध्ययन विभाग के छात्रों को कारपोरेट में कैसे खुद को सफल बनाना है इसका मूल मंत्र छात्रों से साझा किया। प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि डायरी लेखन सफलता के लिए बहुत जरूरी है इससे हमें अपना दिन व्यवस्थित करने में मदद मिलती है और एक प्रबंधक के लिए ये बहुत जरूरी है। प्रो सिन्हा ने स्वाट एनालिसिस के बारे में बताया कि अपनी शक्तियों और कमजोरियों को पहचानने से कारपोरेट में सफलता मिलने का ज्यादा अवसर मिलता है। प्रो सिन्हा ने पी यू की मुखिया कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संवेदनशील नेतृत्व का उदाहरण छात्रों को दिया। सहायक आचार्य , चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जींद , हरियाणा ने डॉ रचना श्रीवास्तव ,  भी छात्रों को व्यक्तित्व विकास और अभिप्रेरणा के सिद्धांत साझा किया।कार्यक्रम का संचालन श्री सुशील कुमार ने किया।...

उत्साह के साथ आधा की गई अलविदा की नमाज।

Image
                                                             ब्यूरो पी कुमार जन धमाका टाइम्स।                                मुहम्मदाबाद यूसुफपुर  (गाज़ीपुर)। स्थानीय नगरपालिका एवं विकास खंड अंतर्गत आज 30 अप्रैल शुक्रवार को नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में रोजेदार एवं अन्य नागरिकों ने काफी उत्साह के साथ अलविदा की नमाज अदा की।          बताया जाता है कि नमाज के पहले से ही नमाज पढ़ने वाले मस्जिदों में जमा होने लगे ।साथ ही उन लोगों ने अपना स्थान ग्रहण करना आरंभ किया।  नमाज आरंभ होने से पहले बड़ी संख्या में नमाज़ी मस्जिदों में पहुंच गए थे। नगर के जामा मस्जिद, यूसुफपुर, जामा मस्जिद जफर पूरा, मस्जिद कोट पर, विकासखंड के सामने की मस्जिद पर, तहसील मस्जिद पर ,नमाज पढ़ने वालों की भीड़ थी। इसके बावजूद भी प्...

उत्तर प्रदेश चकबंदी लेखपाल संघ शाखा जौनपुर का चुनाव हुआ संपन्न

Image
।  जौनपुर चकबंदी लेखपाल संघ का चुनाव दिनांक 28-4- 2022  को सहायक चकबंदी अधिकारी (लखौआ) कटघरा मैं संपन्न हुआ चकबंदी कर्ता संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार अस्थाना, चकबंदी कर्ता   के मंच संयुक्त मंत्री  गंगेश राय की अध्यक्षता में चकबंदी लेखपाल संघ का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध संपन्न हुआ।  जिसमें अध्यक्ष जगन्नाथ गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश राय, उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा, महामंत्री सतीश यादव, उप मंत्री मदन सिंह ,संयुक्त मंत्री रजनी पाल ,संगठन मंत्री अजहरुदीन ,कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह,  संप्रेक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव चुने गए। संघ के चुनाव में उपस्थित सभी लेखपाल बंधुओं का भरपूर सहयोग मिला जिसके कारण चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सका। नवनिर्वाचित कमेटी को संघ के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।

मोहम्मदाबाद में चार शातिर चोरों को बाइक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर  (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अवांछित एवं अपराधी तत्वों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध वाहनों की बरामदगी के अंतर्गत स्थानीय कोतवाली के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने चीता समेत अपने सहायक पुलिस कांस्टेबल द्वारा नवापुरा मोड़ पर वाहन की चेकिंग अभियान के अंतर्गत 26 अप्रैल को सुबह 9:45 नवपूरा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे ।उसी समय वाहन संख्या यूपी 60 ए पी 9760 मोटरसाइकिल को उन्होंने रुकवाया ।उससे गाड़ी के कागज मांगने पर उसके पास से उसने गाड़ी की कोई कागजात नहीं दिखाई। तथा उत्तराव निवासी कृष्णा गौड़ पुत्र राजेंद्र गौड़ थाना करीमुद्दीनपुर का रहने वाला बताया इसके अंतर्गत चेकिंग करने वाले पुलिस बल ने गाड़ी का ऑनलाइन चालान कर दिया। गाड़ी मालिक को सूचना मिलने पर फोन से सी यू जी पर एस एच ओ मुहम्मदाबाद कोतवाली में फोन करके बताया कि मेरी गाड़ी यूपी 60 एपी  9760 चोरी हो गई है। उसने अपना परिचय सतनी निवासी भृगु नाथ आश्रम कोतवाली बलिया का बताया ।उसने बताया कि मेरा नाम ...

शत-प्रतिशत नामांकन के लिए चलाया गया स्कूल चलो अभियान

Image
जौनपुर (मड़ियाहूं)प्रधानाध्यापक के सकारात्मक बदलाव और निरंतर प्रयासों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा । गुरुवारको कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा रामनगर मे स्कूल चलो अभियान रैली व घर घर जाकर 5+बच्चों का नवीन नामांकन किया गया और आज शासन के निर्देश के क्रम मे बृहद नामांकन के तहत 18 बच्चों का नामांकन किया गया।  जेठपुरा, विशुनपुर ,बहादुर पट्टी,कोर्री बस्ती मेस्कूल चलो अभियान  रैली बच्चों के साथ निकाली गयी।स्कूल चलो अभियान रैली मे गांव के सम्मानित अभिभावक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक  सत्य प्रकाश मिश्र व सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार गुप्ता, भरत कुमार सिंह,अरबिन्द कुमार पटेल ,सुरेश सोनकर,ध्रुव राज यादव,चन्द्र शेखर,राजबहादुर यादव,सुनील कुमार उपाध्याय, शिक्षा मित्र उमेश कुमार मौर्य व आँगनवाड़ी कार्यकर्ती बिन्दूदेवी,फूला देवी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

स्वावलंबन कैम्प में बाल सेवा योजना सामान्य के सबसे ज्यादा पहुंचे लाभार्थीमिशन शक्ति-4.0

Image
-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 44 तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना के भरे गए 20 फार्म - कैम्प को लेकर डीपीओ के तत्वावधान में चलाई गई जागरूकता का दिखा असर जौनपुर, 28 अप्रैल 2022 मिशन शक्ति - 4.0  के अंतर्गत जनपद के सभी ब्लाक  में आयोजित  स्वावलंबन कैम्प में सबसे ज्यादा 46 फार्म मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना - सामान्य के भरे गए जबकि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 44 फार्म, निराश्रित महिला पेंशन योजना के 20  तथा बाल सेवा योजना कोविड के नौ फार्म  भरे गए।     जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) अभय कुमार ने कैम्प से पहले ही लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए काफी प्रयास किया था। सभी ग्राम सभाओं में लाभार्थियों को योजना से जोड़ने के लिए कैम्प के आयोजन स्थल और दिनांक के बारे में पत्र-पत्रिकाओं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी गई थी। जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले लोगों, धर्म गुरुओं के साथ ही समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया था। कैम्प को सफल बनाने, ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को जोड़ने के लिए कैम्प से एक...