ईद को लेकर नगर में किया गया रूट मार्च
। ब्यूरो पी पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत अलविदा जुम्मा के पश्चात अब मुस्लिम भाइयों को ईद के त्यौहार की उत्सुकता काफी सता रही है ।जैसे-जैसे ईद का त्यौहार करीब आ रहा है लोगों में उत्साह दिख रहा है। बताया जाता है कि इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में आज स्थानीय कोतवाली की पुलिस ने पूरे नगर में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में रूट मार्च किया गया। रूट मार्च कोतवाली परिसर से आरंभ होकर नगर के नवापुरा मोड़, यूसुफपुर स्टेशन, यूसुफपुर मंडी ,होते हुए मुख्य चौराहा से निकलकर मुख्य बाजार, दालमंडी, बताशा मंडी, कपड़ा मंडी के बाद बिट्ठल तीराहा और चौराहे से होकर तहसील गोलंबर पहुंचा और वहां से नगर के चौक क्षेत्र से भ्रमण करते हुए शाहनिंदा होकर कोतवाली पर जाकर समाप्त हुआ। इस रूट मार्च में क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा ,प्रभारी कोतवाली अशोक कुमार मिश्रा, संतोष यादव ,सुनील यादव के अतिरिक्त भारी मात्रा में कोतवाली के...