Posts

Showing posts from June, 2022

कन्हैया लाल की हत्या को लेकर जौनपुर जनपद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश।

Image
राजस्थान उदयपुर में कन्हैया लाल की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या के बाद आज शुक्रवार को बजरंग दल द्वारा पूरे देश में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन का आगाज किया गया। इसी संदर्भ में जौनपुर जनपद में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न जगहों पर पुतला दहन करने की कोशिश की गई इसी बीच जनपद के वाजिदपुर तिराहे पर श्याम जी महाराज विजय सिंह अटरिया सनी उपाध्याय राज तिवारी समेत बजरंग दल की ढेर सारे कार्यकर्ताओं से एसडीएम हिमांशु नागपाल और प्रशासन के साथ झड़प भी हुआ जैसा कि आपको बताते चलें कि श्याम जी महाराज बताया कि जिस प्रकार से नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर कन्हैया लाल का गला रेत कर हत्या कर दिया गया यह बहुत ही निंदनीय है और यह हत्या सिर्फ कन्हैया लाल की हत्या नहीं पूरे हिंदू समाज के लिए एक चेतावनी भरा संदेश है वहीं मौजूद विजय सिंह अटरिया ने बताया कि जिस प्रकार से लगातार आए दिन किसी ने किसी हिंदू की हत्या की जा रही है यह बहुत ही निंदनीय है हिंदू समाज के लिए और मैं राजस्थान सरकार की घोर निंदा करता हूं साथ ही वहां की सरकार से अपील करता हूं कि कतई अपराधियों को कड़ी से ...

निःशुल्क वृक्ष वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित !

Image
___________ केराकत विधानसभा में थानागद्दी मंडल के अंतर्गत ग्राम देवनाथपुर में श्री संबल ब्रह्म बाबा धाम में स्वर्गीय श्रीमती रीना देवी के चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर श्री रामविलास पाल , जिला उपाध्यक्ष श्री बृजेश सिंह ,जिला महामंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव ,  पूर्व विधायक केराकत श्री दिनेश चौधरी, मंडल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ मछलीशहर पंकज कुमार मिश्रा , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री गौतम मिश्र गोलू , केराकत विधासभा के पांचों मंडल के मंडलध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें । निःशुल्क वृक्ष वितरण कार्यक्रम में स्थानीय लोगो को आम जामुन आवंला इत्यादि के पौधों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसमे वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण और  संतुलन पर विशेष बल दिया गया । निःशुल्क वृक्ष वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के ट्रीमैन के नाम से जाने वाले भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता श्री सुनील शर्मा  ने भी दूर दूर से आए लोगो को वृक्ष देकर उसे ल...

माननीया महापौर प्रयागराज गुप्ता नन्दी जी द्वारा बाढ़ व वर्ष के दृष्टिगत शहर में जलप्लावन न होने ।

Image
आज दिनाँक 30-6-2022 को माननीया महापौर प्रयागराज  गुप्ता नन्दी जी द्वारा बाढ़ व वर्ष के दृष्टिगत शहर में जलप्लावन न होने पाए व शहर के प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा तिलक नगर अल्लापुर व शहर दक्षिणी विधानसभा के रिफ्यूजी कॉलोनी, नैनी में पेयजल की समस्या के दृष्टिगत रखते हुए, दो बड़े नलकूप अधिष्ठापन का कार्य प्रारंभ किया गया , जिससे आस-पास के लगभग 10000 जनता लाभान्वित होगी, जिसमे लभगभ 1 करोड़ रुपये का व्यय किया गया ।    मोरी दारागंज बाण पम्पिंग स्टेशन स्टेशन में स्थापित पुराने पुम्पो के स्तहन पर दो नए पंप की स्थापना की गई, जिसकी क्षमता 95 क्यूसिक है । बक्शी बांध क्षेत्र पंप हाउस की क्षमता बढ़ाई गई इसकी क्षमता 220 क्यूसिक थी, वर्तमान में बढ़ाकर 240 क्यूसिक की गई, सभी पुराने पंपों को बदल कर नया कर दिया गया है । जिसमें आने वाले दिनों में होने वाली वर्षा तथा बाण के दौरान अल्लापुर के आसपास के बस्तियों को पानी की निकासी हो सके ।     इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रयागराज चन्द्र मोहन गर्ग, महाप्रबंधक हरिश्चंद्र बाल्मिकी, जोनल अधिकारी संजय ममगाई व मयंक यादव, अधिशासी अभियंत...

*जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/ब्यूरो किशनगंज किशनगंज: जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी)/जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी)/जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति (डीएलआरएसी) की बैठक आहुत की गई। वहीं उक्त बैठक में सभी बैंको के जिला समन्वयकों से सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत यह पाया गया कि कुछेक घटकों में बैंको का कार्य प्रदर्शन संतोषजनक है। जबकि कुछेक घटकों यथा पी०एम०इ०जी०पी० इत्यादि में बैंको का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। तदनुसार जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक माह की जिला उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में पी०एम०इ०जी०पी० की समीक्षा करने का निदेश महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, किशनगंज को दिया गया, जिसमें सभी बैंको के नियंत्री पदाधिकारी यथा क्षेत्रीय प्रबंधक, उप महाप्रबंधक इत्यादि शामिल होंगे। वहीं जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि किशनगंज जिला अपेक्षाकृत निर्धन है, जिसके उन्मूलन के लिए विभिन्न बैंको की भूमिका अत्यंत प्रभावकारी है, क्योंकि उनके द्वारा रा...

नवागत उप जिलाधिकारी ने कार्यभार संभाला।

Image
ब्यूरो पी पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय तहसील के उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण हो जाने के बाद 28 जुलाई बुधवार को उनके स्थान पर नवागत उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी ने अपना कार्यभार संभाल लिया।              बताया जाता है कि इसके पहले नवागत उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी मऊ जनपद में बतौर प्रशिक्षु जिला अधिकारी के पद पर तैनात थी। इस पत्र प्रतिनिधि ने नवागत उप जिलाधिकारी से नगर की समस्याओं के संबंध में साक्षात्कार किया तो उन्होंने बताया कि वह सबसे पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्राथमिकता देगी ।सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उसे पूर्ण करेंगी। साक्षात्कार के समय उन्होंने  बताया कि नगर में बहुत सारी समस्याएं हैं तथा इन समस्याओं के विषय में बताया कि नगर की समस्याओं का भी समाधान शीघ्रता शीघ्र किया जाएगा । पेयजल व बिजली समस्या के बारे में उन्होंने यह सांत्वना दिया कि इस संबंध में विभागीय बैठक कर इसका निवारण निकाला जाएगा ।समस्या से निजात पाने के लिए वह ठोस कदम उठाएंगी। ...

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत।

Image
ब्यूरो पी पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम चंदनी में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गई।        घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदनी निवासी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र राधा प्रसाद श्रीवास्तव उम्र लगभग 48 वर्ष अपने शयनकक्ष में लगे हुए सीलिंग फैन के न चलने के कारण उसके स्विच को खोलकर ठीक कर रहा था कि अचानक विद्युत आ जाने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया और स्विच के तार में ही चिपका रह गया। उसी समय अचानक उस घर का कोई छोटा लड़का जब उस कमरे में आया तो उसकी स्थिति देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिसे सुनकर बगल वाले कमरे से निकल कर उसके परिजन आए और विद्युत तार का कनेक्शन काटकर उसे स्विच से अलग किया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पाकर उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव तत्काल सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

*तेज रफ्तार ट्रक और चार पहिया वाहन में हुई जोरदार टक्कर 4 लोग गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाकर्मी बने 108 एम्बुलेंसकर्मी ..*

Image
   *जौनपुर* .विकास खंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा बटाऊवीर के समीप शाहपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार में चल रही चार पहिया वाहन और ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में ही भिड़ गए जिससे चार पहिया वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । इस घटना को देख कर स्थानीय लोगो ने 108 नंबर डायल किया घटना की सूचना बदलापुर गाड़ी नंबर यूपी 32 ईजी 0195 को मिली की सूचना के 15 मिनट के अंदर ही गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर घायल हुए सभी मरीजों को अपनी गाड़ी में ले शिफ्ट कर लिए और तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर की ओर रवाना हो गए । बताते चले की घायल हुए सभी मरीजों में अतिगंभीर रूप से घायल राजीव सिंह (उम्र 55) निवासी ग्राम- बागीकला थाना अंबेडकरनगर ,जिला अंबेडकरनगर के सर गंभीर रूप से छोट लगी थी घायल ब्यक्ति के सर से खून का बहाव ज्यादा होने के कारण अचेत अवस्था में जाने लगा था जिसको देख एम्बुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओमकुमार विश्वकर्मा ने अपने अधिकारी 108 जिला कोआर्डिनेटर अरविंद जी को इस घटना से अवगत कराया ,अरविंद  जी ने तुरंत ईआ...

*श्रीकांत शास्त्री के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर विशेष रणनीति पर किए अमल*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/ब्यूरो किशनगंज  किशनगंज: जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी  सामुदायिक एवं प्राथमिक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षात्मक बैठक में एएनएम्, आशा, प्रखंड सामुदायिक समन्वयक को कई दिशा निर्देश दिए गये। सिविल सर्जन डॉ०कौशल किशोर ने बताया जिले में सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए हम हमेशा प्रयासरत हैं। इसी आलोक में शनिवार को सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया है।  *हर घर दस्तक कार्यक्रम की सफलता पर जोर* जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ०देवेन्द्र कुमार ने बताया कि  समीक्षा बैठक में हर घर दस्तक कार्यक्रम की सफलता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो की कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर से राज्य समेत पूरे देश में तेज हुई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच जिले में जांच व टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने की कवायद जारी है। जिले में हर घर दस्तक अभियान जोरों पर है। जिसके तहत कोविड टीका...

गणित का प्रयोग जीव विज्ञान की सस्टेनेबिलिटी में महत्वपूर्ण : श्रीमथी

Image
पांच दिवसीय कार्यशाला में इंसुलिन पर हुई चर्चा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और गुरु नानक कॉलेज चेन्नई के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय ऑनलाइन वर्कशॉप के चौथे दिन मंगलवार को  इंसुलिन पर चर्चा हुई। इस अवसर पर पीयू के प्रोफेसर राजेश शर्मा कहा कि इंसुलिन सबसे बड़ा रिकाम्बनेंट उत्पाद है जो कि औद्योगिक स्तर पर उत्पादित किया जा रहा है। उन्होंने फर्मेंटेशन तथा उत्पादों के निष्कर्षण (सुद्धिकरण) पर भी विस्तार से चर्चा की। गुरुनानक कॉलेज चेन्नई की एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमथी ने गणित के उपयोग को जीव विज्ञान की सस्टेनेबिलिटी में महत्वपूर्ण बताया और फजी के मॉडल को विस्तार से प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन गुरु नानक कॉलेज चेन्नई की कार्यशाला आयोजक और समन्वयक डॉ.डॉली ने किया। इस अवसर पर प्रो.रामनारायण, डॉ. नूरजहां, प्रो.प्रदीप कुमार, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ.एसपी तिवारी, ऋषि श्रीवास्तव, डॉ.एमजी रघुनाथन, मनजीत सिंह नय्यर, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ विवेक कुमार पांडेय, डॉक्टर सुधीर उपाध्याय आदि प्रतिभ...

*श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला बन्दोबस्त कार्य की समीक्षा बैठक*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/ब्यूरो किशनगंज  किशनगंज: जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला बन्दोबस्त के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक की गई। वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा किशनगंज जिलान्तर्गत प्रथम चरण में चार अंचलों के 17 शिविरों में हो रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें प्रपत्र -1 से लेकर प्रपत्र -7 तक के विषय में चर्चा हुई। जिसमें विशेष सर्वेक्षण कार्यों को तेज गति से लक्ष्य निर्धारित कर ससमय सम्पन्न कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही कार्यों में हो रही कठिनाईयों का भी अवलोकन किया गया। वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को विशेष सर्वेक्षण कार्यों की जिला स्तर पर समीक्षा किये जाने का निदेश दिया गया। जिसके लिए विस्तृत प्रतिवेदन के साथ सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय), किशनगंज को बैठक में भाग लेने का निदेश दिया गया। इसके अलावे एरियल एजेंसी को भी बैठक में उपस्थित होने के लिए सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी (मुख्यालय), किशनगंज को सूचित करने का निदेश दिया गया। वहीं बैठक में सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी (मुख्या...

*शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा*

Image
                                     *जौनपुर।जिला चिकित्सालय शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में कार्यरत डाक्टरों के द्वारा मरीजों को सरकार के द्वारा उपलब्ध दवा देने के साथ बाहर से दवा लिखकर अपना कमीशन सेट करते हैं वहीं हर डाक्टर के चेंबर के बाहर दो चार दलाल  खड़े होकर मरीजों को मेडिकल स्टोर पर ले जाकर अपना कमीशन सेट कर लेता है जहां जिला प्रशासन सख्त निर्देश- के बावजूद हर डाक्टर धड़ल्ले से बाहर की दवा लिखकर अपना कमीशन सेट करते रहते हैं एक तरफ जहां उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल के द्वारा जांच कर जिला चिकित्सालय को शाबाशी देते है अमरनाथ यात्रा पर जाने के मेडिकल की आवश्यकता होती है उसके लिए जिला चिकित्सालय में कार्यरत डाक्टर के द्वारा बिना किसी प्रकार जांच किए बैगर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है उक्त संबंध में सीएमएस अनील शर्मा से  बात की गया तो जबाव देने के बजाय हीलाहवाली करते रहे आते दिन डाक्टरों की  शिकायत जिलाधिकारी के यहां लगातार होती रहती लेकिन जिला चिक...

पेयजल व सड़कों पर जल जमाव से निजात के लिए की गई तैयारी।

Image
  ब्यूरो पी पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका परिषद  अपने समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को नगर में जलजमाव एवं पेयजल की स्थिति को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से कायम रखने के लिए पूरी तरह अलर्ट मूड में है।                 बताया जाता है कि नगर में कुल 11 बड़े नाले हैं। जिनकी लंबाई 16 किलोमीटर है। इन सभी नालों को मानसून को देखते हुए सफाई करा दिया गया है ।नगर पालिका क्षेत्र में दो जगहों पर जल जमाव होने के चलते वहां पर पंपिंग सेट से लगाया गया है। जिसके द्वारा वहां जल निकासी की प्रक्रिया चालू करा दिया जाएगा ।इसके साथ ही आपातकाल में एक पंपिंग सेट को स्टॉक में मौजूद रखा गया है। इसके साथ ही जल आपूर्ति के लिए नगर पालिका क्षेत्र में कुल 5 पंप है ।जिसके माध्यम से पूरे नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन सुचारू रूप से किया जाता है।  अधिशासी अधिकारीवीरेंद्र कुमार राव ने बताया कि यदि कहीं भी जलजमाव या पेयजल की समस्या है तो नगरवासियों की सूचना पर तत्काल वहां पर प्रभावी का...

एक ऋषि ने यह जानने के लिए तपस्या की, कि पाप कहाँ जाता है ?इसे आप भी जाने ……

Image
 जैसा अन्न वैसा मन मंजुलता शुक्ला एक बार एक ऋषि ने सोचा कि लोग गंगा में पाप धोने जाते है, तो इसका मतलब हुआ कि सारे पाप गंगा में समा गए और गंगा भी पापी हो गयी ! *अब यह जानने के लिए तपस्या की, कि पाप कहाँ जाता है ?* तपस्या करने के फलस्वरूप देवता प्रकट हुए , ऋषि ने पूछा कि भगवन जो पाप गंगा में धोया जाता है वह पाप कहाँ जाता है ?भगवन ने जहा कि चलो गंगा से ही पूछते है, दोनों लोग गंगा के पास गए और कहा कि “हे गंगे ! जो लोग तुम्हारे यहाँ पाप धोते है तो इसका मतलब आप भी पापी हुई !”*गंगा ने कहा “मैं क्यों पापी हुई, मैं तो सारे पापों को ले जाकर समुद्र को अर्पित कर देती हूँ !अब वे लोग समुद्र के पास गए, “हे सागर ! गंगा जो पाप आपको अर्पित कर देती है तो इसका मतलब आप भी पापी हुए !”समुद्र ने कहा “मैं क्यों पापी हुआ, मैं तो सारे पापों को लेकर भाप बना कर बादल बना देता हूँ !”*  अब वे लोग बादल के पास गए और कहा “हे बादलो ! समुद्र जो पापों को भाप बनाकर बादल बना देते है, तो इसका मतलब आप पापी हुए !”बादलों ने कहा “मैं क्यों पापी हुआ, मैं तो सारे पापों को वापस पानी बरसा कर धरती पर भेज...

महिलाएं ही नहीं पुरुष भी निभाएं परिवार नियोजन की जिम्मेदारी

Image
परिवार नियोजन -महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अत्यधिक सरल और सुरक्षित  -दो बच्चों में अंतर रखने और जब तक बच्चा न चाहें तब तक अपनाएं कंडोम जौनपुर , 23 जून 2022। परिवार नियोजन सेवाओं को सही मायने में धरातल पर उतारने और समुदाय को छोटे परिवार के बड़े फायदे की अहमियत समझाने की हरसम्भव कोशिश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनवरत की जा रही है। यह तभी फलीभूत हो सकता है जब पुरुष भी खुले मन से परिवार नियोजन साधनों को अपनाने को आगे आयें और उस मानसिकता को तिलांजलि दे दें कि यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी है। इसमें जो सबसे बड़ी दिक्कत सामने आ रही है वह उस गलत अवधारणा का परिणाम है कि पुरुष नसबंदी से शारीरिक कमजोरी आती है। इस भ्रान्ति को मन से निकालकर यह जानना बहुत जरूरी है कि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अत्यधिक सरल और सुरक्षित है। इसलिए दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखने के लिए और जब तक बच्चा न चाहें तब तक पुरुष अस्थायी साधन  कंडोम को अपना सकते हैं। वहीँ परिवार पूरा होने पर परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी को भी अपनाकर अपनी अहम जिम्मेदारी निभा सकते...

*दृष्टि कोचिंग के होनहार अभ्यर्थियों ने लहराया परचम*

Image
जनपद जौनपुर के तहसील मछलीशहर के मीरपुर तिराहे पर स्थित दृष्टि कोचिंग के होनहार अभ्यर्थियों ने कोचिंग का नाम रोशन किया l जौनपुर के तहसील मछलीशहर  के  शमिष्ठा यादव 94.33%,महिमा यादव 89.83% और अनुराग गुप्ता 86.5% कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया l दृष्टि कोचिंग के संचालक अभिषेक यादव ने हाईस्कूल में अच्छे अंक से सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना किया l साथ ही साथ के अच्छे अंक से सफल सफल छात्रा शमिष्ठा यादव ग्राम हटिया पोस्ट गोहका की  निवासी है सफ़लता प्राप्त करने पर  उनकी दादा - दीदी और माता - पिता बहुत शुभकामनाएं दिये l छात्रा की माता ने कहा  कहा कि लड़कीयाँ लड़को से किसी भी मामले में कम नहीं है सिर्फ उन्हें अवसर मिलना चाहिए l साथ ही साथ मौके पर आशीष यादव व नदीम अंसारी भी मौजूद रहे l

विश्व योग दिवस पर सोनारी गांव में व्यायाम कराते इंजीनियर तरुण मिश्रा

Image
विश्व योग दिवस के पुर्व संध्या पर इंजीनियर तरुण मिश्रा के नेतृत्व में सोनारी गांव में सभी लोग को व्यायाम कराकर लोगो को स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाए। और उन्होंने बताया कि व्यायाम करने से हमारा आपका शरीर स्वस्थ रहता है जिससे तमाम प्रकार के बीमारियों से हम लोग बच जाते हैं। और मैंने बताया की हम लोग व्यायाम प्रतिदिन करेंगे जिससे तमाम प्रकार के बीमारियों से निजात पाएंगे। व्यायाम करें, स्वस्थ रहे।।