Posts

Showing posts from January, 2023

मुख्यआरक्षी से बनाये गए उपनिरीक्षक

Image
  जौनपुर,शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक (दरोगा) के पद पर प्रोन्नत कर दिया,जनपद में अपनी कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से बिभिन्न थानों पर रह चुके मुख्यआरक्षी रामनिवास  राम  को उपनिरीक्षक  राज कालेज थाना कोतवाली   जौनपुर  बनाये जाने पर शुभ चिंतको व  समाजसेवियों ने बधाई व हार्दिक शुभकामनाये दी है, थाना बदलापुर में पुलिस चौकी घनश्यामपुर  में मुख्यआरक्षी पद पर रहते  लोगो ने इनकी कार्य क्षमता को  सराहा है, लोगो का यह मानना  है की  उपनिरीक्षक रामनिवास राम  अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा व कार्य क्षमता से कानून के दायरे में रहकर समाज को अपराधमुक्त करने में अहम् भूमिका निभाते रहेंगे l

केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Image
केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को पिलकिच्छा गांव के कोकना मजरे में स्थित विष्णु भगवान के मंदिर प्रांगण में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए लाभार्थियों से आमने सामने बात कर संचालित योजनाओं का धरातली सच जाना | उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि ,आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न उज्जवला आदि के बारे में चौपाल में मौजूद लाभार्थियों से रू-ब-रू होकर बात किया  | उनके जवाब से वे संतुष्ट दिखी | श्रीमती अन्नपूर्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत आत्मनिर्भरता के साथ विश्व गुरु बनने की राह पर है | सरकार गरीबी, बेरोजगारी ,अशिक्षा मिटाने के लिए निरंतर काम कर रही है पूर्व में योजनाओं के धन का बीच में ही बंदरबांट हो जाया करता था | मोदी जी ने कुशल नेतृत्व में अब शत-प्रतिशत धन सीधा लाभार्थियों के खाते में आ रहा है | सभी बिचौलिए बेरोजगार हो गए | उन्होंने लाभार्थी प्रकाश गौतम कृष्णचंद्र कलावती देवी आदि से सीधा संवाद कर योजनाओं की जमीनी हकीकत परखी | इसके बाद वे पुट आन गांव में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेने गई...

राधावल्लभ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन खिचड़ी भोज का आयोजन

Image
खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत इमामपुर गांव स्थित राधा वल्लभ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने मौनी अमावस्या के दिन जरूरतमंदों के लिए खिचड़ी भोज अन्य कंबल वितरण के कार्यक्रम का आयोजन कराया | संस्था की चेयर पर्सन शशि यादव सैकड़ों लोगों को श्रद्धा पूर्वक खिचड़ी भोज नाश्ता व मुख मिष्ठान कराया | कपकपाती ठंड से ठिठुरते 501 जरूरत मंदो के बीच गेहूं तथा कंबल वितरण कराई गई| मुख्य अतिथि शशि यादव ने कहा गरीब असहाय दिव्यांग व जरूरतमंदों को दिए जाने वाले अन्न व वस्त्र दान से मानवता खुशी होती है | वाइस चेयरमैन अभिषेक कृष्णा ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस बार भी यह कार्यक्रम ठंड से परेशान जरूरतमंदों के लिए आयोजित किया गया था | इस मौके पर रजिस्ट्रार सौरव यादव आपरेशनल मैनेजर विशाल कृष्णा चीफ ऑफ स्टाफ धीरेंद्र कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य फार्मेसी भानु प्रताप, अभिषेक सिंह, विजय बहादुर समेत सभी विभागों के एचओडी उपस्थित रहे

बाल मेले बच्चों ने लगाया व्य़जनों का स्टाल

Image
जौनपुर। माँ दुर्गा जी विद्यालय, तारापुर में विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल मेले जलसा का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। मेले में विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे फनक्रेज, रिंग रॉंग, बजवायर चैलेंज, बॉटल फ्लिप चैलेंज व स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे ब्रेडपिज्जा, टमाटर चाट, गोलगप्पे, मोमोज, नूडल्स, मंचूरियन, चूड़ामटर, लिट्टी चोखा, वड़ापाव, भेलपूरी व चाय के स्टाल लगाए। मेले का न सिर्फ बच्चों बल्कि उनके अभिभावकों ने भी खूब आनंद उठाया व छककर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया। ज्ञात हो कि मेले के माध्यम से बच्चों ने स्वयं अपने अपने स्टाल से सामनों की बिक्री कर व्यापार कौशल के गुण सीखने काप्रयास किया। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता सिंह, उपनिदेशक डॉ0 ऋतु सिंह, किरण सिंह रेणु सिंह, संदीप श्रीवास्तव, सुभाष यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे    और मयंक द्विवेदी का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र।

हमजापुर लेखपाल की ​डीएम से हुई शिकायत, एसडीएम को जांच कर कार्यवाही का हुआ आदेश

Image
जौनपुर (टीएनए)। दबंग पूर्व प्रधान की धमकी से परेशान पिता सम्पादक एवं पुत्र अधिवक्ता सहित पूरा परिवार दहशत में आ गया है। इसी को लेकर सम्पादकों व पत्रकारों का दल मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर ​उक्त दबंग पूर्व प्रधान की शिकायत करते हुये उसके प्रभाव में आये हल्का लेखपाल की जांच कराते हुये कार्यवाही की मांग किया। मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव का है जहां के निवासी वरिष्ठ सम्पादक जय प्रकाश मिश्र एवं उनके पुत्र शिवशंकर मिश्र अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अनुसार उपजिलाधिकारी सदर के आदेश पर राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल की टीम सड़क के निर्माण हेतु नाप—जोख हेतु पहुंची। इस दौरान गांव के दबंग पूर्व प्रधान जयहिन्द यादव के प्रभाव में आकर जांच करने पहुंची टीम मनमाने ढंग से नाप करने लगी। इसका विरोध करने पर जहां राजस्व टीम सही नाप करने से मना कर दी, वहीं उक्त दबंग वह शालिक राम पुत्र गंगू रविंदर पुत्र सालिक जितेंद्र पुत्र सालिक मारपीट पर आमादा हो गये। फिलहाल किसी तरह वापस होने पर मामला हुआ लेकिन स्थिति तनावपूर्ण एवं दहशतजदा बना हुआ है। जाते समय दबंगों द्वारा शिकायतकर्ता को ...

बाहुबली जय हिंद यादव द्वारा पत्रकार और अधिवक्ता को जान से मारने की दी गई धमकी

Image
बाहुबली जय हिंद यादव द्वारा पत्रकार और अधिवक्ता को जान से मारने की दी गई धमकी जौनपुर थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र अंतर्गत हमजापुर गांव के  जयप्रकाश मिश्र द्वारा रास्ते को नक्शे के मुताबिक बनाने के लिए उप जिलाधिकारी को लिखित  प्रार्थना पत्र दिये जिससे नक्शे के मूल स्थान पर सड़क बन जाए और प्रार्थी का रकबा पूरा हो जाए उप जिलाधकारी द्वारा लेखपाल कानूनगो को निर्देशित किया गया की मौके की जांच कर रिपोर्ट सबमिट करें उस परिपेक्ष में कानूनगो लेखपाल 14 जनवरी 2023 शनिवार मौके पर आए और उनके द्वारा नापने के बाद एक जरीब प्रार्थी की चक कम पाई गई एक जरीब मिलने के बाद नियत स्थान पर चकरोड पहुंच गया बगल वाले की चक नापने पर 139 एयर ज्यादा पाया गया इस स्थिति में गांव के बाहुबली जय हिंद यादव जोकि दो बार प्रधान रह चुके हैं वह आते हैं और कानूनगो लेखपाल को कहते हैं कि आप लोग नापना बंद कीजिए लोग संतुष्ट नहीं है रोड यही बनेगा वर्तमान समय में जहां है उनकी यह बात सुनकर कानूनगो लेखपाल तुरंत चले जाते हैं और प्रार्थी के बेटे शिव शंकर मिश्रा (अधिवक्ता उच्च न्यायालय) व जनार्दन मिश्रा (संपादक दैनिक जन धम...

धूमधाम से मनाया गया सहायक विकास अधिकारी का जन्मदिन

Image
जौनपुर विकासखंड करंजकला के समस्त कर्मचारियों ने आज सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव का मनाया धूमधाम से जन्मोत्सव जिस कार्यक्रम में विकासखंड करंजकला के समस्त कर्मचारी एवं विशिष्ट लोग उपस्थित रहे! , तारिक इकबाल, प्रमोद कुमार यादव, नागेंद्र कुमार, अमित सोनकर, नवनीत सिंह,अवधेश कुमार, संपादक जनार्दन मिश्रा मंगला प्रसाद यादव ब्लॉक अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ करंजकला, जंग बहादुर यादव, संदीप अस्थाना, रामअवतार ,प्रदीप शुक्ला, आशीष कुमार बिंद, ऋषभ सिंह, सेवक लाल यादव, अखिलेश कुमार यादव, आदि लोग उपस्थित रहे

आजमगढ़ : डीएम के आदेश पर गांजा तस्कर का 15 लाख का मकान कुर्क

Image
आजमगढ़। *सृजन शुक्ला "बाबा"*    *सीनियर रिपोर्टर*      *जे. डी. न्यूज*        *आजमगढ़ -* सिधारी पुलिस ने मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर गांजा तस्कर सुरेंद्र यादव का पैतृक भूमि पर बनाये गए मकान को कुर्क कर लिया। कुर्क किए गए मकान की वर्तमान मार्केट वैल्यू 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान गांव में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के सुरसी गांव निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र स्व. रामहित यादव गांजा कारोबारी है। उस पर गैंगेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। तीन अगस्त को सिधारी पुलिस व एसओजी टीम ने सुरेंद्र यादव को सहयोगी अनिल यादव, राकेश यादव को दो कुंतल 13 किग्रा गांजा के साथ पकड़ा था। सुरेंद्र अपने गैंग के सदस्यों के साथ गांजा तस्करी कर अवैध व्यापार में संलिप्त था। इस अवैध कारोबार से की गई कमाई से उसने अपने पैतृक भूमि पर नया मकान बनवाया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर एक जनवरी को पुलिस से सुरेंद्र द्वारा गांजा बेच कर अर्जित किए गये धन से खरीदी गई आई-10 कार व एक हीरो बाइ...

*जौनपुर : भीषण ठंड में दो माह की बेटी को मंदिर में छोड़कर मां फरार।*

Image
*सृजन शुक्ला "बाबा"*   *जिला संवाददाता*       *जे. डी. न्यूज*  *जौनपुर-* चंदवक थाना क्षेत्र के एक मंदिर में मासूम बेटी को छोड़कर उसकी मां मंगलवार को फरार हो गई। एक दिन पहले उसने मंदिर के सामने रहने वाले एक तांत्रिक पर बेटी का पिता होने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। मासूम के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। कुछ महिलाओं की ममता जागी तो उसे गोद में लेना चाहा लेकिन तांत्रिक के बेटे ने किसी को नहीं लेने दिया। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तांत्रिक पर आरोप लगाया था कि तंत्र विद्या के माध्यम से उसे तांत्रिक ने बस में कर लिया था। दो साल से शारीरिक शोषण करता रहा। दो माह पूर्व पुत्री पैदा हुई। अब उसे अपनाने से तांत्रिक इनकार कर रहा हैं। पुलिस ने तांत्रिक को बुलाकर मामला रफा दफा करा दिया था। मंगलवार की शाम को तांत्रिक के घर के सामने मंदिर में भीषण ठंड के बीच महिला बच्ची को छोड़कर फरार हो गईं। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस- पास के लोगों की भीड़ जमा हो गईं। कुछ महिलाओं ने बच्ची को गोद में लेने का प्रयास किया तो तांत्रिक के...

दो लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद

Image
बदलापुर, क्षेत्र में  लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों के साथ शनिवार की रात में पुलिस की मुठभेड़ हो गई गई। इसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी। दोनों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, चार मोबाइल, एक बाइक और 11900 रुपये नकदी बरामद किए गए।बदलापुर पुलिस को सूचना मिली कि लूट के दो आरोपी क्षेत्र में हैं। वह किसी और घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में बदलापुर पुलिस, महराजगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने अलग-अलग टीम बनाकर इलाके में भ्रमण शुरू कर दिया। पुलिस घनश्यामपुर अंडरपास के पास पहुंचकर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगी तभी वहां से तेज रफ्तार में एक बाइक बदलापुर से घनश्यामपुर की तरफ जाती दिखाई दी। पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर मे गोली लगी। जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा व दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। वहीं तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया। घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल ज...

चाहत को हकीकत में बदल देवेंद्र बने डिप्टी कमिश्नर आयकर

Image
जौनपुर के देवेंद्र ने सिविल सेवा परीक्षा में पाया था उच्च स्थान पत्नी की भी अलीगढ़ में डिप्टी एसपी पद पर हैं तैनाती  इसके पूर्व बड़े भाई उपलब्धि हासिल कर बने थे एआरटीओ  जौनपुर। कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, तबीयत से एक पत्थर तो उछालों यारों। दुष्यंत कुमार की इस पंक्ति को  चरितार्थ किया है जौनपुर जिले के जमालपुर पोस्ट मदारपुर निवासी देवेंद्र दत्त यादव ने। वह बहुत ही गरीब परिवार से जुड़े हुए हैं, उनके पिता पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे और उनके चाचा रमाशंकर यादव अभी भी विश्वविद्यालय में डीएसडब्ल्यू विभाग से संबद्ध हैं। देवेंद्र दत्त यादव की पत्नी मोनिका यादव प्रांतीय पुलिस सेवा में डिप्टी एसपी पद पर अलीगढ़ में तैनात हैं। पिता ने बच्चों के पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी। देवेंद्र ने पोस्ट ग्रेजुएट टीडी पीजी कॉलेज जौनपुर से किया। इसके बाद आगे की पढ़ाई करने प्रयागराज चले गए। सिविल सेवा में मेरा रुझान जीवन के शुरुआती दिनों से ही था क्यूंकि हमारे परिवार में मेरे बड़े भाई पहले से ही सिविल सेवा में अपना योगदान प्रदान ...

ग्राम वासियों द्वारा मनाया गया ग्राम प्रधान मुलायम यादव का जन्मदिन

Image
जौनपुर करंजकला ब्लॉक के अंतर्गत रामपुर दवन सिंह ग्राम सभा के ग्राम प्रधान मुलायम यादव का जन्मदिन ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य अमित यादव की उपस्थिति रही जन्मदिवस के उपलक्ष में वहां उपस्थित लोगों ने केक काटकर अपने युवा नेता मुलायम यादव का समर्थन और एकजुटता का परिचय देते हुए हर्ष उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया इस कार्यक्रम में क्षेत्र एवं गांव के अनेक सम्मानित लोग एवं युवा साथी उपस्थित रहे ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम सभा में अभी तक ऐसा कोई ग्राम प्रधान नहीं हुआ जो सबको समान नजरिए से देखें सब का सम्मान करें छोटे बड़ों का आदर करें और कुछ ऐसे कार्य हमारे प्रधान द्वारा किया गया जो कि लोगों द्वारा असंभव माना गया था बृजेश यादव शंभुगंज,आनंद यादव हैडिल,संगम यादव जिलापंचायत सदस्य, सौरभ यादव समाजवादी, बिपिन कुमार पाल, धनंजय यादव, बेचू यादव, सोनू यादव जिला पंचायत, पप्पी यादव, सुशील यादव "जिंडा" क्षेत्र पंचायत सदस्य , चंचल यादव, विमल यादव, राक...

*प्रेस विज्ञप्ति*विo खंo करंजाकला क्षेत्र के दहीरपुर नाला पर स्थित सोशल स्टडी प्वाइंट

Image
 आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं ने नव वर्ष 2023 पर जन जागरूकता अभियान चलाया अभियान में अंकित एंड अमन ग्रुप ने मिलकर नेवादा गांव के सैकड़ों लोगों को महिला हिंसा व सेनेटरी नैपकिन प्रयोग पर महिला एवं किशोरियों को शिक्षित एवं जागरूक किया इसी क्रम में गुलाब एंड नीलू ग्रुप ने मिलकर जेठपुरा गांव में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया व नव वर्ष का कैलेंडर हैंडबिल बांटा इसी क्रम में आलोक एंड विमल ग्रुप ने मिलकर सिद्धीकपुर गांव में जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाएं तथा लोगों को कैलेंडर व महिला जागरूकता संबंधित पर्चे बांटकर लोगों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया इसी क्रम में संदीप एंड सुप्रिया ग्रुप ने कुकडीपुर गांव में जाकर घर-घर जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया तथा महिलाओं व किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि यदि घर में कोई मदिरा या शराब का सेवन करता है तो वह आज से बंद करें और उसी पैसे से घर के परिवार का देखरेख करे इसी क्रम में देव एंड अजय ग्रुप ने जलालपुर गांव में हर घर शिक्षा का अलख जगाने हेतु ...