Posts

Showing posts from May, 2024

*इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,बिना धर्म परिवर्तन भी अंतरधार्मिक जोड़े कर सकते हैं शादी*

Image
  प्रयागराज।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला देते हुए कहा है कि कानून विशेष विवाह अधिनियम के तहत अंतरधार्मिक जोड़ों को धर्म परिवर्तन के बिना शादी करने का अधिकार देता है।कोर्ट ने कहा है कि जो अंतरधार्मिक जोड़े विवाह के लिए अपना धर्म नहीं बदलना चाहते, वे विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपने विवाह का रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने धमकियों का सामना कर रहे एक अंतरधार्मिक लिव-इन जोड़े को सुरक्षा भी प्रदान की है। *कोर्ट ने खारिज किया राज्य का तर्क* दरअसल राज्य सरकार ने इस याचिका का विरोध किया था और कहा था कि संबंधित व्यक्ति पहले ही एक समझौते के अनुसार शादी कर चुके हैं। इस तरह के विवाह को कानून में मान्यता नहीं दी जाती है और इसी कारण उन्हें कोई सुरक्षा भी नहीं दी जा सकती है। हालांकि, न्यायमूर्ति ज्योत्सना शर्मा ने इस तर्क को खारिज कर दिया। *याचिकाकर्ता धर्म परिवर्तन का प्रस्ताव नहीं* मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति ज्योत्सना शर्मा ने तर्क दिया कि समझौते के माध्यम से विवाह कानून में अमान्य तो है, लेकिन ये पक्षों को बिना धर्म परिवर्तन किए विशेष विवाह...

आज आजमगढ़ पूर्वांचल जन मोर्चा एवं अखिल भारतीय ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Image
संवाददाता अशोक चौहान, जन धमाका टाइम्स  शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में लोकसभा घोसी मे एनडीए के प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर के लिए अपने ठठेरा, कसेरा, ताम्रकार महासभा के लोगों ने संयुक्त रूप से अपने समुदाय के बीच जनसंपर्क कर अधिक से अधिक वोट चुनाव चिन्ह छड़ी पर 1 जून की तारीख को अपना अधिक से अधिक अपना मत देकर भारी मतों से विजई बनाएं और देश के उजस्वी प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करते हुए तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प को पूरा करें इस कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क नगर पंचायत वलीदपुर, मोहम्मदाबाद, रामनगर मोड, मधुबन, घोसी, गोठा, रियाव, मादी सिपाह,  पिडवाल, भिखारीपुर, नदवासरा करीब डेढ़ सौ ग्राम सभाओं का ठठेरा समाज के बीच में दौरा किया गया और लोगों ने आश्वासन और विश्वास दिलाया इस बार फिर मोदी सरकार डॉ अरविंद राजभर को भारी मतों से विजई बनाने का रिकॉर्ड बनाने का कार्य ठठेरा समाज करेगा श्री शिल्पकार ने कहा कि यह समाज सदैव भारतीय जनता पार्टी में समर्पित है आगे भी रहेगा हम लोगों ने तय किया है कि यह सरकार भारतीय जनता पार्टी की बहुमत के साथ बन...

शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे थाना हल्दी में गंगा नदी के पचरुखिया घाट पर पांच मित्र नहाने आए थे जिनकी उम्र 13 से 15वर्ष के बीच थी।

Image
संजीव सिंह बलिया , जन धमाका टाइम्स इसी बीच अभिषेक कुमार पुत्र लक्ष्मण कुमार उम्र करीब 13 वर्ष निवासी ग्राम पियरौटा थाना रेवती दुर्घटनावश अचानक डूबने लगा जिसको बचाने के लिए उसके मित्र रवि कुमार पुत्र दिलीप राम उम्र करीब 14 वर्ष निवासी ग्राम पियरौटा थाना रेवती, सनी कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार उम्र  करीब14 वर्ष निवासी ग्राम पियरौटा थाना रेवती,सिंटू राम पुत्र जितेंद्र राम उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ग्राम  अचलगढ थाना रेवती एवं निर्मल चोपड़ा पुत्र शिवचंद्र चोपड़ा उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ग्राम पियरौटा थाना रेवती  आगे बढ़े एवं यह चारो भी उसको बचाने के प्रयास में डूब गए। सूचना मिलते ही तत्काल हल्दी पुलिस एवं उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा गोताखोरों एवं आसपास के लोगों की सहायता से उनकी तलाश आरंभ की जिस क्रम में सिंटू राम, सनी कुमार ,निर्मल चोपड़ा एवं रवि कुमार की डेड बॉडी मिल गई है तथा अभिषेक की तलाश की जा रही है। चारों डेड बॉडी का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

*संदिग्ध परिस्थितियों में दो अलग-अलग स्थानों से दो युवकों की मिली लाश*

Image
संवाददाता मोहन लाल चौहान  गोण्डा/तरबगंज। नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है।        थाना क्षेत्र के गोण्डा -अयोध्या मार्ग पर कटरा शिवदयालगंज से अयोध्या जाने वाली सड़क पर दुर्गा गंज माझा के पुराने सरयू पुल के निकट हीरा सोनी के मकान के सामने सड़क के किनारे शुक्रवार की सुबह एक 45 वर्षीय युवक की लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में शुरू कर दी है । स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक विक्षिप्त था जो कई दिनों से सड़क पर घूम रहा था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक युवक मुस्लिम धर्म का लग रहा है।  दूसरी घटना थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के पास नगवा गांव मार्ग पर पाटनदीन की दुकान के पास सड़क के किनारे गड्ढे में शुक्रवार की शाम करीब 05 बजे एक 30 व...

न्यायालय के आदेश को दरकिनार किया थाना अध्यक्ष ने

Image
जितने भी जमीनी विवाद हो रहे है यह सब सम्बन्धित थानाध्यक्ष की देन है पीड़ित उन्हें सूचना देने के बाद लगातार चक्कर लगा रहा होता है उसके बाद भी शिकार हो जाता मारपीट का अगर थाना अध्यक्ष तुरंत मामले को गंभीरता से ले और दोषी पर तुरंत कड़ी कार्यवाही करे तो विवाद को रोका जा सकता है  मेरी जानकारी में खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली  गाँव का मामला है जिला न्यायालय के आदेश पर भी नहीं कार्यवाही कर रहे थानाध्यक्ष पीड़ित ने बताया कि लगभग 40 वर्षो से मुकदमा चल रहा था पीड़ित के पक्ष में फैसला भी है विपक्षी उनकी जमीन पर दबंगई के दम पर 2008 के बाद से  ज़बर्दस्ती छप्पर रखता चला आ रहा है लेकिन जिला न्यायालय के आदेश पूरा अपने पक्ष में जाने बाद पीड़ित ने विपक्षी द्वारा छाए जा रहे छप्पर को स्थानीय पुलिस की मदद से रोका दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया और दरोगा जी द्वारा न्यायालय के आदेश को देखते हुए कहा की पीड़ित जमीन को छोड़कर आप छप्पर रखिए ये कोर्ट का आदेश हम उसका पालन करेंगे लेकिन 10 दिन बाद विपक्षी दबंगों ने पीड़ित के यहाँ कोई नहीं था मौका देखकर छप्पर रख लिया कल मिली ज...

विदाई समारोह का हुआआयोजन,

Image
 आज दिनांक 31- 05-2024 को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मलहनी बजार के फार्मासिस्ट श्री धर्मदेव यादव जी की सेवानिवृत्ति  पर एक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया उपस्थित चिकित्सालय स्टाफ एवं अन्य लोग द्वारा माल्यार्पण करते हुए साल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया समझ में चिकित्सालय स्टाफ डॉक्टर रंजना गुप्ता जी एवं स्टाफ श्री नंदलाल यादव के साथ संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम जी प्रदेश संयुक्त में राम बच्चन मौर्य जी श्री सुरेश चंद मौर्य फार्मासिस्ट एवं श्री शंभूनाथ यादव श्री मंगला प्रसाद मिश्रा जी अमरनाथ शुक्ला जी आशीष शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो डॉक्टर साहब का कार्यकाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय मलहनी मैं बहुत अच्छा रहा उपस्थित  क्षेत्रवासी ।

विदाई समारोह का हुआआयोजन,

Image
आज दिनांक 31- 05-2024 को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मलहनी बजार के फार्मासिस्ट श्री धर्मदेव यादव जी की सेवानिवृत्ति  पर एक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया उपस्थित चिकित्सालय स्टाफ एवं अन्य लोग द्वारा माल्यार्पण करते हुए साल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया समझ में चिकित्सालय स्टाफ डॉक्टर रंजना गुप्ता जी एवं स्टाफ श्री नंदलाल यादव के साथ संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम जी प्रदेश संयुक्त में राम बच्चन मौर्य जी श्री सुरेश चंद मौर्य फार्मासिस्ट एवं श्री शंभूनाथ यादव श्री मंगला प्रसाद मिश्रा जी अमरनाथ शुक्ला जी आशीष शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो डॉक्टर साहब का कार्यकाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय मलहनी मैं बहुत अच्छा रहा उपस्थित  क्षेत्रवासी ।

देवबन्द में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा, प्रसासनिक महासचिव नवाजिश खान व वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल ने विचार व्यक्त किये।

Image
जन धमाका टाइम्स  संवाददाता अशोक चौहान जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम से जनपद में पत्रकारिता का सकारात्मक माहौल। देवबंद-हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नेतृत्व में खिलाफत बुलेटिन द्वारा आयोजित हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन श्री रामकृष्णा योगाश्रम इन्टर कालेज में आयोजित विचार गोष्ठी एवं महान विभुतियों का सम्मान समारोह किया गयाः आलोक कुमार तनेजा जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि सरकारी तंत्र की बेरुखी तथा भेदभाव की मीति के कारण छोटे समाचारो पत्रों के पतन का कारण है और सरकारी नीति के चलते बड़े समाचार पत्र छोटे और मझोले समाचार पत्रों को निगल रहे है और गलाकाट व्यवसायिक प्रतिरथा के चलते छोटे समाचार पत्र नहीं पनप रहे रहे है। ऐसे में समाज को अपने सहयोगी दायित्व के साथ न्याय पूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दीपक राज सिघंल प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार  मंडल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र का चौथा और मजबूत व महत्त्वपूर्ण स्तम्भ है यदि यह ...

प्रयागराज में गंगा तट पर अवस्थित ऐतिहासिक वृक्ष 'बाओबाब' पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जारी किया विशेष आवरण*

Image
संवाददाता अशोक चौहान, जन धमाका टाइम्स *प्रयागराज के झूंसी में गंगा तट पर अवस्थित ‘बाओबाब वृक्ष’ की आयु 750 से 1350 वर्ष के बीच, अफ्रीका के एडानसोनिया डिजिटाटा प्रजाति का दुर्लभ वृक्ष* *प्रयागराज में  गंगा तट पर अवस्थित ऐतिहासिक व दुर्लभ वृक्ष 'बाओबाब' अब विशेष डाक आवरण पर* *‘बाओबाब वृक्ष’ पर विशेष डाक आवरण से इसकी ऐतिहासिकता, वैज्ञानिकता व औषधीय गुणों के बारे में देश-दुनिया में होगा प्रसार- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव* अपनी विरासत को समृद्ध करने एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन देने के क्रम में वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने प्रयागराज प्रधान डाकघर में 30 मई को आयोजित समारोह में ‘बाओबाब वृक्ष’ पर एक विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन किया। प्रयागराज के झूंसी में पवित्र गंगा नदी तट पर अवस्थित शेख तकी की मजार के पास मौजूद इस ऐतिहासिक दुर्लभ वृक्ष की आयु  750 से 1350 वर्ष के बीच मानी जाती है और इसके साथ तमाम किवदंतियां और लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। समारोह में निदेशक डाक सेवाएं श्री गौरव श्रीवास्तव और प्रवर ...

पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Image
 संवाददाता जन धमाका टाइम्स, आशु तिवारी मीरगंज/जौनपुर ,,  थाना क्षेत्र के ग्राम अमाई में स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के पास गुरुवार की सुबह करीब साढ़े छः बजे एक शातिर चोर भागने के फिराक की जानकारी पर जंघई चौकी प्रभारी गंगा प्रसाद मिश्र को हुई तो उन्होंने अपने हमराहियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो चोरी की मोबाइल प्राप्त किया। जो करौर गांव से चुराया गया था। पूछ ताछ के दौरान उसने अपना नाम अर्जुन पुत्र निरंजन गिरी ग्राम कसेरवा थाना मीरगंज बताया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

चुनाव परिणाम पर लगी सबकी निगाहें , 4 जून की तैयारी में जुटे सब दल

Image
   जौनपुर संवाददाता । जौनपुर के  चर्चित सीट  का चुनाव परिणाम को लेकर सबकी निगाहे बेसब्री से लगी हुई है लेकिन चुनाव का परिणाम तो 4 जून को ही आयेगा ।                    गौरतलब है कि पिछले दिनों  छठवें  चरण में 25 मई को यहां जौनपुर में चुनाव हुआ था । आसमानी पारा दिन भर  आग की वर्षा कर रहा था और मतदाता  मतदान के लिए दिन भर  लगा हुआ था । पता नही क्यों ? इस सीट पर  सबकी निगाहें धंसी रही  । यही हाल मछलीशहर सीट का भी रहा  ।दोनो सीटों पर भाजपा व सपा के प्रत्याशियो के बीच काँटे की टक्कर   मानी जा रही थी ।दोनो दलो के कार्यकर्ताओ ,मतदाताओ  तथा  प्रत्याशियो  की इन्तजार घडियाॅ 4 जून को ही पूरी होगी । स्थानीय बाजार, गांव -गांव   मे  यह चर्चा चुनाव परिणाम को लेकर होने लगी है  ।दोनो दल अपने अपने पक्ष में चुनाव परिणाम आने की आशा में तैयारियो मे जुटने लगे हैं ।  बडे पैमाने पर जश्न मनाने की तैयारियो मे  बैण्ड बाजे, आतिश...

जनकल्याणर्थ हेतु पंचदिवसिय श्रीमद् हनुमंत गाथा होगी शुरू

Image
सिकरारा जौनपुर थाना क्षेत्र सिकरारा के गांव सतलपुर में सत्यनारायण पाण्डेय उर्फ चुन्नी के यहां पांच दिवसीय श्रीमद् हनुमंत गाथा दिनांक 29 मई 2024 दिन बुधवार से शुरू होगी वहीं संदीप पाण्डेय जोगी संस्थापक, अध्यक्ष आजाद सनातन सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कथा हमारे निवास स्थान पर 5 दिन चलेगी 29 मई 2024 से 2 जून 2024 तक कथा समय सायं 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक वही यह भी बताया की कथा व्यास सनातन रत्न पूज्य इंद्रेश कौशिक जी महराज कामाख्या धाम के द्वारा हनुमंत गाथा सुनाई जाएगी और महाप्रसाद का आयोजन दिनांक 3 जून 2024 को होगा तथा पाण्डेय जी ने क्षेत्र वासियों से आग्रह और निवेदन करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हनुमंत गाथा सुने वही कथा को लेकर ओंकार नाथ पाण्डेय, सत्येंद्र कुमार पांडे जितेंद्र पांडे संतोष पांडे प्रदीप पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, गोविंद पाण्डेय, रवि पाण्डेय, राज, प्रशांत, आदित्य आदि लोग कथा आयोजन दिव्य एवं सफल बनाने में लगे हुए हैं।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू जी की मनाई गई पुण्यतिथि।

Image
महराजगंज। क्षेत्र के संस्कृत महाविद्यालय कोल्हुआ में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू की 60 वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी जौनपुर विनीत सिंह महात्मा ने कहा कि भारत रत्न नेहरू का पूरा जीवन संतुलित और सुघड़ रहा वह मार्क्स की तार्किकता के प्रशसंक तो थे मगर हिंसक वर्ग संघर्ष और अधिनायकत्व की पुरजोर खिलाफत करते है इसीलिए उनका वाम झुकाव एक ऐसे संतुलित समाज के निर्माण का पक्षधर है जिसमे व्यक्ति की स्वतन्त्रता और उसकी गरिमा का पूर्णतः ख्याल रखा जाय।उनका जीवन वैज्ञानिकता के रस में इस प्रकार सारोबार था कि वह आडम्बर युक्त ईश्वर को भी नकारते हुए नास्तिकता की श्रेणी में भी खड़े होने से परहेज नही करते थे लेकिन वेदांत के तार्किक दर्शन को इतना पसंद करते थे कि किसी तथाकथित आस्तिक से भी ज्यादा जिज्ञासा औऱ निष्ठा उनमें झलकती थी।गांधी के आस्था पर संदेह प्रकट करते हुए भी वह गांधी के सबसे बड़े अनुयायी थे।कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने संबोध...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाबाजार बर्षो से एलटी एलए और वार्डब्वाय के भरोसे मरीजो का हो रहा इलाज !

Image
महराजगंज  (जौनपुर ) क्षेत्र के राजाबाजार पीएचसी करीब पांच वर्षो से डाक्टर और फार्मसिष्ट विहीन है ! इस अस्पताल पर एक लैब टेक्नीशियन एक एलए और एक वार्ड ब्वाय ही चिकित्सक बन मरीजो का इलाज करते है ! इतना ही नही प्रत्येक रविवार   लैब टेक्नीशियन अंगद सिंह एलए रवीन्द्र सिह तथा वार्डब्वाय संजय प्रजापति द्वारा आरोग्य मेला में भी चिकित्सक की भूमिका निभाई जाती है !  जानकारी अनुसार सीएचसी महराजगंज अंतर्गत  राजाबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ जिले के वार्डर पर सरायपरशुराम गांव में स्थित है एकान्त में और प्रतापगढ वार्डर होने के कारण यह पीएचसी हमेशा उपेक्षा की शिकार बनी पडी है !ग्रामीणो का कहना है कि दो जिले के बार्डर पर होने के कारण यहां तैनात कर्मचारी भी समय से नही आते है कभी कभी अस्पताल मे ताला ही लटका रहता है डाक्टर की तैनाती न होने के कारण क्षेत्र के दर्जनो मरीजो बीस किमी दूर  बदलापुर जाना या झोलाछाप चिकित्सको के पास पहुचना उनकी मजबूरी है ! राजाबाजार के मासूक अली मुहम्मद रजा कमलेश कुमार सुरेशचन्द्र राकेश कुमार चन्द्रभान ने बताया कि ड...

हरखमलपुर में भाजपा प्रत्याशी व राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के कार्यक्रम का हुआ आयोजन:- नितिन सिंह

Image
लोकसभा 73 जौनपुर  विधानसभा मल्हनि के करंजाकला ब्लॉक के मंडल बैजारामपुर में उपस्थित हरखमलपुर ग्राम सभा में सर्व समाज सम्मेलन का आयोजन 20/05/2024 को हुआ जिसका आयोजन नितिन कुमार सिंह ने किया। सहसंचालक, धर्मेंद्र सिंह (शिवपूजन) सहसंचालक, आशीष सिंह (हैप्पी) सहसंचालक, शैलेंद्र सिंह (जगत) मनीष पाठक, दिलीप यादव "सिंटू" ने किया मुख्य अतिथि:- गिरीश चंद्र यादव (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश) विशिष्ट अतिथि:- कृपा शंकर सिंह (प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी 73 लोकसभा सदर) विशिष्ट अतिथि:- सुरेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व विधायक) अतिथि:- मनोज सिंह (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी) सुनील यादव (मम्मन) ब्लॉक प्रमुख, सजल सिंह (पूर्व ब्लाक प्रमुख) डॉ धीरेंद्र सिंह, विमल सेठ, भोपाल सिंह "भोले" (मछलीशहर जिला मंत्री) सत्यम सिंह तनु, (हिंदू युवा वाहिनी) विशाल सिंह "विकास" सुनील सिंह (भाजपा किसान मोर्चा) अजीत सिंह (मंडल उपाध्यक्ष बैजारामपुर मंडल) संजय पाठक (पूर्व मंडल अध्यक्ष) राजेश सिंह, रत्नाकर सिंह, श्रवण सिंह "डब्बू जाम" अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार ...

*समाज की मजबूती हेतु संगठन अति आवश्यक है*

Image
 क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी डा.जयसिंह राजपूत  के नेतृत्व में जनपद जौनपुर के बैजाबाद ग्राम सभा में राधा कृष्ण मंदिर परिसर में ठाकुर आद्या प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राम प्रकाश सिंह (अध्यापक) द्वारा किया गया,जहां पर क्षेत्र के तमाम मतदाताओं से लोकसभा चुनाव को देखते हुए चर्चा की गई, जिसमें वहां की सम्मानित जनता द्वारा बताया गया कि जो भी हमारे सम्मान और  स्वाभिमान को वापस दिलाने का कार्य करेगा,हमारा पूरा समाज उसी का समर्थन करेगा,क्योंकि आज तक जो भी नेता आए केवल हमारे समाज को ठगने का कार्य किया है,अब हम इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं, हम उन्हीं का समर्थन करेंगे जिसको हमारे संगठन(क्षत्रीय विकास संस्था) के पदाधिकारी कहेंगे,इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रतन सिंह परमार, फुलगेन सिंह,कमलेश सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह (अध्यापक) दिलीप सिंह,योगेंद्र सिंह,अरविंद सिंह,राजेश सिंह,मुकेश सिंह, दिलीप सिंह चौहान,धर्मेंद्र सिंह चौहान,संतोष सिंह चौहान,शेश्वर सिंह आदि तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।