Posts

Showing posts from March, 2025

श्रीमद्भागवत कथा सुननें मात्र से जन्म जन्मांतर के पाप कट जाते है- गणेश जी महराज

Image
  दीदारगंज-आजमगढ़ दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर (अष्टी प्रांगण)पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन रविवार को कथावाचक गणेश जी महराज नें कहा कि भक्ती भागवत कथा सुनने वाले हर ब्यक्तित के अंदर स्वतः हृदय में वास कर जाती है।उन्होंन कहा कि भागवतकथा ही भगवान है और भगवान ही भागवत कथा है जो जीवन की खाक को मिटा दे उसी को भागवत कथा कहते है भागवत कथा के श्रवण पान से ही जन्म जन्मातर के समस्त पाप कट जाते है

डा. सन्दीप पाण्डेय तीसरी बार बने भारत विकास परिषद शौर्य के अध्यक्षअवधेश गिरि सचिव, जनार्दन पाण्डेय कोषाध्यक्ष, जयशंकर सिंह संगठन सचिव एवं प्रियंका पाण्डेय महिला संयोजिका मनोनीत

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के 2025—26 कार्यकाल के लिये चुनाव प्रक्रिया का संचालन नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में किया गया। इस प्रक्रिया को संचालित करने के उद्देश्य से चुनाव अधिकारी के रूप में प्रान्तीय वित्त सचिव रमेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन ​से किया गया। इसके पश्चात वन्दे मातरम गीत गाया गया। संस्थापक अध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में शौर्य परिवार द्वारा किये गये कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। चुनाव अधिकारी ने चुनाव के संवैधानिक नियमों को बताकर चुनाव प्रारम्भ करने की घोषणा की। जिसमें सर्वप्रथम में डा. गिरीश कुमार सिंह ने कोषाध्यक्ष पद के लिये जनार्दन पाण्डेय का नाम प्रस्तावित किया और डा. राजेश एवं अतुल मिश्र ने इसका अनुमोदन किया। चुनाव अधिकारी द्वारा कोषाध्यक्ष पद के लिये जनार्दन पाण्डेय के नाम की घोषणा की गई। संगठन सचिव पंकज सिंह ने सचिव पद के लिये अवधेश गिरि के नाम को प्रस्तावित किया तथा राह...

सम्मान समारोह: समर्पण और शिक्षा के प्रति नई प्रेरणा का संकल्प।

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद थाना अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले आचार्यों को समर्पित "आचार्य सम्मान समारोह" का आयोजन स्थानीय कोतवाली अंतर्गत अष्ट शहीद सभागार में किया गया। यह भव्य कार्यक्रम एकल अभियान के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें मोहम्मदाबाद और बाराचवर संच के आचार्य एकत्र हुए। इस अवसर पर आचार्यों ने शिक्षा एवं समाज सेवा के प्रति अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अत्यंत गरिमामय वातावरण में हुई। सभा अध्यक्ष मीरा राय ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर और दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस आध्यात्मिक और प्रेरणादायक शुरुआत ने पूरे समारोह को एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कुशलता से कंचन यादव ने किया, जबकि अध्यक्षता समाजसेविका मीरा राय ने की। इस आयोजन के दौरान गाजीपुर अंचल संभाग, पूर्वी उत्तर प्रदेश के आचार्यों की मासिक बैठक भी संपन्न हुई। बैठक में संच अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने आचार्यों को एकल अभियान की अब तक की उपलब्धियों और भव...

पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा ग्राम उचौरी थाना खानपुर अंतर्गत घटनास्थल का किया गया निरीक्षण।

Image
    ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर।  आज दिनांक 21 मार्च 2025 को पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी  मोहित गुप्ता द्वारा  समय करीब 12.00 बजे ग्राम उचौरी भैरोपुर थाना खानपुर गाजीपुर में गोली चलने की घटना की सूचना प्राप्त हुई जिसमें 02 लोग 1.अमन चौहान पुत्र प्रकाश चौहान निवासी चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष तथा  2.अनुराग सिंह उर्फ भोनू पुत्र संजय सिंह निवासी चिलौना कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 22  वर्ष  की मृत्यु हो गयी । इस सूचना पर मय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुँचकरआवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए व मृतक के परिजनों से वार्ता की गयी व घटित घटना का शीघ्रातिशीघ्र अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर मानिटरिंग हेतु पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर को निर्देशित किया गया ।

गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

Image
गाजीपुर। जनपद गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की ओर से आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। संगठन कार्यालय पर आयोजित इस समारोह में पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह का आयोजन हमारी परंपरा रही है, जिसका लगातार निर्वहन किया जा रहा है। अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस साल भी सद्भाव के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में अनिल उपाध्याय, रविकान्त पाण्डेय, दुर्गविजय सिंह, आलोक त्रिपाठी, राममनोज त्रिपाठी, देवब्रत विश्वकर्मा, विनय सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, विनय तिवारी, अजयशंकर तिवारी, विनोद गुप्ता, अभिषेक सिंह सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

गाजीपुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव

Image
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के थाना खानपुर के ग्राम उचौरी में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों युवकों के शव गांव के बाहर एक बगीचे में बरामद हुए, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने एंबुलेंस को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस वारदात में मारे गए युवकों की पहचान अमन चौहान (18 वर्ष) और अनुराग सिंह (29 वर्ष) के रूप में हुई है। हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रजा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्यारों की तलाश की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। दो युवकों की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण आक्रोशित हैं और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करन...

अराजकतत्वों द्वारा एक बीघे की सरसों जला कर राख कर दिया गया*

Image
जौनपुर - रामपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रामपुर ग्राम सभा मई वार्ड नंबर 2 में एक बीघे की सरसों का फसल काटकर एक जगह रखा गया था कुछ शरारती तत्वों द्वारा बीती रात लगभग 1:30 बजे आग लगा दिया गया जिसमें खेत में रखा सरसों जल कर नष्ट हो गया आपको बता दें की ग्राम सभा मई के किसान बाबूलनाथ दुबे ऊर्फ चंदू दुबे अपनी खेत बोने के लिए अधिया मई के ही फूलचंद गौतम को खेती करने के लिए दिया था कई महीने परिश्रम करने के बाद सरसो तैयार हुआ था सरसों को देखर किसान बहुत खुश हुआ था कुछ ही दिन बाद मड़ाई करने की तैयारी हो रही थी कुछ लोगों की निगाह उस पर पड़ी जिसे देखकर उसे नागवार लगा इसी को लेकर कुछ शरारती तत्व द्वारा रात में जला दिया गया जिससे लगभग आज की कीमत 30 से 35 हजार की फसल जलकर नष्ट हो गई कुछ अराजक तत्व रात में शराब गांजा के नशे में घूमते रहते है प्रशासन ऐसे लोगों को पकड़कर अगर कार्यवाही करें तो ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होगी

घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के थाना सैदपुर अंतर्गत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे  अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षक के क्रम में तथा प्रभारी निरीक्षक के निर्देश के क्रम में उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव मय टीम के क्षेत्र में भ्रमणशील के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम होलीपुर से सेहमलपुर स्थित फायर ब्रिगेड परिसर में दो लोग काफी देर से रुके हुए हैं, जिनके पास अवैध तमंचे एवं कारतूस है तथा किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में   योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव द्वारा उप निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय के जरिए दूरभाष अवगत कराते हुए मौके पर मय टीम को बुलाया गया तथा मुखबिर के बताएं स्थान पर अर्ध निर्मित फायरबिग्रेड परिसर से कन्हैया लाल यादव पुत्र राम आधार यादव निवासी ग्राम पियरी महमूदपुर थाना सैदपुर तथा राजदीप यादव पुत्र शिव शंकर यादव ग्राम तरांव थाना रामपुर माझा को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त गण के पास से दो अदद तमंचा 315 बोर तथा जिंदा कारतूस...

गंगा स्नान करते समय बालक डूबा।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।  गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत गौसपुर कोयला बाबा गंगा नदी घाट पर  स्नान के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पांच लोग तेज धारा में बहने लगे। स्थानीय लोगों की तत्परता से चार को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन 15 वर्षीय गोलू पुत्र उपेंद्र विश्वकर्मा लापता हो गया। घटना थाना नोनहरा के ग्राम बेलपथरा की है, जहां विश्वकर्मा परिवार पूजा-पाठ के बाद गौसपुर के कोयला बाबा घाट पर स्नान कर रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से पांच लोग नदी की तेज धारा में बहने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए चार को बचा लिया, लेकिन गोलू गहरे पानी में डूब गया। घटना दोपहर लगभग 12 बजे दोपहर को बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी रामसजन नागर, तहसीलदार और लेखपाल मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान शुरू कराया।  इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है और गोलू के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना कर रहा है। प्रशासन और गोताखोर लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।

गौशाला में साफ सफाई चारा पानी की अच्छी व्यवस्था को देख ग्रामीण कर रहे है सराहना।संवाददाता अतुल दुबे जन धमाका टाइम्स

Image
रामपुर थाना क्षेत्र के  ग्राम सभा सिधवन में बने गौशाला में साफ सफाई चारा पानी की अच्छी व्यवस्था को देख कर ग्रामीण ग्राम प्रधान सिधवन प्रधान पति व ग्राम पंचायत अधिकारी राज कुमार सरोज का लोग कर रहे है सराहना की जब से राज कुमार सरोज ग्रामपंचायत अधिकारी सिधवन  गांव में चार्ज लिए है तब से गौशाला में जानवरों की चारा पानी साफ सफाई की बड़ी अच्छी व्यवस्था है सराहना करने वाले ग्रामीण तशीला दुबे मनोज मिश्र बद्री प्रसाद दुबे किशन पांडेय आदि लोग।

पवित्र कार्ड के साथ करें रिश्तों की शुरूआत: डा. आलोक यादव

Image
डा. आलोक व डा. स्वाति ने पवित्र कार्ड शोरूम का किया शुभारम्भ जौनपुर। नगर के शेषपुर स्थित पवित्र फ्लैक्स एण्ड प्रेस और पवित्र कार्ड का शुभारम्भ वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव व रेडियो डायग्नोसिस डा. स्वाति यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डा. यादव ने कहा कि लोगों को स्टालिश वेडिंग कार्ड के लिये बाहर जाना पड़ता था लेकिन उन्हें अपने जनपद में ही विभिन्न प्रकार के स्टालिश वेडिंग कार्ड की सुविधा पवित्र कार्ड शोरूम पर ही मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि पवित्र कार्ड के साथ अपने रिश्तों की शुरूआत करें। साथ ही फर्म के अधिष्ठाता राहुल प्रजापति को आशीर्वाद दिया। राहुल प्रजापति ने बताया कि हमारे यहां कम रेंज से लेकर उचित रेंज तक कार्ड उपलब्ध हैं। अब यहां के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हमारे यहां ही उन्हें हर रेंज स्टालिश वेडिंग कार्ड उचित रेट पर उपलब्ध हो जायेंगे। इसके अलावा फ्लैक्स और प्रेस सम्बन्धित सभी सुविधा हमारे यहां उपलब्ध है। इस अवसर पर विकेश उपाध्याय, रतन यादव, अमित जायसवाल, ​आशीष निषाद, उर्वशी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास...

रामनाथ महाविद्यालय ईसापुर जौनपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के सातवे एवं समापन के दिन मुख्य अतिथि

Image
 रही डॉ अनीता गुप्ता प्राचार्य प्राचार्य राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाज़ीपुर एवं विशिष्ट अतिथि रहे डॉक्टर आलोक दास,डॉ. झांसी मिश्रा असिस्टेंट प्रोफेसर इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का फीता काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित माल्यापर्ण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं कार्यक्रम में स्वयं सेवकों तथा सेविकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता नित्य कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता एवं गीत प्रस्तुत किया गया। जिसका अवलोकन करते हुए स्वयंसेवको तथा स्वयंसेविकाओ को मेडल एवं मोमेंटम देकर सम्मानित किया। डॉ अनिता गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक स्वैच्छिक कार्यक्रम है जिसके ज़रिए छात्रों को सामुदायिक सेवा का मौका मिलता है यह भारत सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय योजना है NSS के ज़रिए छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है और सामाजिक जागरूकता फैलती है राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य कार्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा का अनुभव देना है. इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है और वे ...

यूबीआई ने डा. स्वाति यादव को किया सम्मानित

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर। नारी सशक्तिकरण के अन्तर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय जौनपुर द्वारा विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में यूनियन बैंक की महिलाकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना के लिए सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम की अतिथि रेडियो डायग्नोसिस डा. स्वाति यादव व डा. अलका यादव को क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्सनल लाइफ और ऑफिस/ प्रोफेशनल लाइफ को कैसे संतुलित रखा जाए, वर्तमान में पैरेंटिंग के क्या चैलेंजेस हैं और उनसे कैसे निपटा जाएं आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान तमाम लोग उपस्थित रहे।

उपजिलाधिकारी ने किया विद्यालय निरीक्षण, ग्रामीणों से की चर्चा

Image
ब्यूरो रिपोर्ट: प्रदीप कुमार पाण्डेय गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने कंपोजिट विद्यालय, चांदपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय तक पहुंचने वाले रास्ते और चारदीवारी के निर्माण को लेकर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने विद्यालय की भूमि और रास्ते का मुआयना किया और ग्रामीणों से इस संबंध में उनके विचार जाने। ग्रामीणों ने वर्तमान में खेतों में खड़ी फसल का हवाला देते हुए पैमाइश को फसल कटाई के बाद कराने का अनुरोध किया, जिसे उपजिलाधिकारी ने सहमति प्रदान की। साथ ही, ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वे रास्ते और विद्यालय भूमि के सीमांकन कार्य में पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव, चंद्रभान राय उर्फ डब्लू राय सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनकी शिक्षा के स्तर को परखने के लिए पाठ्यपुस्तकों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर विद्यार्थियों ने दिया। डॉ. तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रोत्स...

नूरुद्दीन खां गर्ल्स पीजी कॉलेज अफ़लेपुर बाजार जौनपुर

Image
 द्वारा आज दिनांक 07/03/25 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति महोदया एवं कुलाधिपति महोदया के आदेशानुसार *पढ़े विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय पढ़े महाविद्यालय बढ़े महाविद्यालय और दहेज मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा एवं नशा मुक्ति भारत* के लिए प्रतिज्ञा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज की सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय द्वारा गोद लिया गया गांव उत्तर पट्टी के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जुल्फेकार खां द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में प्रोफेसर मुराद अली (वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि वि) उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में डॉ सुशील कुमार, साबिर खान, चंद्रभान यादव , सिकंदर यादव, मोनिका सिंह, अर्चना श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न।

Image
मोहम्मद हसन पीजी कालेज  जौनपुर में बी.एड.बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छत्राध्यापिकाओं के लिए आयोजित पाँच दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर ने छात्राध्यापकों एवम छत्राध्यापिकाओं को योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, ध्रुवासन, सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग को केवल कुछ आसनो द्वारा आंशिक रूप से समझा जाता हैं परंतु इसके लाभ का आंकलन केवल शरीर स्तर पर समझा जाता हैं। हम ये जानने में असफल रहते हैं कि योग हमें शारीरिक, मानसिक रू...

पूर्व विधायक के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर,105 यूनिट ब्लड एकत्रित:

Image
रक्तदाता हमारे समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं- डॉ सुषमा  मछलीशहर जौनपुर। श्री राम मेमोरियल ब्लड बैंक हॉस्पिटल में पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  उन्होंने अपना जन्मदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया। शिविर में 105 लोगों ने रक्तदान किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया।      रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल, रणजीत सिंह पटेल व एमडी डॉ. अशोक पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।पूर्व विधायक विधायक  ने रक्तदान शिविर के अवसर पर कहा कि रक्तदाता हमारे समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। रक्तदान से बड़ा इस दुनिया में कोई दान नहीं है।रक्तदान ही महादान है।पूर्व पीसीएस अधिकारी रणजीत सिंह पटेल,एमडी डॉ अशोक पटेल व मेहींलाल गौतम व आयोजक वीरेंद्र बिन्द ने हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान शिविर में वीरेंद्र बिन्द,राजमणि पटेल, रणजीत सिंह, विक्की गुप्ता,शुभम यादव, गोलु दुबे व सुनील बिंद सहित 105 लोगों ने रक्तदान किया। का...

मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर में पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ।

Image
मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर में एन. सी. टी. ई. पाठ्यक्रमानुसार पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया। जिसमे कालेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने  योग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। योग शिविर के योग प्रशिक्षक राज यादव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर ने बी एड बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं को योगिंग जॉगिंग,सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, दण्ड बैठक सहित तमाम आसनों के साथ साथ भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, वाह्य प्राणायाम,अनुलोम विलोम सहित समस्त  प्राणायामो का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ सुनील दत्त मिश्र, डॉ प्रज्वलित यादव, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ संतोष यादव, डॉ गुलाब मौर्य,सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।