Posts

Showing posts from October, 2024

ट्यूबेल के कुंए मे गिरा नील गाय तुरंत पत्रकार ने पुलिस हेल्प लाइन 112 पर फोन किया तत्काल प्रशासन के लोग पहुंचकर रेस्क्यू किया

Image
विवेक त्रिपाठी जन धमाका टाइम्स रविवार के दिन शाम  के समय गाँव के निवासी शावले सिंह  ने पत्रकार विवेक कुमार त्रिपाठी को सूचना दी कि पनौली गाँव निवासी सत्येन्द्र सिंह के ट्यूबेल के लगभग 10 फीट गहरे कुंए में नील गाय गिर गया हैं तुरंत पत्रकार ने पुलिस हेल्प लाइन 112 पर फोन किया तत्काल खुटहन थाना से PRV 112 ने 15 मिनट में मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत करने बाद नीलगाय को सुरक्षित निकाल कर उसकी जान बचाई इस मौके पर उपस्थित पत्रकार विवेक कुमार त्रिपाठी, शैलेश  सिंह, उमेश यादव सत्येंद्र सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे विवेक कुमार त्रिपाठी ने PRV 112 की सक्रियता को देखते हुए डायल 112 हेल्पलाइन नंबर लखनऊ धन्यवाद दिया

रामकथा के लिए बीआरपी मैदान में हुआ भूमि पूजन

Image
प्रायोजक ज्ञान प्रकाश सिंह ने निभाया अपना वादा संवाददाता जन धमाका टाइम्स एक बार फिर रामकथा से गूंजेगा बीआरपी मैदान जौनपुर। नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्ठमी के दिन रामकथा के भव्य आयोजन के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने भूमि पूजन किया। आचार्य डॉ पंडित रजनीकांत द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण एवं रामचरणानुगामी भक्तजनों की उपस्थिति में पूजन, हवन कराया जिसके बाद कथास्थल पर भव्य पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया। इस मौके पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि पिछले साल रामकथा के समापन के दिन आभार व्यक्त के दौरान उपस्थित लोगों के सामने मैंने कहा था कि अगले साल भी इसी मैदान में इससे भी भव्य रामकथा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने रामायण की एक चौपाई को कहते हुए कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर बचन न जाई... । जनता के सामने किए गए वादे को पूरा करने के लिए प्रभु राम की भव्य रामकथा अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज के मुख से लोगों को सुनने को मिलेगा। बताते चले...

खंड विकास अधिकारी ने सचिवों संघ की बैठक दिया दिशा निर्देश।*

Image
* *कार्य की लापरवाही में होगा दंडात्मक कार्रवाई।* ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के खंड विकास मोहम्मदाबाद अंतर्गत विकास अधिकारी यशवंत राव ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया।  यह बैठक लगभग 2 घंटे चली। इस बैठक में सभी सचिव उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा थी। अधूरे कार्यों को तत्काल ही पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया गया। खंड विकास अधिकारी ने जिन सचिवों द्वारा गांव में कार्य पूर्ण हो गया  उसके संदर्भ में जानकारी ली। अधूरे कार्यों के प्रति उन्होंने कहा कि शिघ्र ही उसे पूर्ण कराया जाए। प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत आवास के संबंध में सर्रवेयर नियुक्त किया गया तथा उनका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया। सामुदायिक शौचालय को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाए कि कहां कार्य करने वाला समयानुसार  उपलब्ध है या नहीं ।अन्य विषयों पर भी खंड विकास अधिकारी ने दिशा निर्देश दिया। सभा में एडियो (पंचायत) अशोक यादव, ए डीआई एस बी संजय सिंह, सचिवों में रामनिवास राय ,रवि प्रका...

बिजली विभाग की बड़ी कार्यवाही 1,85000 की वसूली के साथ 65 लोगों का कटा कनेक्शन

Image
दीदारगंज-आजमगढ़ मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत बरौना बाजार में मंगलवार को बिजली विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है बिजली विभाग विजिलेंस टीम की छापेमारी में जहां राजस्व में 1,85000 रुपए की वसूली की गई वही 65 लोगों का बिल जमा ना होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है 9 उपभोक्ताओं के भार में वृद्धि की गई है जेई अरुण कुमार द्वारा मीडिया को बताया गया कि सरकार द्वारा जनहित मे बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए संसाधन एवं क्षमता की व्यवस्था करनी पड़ती है इसलिए जनता का सहयोग अपेक्षित है सभी बकाएदार समय से बिल जमा करें तथा जो बिजली चोरी करता पकड़ा जाएगा उसे पर मुकदमा पंजीकृत भी किया जाएगा इस कार्यवाही में एसडीओ गिरीश सिंह जेई अरुण कुमार, tg2 अजय सहायक दिनेश, लाइनमैन पिंटू, विजय बिंद, विजय तिवारी, छोटेलाल रोहित बेचू राजेंद्र सुनील उपस्थित रहे

ग्राहकों की सेवा ही हमारी पहली प्राथमिकता- संतोष झा

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जनपद जौनपुर के वाजिदपुर यूनियन बैंक आफ इंडिया में बिजलेंस एवरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाखा प्रबन्धक संतोष कुमार झा एवम नीलू कुमारी ने ग्राहकों के साथ अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन बैंक में सभी काम ईमानदारी और जिम्मेदारी से किया जाता है तथा ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल करने का भी किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को लेटेस्ट उत्पाद के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो सके। यूनियन बैंक जनपद का अग्रणी बैंक है इसको और बेहतर बनाने के हम आगे भी प्रयासरत रहेंगे। साथ ही साथ बैंक कर्मचारियों  एवम ग्राहकों ने शपथ लिया कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमो का पालन करेंगे, किसी से रिश्वत नही लेंगे और नही देंगे,अपने सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता जनहित में कार्य करेंगे अपने निजी आचरण में ईमानदारी प्रस्तुत करूँगा साथ ही साथ भ्रष्टाचार की घटना की सूचना  को एजंसी को दूंगा। अंत मे वही कार्यक्रम मे उपस्थित अधिकारी गौरव गुप्ता जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्राहकों को आवाज उठाना चाहिए सतर...

भीषण हादसा, दो बाइकें आमने-सामने टकराई: मौके पर दो युवकों की मौत, एक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।*

Image
*जन धमाका टाइम्स* अयोध्या / बाबा बाजार  अयोध्या के बाबा बाजार पावर हाउस के पास दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस चौकी सैदपुर के गनेशपुर गांव निवासी सुनील कुमार तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी (26) मोटरसाइकिल से मुजफ्फरा जा रहे थे। जैसे ही बाबा बाजार पावर हाउस के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल लेकर सारिक पुत्र वकील अपने साथी सुनील पुत्र वंशी बैठ कर आ रहा था। बाइक की तेज स्पीड होने के चलते आमने-सामने दोनों बाइकों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना बाबा बाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य के...

मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती रेनू गौड 22 अक्टूबर को एटा में*

Image
    जन धमाका टाइम्स पी एस राजपूत  एटा   उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप महिलाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण व गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने का निर्देश दिया गया है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। इसी क्रम में दिनांक 22 अक्टूबर मंगलवार को मा० उ०प्र० राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार पूर्वान्ह 11 बजे से मा० सदस्य, उ०प्र० राज्य महिला आयोग श्रीमती रेनू गौड, के द्वारा महिला जनसुनवाई एवं इसके उपरान्त महिला बन्दीगृह, बालिका/महिला गृह का निरीक्षण किया जायेगा।            अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सत्यप्रकाश के निर्देशानुसार महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण के लिए कार्यवाही /व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी / मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। मा० पदाधिकाधिकारी के जनपद आगमन पर उनके अवस्थान सूइट / कक्ष आवंटन / अवस्थान व्यवस्था तथा मा० पदाधिकाधिकारी द्वारा जनसुनवाई हेतु पृथक कक्ष आवंटन हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट, एटा / प्र०अ० वी०आई०पी० श्री राज कुमार मौर्य को, मा0 पदाधिका...

महिला सशक्तिकरण को लेकर हुआ आयोजन।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर।आज दिनांक मिशन शक्ति 5 के दृष्टिदगत जनपद के थाना बरेसर   महिला_सशक्तिकरण व महिलाओं/बालिकाओं   की सुरक्षा हेतु शासन एवं @uppolice द्वारा क्रियाशील योजनाओं व सेवाओं की जानकारियां साझा की गयी। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं,महिला हेल्प लाइन नम्बरों (112,1090,181,108,1076,1098) व साइबर क्राइम की जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया। इस अवसर पर थाना बरेसर अंतर्गत क्षेत्र के काफी महिलाओं ने भाग लिया और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। घटना तड़के सूअर लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। जहां बलिया वाराणसी पैसेंजर से एक लगभग 48 वर्षीय युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की रघुवरगंज उर्फ बिशुनपुरा निवासी अयोध्या प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय लखन प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष अपने घर से सुबह 5 बजे अपने खेत को देखने के लिए निकला। वह अपनी खेत की देखभाल करके लौट रहा था ज्योंहि  वह रेलवे लाइन पार कर रहा था कि उसी समय बलिया वाराणसी पैसेंजर की चपेट में आ गया ,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।नागरिकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी ।सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा तथा उप निरीक्षक होरिल यादव सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे ,जहां उन्होंने मृतक की शिनाख्त की इसके तुरंत पश्चात परिजनों को सूचित किया गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर आए ,जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना कोतवाली ले आई और इसके तुरंत पश्चात विधिक कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पौत्र श्रवन कुमार गुप्ता ने इस ...

सड़क हादसे में साइकिल सवार किसान की गई जान

Image
विवेक त्रिपाठी जन धमाका टाइम्स बरदह थाना क्षेत्र के राजेपूर के पास गुरुवार की शाम बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गयी राजेपूर निवासी 32 वर्षीय राम अवतार खेती करते थे उन्हें खेत की सिंचाई करनी थी जिसके लिए वो डीजल लेने बरदह बाजार गए थे शाम को डीजल लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी साइकिल सवार राम अवतार और बाइक सवार 30 वर्षीय चंचल निवासी गोसाईपूर थाना बरदह घायल हो गए मौके पर पहुंची एन एच ए आई 1033 एम्बुलेंस गाड़ी संख्या आर जे 11 पी ए 4860 एम्बुलेंस पहुंचीं पायलट दीपक सिंह चौहान ई एम टी महेन्द्र कुमार 1033 एम्बुलेंस लेकर पहुँचे और घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए हॉस्पिटल ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने राम अवतार को मृत्यु घोषित कर दिया

धनंजय सिंह के जन्मदिन से पहले शहरों में जगह-जगह लगे बैनर बने चर्चा का विषय

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स धनंजय सिंह के जन्मदिन से पहले शहरों में जगह-जगह लगा बैनर बना चर्चा का विषय राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के जन्मदिन से एक दिन पूर्व शहरों में जगह-जगह लगा बैनर चर्चा के केंद्र में है | बैनर पर लिखा है "जुग जुग जियो मसीहा,  आपको बताते चलें कि बीते कुछ समय से धनंजय सिंह का कोई भी बैनर लगता हो तो उसे लेकर चर्चाएं होने ही लगती हैं।  धनंजय सिंह के लिए आईटी का काम करने वाली टीम ए.टी.आई. ने उनके सम्मान व जन्मदिन के अवसर पर  "जुग जुग जियो मसीहा" की टैग लाइन के साथ पूरे जनपद में जगह-जगह पोस्टर लगवाया है। इस पोस्टर को लेकर शहर के लोगों ने भी धनंजय सिंह के अच्छे कामों को याद किया। जनपद व अन्य जिलों में धनंजय सिंह की समाजसेवी वाली छवि को मसीहा के तौर पर भी देखा जाता है।  धनंजय सिंह घर के बाहर मदद के लिए आए लोगों की समस्याओं के निस्तारण और राह चलते लोगों के दुःख दर्द को साझा करने की आदत से ही जनता के बीच इतने लोकप्रिय बने हुए हैं।   वहीं अब एक नया बैनर शहर की तमाम होर्डिंग्स पर दिख रहा है जिस ...

ऐतिहासिक दंगल व भरत मिलाप में टाइगर को चित कर कश्मीर के मौसम अली ने पहना जीत का ताज

Image
100 वर्षों से निरंतर चले आ रहे परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं: –सतीश सिंह संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर बशारतपुर के ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन किया गया 100 वर्षों से निरंतर चले आ रहे इस दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह रहे दंगल शुक्रवार को दोपहर में चालू हुआ दंगल शुरू होने से पहले ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी रही आयोजन में अपनी अहम भूमिका प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ मुख्य आयोजक व बीजेपी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मल्हनी सतीश सिंह द्वारा निभाया  गया देश के कोने - कोने से   पहलवानों को बुलाया गया, जौनपुर की माटी से गया पहलवान द्वारा ही भारत के अलग-अलग प्रदेश के दिग्गज पहलवानों को आमंत्रित किया गया। पहलवानों के दाव पेच को देखकर वहां उपस्थित जनता रोमांचित हो उठी इसी संदर्भ में सतीश सिंह से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 100 वर्षों से हमारे यहां दंगल का आयोजन ...

श्रीराम कथा आयोजन के एक दिन पहले विशाल कलश यात्रा की रणनीति बनीआकर्षक झांकियो के साथ भगवा रंग में रंगेगा जौनपुर

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर। नौ नवम्बर को जौनपुर के इतिहास में अभूतपूर्व आध्यात्मिक चेतना का परचम लहराएगा। उस दिन कलश यात्रा में पीत परिधानों में पांच हजार महिलाए सिर पर चुनरी और कलश धारण किए नगर के चप्पे चप्पे में इतिहास की एक तारीख और नई इबारत लिखेगी। यह बात प्रख्यात समाजसेवी एवं उद्यमी तथा श्रीराम कथा 2024 के मुख्य आयोजक ज्ञानप्रकाश सिंह ने स्थानीय सुंदरनगर उमरपुर स्थित चस्का रेस्टोरेंट में श्रीराम कथा संचालन टोली को संबोधित करते हुए कहा।           ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा कि श्रीराम कथा की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। कलश यात्रा में विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा झांकियो का प्रदर्शन किया जाएगा। कलश, सेवा भारती के बैनर तले बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान स्थित आयोजित श्रीराम कथा स्थल के भव्य पांडाल में स्थापित किया जायेगा। गाजे बाजे के साथ इस कलश यात्रा में हजारों हजार श्रद्धालु नर नारी शामिल होंगे। बीआरपी कालेज से लगायत जौनपुर नगर भगवा रंग से पट जायेगा और समूचा वातावरण राममय हो जायेगा ऐसी योजना बनाई जा रही है।       ...

मुजफ्फरनगर के टाइगर को हराकर कश्मीर के मौसम अली हुए विजेता

Image
100 वर्षों से निरंतर चले आ रहे परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं: –सतीश सिंह संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर बसालतपुर के ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजन किया गया 100 वर्षों से निरंतर चले आ रहे इस दंगल प्रतियोगिता में अपनी अहम भूमिका प्रतिवर्ष की बात इस वर्ष भी निभाई मुख्य आयोजक व बीजेपी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मल्हनी  सतीश सिंह द्वारा देश के कोने कने से दिग्गज पहलवानों को बुलाया गया जौनपुर की माटी से गया पहलवान द्वारा ही भारत के अलग-अलग प्रदेश के दिग्गज पहलवानों को आमंत्रित किया गया। पहलवानों के दाव पेच को देखकर वहां उपस्थित जनता रोमांचित हो उठी इसी संदर्भ में सतीश सिंह से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 100 वर्षों से हमारे यहां दंगल का आयोजन किया जा रहा है। अपने परिवार की परंपरा को आगे बढाते हुए हम भी यह आयोजन को कई वर्षों से कराते आ रहे हैं। इस वर्ष हर वर्ष की भांति अधिक से अधिक व दिग्गज पहलवान को बुलाया गया। यहां उपस्थित दर्शक बहुत ही आनंदित हुए हमारा प्रयास रहेगा की अगली वर्ष इससे भी अ...

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री संदीप सिंह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद मुख्यालय पहुंचे

Image
 पी एस राजपूत जन धमाका टाइम्स एटा माननीय प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल असरौली पहुंच कर निरीक्षण किया। माननीय मंत्री जी ने इस दौरान कंपोजिट स्कूल के कक्षा 6, कक्षा 7 एवं कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता की। विद्यालय की छात्राओं द्वारा माननीय मंत्री एवं अन्य अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। प्रभारी मंत्री ने आईटीआई विद्युत घर का निरीक्षण कर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए प्रभारी मंत्री ने वीरांगना अवंती बाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान प्राचार्य सहित अन्य मेडिकल फैकल्टी से महाविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि मरीज के लिए प्रथम एक घण्टा अतिमहत्वपूर्ण है, इस पर विशेष रूप से फोकस किया जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप बेहतर इलाज की सुविधा प्रत्येक मरीज को मेडीकल कॉलेज में मिलनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने 120 लाख की लागत से आरईएस द्वारा निर्मित की गई वृहद गौसंरक्षण केन्द...

जौनपुर- लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री आवास पर परिवार सहित लगातार 2 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे 9000 बर्खास्त एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अपनी बहाली की आस लगाये बैठे

Image
 हैं  विवेक त्रिपाठी जन धमाका टाइम्स सम्पूर्ण कर्मचारी की एक ही मांग हैं कि 9000 बर्खास्त कर्मचारियों की वेतन सहित बहाल किया जाय वेतन विसंगतियां दूर की जाये और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाय एवं फर्जी केस टार्गेट को बंद किया जाए  बर्खास्त 9000 एम्बुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना के समय  में प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से झुझ रहे देश को  बचाने में कहीं न कहीं पूरे प्रदेश में जिस तरह से एम्बुलेंस कर्मचारियों ने बिना अपने जान की चिंता किए और अपने परिवार की चिंता किए उत्तर प्रदेश की जनता का निःस्वार्थ सेवा दी इतना ही नहीं प्रधान मंत्री द्वारा देवदूत की उपाधि भी दी गयीं लेकिन यही देवदूत जब उत्तर प्रदेश संचालन कर रहीं सेवा प्रदाता कंपनी जी वे के ई एम आर आई से जो हैदराबादी कंपनी हैं अपने वेतन सहित श्रम विभाग तय न्यूनतम मजदूरी एवं ओवर टाइम सहित पी एफ भुगतान की बात कर अपना हक के लिए पूरे प्रदेश में एक एम्बुलेंस हड़ताल किये तो कम्पनी ने  कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस अपनी मनमानी से बर्खास्त करना शुरू कर दिया सबसे सभी प्रदेश से...

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी जलेसर विपिन कुमार ने पराली जलाने पर 2500/2500 रू का दो स्थानों पर जुर्माना लगाया.

Image
पी एस राजपूत जन धमाका टाइम्स एटा जैसा कि बताया गया कि शासन द्वारा निर्धारित धान को काटने व पराली को कैसे नष्ट करना है. कृषि विभाग द्वारा मानक तय किये गए है. जिसके बाद भी जलेसर तहसील के अंतर्गत गाटा संख्या 648 में SDM जलेसर द्वारा निरिक्षण किया गया तो दो स्थानों पर पराली को जलाया गया था. जिसमे किसान रोहतास कुमार व मनोज कुमार पुत्र सूरज पाल निवासी जिनावली के खेतो में पराली जलाई पाई गई। SDM द्वारा स्थलीय जाँच के दौरान ही दोनों कास्तकारों से बसूली की धनराशि शासनादेश के अनुसार बसूल लिया गया है। *पी एस राजपूत*