Posts

Showing posts from May, 2025

जौनपुर नगर पालिका में हो रहा है विकास का कार्य तेजी से

Image
नगर पालिका परिषद, जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड कलीचाबाद में सुबाष कन्नौजिया के मकान सत्य नरायण के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य रू0-5.41 लाख, वार्ड कलीचाबाद बीच गाँव में सुबाष साहू के मकान से संदीप चक्की वाले के मकान होते हुए दरोगा हरिजन के मकान तक इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य रू0-5.32 लाख का लोकापर्ण आज दिनांक 31.05.2025 को मा० अध्यक्ष महोदया, नगर पालिका परिषद, जौनपुर (श्रीमती मनोरमा मौर्या) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मा० अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि डॉ० रामसूरत मौर्या के लोकापर्ण स्थल पर पहुँचने पर उपस्थित लोगों ने पुष्पों का हार भेंट करते हुए जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया। स्थानीय जनता ने उक्त कार्य के लोकापर्ण होने की स्थिति में वर्तमान पालिका अध्यक्ष द्वारा की गयी उपलब्धियों पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। जिस पर लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जय घोस करते हुए जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अलमास अहमद सिद्धीकी मा० सभासद, अनिल यादव मा० सभासद, अनिता यादव मा० सभासद, तिलकधारी यादव पूर्व सभासद, प्रियंका यादव अवर अभियन्ता जल, अवधेश यादव सफाई निरीक्षक, संत...

मानसिक तनाव से जूझ रहे किसान का शव पेड़ से लटका मिला, गांव में फैली शोक की लहर।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के नोनहरा थाना अंतर्गत पहाड़ीपुर गांव में सोमवार रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के पूर्वी छोर पर स्थित शीशम के पेड़ से 56 वर्षीय किसान गोरख पाण्डेय का शव मंगलवार सुबह गमछे से लटका हुआ पाया गया। गोरख पाण्डेय, जो खेती-बारी और धार्मिक गतिविधियों के जरिए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, रोजाना की तरह सोमवार रात भोजन के बाद अपने घर सोने चले गए थे। लेकिन सुबह होते ही गांव से लगभग 500 मीटर दूर एक पेड़ पर उनका शव लटका देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर मर्चरी भेजा। थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, गोरख पाण्डेय पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से...

माता महाकाली मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन, देर रात तक गूंजता रहा भजन-कीर्तन।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।  गाजीपुर। जनपद के  थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत नसीरपुर कला स्थित प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर में मंगलवार की रात को धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के वातावरण में भव्य भंडारे और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से माता रानी के शृंगार एवं अभिषेक से हुई। माता को विविध प्रकार की पूजन सामग्रियों से भोग अर्पित किया गया और विशेष हवन-पूजन का आयोजन कर विश्व कल्याण, सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई। श्रद्धालु भक्तों ने अग्नि को आहुति देकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु प्रार्थना की। पूरे आयोजन की देखरेख छांगुर प्रसाद तिवारी द्वारा की गई। उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कराई। श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी, फल, एवं मिष्ठान अर्पित कर माता रानी के दर्शन किए। विशेष रूप से दुर्धरा गांव से आए श्रद्धालुओं ने भी माता महाकाली के दरबार में दर्शन-पूजन कर अपनी आस्था प्रकट की और मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की। कार्यक्रम में भजन-कीर्तन की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रसिद्ध भजन गायक राजेंद्र ...

ट्रैक्टर पलटने से 20 वर्षीय युवक की मौत – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम।

Image
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।  गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत  मंगलवार रात को  एक हृदयविदारक हादसे ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक और आक्रोश में झोंक दिया। कोतवाली क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास मिट्टी गिराते समय एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे 20 वर्षीय राजेश यादव की दर्दनाक मौत हो गई। राजेश, जो गांव के ही शिवजी यादव का बेटा था, एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। रात लगभग 8:30 बजे वह मिट्टी ढोने गया था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ईंट भट्ठे पर मौजूद मजदूर व कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही खबर गांव पहुंची, मातम छा गया। शोक में डूबे ग्रामीणों ने गुस्से में शव को यूसुफपुर स्टेशन रोड पर रखकर कई घंटे तक रास्ता जाम किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के परिवार को मुआवजा मिले और दोषियों ...

उप खण्ड पर तैनात एसडीओ मुरलीधर मौर्य के कार्य से आम जनता कर रही सराहना।

Image
रामपुर  बिजली विभाग उप खण्ड आफिस पर तैनात एसडीओ मुरलीधर मौर्य का क्षेत्र की आम जनता कर रही है सराहना क्षेत्र के रामपुर पंचवल बीकापुर सेमुही सपही विजयगिर आलमगंज सेहरा आदि गांव की जनता बोल रहे की जब से एसडीओ मुरलीधर चार्ज लिए है तब से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत है जैसे क्षेत्र की जनता  बिल मीटर लाइन खराबी से संबंधित शिकायत लेकर जाती हे एसडीओ तुरंत बैठा कर निस्तारण करते है और दिन हो या रात जब भी कोई उपभोक्ता कोई भी शिकायत करता है तुरंत उस विभाग के कर्मचारी से बात कर निस्तारण करते है और उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर देकर कहते है कि अगर क्षेत्र में लाइट खराबी मीटर संबंधित अगर कोई नहि सुनते है तो आप हमे अवगत कराइए इस बात को लेकर क्षेत्र में बड़ी चर्चा है कि रामपुर क्षेत्र में बिजली विभाग में ऐसे ही अधिकारी की जरूरत थी जैसे एसडीओ आए है

नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जगह – जगह पर किया गया लोकार्पण

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स नगर पालिका परिषद, जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत मो० मीरपुर में संजय गौतम के मकान से रामआसरे के मकान तक नाली व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य रू0-5.50 लाख, मो० विशेषरपुर में गिरजा शंकर के घर से निहोर के घर तक व छोटई के मकान से चीरन गौतम के मकान तक इण्टरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य रू0-5.42 लाख, मो० सिपाह में कपिल पान वाले के मकान से कैप्टन जहिर के मकान तक बीच में नाली व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य रू0-5.32 लाख, मो० मरदानपुर में बंशराज साहू के मकान से अतुल श्रीवास्तव के मकान तक नाली व इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य रू0-5.99 लाख तथा मो० मरदानपुर में स्टेशन रोड पर मौर्या आप्टिकल से जी०जी०आई०सी० स्कूल गली तक इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य रू0-8.69 लाख का लोकापर्ण आज दिनांक 26.05.2025 को मा० अध्यक्ष महोदया, नगर पालिका परिषद, जौनपुर (श्रीमती मनोरमा मौर्या) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मा० अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि डॉ० रामसूरत मौर्या के लोकापर्ण स्थल पर पहुँचने पर उपस्थित लोगों ने पुष्पों का हार भेंट करते हुए जोरदार स्वागत एवं अभ...

फैमिली आईडी कैंप में उमड़ा जनसैलाब, लाभार्थियों में जागरूकता और उत्साह"

Image
"  ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर।जनपद के   विकासखंड मुहम्मदाबाद सभागार में गुरुवार को "एक परिवार, एक पहचान" योजना के अंतर्गत फैमिली आईडी के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें पारदर्शी व सुलभ तरीके से लाभ दिलाना रहा। विकासखंड अधिकारी यशवंत राव की अगुवाई में आयोजित इस कैंप में सभी ग्राम सचिवों की सक्रिय भागीदारी रही। क्षेत्र के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फैमिली आईडी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर नागरिकों में विशेष रुचि और उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर यशवंत राव ने बताया कि फैमिली आईडी एकीकृत प्रणाली है, जो प्रत्येक पात्र नागरिक को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का माध्यम बनेगी। इससे न केवल पात्रता की पुष्टि में पारदर्शिता आएगी, बल्कि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक समय पर पहुंच सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल इंडिया और सबका विकास जैसे संकल्पों को साकार करने की दिशा में य...

नागेंद्र यादव अध्यक्ष, अमित सोनकर उपाध्यक्ष, नवनीत सिंह मंत्री निर्वाचित

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर  ग्राम पंचायत अधिकारी संघ सर्वसम्मति  का गठन गुरुवार को  शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। अध्यक्ष डॉ. राम कृष्ण यादव  के निर्देशन में ग्राम पंचायत अधिकारियों ने सर्वसम्मति से नागेंद्र कुमार यादव को अध्यक्ष, अमित सोनकर को उपाध्यक्ष, नवनीत सिंह को मंत्री, नीतू साहु कोषाध्यक्ष एवं प्रमोद यादव संप्रेक्षक  मीडिया प्रभारी अवधेश यादव को निर्वाचित किया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत सहायक विकास अधिकारी डॉक्टर रामकृष्ण यादव एवं संचालन सफाई कर्मी अध्यक्ष मंगला यादव ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नागेंद्र कुमार यादव ने साथियों का आभार जताते हुए कहा कि  संगठन के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई ग्राम पंचायत अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे

आज सूरदास की जयंती के अवसर पर आरएसएस के अनुसांगिक संगठन सक्षम जिला जौनपुर काशी प्रांत के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों के बीच में रचना विशेष विद्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें सक्षम के जिलाध्यक्ष डॉ उत्तम कुमार ने सूरदास के जीवन के जीवन

Image
का परिचय दिया और उनके  द्वारा किए गए महान कार्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् लगभग 50 दिव्यांग बच्चों में कॉपी, कलम और मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर नसीम जी विद्यालय के संस्थापक ने सभी लोगों का स्वागत किया। इस संगोष्ठी में सक्षम के जिला सचिव श्रीमान करम वीर जी उपाध्यक्ष डॉक्टर पीके सिंह, महिला प्रमुख उर्वशी जी,सह महिला प्रमुख आराधना श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष नवीन जी, सह सचिव डॉ॰ मंगल साइकोलॉजिस्ट डॉ॰ साधना मौर्या और विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहेl
Image
माननीय उच्च न्यायालय ने पी आई यल रिट पर सुनवाई के दौरान डी यम से माँगा हालफनामा। माननीय उच्च न्यायलय ने क्या नाली खाते की जमीन पर सड़क बनाया जा सकता है। जौनपुर। रामपुर के ग्राम सभा मई में नाली खाते की जमीन पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा जौनपुर के द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा था जिसकी शिकायत समाज सेवक अतुल दुबे ऊर्फ राहुल दुबे ने जिलाधिकारी जौनपुर व उपजिलाधिकारी मड़ियाहूँ को लिखित शिकायत किये लेकिन कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे जिस पर समाज सेवक ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहबाद में जनहित याचिका दाखिल कर नाली पर बन रहें सड़क को रोकवा दिया माननीय उच्च न्यायालय ने अपने आदेश दिनांक 01.05.2025 में एक दम स्पष्ट कहा की जिलाधिकारी जौनपुर को हलफनामा पर अपना रुख बताना चाहिए कि क्या सार्वजनिक उपयोगिता वाली भूमि जैसे की नाली खाते में दर्ज है इसके बावजूद गांव के मूल निवासियों द्वारा सड़क उपयोग में परिवर्तन के अधीन किया जा सकता है और राजस्व अधिकारियों द्वारा इसे स्वीकार किया जा सकता है जैसा की जिलाधिकारी जौनपुर और उपजिलाधिकारी मड़ियाहूँ ने अपनी रिपोर्ट में प्रस्तावित किया है...

ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में आजमगढ़ के विद्युत कर्मियों का विशाल प्रदर्शन

Image
आजमगढ़: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज मंगलवार, 1 मई 2025 को आजमगढ़ के विद्युत कर्मचारियों, अभियंताओं, अधिकारियों, अवर अभियंताओं, तकनीकी कर्मचारियों और विद्युत संविदा कर्मचारियों ने ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के कर्मियों ने कार्यालय समय के बाद, शाम 5:00 बजे, सिधारी स्थित हाइडिल कॉलोनी से भाग लिया। रैली हाइडिल कॉलोनी से शुरू होकर शंकर तिराहा, सिधारी नया पुल, रैदोपुर, एलवल, बड़ादेव, नगर पालिका चौराहा, कलेक्ट्रेट, चर्च चौराहा होते हुए नरौली से वापस सिधारी हाइडिल कॉलोनी पर समाप्त हुई। रैली के दौरान कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग के दो बड़े डिस्काम - पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड - के पीपीपी मॉडल के आधार पर निजीकरण के विरोध में जमकर नारे लगाए। उन्होंने पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण...

तहसील गेट पर लगी निशुल्क प्याऊ: उपजिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, राहगीरों के लिए राहत की

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर।जनपद में  भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से मुहम्मदाबाद नगर पालिका क्षेत्र के तहसील मुख्य द्वार पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इस जनसेवा कार्य का शुभारंभ उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गुड़ से मुंह मीठा किया और प्याऊ से ठंडा जल ग्रहण कर सेवा का प्रतीकात्मक आरंभ किया। इस प्याऊ की स्थापना समाजसेवी राम आसरे ठाकुर के सौजन्य से की गई है। इसका उद्देश्य राहगीरों, अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को तपती गर्मी में ठंडा व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है, ताकि लोग गर्मी से कुछ राहत पा सकें और प्यास बुझा सकें। इस जनहितकारी पहल के उद्घाटन अवसर पर नगर के अनेक सम्मानित नागरिक, अधिवक्ता, शिक्षक व नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से प्रमोद कुमार, जय हिंद (शिक्षक), तेज बहादुर, राजेंद्र पाल बिंद, रिंकू (संचालिका), शिक्षिका एवं सेवा दल के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और ऐसे कार्य...