भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवं मादक पदार्थ बरामद।किराना की दुकान से बरामद हुआ नशीले पदार्थ।
ब्यूरो पी पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के अभियोग में एक महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से भारी मात्रा में नशीली औषधियां बरामद की गई। साथ ही दवाओं में लिजेसीक 2 एम एल 143 सी सी, एविल 10एम एल 284 सी सी, एविल 370 शीशी, नीडील 940 पीस, सीरींज 77 पीस बरामद की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्र अधिकारी एसबी सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों ,अवैध शराब के दुर्व्यवसन संस्करण, परिसंचरण के रोकने एवं संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्थानीय पुलिस काफी अर्लट मूड में है। इस अभियान के अंतर्गत रविवार की रात लगभग 9:30 बजे मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि हाजी असलम अली पुरानी कचहरी मंगल बाजार के एक किराने की दुकान में महिला द्वारा नशीली दवाइयों का इंजेक्शन बेचा जा रहा है ।नशीली दवाओं से काफ...