Posts

Showing posts from August, 2022

भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवं मादक पदार्थ बरामद।किराना की दुकान से बरामद हुआ नशीले पदार्थ।

Image
ब्यूरो पी पाण्डेय। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के अभियोग में एक महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से भारी मात्रा में नशीली औषधियां बरामद की गई। साथ ही दवाओं में लिजेसीक  2 एम एल 143 सी सी, एविल 10एम एल 284 सी सी, एविल  370 शीशी, नीडील 940 पीस, सीरींज 77 पीस बरामद की गई।             घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्र अधिकारी एसबी सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में  जनपद में अवैध मादक पदार्थों ,अवैध शराब के दुर्व्यवसन संस्करण, परिसंचरण के रोकने एवं संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्थानीय पुलिस काफी अर्लट मूड में है। इस अभियान के अंतर्गत रविवार की रात लगभग 9:30 बजे मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि हाजी असलम अली पुरानी कचहरी मंगल बाजार के एक किराने की दुकान में महिला द्वारा नशीली दवाइयों का इंजेक्शन बेचा जा रहा है ।नशीली दवाओं से काफ...

खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने क्लैपर बजाकर खेल का किया शुभारंभ

Image
  करंजाकला जौनपुर। जिला खेल कार्यालय, जौनपुर सोमवार को स्व0 मेजर ध्यानचन्द जी विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी के जन्म दिवस को ’’खेल दिवस’’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन  इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर के खेल मैदान पर किया गया। उक्त के अतिरिक्त 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता (60मी0, 100मी0, 200मी0 एवं 400मी0 रेस) का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मेजर ध्यानचन्द्र के चि़ पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किया, पुष्प अर्पण के बाद धूप प्रज्जवलन भी किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव, ब्लाक प्रमुख करंजाकला प्रतिनिधि द्वारा रेस के खिलाड़ियों को क्लैपर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत बैज लगाकर  रविचन्द्र यादव, सचिव, जिला कबड्डी संघ जौनपुर एवं डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी एवं श्री राकेश यादव, संयुक्त सचिव, जिला कबड्डी संघ जौनपुर द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को बुके प्रदान किया गया। हॉकी प्रतियोगिता म...

_*मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से भी मान्यता मिली*

Image
*मोहम्मद कैफ/जन धमाका टाइम्स* जौनपुर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा विभिन्न विषयों की मान्यता प्रदान की गई है महाविद्यालय विद्यालय प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो नियमित शिक्षण नहीं ग्रहण कर पा रहे हैं और बीच में ही किसी कारण शिक्षा से बाधित हो गए हैं वह राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के द्वारा शिक्षा पूर्ण कर सकते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने इस मान्यता के प्राप्त होने की खबर पर खुशी जाहिर की एवंम छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर बताया समन्वयक डॉ अश्विनी कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को बीए, बीएससी,बीकॉम एम.ए, एमएससी,एमकॉम, पत्रकारिता,लाइब्रेरियन एवं अन्य विषयों सहित विभिन्न विषयों में पत्राचार के माध्यम से अपनी शिक्षा को ग्रहण करना है वह इससे जोड़कर अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं

*टीसीसी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मनाया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 117वीं जयंती*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/ब्यूरो किशनगंज  किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 117वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने मेजर ध्यानचंद की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उसके छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल, क्लब के संयोजक अमित सिन्हा सहित क्लब के खिलाड़ियों एवं सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। वहीं इस अवसर पर ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की विरासत का सम्मान करने और हमारे जीवन में खेल के महत्व को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद ने हॉकी खेल में भारत का नाम ऊँचा किया था। उनकी जयंती देश के युवाओं को खेलों को करियर के रूप में अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करती रहती है। क्लब के संज...

*टीसीसी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मनाया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 117वीं जयंती*

Image
आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/ब्यूरो किशनगंज  किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के अंतर्गत नगर पंचायत ठाकुरगंज के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 117वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने मेजर ध्यानचंद की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उसके छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल, क्लब के संयोजक अमित सिन्हा सहित क्लब के खिलाड़ियों एवं सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। वहीं इस अवसर पर ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की विरासत का सम्मान करने और हमारे जीवन में खेल के महत्व को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद ने हॉकी खेल में भारत का नाम ऊँचा किया था। उनकी जयंती देश के युवाओं को खेलों को करियर के रूप में अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करती रहती है। क्लब के संज...

सनराइज कंप्यूटर एंड स्पीकिंग क्लासेज मे हुआ कला प्रतियोगिता

Image
*आज हमारे संस्था सन राइज* *कंप्यूटर एण्ड स्पीकिंग क्लासेज में रिलायंस ट्रेंड की तरफ से कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*। *जिसमे हमारे संस्था के सभी बच्चो ने प्रतिभाग किया और एक से बढ़कर एक कला कृति बनाया*। *इस अवसर पर रिलायंस ट्रेंड के ब्रांच मैनेजर प्रवीन सिंह अंकित मिश्रा गोविंद प्रजापति के साथ उनके स्टाफ मौजूद रहे*। *सन् राइज के डायरेक्टर राजन सिंह सुनील कुमार मौर्य राकेश शर्मा* *और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले 03 बच्चो को पुरस्कृत किया और सभी बच्चो को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया*।

खिलाड़ी युवाओं के रोल मॉडल : राज्यपाल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है पीयू: प्रो. निर्मला एस.मौर्यराष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्मानित हुए 121 खिलाड़ी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के मेडल प्राप्त विजेता 121 खिलाड़ियों को  29 अगस्त सोमवार को राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में  सम्मानित किया गया। यह‌ समारोह राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किया गया है। समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश माननीय आनंदीबेन पटेल ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 121 खिलाड़ियों  में 36 को स्वर्ण, 23 को रजत एवं 62 को कांस्य पदक से सम्मानित किया।  इसके साथ  टीम प्रशिक्षक और टीम प्रबंधक भी सम्मानित हुए।   इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि खेल भावनाओं के सम्मान से ही राष्ट्र के गौरव का निर्माण होता है। खिलाड़ी युवाओं के रोल मॉडल है, ऐसे में खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। सामाजिक जीवन में मनुष्य को जो पाठ शिक्षा नहीं सिखाती वह खेल का मैदान सिखाता है। खेल स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है। पीएम की फिट इंडिया, खेलों इंडिया इसका प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने परंपरागत खेलों को सिर्फ यादों और गांव तक कैद रहने पर चिंता ...

पत्रकार के परिवार पर हुआ जानलेवा हमला।

Image
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत पांडे मोहल्ले में पत्रकार प्रदीप कुमार के घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट किया।         घटना के संबंध में बताया जाता है कि पत्रकार की पुत्री निधि अपने बड़ी बहन की छोटी बच्ची के साथ खेत पर गई थी। खेत के पूरब तरफ की डाढ़ पतली थी। जिस पर उसने अपने बगल के काश्तकार को शिकायत की। जब वह घर आ गई तो कास्तकार  अजय कुमार पांडे व उसका छोटा भाई आतीष पांडे पुत्रगण श्यामता पांडे लाठी-डंडे से लैस होकर घर में घुस गए और गाली गलौज करते हुए पत्रकार की पत्नी और पुत्री को मारकर घायल कर दिया ।पत्रकार को सूचना मिलने पर जब वह घर आया तो घटना की जानकारी होने पर तुरंत कोतवाली  पुलिस को सूचित किया ।सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा और चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह ने तत्काल चीता पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा ।वहां से पत्रकार की पत्नी और अन्य घायलों को कोतवाली लाया गया तथा तहरीर देने के बाद चिकित्सीय मुआयना हुआ। इसमें पत्रकार प्रदीप कुमार को भी चोटें आई ।समाचार लिखने तक उन दबंगों की गिरफ्तारी नहीं...

शशांक सिंह सानू के नेतृत्व में छात्रों ने सौंपा ज्ञापन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे

Image
परीक्षा नियंत्रक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर।  विषय - प्रथम सेमेस्टर अंकपत्र पूर्ण कराने के संबंध में।  महोदय  सविनय निवेदन है कि हम सभी छात्र तिलकधारी महाविद्यालय से B.A. प्रथम वर्ष के छात्र हैं और सेमेस्टर के सभी विषयों की परीक्षा में उपस्थित हैं लेकिन अंकपत्र पर लगभग सभी छात्र के अंकपत्र पर किसी एक विषय में  अंक प्रदर्शित किया गया है अतः आपसे निवेदन है की सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखकर अंकपत्र पूर्ण कराने की कृपा करें प्रार्थी आपका आभारी रहेगा। शशांक सिंह सानू छात्र नेता तिलकधारी महाविद्यालय के नेतृत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में  प्रशांत सिंह पीयूष छात्र नेता टीडी कालेज अतुल सिंह भोलू अमन सिंह शनि आर्यन सिंह राज शिवेंद्र प्रताप सिंह( एसपी )  अतुल सिंह भोलू विशाल यादव निलेश गौतम सूरज यादव रवि शंकर यादव अभिषेक मौर्य सत्यम यादव मोहित यादव विकास यादव अतुल यादव सत्यम यादव समेत सभी छात्रों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा।

जौनपुर नगर के लगभग 2500 घरों में सालों से नहीं मिल रहा सप्लाई का पानी।जनता त्रस्त, प्रशासन मस्त,आखिर कौन है जिम्मेदार ? क्यों नहीं हो रही कोई कार्यवाही ?

Image
जनपद जौनपुर के नगर पालिका के अंतर्गत पंचहटिया क्षेत्र में लगभग 2500 घरों में सालों से बंद है सप्लाई का पानी जनपद जौनपुर के पचहटिया क्षेत्र के लगभग 2500 घरों में सप्लाई का पानी सालों से नहीं आ रहा है वहां के निवासी कई बार जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी नगर पालिका जलकल विभाग में ज्ञापन भी दे चुके हैं जनसुनवाई के माध्यम से आईजीआरएस भी किए हैं इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है वहां की जनता पानी के लिए बेहाल है लगभग सालों से बंद पड़ा है जलकल विभाग का पानी टंकी साथ ही साथ आपको बताते चलें कि उस क्षेत्र में एक भी सरकारी हैंडपंप नहीं है लोगों को पानी लेने के लिए घरों से 1 से 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है उसके बाद भी उन्हें पीने से लेकर नहाने व कपड़ा धुलने के लिए भी पानी की कीमत चुकानी पड़ती है कहा जाता है जल ही जीवन है लेकिन जौनपुर के जलकल विभाग के कर्मचारी मानवता को तार-तार कर चुके हैं बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक पानी लेने के लिए जाते हैं कोसों दूर।

ग्राम प्रधान द्वारा झूठ बोलकर ग्राम वासियों की जमीन पर रोड बनाने की कोशिश !

Image
  सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा हमजापुर में ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के पति नरसिंह चौहान व पुत्र अरुणेंद्र चौहान एवं जगन लाल चौहान द्वारा झूठा प्रस्ताव बनाकर एस.डी.एम. से आदेश करवाने की प्रक्रिया चल रही थी! सूत्रों द्वारा जब ग्राम वासियों को पता चला तो वह तहसील जाकर जांच पड़ताल किए वहां उन्हें पता चला की उनके नाम की चक मे रोड बनाने की साजिश ग्राम प्रधान द्वारा रची जा रही थी| वहां के चकदारो को पता चला कि ग्राम प्रधान प्रस्ताव में लिखे थे की जितने चकदार हैं सबकी सहमति से यह चकमार्ग बनवाया जाएगा| यह स्थिति जानने के बाद जितने भी चकदार वहां थे सब लोग आनन-फानन में उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह जी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि हमारे चक में किसी भी प्रकार का कोई निर्माण ना किया जाए ज्ञापन के साथ सभी चकदार अपने जमीन के नंबर सहित नक्शा भी संलग्न किए! चकदारों द्वारा बताया गया कि प्रधान पति व पुत्र दबंग किस्म के लोग हैं| और गांव में कुछ लोगों को अपने अधीन रखते हैं| वह जीसे कहते हैं वह लोग उसे प्रताड़ित करने का ,मारपीट करने का ,डराने धमकाने का कार्य करते रहते हैं|

ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ शानदार छवि :

Image
आशुतोष त्रिपाठी किसी भी राष्ट्र के निर्माण में जन जन की भागीदारी लोगों का समर्पण अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी इसी  परिचर्चा पर जनपद जौनपुर के एक ऐसे अधिकारी जिन्होंने सभी के दिलों में राज किया वर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे जो भी मिला सबके हृदय में अपना अधिकार बना लिया मैं एक ऐसे ईमानदार छवि के अधिकारी की चर्चा कर रहा हूं जो जनपद में क्षेत्राधिकारी के साथ साथ कुछ वर्षों के तत्पश्चात पदोन्नति के बाद अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपने उत्तरदायित्व कर्तव्यों ईमानदार छवि सरल व्यक्तित्व का पालन किया लेकिन शासन के कर्तव्यों  एवं शासनादेश के आधार पर आदरणीय पुलिस उपाधीक्षक महोदय का ट्रांसफर कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक पद पर हुआ है ऐसे दमदार शानदार इमानदार कुशल नेतृत्व के जब कुछ अधिकारी होते हैं तो समाज का हर तबका सुधरता है और देश का ताज भी खिलता है

*मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के छात्र को इंटरनेशनल दौड़ मे मिला गोल्ड*

Image
*जौनपुर के लाल ने फिर किया कमाल ,स्वर्ण पदक जीतकर किया जनपद का नाम नेपाल मे रौशन।* *मोहम्मद कैफ/जन धमाका टाइम्स* जौनपुर जिले के समोधीपुर निवासी मो० मोबीन के पुत्र मोहम्मद आरिफ ने नेपाल मे आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल प्रो लीग चंपिनशिप-2022 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने जनपद के नाम को एक बार फिर पूरे भारत मे चमकाने का काम किया  कालेज छात्र मोहम्मद आरिफ की इस शानदार उपलब्धि पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने आज बी.ए  के छात्र मोहम्मद आरिफ को कॉलेज मे सम्मानित किया प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान  ने कहा शिक्षा के साथ-साथ हमें अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए जैसा कि मोहम्मद आरिफ ने देश के साथ-साथ जनपद एवंम कॉलेज का भी नाम रौशन किया है हम इनके सर्वांगीण विकास एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं  इससे पहले भी इस होनहार बच्चे ने 1 माह पूर्व दिल्ली मे आयोजित नेशनल लेवल पर स्वर्ण पदक लाकर जनपद के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया था जिसके लिये जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी ने आरिफ को कलेक्ट्रेट बुलाकर सम्मानित किया और 100...

*लाल रत्नाकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच सुजानगंज के ब्लॉक अध्यक्ष बनाये गए*

Image
 *ब्लॉक इकाई गठन के दौरान शिक्षकों ने पुरानी पेंशन को लेकर भरी हुंकार* बरईपार।जौनपुर               अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के तत्वाधान में  बहुधंधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में अटेवा के जिला संयोजक चंदन सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में ब्लॉक इकाई सुजानगंज का गठन किया गया। जिसमें लाल रत्नाकर उपाध्याय को ब्लॉक संयोजक, सुनील यादव महामंत्री,सन्तोष कुमार दुबे कोषाध्यक्ष,नागेंद्र सिंह सह सयोंजक,सुनीता यादव संयोजक महिला प्रकोष्ठ,सतीश तिवारी संयुक्त मंत्री,अखिलेश गुप्ता प्रवक्ता,विपिन तिवारी,शैलेश शुक्ला,अमित यादव उपाध्यक्ष,अरविंद गुप्ता सँगठनमंत्री,विनय मिश्रा मीडिया प्रभारी,शैलेश यादव सोशल मीडिया प्रभारी,राजेन्द्र पटेल प्रचार मंत्री,के पद पर चुने गए। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि हम हमेशा आवाज बुलंद करते रहेंगे, पुरानी पेंशन बंद करके सरकार शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रही है। इसी के साथ  ब्लॉक संयोजक लाल रत्नाकर उपाध्याय ने पुरानी पेंशन को गरिमापू...

गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
ब्यूरो जनधमाका टाईम्स। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के तिवारीपुर मोड़ से पुलिस ने 750 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया।       बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आर डी चौरसिया तथा क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रहे अपराध को रोकने तथा अपराधियों की धरपकड़ के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के दौरान स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया ।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव सरकारी जीप से रात्रि गश्त के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की और वाहनों की तलाश में आदीलाबाद चौराहा पहुंचे। इसके बाद वे तिवारीपुर की तरफ बढे। अचानक उन्हें सामने से एक व्यक्ति झोला लिए हुए आते दिखाई पड़ा ।उसने जब पुलिस जीप को देखा तो वह वापस तिवारीपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस वालों ने लगभग 20-25 कदम पर दौड़ा कर उसे दबोच लिया। जब उससे उसके बारे में पूछा गया तो उसने अपने आप को गुलाल सराय थाना बिरनो निवासी दिल मोहन राठौर पुत्र स्वर्गीय खिचड़ु रा...

समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली गई पदयात्रा।

Image
सपा ने प्रदेश सरकार से किसानों के लिए मुआवजे की मांग की। किसानों के हितों के लिए समाजवादी पार्टी किसान और किसान बचाओ के अंतर्गत निकाली पदयात्रा। ब्यूरो जनधमाका टाईम्स। मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर से समाजवादी पार्टी की प्रमुख मांगों के अंतर्गत सपा विधायक मुन्नू अंसारी द्वारा पदयात्रा लगभग 11 बजे आरंभ हुई ।इसके पहले यह पदयात्रा कल अन्य क्षेत्रों से आकर सलेमपुर में रात्रि विश्राम कर आज पुनः पद यात्रा आरंभ हुई।      बताया जाता है कि यह पद यात्रा सलेमपुर मोड़ से आरंभ होकर शहीद पार्क पहुंची। शहीद पार्क के मुख्य द्वार पर सपा के सदस्यों ने विधायक को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात वर्तमान सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए शहीद पार्क में शहीद डॉक्टर शिवपूजन राय व शहीद वंशनारायण राय को पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शहीद पार्क में सपा की भीड़ को संबोधित करते हुए सपा के अन्य सदस्यों ने वर्तमान सरकार के कार्यों की निंदा की ।अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार धीरे-धीरे आन...