Posts

Showing posts from July, 2023

शिक्षकों के हित मे पुरानी पेंशन बहाल करे सरकार- सुशील- शिक्षक हितो के लिए जारी रहेगा संघर्ष- अमित सिंह - पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अमित सिंह का किया जोरदार स्वागत

Image
  संवाद सूत्र, सिकरारा (जौनपुर) प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक मे शिक्षक नेताओं ने शिक्षक हितो की लड़ाई व पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई मे एकजुट होकर संघर्ष का ऐलान किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रधानाध्यापक अमित सिंह को फिर से प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्विरोध जिलाध्यक्ष नवनिर्वाचित होने पर  प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह को फूल मालाओं से लादकर उनका भब्य स्वागत कर सम्मानित किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों के हित मे सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करे।  प्रदेश संयुक्त मंत्री मंजू पांडेय ने कहा कि पुरानी पेंशन हम शिक्षकों का हक़ है इसे लेकर रहेगे। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली व शिक्षकों के हितो के लिए संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षक हितो की रक्षा ही संगठन की प्राथमिकता है। कहा कि आप लोगो ने मुझपर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने का प्रयास करता रहूंगा।  ...

हक के साथ हर हाल में होंना चाहिए: जैनुल आब्दीन

Image
 जौनपुर । अजादारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मिर्जा जावेद सुल्तान के आवास कटघरा में 12 मोहर्रम की तीजे( फूल) की मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने कहा कि शहादते इमाम हुसैन से हमें ये तालिम हासिल होती है कि हमे हर हाल में हक के साथ होंना चाहिए उन्होंने हजरत इमाम हुसैन  की बहन जनाब जैनब के मसायब के हवाले से कहा कि अगर जनाब जैनब न होतीं तो वाकए कर्बला कर्बला में ही दफन हो जाता,   जैनब की कूफा और शाम में की गई तकरीरों का ही असर था कि दुनिया ने हजरत इमाम हुसैन  की शहादत की अहमियत को समझा यजीद के जुल्म की दास्तान से घर घर पहुंची पूरी दुनिया यजीद से नफरत करने लगी। मजलिस की शोज खानी अमन सलमानी नेकी एवं अंजुमन गुंचे हैदरिया कोरा पट्टी ने  नौहा मातम किया । हसन मुसुन्ना, ए,एम, डेजी, मिर्जा रफत बैग, राजा, फैजी मुगल, मोहम्मद नुरुल्लाह मुल्तान, अंजुम सईद, हैदर मेहंदी, बाबू, मिर्जा बाबर, मोहम्मद शारिक, साकिब, साहिल आब्दी आदि मौजूद रहे।

मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह में विद्यार्थी पुरस्कृत

Image
जौनपुर। मछली शहर ब्लाक के जगदीशपुर गांव में मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह जन प्रयास सेवा समिति माधोपुर बरावां के तत्वाधान में आयोजित किया गया।  इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मुंशी प्रेम चंद शताब्दियों से पद दलित, अपमानित, उपेक्षित, कृषकों की आवाज थे, पर्दे में कैद और पद- पद पर वांक्षित और असहाय नारी,जाति के महिमा के जबरदस्त वकील थे, गरीबों और वेकारो के महत्व के प्रचार थे उत्तर-भारत के समस्त जनता के आचार -विचार, भाषा- भाव, रहन- सहन, सुख- दुःख, आशा- निराशा,सूझ -बूझ जानना चाहते हैं तो उत्तम नायक मुंशी प्रेमचंद से बेहतर आपको कोई नहीं मिल सकता,   विद्यालय के छात्राओं  ने अपना नाट्य शैली  भी प्रस्तुत किया । कई विद्यालय के कक्षा 10 के कक्षा 12 के मेधावी छात्र-छात्राएं को प्रशस्ति पत्र , डिक्शनरी, गोदान की किताब से पुरस्कृत किया गया अतिथियों और बाल कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया पुरस्कृत छात्र -छात्राओं में दिव्यांश यादव, रीता यादव, शिवा दुबे, साक्षी, सुप्रिया सिंह, रिया मोर्या नवनीत कनौजिया छाया पाल आदि रहे।  ...

104 टीबी मरीजों को बांटी पोषण सामग्री

Image
जौनपुर।  जिले में 4,661 टीबी मरीज गोद लिए जाएंगे जिसमें से 104 मरीजों को गौरी शंकर मंदिर स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ ने गोद लिया है। सोमवार को गौरी शंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित संस्था के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 104 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट बांटा गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। यह तभी संभव हो सकेगा जब मरीज विभाग की ओर से दी जा रही दवा का कोर्स पूरा करेंगे और पोषण सामाग्री का मरीज उपयोग करेंगे।   राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम   के जिला कार्यक्रम समन्वयक   सलिल यादव ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत अभियान एवं टीबी मरीजों की बेहतर देखरेख के लिए फेमिली केयर गिवर कार्यक्रम चलाया जा रहा है।   इस दौरान टीबी मरीजों की एचआईवी और शुगर की भी जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय तिवारी ने किया। समिति की सांस्कृतिक टीम ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वोपरि: हरिशंकर

Image
जौनपुर । अधिवक्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है । अधिवक्ता   के सम्मान के साथ किसी से कोई समझौता नहीं। इसके साथ-साथ देश में कानून भी सर्वोपरि है और अधिवक्ता   को भी अपनी गरिमा बनाए रखना चाहिए कोई ऐसा कार्य न करें जो कि उनके सम्मान के विपरीत हो। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि तहसील बार एसोसिएशन मड़ियाहूं मैं शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहा । उन्होंने कहा कि कचहरी हमारी खेती बारी है हड़ताल हम तभी करते हैं जब हम पीड़ित होते हैं अधिवक्ताओं की समस्या के लिए सदैव मैं खड़ा मिलूंगा। इसके पूर्व बतौर विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार पांडे सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने कहा अधिवक्ता समाज के लिए संघर्ष करता है और उन्हें न्याय दिलाने का काम करता है सरकार को भी हमारी समस्याओं के प्रति जागरूक होना चाहिए और समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए । विशिष्ट अतिथि   विधायक डॉ आर के पटेल अपने संबोधन में कहा अधिवक्ता एवं चिकित्सक दोनों का पैसा करीब एक जैसा है कभी बिना पैसे वाले गरीब तबक...

अमित सिंह फिर बने निर्विरोध जिलाध्यक्ष

Image
  जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का वार्षिक शिक्षक सम्मेलन व जनपदीय कार्यसमिति का चुनाव रविवार को टीडी कालेज के मार्कण्डेय सिंह सभागार मे हुआ। पुरुष व महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। चुनाव मे प्रवेक्षक के रूप मे मौजूद संगठन के प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह व चुनाव अधिकारी मांडलिक संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन मे दिन में नौ बजे नामांकन शुरू   अध्यक्ष पद पर अमित सिंह, जिलामंत्री पद पर सतीश पाठक, बरिष्ठ उपाध्याय पद पर सतीश सिंह, संयुक्त मंत्री पद पर शैलेन्द्र सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर रोहित यादव को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की  । महिला प्रकोष्ठ मे जिला अध्यक्ष पद पर अर्चना सिंह, जिला मंत्री पद पर नूपुर श्रीवास्तव, बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ममता गुप्ता, संयुक्त मंत्री पद पर माधुरी पाल व कोषाध्यक्ष पद पर अफसाना बानों निर्विरोध निर्वाचित हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों  को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता पांडेय ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। पुनः जिलाध्यक्ष चुने ज...

आधार कार्ड को लेकर भटक रहे छात्र

Image
 जौनपुर।  आधार कार्ड की त्रुटि और खामियों के कारण महराजगंज विकास खंड के हजारों नौनिहाल प्रवेश लेने से बंचित है प्रवेश न पाने के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डीवीडी से भी बंचित हो रहे है जिससे उनके परिजन और बच्चे दर-दर भटकने को मजबूर है । महराजगंज  क्षेत्र के गड़ेरिया स्थित श्री जगन्नाथ ज्ञान शिक्षण संस्थान पर आधार कार्ड बनाया जा रहा था जिससे लोगों को आसानी से सुविधाएं मिल रही थी । जिसे खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार द्वारा आधार कार्ड बनाने से रोक दिया गया और कंप्यूटर,आधार कार्ड मशीन को बीआरसी कार्यालय पर रखवा दिया गया । जिसके कारण बच्चे प्रवेश लेने से वंचित हो रहे है क्षेत्र के अनिरुद्ध यादव,दीपक सिंह,साहिल,मनोज,ललिता,मनीष और उनके परिजनो ने बताया कि आधार कार्ड न बनने के कारण प्रवेश नहीं हो पा रहा है बच्चे और उनके परिजन सरकार की योजना से वंचित हो रहे है ।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार ने कहा कि कुछ लोगो की शिकायत पर आधार कार्ड बनाने से रोक दिया गया है । जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया है निर्देश मिलते ही आधार कार्ड बनाय...

रंगदारी मांगने में चार पर केस दर्ज

Image
जौनपुर। बदलापुर   कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भलुआही निवासी जितिन सिंह पुत्र राजेश सिंह के घर के बरामदे में आकर  गाली गलौज देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस  दो नामजद सहित दो अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है। घटना 16 जुलाई रात्रि ग्यारह बजे की है।  संजय सिंह प्रबन्धक ने इस बात का केस दर्ज  कराया है कि उनका भतीजा जितिन सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह लखनऊ में रह कर तैयारी करता है। 16 जुलाई रात ग्यारह बजे ग्राम घाटमपुर निवासी साहिल सिंह पुत्र अवनीश सिंह, रितिक सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी नरायनपुर तथा अन्य दो अज्ञात व्यक्ति हाथ में तमंचा लेकर घर के बरामदे में जबरदस्ती आ गए। अंदर से दरवाजा बंद था। लोग दरवाजा को पीटने लगे। भद्दी भद्दी गाली देते हुए भतीजा जितिन को तथा उन्हें गोली मारकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रबंधक संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि वह लोग खौफ पैदा कर दस लाख रुपए की रंगदारी भी मांग रहे थे। आज भी घूम -  घूम कर वह लोग भतीजा जितिन तथा उन्हें जान से मारने के लिए खोज रहे हैं। ...

अंजुमन ने वितरित किया पानी

Image
  जौनपुर। नगर कस्बे के जेसीज चैक पर रविवार को आजमगढ़ के शम्सपुर की अंजुमन जाफरिया के लोगों ने निःशुल्क प्याऊ का स्टाल लगाया। भीषण गर्मी में हजारों राहगीरों को पानी वितरित किया।नगर पालिका परिषद के ठेकेदार महफूज अहमद ने प्याऊ का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवा सबसे बड़ी मानौता है। हमें जाति मजहब से ऊपर उठकर इंसानियत का धर्म निभाने की जरूरत है और लोगों को इसके लिए जागरुक भी होना चाहिए। मौलाना अर्शी मौलाई फैजाबादी ने अपने संबोधन में अंजुमन के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि इस जानलेवा गर्मी में सभी आम और खास लोगों को हर समय प्यास का एहसास रहता। उनकी प्यास बुझाना नेक काम है। अंजुमन के लोगों ने हजारों बोतल पानी राहगीरों में वितरित किया।  जैन सईद, फरमान जाफरी, अली हैदर, इमरान अहमद, जैन जाफरी, नदीम, जुल्फिकार, अली हसन, साहिल राज आदि रहे।

गोली मारकर सर्राफ से एक लाख की लूट

Image
जौनपुर। जिले के थाना बरसठी क्षेत्र में शुक्रवार की रात में बदमाषों ने गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने सराफा कारोबारी को गोलीमार कर बाइक और एक लाख का आभूषण लूट लिया। सर्राफा कारोबारी बाइक पर पीछे बैठा था। उसका भाई बाइक चला रहा था। गोली लगने से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताते है  कि बंधवा बाजार निवासी मोहन लाल सेठ के दो पुत्र 22 वर्षीय मनोज  और 20 वर्षीय विनोद   बरसठी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर बारी गांव में आभूषण की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की रात दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। मीरगंज सीमा से सटकर बरसठी के भैसहां पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार नकाबपोश तीन लोगों ने पीछा किया और बाइक पर पीछे बैठै विनोद सोनी को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना में मनोज बाल-बाल बच गया। जब तक मनोज शोर मचाता तब तक लुटेरे बाइक और आभूषण से भरा बैग लेकर बरसठी बाजार की तरफ भाग गए। मनोज ने बताया की घटना के बाद घायल विनोद को इलाज के लिए मछलीशहर ले गए जहां चिकित्सकों  ने जिला अस...

छात्रों को दी एंपावरिंग यूथ की ट्रेनिंग

Image
  जौनपुर।   जेसीआई संस्थार ने   तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज टीडीएमसी राजेपुर धर्मापुर में छात्रों को एंपावरिंग यूथ की ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष जेसी दिलीप सिंह के नेतृत्व में प्रोविजनल जोन ट्रेनर गौरव सेठ व स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह की उपस्थिति में शुरू हुआ। श्री सिंह ने कहा कि अपने लक्ष्य का निर्धारण करिए और उनको पूरा करने तक मत रुकिए। मंडल प्रशिक्षक गौरव सेठ जी ने लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक दृष्टिकोण, चुनौतियां व नेतृत्व आदि विषयों पर प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य का होना बहुत अहम होता है और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है विपरीत परिस्थितियों में भी बगैर हार माने जो लगन व परिश्रम करता है वही सफलता प्राप्त करता है। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण लिया और अपनी कठिनाइयों को दूर करने का उपाय  जाना। संस्था के कोषाध्यक्ष विशाल तिवारी ने आगंतुक...

पीएमश्री जनभागीदारी में हुए विविध कार्यक्रम

Image
 जौनपुर। केराकत विकास खंड न्याय पंचायत डेडूवाना गाँव के प्राथमिक विद्यालय में विविध कार्यक्रम के साथ पीएमश्री जनभागीदारी कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। विकासखंड का प्राथमिक विद्यालय पीएम श्री में चयनित हुआ । जिसमें पीएम श्री विद्यालय के तहत शिक्षा समागम जनभागीदारी कार्यक्रम के मिनट टू मिनट कार्यक्रम विकासखंड के एक मात्र चयनित विद्यालय डेडुवाना में शनिवार को शिक्षा समागम एवं पीएम श्री जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य संतोष राजभर के द्वारा सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ शुरू किया गया। उन्होंने बताया की जनमानस के मध्य पीएम श्री विद्यालय की महत्वपूर्ण, उपयोगिताता एवं जागरूकता के लिए शनिवार को शैक्षणिक,सांस्कृतिक, शारीरिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रीन इवेंट के तहत बच्चों और शिक्षकों के द्वारा बृहद वृक्षारोपण,पर्यावरण जागरूकता,जल संरक्षण,वाद विवाद प्रतियोगिता, स्वच्छता अभिनय आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। मां प्रधानमंत्री   के उद्बोधन का सीधा प्रसारण, बृहद वृक्षारोपण और बच्चों द्वारा पोस्टर ...

यौमे आशूरा का निकला जुलूस , ताजिए दफन

Image
जौनपुर।शनिवार को नगर में   यौमे आशूरा को ताजिए का  जुलूस  खेतासराय में निकाला गया । देर शाम तकिया स्थित करबला में ताजिए दफन हुए ।दोपहर  मे नगर एवम आसपास के 18 ताजिया चौको से अलग समूह में ताजिया का जुलूस निकाला गया । सभी ताजियादार अपने  अपने ताजिए के साथ फातमान गेट पर एकत्रित हुए । यहां  ताजियादारों  ने फातेहा पढ़ा । फिर यहां से  सामुहिक रूप से  सभी ताजिए जुलूस के रूप में जौनपुर शाहगंज मार्ग पर तकिया स्थित इमामबाड़े मे दफन होने के लिऐ निकले । जुलूस में ताजिया दार ढोल ताशा बजाते हुए चल रहे थे । जुलूस में शमिल अखाड़ों ने लाठी खेल कर  अपनी कला का प्रदर्शन किया । जुलूस में मुख्य रूप से  मोहम्मद असलम खां,परवेज अंसारी, आजम अशर्फी , तबरेज, महमूद  खां, जुबैर अहमद इदरीसी,इलियास मोनू, सलीम अहमद सब्बू, इकराम खान , एजाज सलमानीश् मो0 साकिब आदि मौजुद रहे ।  देर शाम ताजिए करबला में दफन हुए । प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव  जुलूस के समय पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे ।

पूविवि में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ

Image
      जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में मिशन लाइफ” अभियान के क्रम में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।द्य  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्नो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह प्रयोगशाला लैब टू लैंड योजनान्तर्गत आसपास के किसानों को मृदा परीक्षण से सूक्ष्म  तत्व  संबंधी जानकारी उपलब्ध कराकर लाभान्वित करेगा, जिससे आसपास के गांव के किसानों को उनकी भूमि में पाए जाने वाले उर्वरकों की मात्रा का पता लगेगा। साथ ही वे अपने खेत में  लगने वाली फसल के लिए आवश्यक उर्वरक तत्व का प्रयोग कर सकेंगे स  इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने कहा हमें मृदा परीक्षण के साथ रासायनिक  उर्वरकों का प्रयोग कम करते हुए,कंपोस्ट एवं वर्मी कंपोस्ट जैसे  जैविक उर्वरक उपयोग करने की जरूरत है, जिससे प्रदूषण रहित मृदा के द्वारा फसलों का उत्पादन   बढ़ाया जा सके,जो जैव विविधता को बढ़ावा देने में कारगर हो...