Posts

Showing posts from August, 2023

बजरंगबली के मूर्ति का स्थापना आजमगढ़ रोड प्रसाद कॉलेज के ठीक सामने।

Image
मंदिर का निर्माण अमरदेव सैनी बबलू द्वारा किया गया और भी कई लोगों का सहयोग सराहनी रहा उनके पुत्र शिवेश सैनी के हाथों मूर्ति का स्थापना गोमतेश्वर महादेव के महंत पंडित सुभाष चंद्र दुबे द्वारा कराया गया और भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया वहां पर आने-जाने वाले लोगों को बुलाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया अमरदेव सैनी बबलू विश्व हिंदू महासंघ नगर अध्यक्ष जौनपुर द्वारा बताया गया इस मंदिर की स्थापना करने का मन कई महीनो से बनाए थे आज वह पूरा हो रहा है हमें और हमारे शुभचिंतकों को बहुत ही खुशी हो रही है यहां पर लोग पूजा अर्चना कर सकते हैं इस मंदिर की भी मान्यता बढ़ेगी और बताया कलयुग के देवता बजरंगबली कहे जाते हैं क्योंकि वह पृथ्वी पर हैं सबका कल्याण वही करेंगे बहुत लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव

Image
को संबोधित करते हुए रामाशीष जी क्षेत्रीय संयोजक प्रज्ञा प्रवाह ने कहा की भारत उत्सवों का देश है उनमें से रक्षाबंधन उत्सव हमारी एकता व अखंडता का उत्सव है यह उत्सव प्राचीन काल से भारत  में मनाया जा रहा है । यह उत्सव   हिंदू समाज में एकात्मता ,समानता एवं भाईचारे का प्रतीक है । हमारा धर्म श्रेष्ठ व समावेशी है यह  जाति पात व भेद भाव में विश्वास नहीं करता । रक्षाबंधन  उत्सव हमे अपने देश के प्रति कर्तव्य ,सुरक्षा  एवं सेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैयह उत्सव हमे प्रकृति की सुरक्षा,समाज में व्याप्त कुरीतियों  से लड़ने का  समाज की सुरक्षा,राष्ट्र की सुरक्षा का उत्सव है।मंचस्त अधिकारियों का परिचय नगर कार्यवाह डॉक्टर राजीव त्रिपाठी ने कराया । मंच पर जिला संघ चालक डॉक्टर सुबास जी , जिला सह संघचालक प्रमचंद्र जी ,नगर संघ चालक घरमवीर जी एवं कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र जी , विभाग प्रचारक अजीत जी , जिला प्रचारक रजत प्रताप जी , जिला कार्यवाह रजनीश जी , सह जिला कार्यवाह रवींद्र जी  , नगर प्रचारक मंगलेश्वरम ज...

22 सितंबर को रिलीज होने जा रही है फिल्म द पूर्वांचल फाइल्स

Image
बॉलीवुड। आने वाली फिल्म द पूर्वांचल फाइल्स 22 सितंबर को रिलायंस एंटरटेनमेंट पूरे भारत के  सिनेमाघर में रिलीज करेगा । यह फिल्म पूर्वांचल के राजनेताओं एवं पुलिस  के कहानी पर आधारित है, फिल्म मे मुख्य किरदार निभा रहे कलाकार सिद्धार्थ, शिवानी ठाकुर, हेरंब त्रिपाठी, मुकेश तिवारी, गोविंद नामदेव, जरीना वहाब, हेमंत पांडेय व डायरेक्टर स्वरूप घोष हैं। फिल्म के कलाकार सुपरस्टार हेरंब त्रिपाठी से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह फिल्म बहुत ही अच्छी कहानी पर आधारित है, और इस फिल्म मे काम करके बहुत अच्छा लगा और  कहानी ऐसी है, की अभिनय करते समय  कभी-कभी हम भी इमोशनल हो जाते थे। क्योंकि हम भी उत्तर प्रदेश से ही हैं। उत्तर प्रदेश के राजनेता और प्रशासन के भूमिका पर आधारित यह फिल्म बनी है। हमें विश्वास है, उत्तर प्रदेश की जनता जब सिनेमाघर में इस फिल्म को देखेगी तो उन्हें ऐसा महसूस होगा की यह कहानी उन्हीं  की है। इस फिल्म के किरदार जितने भी हैं सब लोग बहुत मन से काम किए हैं, और बहुत अच्छी फिल्म बनकर तैयार हुई है। हमें भरोसा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस ...

जिले के हर थाने में शीर्घ बनेगा वृद्ध हेल्प डेस्क

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार ने वृद्ध लोगों के लिए और उनकी निजी समस्याओं को सुनने के लिए हर थाने में हेल्प डेस्क बनाने के लिए पूरे प्रदेश में ठोस कदम उठाया है। यह हेल्प डेस्क महिला हेल्प डेस्क की तरह होगा। सरकार की मंशा के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने आज जिले के संबंधित सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अति शीघ्र सभी थानों में वृद्ध हेल्प डेस्क की स्थापना शीघ्र ही शीघ्र किया जाए ताकि बुजुर्गों की सभी समस्याओं को सुनने के लिए इस हेल्प डेस्क पर सक्षम अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। यह सुरक्षा अधिकारी यहां बैठकर बुजुर्ग लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण करेंगे। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने इस हेल्प डेस्क की स्थापना में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्षों पर कार्रवाई की भी बात कही है। प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक प्रदेश में यह पहल से हर बुजुर्ग चाहे वह पुरुष हो या महिला उसकी समस्या का निदान अति शीघ्र पूरी  द्वारा किया जाएगा।

सत्य कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदारी के मिसाल थे इं. आर.के. सिंह

Image
आज मैं एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहा हूं जिसने अपने जीवन काल में मुश्किलों से लड़ते हुए अपने जनपद ही नहीं अन्य जिलों में विद्युत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया परंतु कभी-कभी हम जीवन में उन्हें ही जान पाते हैं जिन्हें हर जगह दिखाई दिया जाता है जब व्यक्ति अपने कार्य को ही सब कुछ मान लेता है तो उसको या उसके कार्य को जताने का लाभ नहीं होता         ई. आर. के. सिंह जोकि सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के छोटे से गांव से अपनी शिक्षा की शुरुआत करके आई.आई.टी. - वी.एच.यू. से सन 1970 में इंजीनियरिंग की डिग्री ली, तब के समय में इंजीनियरिंग करना एक बड़ी उपलब्धि थी| बाद में वह विद्युत विभाग में लखनऊ (शक्ति भवन) से सहायक अभियंता के पद के रूप में कार्य करते हुए, जौनपुर में पोखरण (विद्युत) में आए, आपने जौनपुर के अभी तक सबसे बड़े विद्युत गृह 220 के.वी. सब स्टेशन का निर्माण कराया| वाराणसी में 400 के.वी. सबस्टेशन का आधे से ज्यादा निर्माण कराया, आगे लखनऊ में ऊर्जा मंत्री द्वारा ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा का पुरस्कार पाया| आप ईमानदारी की मिसाल थे| आज के समय मे...

प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता के यहां इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी

Image
प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता के यहां इनकम टैक्स विभाग ने की छापेमारी  व्यापारी पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने की है अधिकारियों को शंका जौनपुर। शहर के शाही पुल के पास स्थित प्रसिद्ध इमरती के व्यापारी बेनीराम के यहां वाराणसी से आई इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। गुरूवार के दिन लगभग 4:30 बजे अधिकारियों ने जब छापा मारा तो व्यापारी सकते में आ गया। टीम घंटों तक व्यापार में हुए लेन-देन का हिसाब देख रही थी। सूत्रों से पता चला है कि इनकम टैक्स के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि उक्त मिष्ठान व्यापारी की जिले में बिक्री अच्छी-खासी होती है और बिना बिल के ग्राहकों को मिठाई बेची जाती है। लेन-देन के सारे रिकॉर्ड को अधिकारियों की टीम खंगाल रही है। सूत्रों से पता चला है कि इनकम टैक्स में गोल-माल की बड़ी आशंका अधिकारियों को है। टीम की छापेमारी से शहर के अन्य बड़े व्यापारियों में भय व्याप्त है।   अन्य व्यापारी सकते में  जौनपुर। बेनीराम इमरती वाले के यहां अधिकारियों की छापेमारी से अन्य व्यापारी सकते हैं।कई ऐसे बड़े व्यापारी है जो इनकम टै...

स्कूल के बच्चों ने देखा चंद्रयान की लैंडिंग

Image
जौनपुर।चांद पर विजय अभियान मिशन चंद्रयान बुधवार की शाम चांद की सतह पर तिरंगा झंडा के साथ उतरा तो टेलीविजन स्क्रीन पर सीधा प्रसारण जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के साथ देख रहे सिकरारा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के बच्चे हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय का जयकारा लगाया तो विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया। भारतीय बैज्ञानिको के सम्मान मे लोग खडे होकर तालिया बजाते रहे।   विद्यालय के सभागार  मे टेलीविजन के सामने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह अपने शिक्षको,  छात्रों व उनके अभिभावको के साथ हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर ऐतिहासिक छड़ के साक्षी बने। सवा पाच बजे के लगभग जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल भी वहां पहुंचकर गौरव के इस क्षण मे बच्चों के साथ शामिल हुए। चंद्रयान के बारे मे बैज्ञानिक ज्यो ज्यो यह जानकरी दे रहे थे कि अब हम चांद के सतह के करीब पहुँच रहे है तो बच्चों द्वारा तालियां बजाकर भारत माता की जय, जय विज्ञान आदि के नारा लगाते तो उनका जोश व जज्बा देखने लायक था। चंद्रयान ज्यो ही चांद के सतह पर पहुं...

हमले के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

Image
जौनपुर । दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता सतीश चंद्र सिंह निवासी ग्राम हरायपुर थाना लाइन बाजार पर पड़ोसी द्वारा हमले से आक्रोशित अधिववक्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने की घोर निंदा की तथो बंदियों की वैन रोक दिया। अधिवक्ता की दरखास्त पर संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय व मंत्री अनिल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को प्रस्ताव लिखकर हमलावरों के खिलाफ रपट दर्ज करने एवं कानूनी कार्रवाई की मांग किया। अधिवक्ता सतीश संघ के गेट पर अनशन पर बैठ गए। वकीलों ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अधिवक्ता सतीश चंद्र सिंह के प्रार्थना पत्र पर संघ ने पुलिस अधीक्षक को प्रस्ताव लिखा कि अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से संघ को अवगत कराया है कि नाली के विवाद को लेकर 22 को सुबह कोर्ट आते समय अधिवक्ता के पड़ोसी लाइसेंसी रिवाल्वर,लाठी डंडा लेकर उनके दरवाजे पर चढ़ आए और गाली गलौज करते हुए गला दबा दिए। अधिवक्ता चिल्लाते हुए घर में भागा तब हमलावर घर में घुसकर उन्हें मारने पीटने लगे। लोगों के बीच बचा...

दबंगो से परेशान युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

Image
सरपतहां जौनपुर, क्षेत्र के भसौली गांव में दबंग व् पुलिस की प्रताड़ना से छुब्ध होकर पति पत्नी ने आत्मदाह का प्रयास किया,मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया, तथा  युवक की पत्नी को एक कमरे में बंद कर महिला सिपाहीओं को  दरवाजे पर तैनात कर दिया, जानकारी के मुताबिक भैसौली गांव निवासी आसुतोष तिवारी व कृपाशंकर तिवारी से आबादी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है इसी का फायदा उठाकर ग्राम प्रधान एक पक्ष को उकसाकर आशुतोष के कब्जे की आबादी की ज़मीन में जबरन चकमार्ग बनवाने का प्रयास किए  जिसका आशुतोष व् उनकी पत्नी ने विरोध किया, कृपाशंकर का पुत्र लेखपाल है दीवानी न्यायालय से आशुतोष की आबादी को अपनी बताकर  एकपक्षीय आदेश करवा लिया जिसमे कब्जा दखल में हस्तक्षेप करने से मना किया गया है, इसी आदेश का  फायदा उठाकर ग्राम प्रधान सोनू सिंह पुलिस बल व निलंबित  लेखपाल अनिल यादव के साथ मिलकर    दवंगई के बल पर चकमार्ग बनाने लगा जिसका आशुतोष ने विरोध किया पुलिस कर्मियों की गाली गलौज व् मारपीट से परेशान आसुतोष पत्नी संग आत्मदाह करन...

जिलाधिकारी के साथ प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के बच्चों ने देखा चंद्रयान की लैंडिंग

Image
सिकरारा ( जौनपुर ) चांद पर विजय अभियान मिशन चंद्रयान बुधवार की शाम चांद की सतह पर तिरंगा झंडा के साथ उतरा तो टेलीविजन स्क्रीन पर सीधा प्रसारण जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के साथ देख रहे सिकरारा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के बच्चे हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय का जयकारा लगाया तो विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया। भारतीय बैज्ञानिको के सम्मान मे लोग खडे होकर तालिया बजाते रहे।  शाम पांच बजे से ही विद्यालय के सभागार  मे टेलीविजन के सामने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह अपने शिक्षको,  छात्रों व उनके अभिभावको के साथ हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर ऐतिहासिक छड़ के साक्षी बने। सवा पाच बजे के लगभग जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल भी वहां पहुंचकर गौरव के इस छड़ मे बच्चों के साथ शामिल हुए। चंद्रयान के बारे मे बैज्ञानिक ज्यो ज्यो यह जानकरी दे रहे थे कि अब हम चांद के सतह के करीब पहुँच रहे है तो बच्चों द्वारा तालियां बजाकर भारत माता की जय, जय विज्ञान आदि के नारा लगाते तो उनका जोश व जज्बा देखने लायक था। चंद्रयान ज्यो...

तरती की धरती खून से हुई लाल , पैसे के लेन देन के विवाद में युवक की हत्या

Image
  जौनपुर। पैसे के लेनदेन के विवाद में बुधवार को तरती की धरती खून से लाल हो गई, इस खूनी में संघर्ष से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता के पिता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या मृतक के ही लाइसेंसी पिस्टल से ही होना बताया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस कप्तान समेत भारी फोर्स पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा मृतक के परिजन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलास में जुट गई है।  मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गोसाईपुर तरती गांव के निवासी सतीश यादव का गांव के ही जगत सिंह से पैसे को लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था इसी बात को लेकर कल दोनों पक्षो में तीखी झड़प हुई थी । दोनों तरफ से थाने में तहरीर पड़ा था। आज थानेदार ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया था । बताया जा रहा है कि सतीश यादव आज नेवढ़िया थाने पर जा रहे थे रास्ते मे जगत सिंह के मकान के सामने उसे गोली मार दी गई। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर सतीश को...

एस. आर. होमियो क्लीनिक" मछलीशहर पड़ाव, जौनपुर का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा० राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री गिरीश चंद्र यादव जी के कर कमलों से दिनांक 20/08/2023 को सम्पन्न हुआ।

Image
" मा० मंत्री जी ने उद्घाटन करते हुए डॉ दीपक गुप्ता जी को नये क्लीनिक के लिए शुभकामनाएं दिया और होम्योपैथी चिकित्सा की जानकारी ली। कार्यक्रम में मा० मंत्री श्री गिरीशचंद्र यादव जी, चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य जी, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष भाजपा अमित श्रीवास्तव जी सहित जनपद के अनेक डाक्टर व वरिष्ठजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता राम आसरे मोदनवाल व जिला सह-संयोजक सोशल मीडिया भाजपा हर्ष मोदनवाल ने किया तथा आभार श्यामसुंदर मोदनवाल व रामबाबू मोदनवाल ने व्यक्त किया।

ग्राहकों की समस्या का समाधान करना ही हमारी पहली प्राथमिकता- सुनील यादव

Image
नगर में स्थित इंडियन बैंक सिविल लाइन जौनपुर के ग्राहकों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शाखा प्रबन्धक सुनील कुमार यादव जी ने ग्राहकों के  साथ बैठकर उनकी समस्याओं को जाना और समस्या का समाधान करने के लिए ग्राहकों  सही जानकारी देने एवम तरीकों को बताया। शाखा प्रबंधक सुनील जी ने ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल होने के बारे में भी जानकारी दी और कहा ग्राहकों की समस्याओं का समाधान करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होती है। इस मौके पर अमित कुमार सिंह, उमेश कुमार जायसवाल, रोशन कुमार पांडेय, आशीष सोनी, आकाश कन्नौजिया, ग्राहक रणंजय सिंह यादव, रामकृष्ण यादव, राज यादव, शिवलाल यादव, जगदीश यादव, वैभव सिंह, जिया लाल पटेल सहति तमाम ग्राहक एवम स्टाफ उपस्थित रहा।

बुढ़वा मंगल को चढ़ाया रोट और लडडू

Image
जौनपुर। बुढ़वा मंगल पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के हनुमान मंदिरों पर मंगलवार को दिन भर दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों के सामने सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं। दिन भर भक्तों ने रोट, लड्डू आदि का प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांगी। महिलाओं ने धाम पर कड़ाही देकर हनुमानजी को हलुवा व पूड़ी का प्रसाद चढ़ाया। जिले के ऐतिहासिक विजेथुआ महावीरन धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने पवनसुत के पूजन अर्चन कर मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की।  नागपंचमी के बाद पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाए जाने की मान्यता है। इस दिन संकटमोचन हनुमान जी अपने भक्तों के संकट हरते हैं। पवनसुत बजरंगबली को लड्डू, रोट आदि का प्रसाद चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की जाती है। शहर के चैक स्थित हनुमानगढ़ी पर भोर से ही हनुमान जी के भक्तों का जमावड़ा होने लगा। यहां दिन चढ़ते ही श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई।  सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने रोट, लड्डू व फूलमाला चढ़ाए। मनोकामना पूरी होने के लिए हनुमान जी से मन्नतें मांगी। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े मंगल पर हनुमान मंदिरों मे...

पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं और बधाइयां।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। अंतर जोनल खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन प्रयागराज जनपद में संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत वाराणसी जोन की कुश्ती कलस्टर (कुश्ती ,कबड्डी ,भारोत्तोन, बॉक्सिंग ,आर्म्स ,रेसलिंग) पुरुष व महिला खेल का आयोजन 5 अगस्त 2023 से 11 अगस्त 2023 तक कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित हुई थी। वाराणसी जोन के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के टीम भी वहां पहुंची थी। प्रतिभागी टीम द्वारा ग्रीको रोमन कुश्ती में विभिन्न भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए और ग्रीको रोमन कुश्ती पर कब्जा कर लिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने अपने विभिन्न भार वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर गाजीपुर का नाम रोशन किया ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा विजेता टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागिय विजेताओं को बधा

निरीक्षण में गायब प्रधानाध्यापिका का वेतन रोका

Image
जौनपुर।   पूर्व प्राथमिक विद्यालय बबुरा, वि0क्षे0-बदलापुर,  का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  विद्यालय के अध्यापक उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका सपना देवी अनाधिकृत रूप से बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय पर अनुपस्थित हैं एवं श्रीमती भूमिका त्रिपाठी सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर हैं। विद्यालय में कार्यरत अन्य समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में कुल नामांकित छात्र संख्या 129 के सापेक्ष सिर्फ 22 छात्र उपस्थित पाये गये।   मल्टीपल हैण्डवास टूटे हुये पाये गये।  प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ नहीं प्राप्त हुआ। विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका अद्यतन नहीं प्राप्त हुई।    निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे प्राप्त अनियमितता के दृष्टिगत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं कार्यरत शिक्षकों द्वारा उ0प्र0 शासन के पत्र द्वारा टाइम एण्ड मोशन स्टडी के आधार पर शिक्षकों को विद्यालय अवधि एवं कार्य निर्धारण का अनुप...

सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा ली गयी

Image
 जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन 19 और 20 अगस्त को शनिवार और रविवार के दृष्टिगत केन्द्र सरकार कार्यालयों में अवकाश होने कारण 18 अगस्त को ही सद्भावना दिवस के रूप मनाया गया। खेतासराय-खुटहन मुख्य मार्ग पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी  ड़ा. रमेश चंद्रा के निर्देशन में सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा ली गयी। सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करने और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भावना को बढ़ावा देने के ध्येय से लोगों ने प्रतिज्ञा लेकर सद्भावना दिवस मनाया। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी ड़ा. मसूद अहमद खान ने सभी को सद्भावना की शपथ दिलाई।  ड़ा. सुधाकर चैहान, ड़ा. फिरदौस,स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अजय सिंह बीपीएम सुजीत मौर्या राहुल यादव राम मिलन यादव शैलेश मौर्या, गुलाब यादव,आदि लोग उपस्थित