Posts

Showing posts from June, 2023

प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव अपने शिक्षक सहयोगियों के साथ क्षेत्र का किये भ्रमण

Image
श्री चित बहाल विश्वकर्मा हरदेई  इण्टर कॉलेज मझली पट्टी के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव अपने शिक्षक सहयोगियों के साथ गांव में छात्रों एवं अभिभावकों से किया संपर्क और अपने विद्यालय के सुविधाओं के बारे में व शिक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया की छात्रों के सुविधा के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरा व प्रशिक्षित अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा शिक्षण व्यवस्था व मॉडर्न एजुकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम (प्रोजेक्टर) द्वारा आगामी समय में शिक्षण व्यवस्था केमिस्ट्री बायोलॉजी व कंप्यूटर लैब की व्यवस्था एवं बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास हेतु खेलकूद व योग प्रशिक्षण की भी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही इतना कहते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक अवसर देने का निवेदन भी किया| मौके पर उपस्थित अध्यापक गण बृजेश कुमार विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, अभय शंकर, अजय कुमार, प्रमोद विश्वकर्मा, इंद्रसेन यादव, आदि लोग उपस्थित रहे

भाजपा ने जन सम्पर्क में झोंकी ताकत किया घर-घर सम्पर्क और टोल फ्री 9090902024 नम्बर पर कराया मिस्ड काल

Image
  एक लाख से अधिक लोगो से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताये भाजपा के कार्यकर्ता  जौनपुर :  केंद्र के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के प्रत्येक मंडल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह के नेतृत्व में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को लोगों को बताया जा रहा है तथा उन्हें उपलब्धियों से सम्बन्धित पत्रक भी सौपा जा रहा है। जनसमपर्क वाले घरों पर भाजपा के टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके यूनिफार्म सिविल कोड के लिये जन समर्थन जुटाया जा रहा है।  डा राकेश त्रिवेदी ने कार्यालय पर जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री की एक आवश्यक बैठक बुलाई और कहा कि जून माह की लुह भरी दोपहरी में एक इतिहास रचा है आप लोगो ने, सम्पर्क से समर्थन घर घर में जन सम्पर्क का कार्यक्रम पिछले एक सप्ताह से जिले के सभी बूथों पर चलाया जा रहा है। मैं स्वयं एक सप्ताह से जिले में डेरा डाले हुये है और लगातार घर-घर सम्पर्क कर ...

प्रसाद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन जौनपुर बी. टेक. इलेक्ट्रिकल की छात्रा अमीषा श्रीवास्तव को मिला 7.25 लाख का वार्षिक पैकेज

Image
प्रसाद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन जौनपुर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अब तक 20 से अधिक कंपनियों ने यहां के छात्रों का चयन किया है| इस वर्ष बी. टेक. इलेक्ट्रिकल की छात्रा अमीषा श्रीवास्तव को 'इंटेलीपाट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन' ने 7.25 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया है| चयनित छात्रा के परिजन ने प्रसन्नता जाहिर की और संस्थान के चेयरमैन श्री बी. पी. यादव जी ने छात्रों को चयन होने पर उनको बधाई दी संस्थान के प्रधानाचार्य डा. श्रीनिवास राव बालासानी ने शिक्षकों की कुशलता एवं छात्रों की उनके मेहनत का परिणाम बताया|  संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर चंद्रकेतु सिंह ने जानकारी दी कि आगामी सप्ताह में टेक महिंद्रा, मैक्ल्वायड फार्मास्यूटिकल और टी.एम.टी. स्टील कंपनी भी बच्चो को चयन करने हेतु आने वाली है |

श्रद्धा और सौहार्द के साथ पूर्ण हुआ शतचंडी महायज्ञ: यज्ञाचार्य रविंद्र द्विवेदी

Image
जौनपुर ताड़तला स्थित माता विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में 19 जून से चल रहे अनवरत शतचंडी महायज्ञ व संगीत मय राम कथा 27 जून मंगलवार को भक्तों की भारी भीड़ के साथ पूर्णाहुति देकर संपन्न हुआ| मंगलवार  को भक्तों की इतनी भीड़ उमड़ गई की यज्ञ परिसर में बैठने का जगह कम पड़ गया, श्रद्धालु यज्ञशाला का परिक्रमा करके यज्ञ मंडप में प्रवेश कर पूर्णाहुति दिए| यज्ञाचार्य रविंद्र द्विवेदी द्वारा यज्ञ को संपन्न कराया गया, यज्ञ में संकल्पित सभी ब्राम्हण व संत अपने अपने विचारों को भक्तों के समक्ष रखा| भक्तों को बताया की पूर्वजों के भाग्य उदय होने पर ऐसा शुभ अवसर नगर में प्राप्त होता है| आचार्य जी द्वारा वहां उपस्थित भक्तों को हृदय से धन्यवाद दिया गया, भक्तगण भी श्रद्धा पूर्वक सभी ब्राह्मणों व संत समाज का आशीर्वाद ग्रहण किए, मुख्य रूप से संकल्पित विंध्यवासिनी मंदिर के महंत रविंद्र शुक्ल जी द्वारा बताया गया की माता की महिमा अपरंपार है| हम लोग जितना अपेक्षा किए थे उससे अधिक भक्तों का आगमन हुआ, और यह यज्ञ संपन्न हुआ| पूर्णाहुति के बाद कन्या पूजन कर भोजन कराकर कन्याओं को उपहार दिया गय...

विकास खंड कार्यालय पर बैठक हुई संपन्न।

Image
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के विकास खंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी एवं सभी 14 सचिव व वन विभाग के अधिकारियों के साथ सभा भवन में एक बैठक संपन्न हुई।    बैठक में ग्राम विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई इसके अंतर्गत गांव में अमृत सरोवर का चयन, नरेगा श्रमिकों का आधार व मोबाइल नंबर एकत्रित करना, वृक्षारोपण ,ग्रामीण विद्यालयों का कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। वन विभाग के प्रभारी आदित्य कुमार यादव इस बैठक में उपस्थित होकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को प्रेरणा दी ।बैठक का नेतृत्व विकास खंड अधिकारी अनुराग राय ने किया। उपस्थित सचिवों से कार्यों की समीक्षा के साथ गांव में विकास पर भी चर्चा हुई ।विकास खंड अधिकारी के अनुसार शासन द्वारा पारित कार्यों को शीघ्र कराने पर बल दिया गया।

जेई और एसडीओ की निगरानी में बदले गए जर्जर तार

Image
महराजगंज (जौनपुर) महराजगंज ब्लाक अंतर्गत भटपुरा पावर हाउस के द्वारा जेई रंजीत कुमार तथा एसडीओ सुरेंद्र कुमार की निगरानी में 33केवीए विद्युत तार नई दिल्ली से करेडेपुर लगभग डेढ़ किलोमीटर जर्जर तार, डिस्क, इंसुलेटर बदला गया जिसकी जानकारी जेई रंजीत कुमार ने दिया और बताया कि यह नितांत आवश्यक था। इससे बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही थी और लोगों को असुविधा हो रही थी वहीं जेई और एसडीओ की कार्यकुशलता की आम जनता सराहना कर रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि जेई के द्वारा फोन पर बिजली विभाग की समस्याओं को त्वरित निस्तारण किया जाता है। वही लाइनमैन शिव कुमार गिरी ने बताया कि सुबह से ही जर्जर तार बदलने का कार्य हम लोगों द्वारा जारी किया गया था। जो कि पूर्ण हो गया इस मौके पर विनोद, अंकित, जयप्रकाश, अमरजीत, चंद्रसेन, गुड्डू उपाध्याय और कई स्टॉप मौजूद रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पर प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत।

Image
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत परिजनों ने किया हंगामा अस्पताल मौत के बाद महिला डॉक्टर स्टाफ़ मौके से फ़रार हो गई।पूराअंधरी गांव निवासी विनोद यादव की पत्नी गीता यादव (27) को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव के दौरान गीता अपने मायके गांव कैराडीह में मौजूद थी मायके के लोगों के द्वारा प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लाया गया। मृतिका के भाई शिवशंकर यादव ने बताया कि पीड़ा होने पर सुबह 06 बजे हॉस्पिटल पर लाये थे। डॉक्टर के द्वारा जांच पड़ताल की गई सब कुछ ठीक था डॉक्टर ने कहा कि दोपहर पर प्रसव हो जाएगा। लेकिन दोपहर को प्रसव नही हुआ बाद में कमरे से सभी को बाहर कर दिया गया और दरवाजा बंद कर लिया गया थोड़ी देर बार रेफर करने और यहाँ से प्रसूता को ले जाने की बात होने लगी, परिजनो ने अधीक्षक को बुलाकर चेकअप कराया गया तो डॉक्टर ने बताया कि मौत हो चुकी है। जिसके बाद से महिला डॉक्टर सभी फ़रार है। स्वजनों ने हॉस्पिटल का घेराव करते हुए महिला डॉक्टर स्टाफ़ पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। मृतिका के भाई तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस शव को कब्जे मे...

*बाबुलनाथ दुबे नगर पंचायत मछलीशहर के पैनल अधिवक्ता हुए नामित*

Image
  मछलीशहर।दीवानी न्यायालय जौनपुर के वरिष्ठ एवं विद्वान अधिवक्ता मोलनापुर गांव निवासी बाबुल नाथ दुबे को नगर पंचायत मछलीशहर अंतर्गत आने वाले समस्त न्यायिक कार्यो की पैरवी के लिए अपना अधिवक्ता मनोनीत किया है।उक्त मनोनयन की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल ने देते हुए कहा कि बाबुलनाथ दुबे जी हमारे मछलीशहर क्षेत्र के वरिस्ठ एवं विद्वान अधिवक्ता के साथ सिविल मामलों के जानकार भी है। स्थानीय नगर वासियों के वाद विवाद सम्बंधित बहुत से मामलों में पक्ष एवं विपक्ष के अधिवक्ता के रूप में न्यायालय में पैरवी भी करते है। उनके मनोनयन का समाचार सुनते ही गांव में प्रसनन्ता का माहौल देखने को मिला।तमाम लोगों द्वारा फोन पर एवं घर आकर बधाई देने के लिए पहुँचने लगे।

*अंतरार्ष्ट्रीय हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर किया गया हनुमान चालीसा पाठ*

Image
मछलीशहर। क्षेत्र के कटाहित खास गांव स्थित पहलवान बाबा मंदिर परिसर पर अंतरास्ट्रीय हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी त्यागी श्री राम रतन दास जी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हनुमान चालीसा पाठ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संत प्रमुख जय बाबा ने किया।इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री घनश्याम यादव, विभागाध्यक्ष राजनाथ यादव,इंडियन हेल्थ लाईन के जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष चन्द्र तिवारी, तहसील अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश यादव, सुरेश यादव सहित अन्य तमाम कार्यकता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

कोतवाली पुलिस द्वारा 10000 हजार रुपए का वाछित अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर ।पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों एवं पुरस्कार घोषित व वाछित अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल प्रर्यवेक्षण मे *दिनांक 24.06.23* को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह का0 सत्यप्रकाश व स्वाट टीम के हे0का0 शैलेन्द्र यादव व का0 चन्दनमणि त्रिपाठी द्वारा *मु0अ0सं0 101/2023 धारा 332,353,504,506,342,364,34,120B भादवि* से सम्बन्धित पुरस्कार घोषित अभियुक्त *राहुल यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी सुआपुर थाना करण्डा गाजीपुर को* लार्ड कार्नलविस के पास से समय करीब 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही थाना कोतवली द्वारा प्रचलित है ।    *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* -  राहुल यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी सुआपुर थाना करण्डा गाजीपुर   *राहुल यादव का आपराधिक इतिहास* –  मु0अ0सं0 101/2023 धारा 332,353,504,506,342,364,34,120B भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर  *गिरफ्तारी क...

भक्ति और श्रद्धा के साथ सम्मिलित हो रहे हैं शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालु

Image
जौनपुर माता विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण में 19 जून से आरंभ पंच कुंडी शतचंडी महायज्ञ व संगीत मय राम कथा मे दूर-दूर से आकर श्रद्धालु व भक्तगण हवन में भागीदारी कर रहे हैं| विद्वान ब्राह्मणों द्वारा चल रहे दुर्गा सप्तशती पाठ व संगीत मय राम कथा मे निरंतर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है| 24 जून शनिवार को रामकथा में श्री रामचंद्र जी और माता जानकी के विवाह उत्सव का कथा होना है| जिसमें मनमोहक झांकी व विवाह उत्सव की तैयारी सुबह से ही चल रही है जनपद के सामाजिक व माननीय लोगों का निरंतर आवागमन चल रहा है यज्ञाचार्य रविंद्र द्विवेदी द्वारा बताया गया कि पिता द्वारा बस आशीर्वाद ही प्राप्त होता है| माता करुणामई होती है माता की ममता असीमित होती है, माता के इस यज्ञ में जितने भी श्रद्धालु सच्चे हृदय से जुड़ रहे हैं, अथवा जुड़े हुए हैं माता रानी सबकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करेंगी|

यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस बीमा कम्पनी में मनाया गया योग दिवस।

Image
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यूनाइडेट इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड जौनपुर में योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने  योग शिविर में उपस्थित लोगों को योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार ग्रीवा चालन,स्कन्ध चालन,घुटना संचालन,वृक्षासन, ताड़ासन, शशकासन, वक्रासन एवम कपालभाति प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, सहित तमाम निर्धारित आसनों का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। कार्यक्रम के समापन के  दौरान   वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव ने कहा कि योग से हमारा मानसिक और शारीरिक विकास होता है योग से हम स्वस्थ और खुशहाल रह सकते है इसलिये हमे नियमित रूप से योगा करना चाहिये। इस मौके पर राजपति यादव कैशियर,सहतु राम विकास अधिकारी, मनोज श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, ओ.पी. अस्थाना सहायक प्रबंधक, अभिकर्ता विजय मिश्रा, अमित वर्मा, प्रगति सिंह,अनु...

*फिल्म आदिपुरुष हिंदू धर्म के महान ग्रंथ रामायण पर मजाक*

Image
 ।               केसरिया जागृति वाहिनी के प्रदेश अध्यक्षा  उत्तर प्रदेश डा अर्चना पांडेय जी  आदिपुरुष फिल्म पर प्रेसवार्ता करते हुए हिंदू धर्म पवित्र ग्रंथ रामायण जो मनुष्यता को बचाए रखने तथा सनातनियों के आदर्श जीवन का  एकमात्र साधन है । कुछ अराजक तत्वों द्वारा इस पर घात प्रतिघात लगातार किए जा रहे हैं जबकि विदेशों में हिंदू सनातन संस्कृति को हिंदू धर्म ग्रंथों को बहुत ही सम्मान दिया जाता है पर अपने ही देश में इसका मजाक उड़ाया जाता है । आदि पुरुष फिल्म के जरिए सनातन संस्कृति पर चोट करने का प्रयास किया गया है। जैसे महावीर हनुमान जी को फिल्म में भगवा वस्त्र ना पहना कर काले रंग की चमड़ी से बना हुआ पट्टा पहनाया दिखाया गया है । सोने की लंका काले रंग की दिखाई गई है पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ की सवारी प्रकांड पंडित रावण का वाहन दिखाया गया है। राक्षसों की जगह चमगादड़ के झुंड उड़ते दिखाए गए हैं । लगता है जैसे श्री राम जी वन में कीट पतंगों को मारने गए थे ।  इस तरह से फिल्म में दिखाकर हमारे युवा पीढ़ी तथा बच...

इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज एवम जन शिक्षण संस्थान जौनपुर के लोगों ने सीखा योग का गुण।

Image
21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज एवम जन शिक्षण संस्थान जौनपुर में योग प्रशिक्षण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन जी ने दीप प्रज्वलित कर किया, शिया डीग्री कालजे में नगर पालिका अध्यक्ष मननीय श्री मती मनोरम मौर्या ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही जन शिक्षण संस्थान जौनपुर में कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग प्रशिक्षक राज योगी जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर,  एवम श्रवण योगी ने प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए लोगों को  ग्रीवा चालान, स्कंध चालन,घुटना संचालन, ताड़ासन, बृक्षासन, शशकासन, वक्रासन, एवम कपालभांति, प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, सहित तमाम निर्धारित आसनों एवम प्राणायामां का क्रियात्मक अभ्यास  करवाते हुए उनसे होने वाले लाभों में बारे में बताया।  इस मौ...

आईआईटी में चयनित होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान

Image
महराजगंज (जौनपुर)  आईआईटी में चयनित होकर नमिता यादव ने बढ़ाया क्षेत्र का मान। बरियारेपुर भटौली निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात जगदीश यादव की पुत्री नमता यादव ने आईआईटी की परीक्षा में सफल होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। ममता यादव ने बताया कि इस परीक्षा के लिए मैंने किसी भी कोचिंग का सहारा ना लेकर सेल्फ स्टडी के सहारे सफल हुई हूं। मुझे उच्च रैंक के कारण किसी भी टॉप आईआईटी कॉलेज में दाखिला मिल सकता है।इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे माता पिता एवं चाचा जयप्रकाश यादव की देन है। जो लगातार मेरा हौसला आत्मविश्वास बढ़ाते रहें।

*सभी सनातन धर्म वालो को आदिपुरुष फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए।*--विजय पांडेय जिलाध्यक्ष जौनपुर विश्व ब्राह्मण महासभा

Image
विश्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष जौनपुर विजय पांडेय ने भगवान श्री राम पर बनायी गई फिल्म आदिपुरुष  की निन्दा  करते हुये  रोक लगाने की बात  की है इस फिल्म से सनातन धर्म के देवी देवताओ पर  ठेस  पहुचाने का कार्य किया है सरकार को चाहिए इस फिल्म पर रोक लगाये और जनता को इस फिल्म का  बहिष्कार करना चाहिए जिससे  भविष्य मे  इस तरह के फिल्म ना  बनाया  जाय।। भगवान श्री राम  सभी हिन्दूओ के रोम रोम मे समाए हुए है। श्री राम भक्त हनुमान सभी  हिन्दूओ के बस को देखते हुये इस फिल्म को तुरंत बैन लगाना चाहिए।

शोक सभा का हुआ आयोजन

Image
।            रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के सभासद चांदनी पत्नी सतेंद्र राम की रविवार को अचानक शाम को मृत्यु हो गई ।मृत्यु का समाचार पाते ही वार्ड में तथा नगर पालिका कर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई।                             इस संबंध में आज सोमवार 19 जून को लगभग 11 बजे नगर पालिका परिषद के सभा भवन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।इस शोक सभा के अंतर्गत नगर पालिका कर्मियों के साथ-साथ नगर के 25 वार्डों के सभी सभासद उपस्थित रहे ।इसके साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं वार्ड के नागरिक भी उपस्थित थे। बताते चलें की प्रथम नगर पालिका सदन की बैठक में ही उन्होंने भाग लिया था ।अचानक की हुई मृत्यु से सभी शोकाकुल थे ।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विरेंद्र राव ,नव निर्वाचित सपा के नगर पालिका अध्यक्ष रईस अहमद, सभासदों में वकार अहमद ,अमित कुमार चौरसिया, कैश अंसारी ,शशि शेखर पांडे, रमेश याद...

भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ शतचंडी महायज्ञ

Image
जौनपुर माता विंध्यवासिनी मंदिर के प्रांगण में 19 जून से होने वाले शतचंडी महायज्ञ एवं संगीत मय राम कथा का शुभारंभ भक्तों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकालकर मंडप में प्रवेश किया गया| प्रातः 8:00 बजे से यह कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें जनपद के अनगिनत श्रद्धालु सम्मिलित हुए और कलश अपने सिर पर रखकर हनुमान घाट से यात्रा आरंभ किए और बजरंग घाट होते हुए| विंध्यवासिनी माता मंदिर यज्ञ स्थल पर पहुंचकर मंडप में प्रवेश किए कलश यात्रा में बालक, नवयुवक और बुजुर्ग एवं महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा  लिए मुख्य रूप से वहां उपस्थित यज्ञाचार्य आ. रविंद्र द्विवेदी, कथावाचक राघव दास    ( व्यास जी), महंत रविंद्र शुक्ल, पं.जयप्रकाश मिश्र, पं. राम अभिलाष दुबे, पं. अखिलेश मिश्र, पं. सुभाष चंद्र दुबे (शास्त्री जी), पं. आलोक रंजन मिश्र,अजयानंद सरस्वती गोरखपुर वाले बाबा वीरेंद्र नाथ गोरखपुर मठ विद्या शंकर शुक्ल धरनीधर मिश्र विजय शंकर मिश्र प्रेम शंकर मिश्र शुभम द्विवेदी मयंक द्विवेदी विष्णु सेठ सभासद आदि विद्वान ब्राह्मण एवं भक्तगण उपस्थित रहे