Posts

Showing posts from October, 2023

कहने से नही, आचरण से आता है राम राज्य आचार्य शांतनु जी महाराज

Image
                              जौनपुर ।  श्री राम कथा के पांचवे दिन आचार्य शान्तनु जी महराज ने बताया कि राम राज्य कहने से नही आचरण से आता है ।   बताया कि राम की इच्छा राजा बनने की नही थी वे अपने अनुज भरत को राजा बनाना चाहते थे । त्रेता काल के भाई होने के कारण सोच  भी अच्छी थी और आज का भाई भाई का हक ही मार रहा है तो राम राज्य कैसे आयेगा ।उन्होने कुसंग से बचने की सलाह दी  एकुसंग आदमी को बरबाद कर है ।शराब पीने से धन तथा शरीर दोनो बरबाद होते है।युवा हो या वयस्क दोनो को इससे दूर रहना चाहिए। अगर आपके घर संत पधारे तो समझ लो ईश्वर की प्रेरणा हुई है उनका आदर सत्कार करो।शिवाजी महराज जाणता राजा कहे जाते है क्योकि वे  दूरदर्शी है ।राम लला अब तम्बू मे नही महल मे रहने वाले है आप सभी अयोध्या 22जनवरी 2024 को उनका दर्शन करने जरूर जाना ।   कथा श्रवण करने 15 हजार भक्त पंडाल मे उपस्थित रहे।सबने कथा ध्यानपूर्वक सुनकर जीवन सार्थक किया ।कथा के आयोजक ज्ञान प्रक...

*बिजली विभाग ने 30 लाख बकाया वसूला*

Image
भदोही। जिले के भदोही और ज्ञानपुर उपखंड से जुड़े फीडरों के अवर अभियंताओ के नेतृत्व में बिजली विभाग की तरफ से चेकिंग अभियान चला।  जिसमें 30 लाख रुपये की बकाया वसूली हुई। भदोही के हरीरामपुर फीडर के सरोई और दुलमदासपुर गांव में बिजली विभाग की टीम ने जांच अभियान चलाया। अवर अभियंता दीपक दुबे के नेतृत्व में सघन चेकिंग कर एक लाख 65 हजार बकाया वसूला गया। पांच लोगों को नया कनेक्शन दिया जबकि छह का लोड बढ़ाया गया। बकाएदारों को समय से बिल जमा करने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि अभियान में 30 लाख राजस्व की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि बकाया बिल जमा करने में उपभोक्ता दिलचस्पी नहीं ले रहे।  जिससे लक्ष्य के सापेक्ष वसूली नहीं हो पा रही है।।

*स्वास्थ्य महकमा की बढ़ी चिंता, 150 के करीब पहुंचे डेंगू मरीज*

Image
भदोही। स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद भी जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।  6 व्यक्तियों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी। अब मरीजों की संख्या बढ़कर 149 हो गयी है। विभाग के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। मरीजों की निगरानी रैपिड रेस्पांस टीम द्वारा किया जा रहा है। जिले में फिलहाल संदिग्ध मरीजों की संख्या 307 है। बीते साल डेंगू के 101 मरीज मिले थे। भदोही जनपद में बीते साल की अपेक्षा इस साल तेजी से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है।  बीते साल जिले में 101 मरीज मिले थे, लेकिन इस साल अब तक 149 मरीज मिल चुके हैं। औराई, सुरियावां, भदोही ब्लाक क्षेत्र से छह व्यक्तियों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। आंकड़ों की बात करें तो बीते साल की अपेक्षा इस साल 48 अधिक डेंगू मरीज मिल चुके हैं।  जिले में डेंगू के बढ़ते केस स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गए हैं।  जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है। सभी मरीजों की स्थित सामान्य है। इनकी निगरानी हर दिन आरआरटी द्वारा किया ...

राम कथा में श्री राम जानकी के विवाह पर प्रकाश डाला आचार्य शांतनु जी महराज

Image
जौनपुर । आचार्य शान्तनु जी  महराज ने नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में   चल रही राम कथा मे राम और सीता के विवाह पर प्रकाश डालते  हुए बताया कि शुभ घडियो के इन्तजार मे बैठे बाराती मिथिलावासियो के स्वागत-सत्कार से प्रसन्न होकर अब देर नही करना चाहते विवाह के शुभ घडियो मे तैयार  हो बैठे हुए  है।  इसके पूर्व राजा जनक ने धनुष यज्ञ की प्रतिज्ञा दोहराई जिसे  बारी बारी से आए राजकुमारो ने धनुष तोडने मे असफल रहे।विश्वामित्र के आदेश से श्री राम जी ने  शिव धनुष की  तोडने  मे सफलता पाई ।जिस खबर से परशुराम क्रोधित होकर दरबार मे आए लेकिन लक्ष्मण से विवाद होने पर  राम ने संकेत से सब शान्त कर दिया   महराज ने आगे बताया कि  महर्षि विश्वामित्र के अनुरोध पर राजा जनक ने  राम का सीता से और उर्मिला का लक्ष्मण से  विवाह का प्रस्ताव की अनुमति मांगी । राजा जनक ने खुशी खुशी अपनी  सीता और राम के विवाह के साथ ही उर्मिला और लक्ष्मण का भी विवाह कर दिया । राजा जनक ने इस विवाह के शुभ मुहूर्त का ध्यान करते ही अ...

*एक साल से लटका फुट ओवरब्रिज,यात्रियों की सांसत**माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर एक वर्ष से खड़ा ओवरब्रिज का पिलर*

Image
*प्लेटफार्म पर आने जाने में यात्रियों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना* भदोही। प्रयागराज और वाराणसी के मध्य माधोसिंह रेलवे स्टेशन का अफसर की उदासीनता से बदहाल है।  यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए बनने वाला फुटओवरब्रिज एक साल से अधूरा पड़ा है । इससे प्लेटफार्म पर आने जाने में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के माधोसिंह रेलवे स्टेशन पर पांच रेल ट्रैक बिछाए गए हैं, जहां एक नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म पर पैसेंजर और दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है।  रेलवे मंत्रालय स्टेशनों को जहां आधुनिक बना रहा है वही बड़ा स्टेशन होने के बाद भी यहां पर अब तक फुटओवरब्रिज नहीं बन पाया है।  स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक नंबर से दो नंबर पर जाने के लिए एक वर्ष पहले फुटओवरब्रिज बनने का काम शुरू किया गया, लेकिन प्लेटफार्म पर लोहे के पिलर खड़े कर छोड़ दिए गए हैं। ट्रेनों के आने के समय ध्वनि विस्तारक यंत्र से अलाउंस कर यात्रियों को विभिन्न प्लेटफार्म पर जाने के लिए निर्देशित किया जाता है सबसे अधिक समस्या महिलाओं और वृद्धि जाने के लि...

निर्गुण होते हुए भी सगुण प्रकट होते है भगवान: आचार्य शांतनु जी महराज

Image
जौनपुर । नगर मे चल रही कथा के दूसरे  दिन श्री राम कथा व्यास पं0 शान्तनु जी महराज ने बताया कि जब जब धरती पर पाप का बोझ बढता है,अधर्म बढने लगता है तब तब प्रभु भक्तो की रक्षा और अधर्म को नष्ट करने धरती पर प्रकट होते है ।   उन्होंने बताया कि  भगवान का स्वरूप निर्गुण है परन्तु उन्हे साकार रूप लेकर भक्तो की रक्षा के लिए आना  पडता है ।भगवान का स्वरूप निराकार निर्गुण है जैसे जल का कोई आकार नही है लेकिन वही जल कटोरे मे लेकर शीतकपाट मे रखे जाने पर ठोस आकार लेकर बन जाता है अर्थात वह सगुण आकार ग्रहण कर लेता है ।कुछ देर बाहर रखे जाने पर वह मूल स्वरूप मे हो जाता है । यही भगवान के साथ भी है। भक्तो के प्रेम मे उन्हे आना पडता है और सगुण रूप लेना पडता है । भगवान भक्तो की इच्छा पूरी करने कोई भी रूप मे प्रकट होते है ।वृन्दावन के संत रूप गोस्वामी हमेशा कृष्ण भक्ति मे तल्लीन रहते थे  उनकी सेवा करते  ,भोग ,वंदन करते ,24घण्टे कृष्ण भक्ति मे लगे रहते  ।उनका भोजन आटे से बने रोटी ही रहती  वही भोग लगाते,और वही पाते ।एक दिन उनकी ईच्छा हुई कि भगवा...

नवंबर के अंतिम सप्ताह तक पार्क में स्थापित हो जाएगी महाराणा प्रताप की भब्य मूर्ति

Image
- मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर मूर्ति स्थल का कृपाशंकर सिंह के साथ जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण - राजपूत सेवा समिति द्वारा कलीचाबाद तिराहे पर स्थापित होने वाले महाराणा प्रताप की मूर्ति का तेजी से चल रहा कार्य जौनपुर। राजपूत सेवा समिति द्वारा कलीचाबाद तिराहे पर स्थापित होने वाले महाराणा प्रताप की भब्य मूर्ति का मुख्यमंत्री द्वारा अनावरण के संभावित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा प्रशासनिक अमले के साथ कार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह व राजपूत सेवा समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह से मूर्ति की भब्यता और पार्क के सुंदरीकरण पर चर्चा किया। सीटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी, नगर पालिका के अधिशासी अभियंता पवन कुमार व चेयरमैन प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य के एक- एक गतिविधि का गहनता से निरीक्षण किया। मौके पर कार्यरत मजदूरों से भी जानकारी ली। बातचीत के दौरान कृपाशंकर सिंह ने बताया कि बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की...

1- *ट्रक की चपेट में आने से एसआई की मौत*

Image
2- *(चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार, मचा हड़कंप)* 3- *(गाजीपुर जनपद के तुर्रा गांव निवासी थे नेमतुल्लाह)* भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवां माफी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एसआई की मौत हो गई। गाजीपुर के तुर्रा गांव निवासी एसआई जिले में गोपीगंज कोतवाली में तैनात थे। सुबह वे क्षेत्र में गए थे। जहां से लौटते समय ट्रक की चपेट में आ गए।  जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के तुर्रा गांव निवासी नेमतुल्लाह गोपीगंज के कोतवाली में एसआई पद पर तैनात थे। उन्हें नगर के हल्का नंबर एक की जिम्मेदारी मिली हुई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह वे अपने हल्का में गए थे। जहां से लौटने के दौरान अमवा स्थित मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। दूसरी तरफ सूचना मिलते ही एएसपी राजेश भारती, सीओ प्रभात राय सहित अन्य मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही ...

*जिला निर्वाचन अधिकारी की राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक*

Image
भदोही। विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत भदोही जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी युवाओ को मतदाता बनाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा हैं। विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर को दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर, 2023 से  09 दिसम्बर, 2023 तक। विशेष अभियान तिथियां 04 नवम्बर, 2023 दिन शनिवार, एवं 05 नवम्बर, 2023 रविवार, 25 नवम्बर, 2023 दिन शनिवार, 26 नवम्बर, 2023 दिन रविवार, 02 दिसंबर 2023 दिन शनिवार, 03 दिसम्बर 2023 दिन रविवार एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। विधानसभा मतदाता सूची में 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक अपना नाम फार्म-6 भरकर दर्ज कराने एवं जिनका नाम पूर्व से दर्ज है एवं कोई...

*चौरी के परसीपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बदहाल*

Image
*(जिम्मेदारों के ध्यान न देने से यात्रियों की परेशानी)* भदोही। आजादी आंदोलन काल में क्रांतिकारियों का केंद्र रहा चौरी के परसीपुर रेलवे स्टेशन बदहाली के दौर से गुजर रहा है। स्टेशन पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जिससे यात्रियों को मूलभूत जैसी बैठने की सुविधाएं नही मिल पा रही हैं और जमीन पर ही बैठ कर समय गुजार रहे हैं। जिम्मेदारों के ध्यान न देने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।बता दें कि वाराणसी-जंघई रेलखंड पर भदोही के बाद परसीपुर रेलवे स्टेशन आता है। यहां पर कुछ महीने पूर्व आरक्षण केंद्र भी खोल दिया गया। इससे यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, हालांकि मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। पानी, बिजली शौचालय, सफाई, बैठने के लिए बेंच तक सही नहीं है। जो मौके पर है वह भी टूटा पड़ा हुआ है। आधुनिकीकरण के तहत भदोही, ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर जहां पेयजल की बेहतर व्यवस्थाएं है। वहीं यहां दोनों प्लेटफार्म पर लगे हैंडपंप एक-एक साल से खराब है। प्लेटफार्म पर 24 लाइट लगी है। प्लेटफार्म एक की लाइट बंद है, जिससे रात में यात्रियों को दिक्कत होती है। सन 1900 में मु...

लायंस क्लब राॅयल ने मेले में लगाया शिविर

Image
-------------- समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा मंगलवार को विजयादशमी एवं मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मेला में नगर के गल्ला मंडी चौराहा स्थित बैंकर्स प्लाजा पर मेलार्थियों के सहायतार्थ एक नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा का शिविर लगाया गया!         सांयकाल नौ बजे से रात्रि एक बजे तक चले इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने फीता काट कर किया!         शिविर में उपस्थित डा०डी.सी.मौर्या ने मेले में भ्रमण कर रहे अनेकों जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों,व बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया!    सभी सहयोगियों के प्रति आभार संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने व्यक्त किया! इस अवसर पर राजेश किशोर श्रीवास्तव, अजयनाथ जायसवाल, संजीव साहू,विभा गुप्ता, रेनू बैंकर,सै.मुस्तफा हुसैन, राकेश साहू, ज्ञानेंद्र साहू, राजेन्द्र स्वर्णकार, आनन्द साहू, प्रदीप प्रधान,राज केशरी, विष्णु सहाय, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, विनय बरौतिया, गौरव श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे!

आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर नगर द्वारा विजयदशमी

Image
व श्री शस्त्र पूजन उत्सव मनाया गया इस दिन भगवान श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी इसे विजय दिवस के रूप में भी मनाया जाता व संघ स्थापना के 98 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अपने जौनपुर विभाग के आदरणीय विभाग प्रचारक श्रीमान अजीत जी  ने कहा की सदैव असत्य पर सत्य की विजय हुई है इस कार्य को संघ निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है  और उन्होंने कहा ,संघ कार्य को गती देने के लिए सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण को भी ध्यान में रखने की आवश्यकता है और हिंदू समाज को संगठित करने की जिस प्रकार से भगवान श्री राम ने बंदर कोल भील को संगठित करके रावण जैसे विशाल असुर शक्ति को पराजित किया ठीक उसी प्रकार से संघ सज्जन शक्ति को संगठित करके  अपने शक्ति को अर्जित करने का काम कर रहा है । शक्ति की भी आवश्यकता है ,शक्ति के बिना कोई किसी  को नहीं मानता जिस प्रकार से 3 दिन तक प्रार्थना करने के बाद भी समुन्द्र ने रास्ता नहीं दिया तो भगवान राम को शस्त्र उठाना पड़ा था "बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीती"तो उसके बाद समुद्...

जेबीनगर की प्रसिध्द दुर्गा पूजा, गरबा महोत्सव का समापन

Image
मुंबई। सामाजिक संस्था जीवन आधार प्रतिष्ठान नवरात्रि उत्सव मंडल की ओर से अंधेरी ( पूर्व ) के जेबीनगर, मेस्त्री कॉम्प्लेक्स स्थित गगनगिरी महाराज मैदान पर आयोजित प्रसिद्ध दुर्गा पूजा और गरबा महोत्सव का सोमवार की देर रात समापन हो गया। कार्यक्रम आयोजक व जीवन आधार प्रतिष्ठान नवरात्रि उत्सव मंडल मंडल के अध्यक्ष पूर्व नगरसेवक जगदीश अमीन 'अण्णा' ने बताया कि यह कार्यक्रम हम लोग पिछले 13 सालों से कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन शाम के समय माँ दुर्गा का दर्शन करने वालों तथा गरबा डांस को देखने वालों से मैदान भर जाता जाता था। मौके पर मंडल की ओर से सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान कार्यक्रम देखने आए कई संभ्रांत लोगों का सत्कार भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में एमवाई नौशाद, गिल्बर्ट क्रिएस्टो, शशिकांत काप, दलजीत सिंह,ओमप्रकाश, भरत अमीन, सुरेंद्र, एमवाई नासिर, विकास शेट्टी सहित संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया।

महराजगंज थाना मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी !महराजगंज

Image
(जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक ही   गांव के सजातीय  प्रेमी जोड़े ने शनिवार थाना  परिसर स्थित मंदिर में परिजन की सहमति से शादी रचाई ! थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर को साक्षी मानकर प्रेमी जोड़े ने सात फेरे भी लिए! क्षेत्र के एक गांव में एक सप्ताह पहले प्रेमी युगल को रात्रि एक साथ देख लड़की के परिजनो ने भारी हंगामा किया गांव वाले ने पंचायत की बात नही बनी तो लड़की के परिजन ने 112 नं बुला  या सूचना पर पहुची 112नं की पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने पर ले गयी ! पूरा दिन थाना परिसर मे पंचायत हुई अन्ततदोनो तरफ के परिजन शादी के लिए राजी हो गये थे ! सुलह समझौता के तहत दोनो आज शनिवार सुबह थाना परिसर मे आकर मंदिर पर रस्मोरिवाज के तहत शादी की तैयारी करने लगे !इसी बीच लड़का पक्ष के परिजन शादी के लिए एक महीने का समय और मांगने लगे तो लड़की पक्ष के परिजन परेशान हो मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग करने लगे !  घंटो बाददोनो पक्ष के परिजन शादी के पक्ष मे राजी हुए !शनिवार देर शाम सजातीय प्रेमी जोड़े की शादी वैदिक मंत्रो के बीच महराजगंज थाना परिसर स्थित  हनुमा...

*पंडाल में मां आदिशक्ति की धूमधाम से कर रहे है पूजा-अशोक चौहान*

Image
-------------------------------- *जगत जननी की आराधना में डूबा पूरा लठियां गांव* भदोही। चौरी क्षेत्र के लठियाँ गाँव निवासी और समाज सेवक अशोक चौहान अपने आवास पर मां दुर्गा का मूर्ति पंडाल में रखकर पूजा अर्चन कर रहे हैं। जहां लोगों के दिलों व दिमाग में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।इस पूजा पंडाल को देख लोगों के बीच गुलजार हैं। गांव लाठियां सहित दूर-दूर के लोग आदि शक्ति मां दुर्गा के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमर रही है। समाज सेवक अशोक चौहान सहित सब परिवार मिलकर के शारदीय नवरात्र में हर दिन सुबह शाम महाआरती कर रहे हैं। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाता है। लठियां गांव में हर तरफ देवी मां दुर्गा की भक्ति आरती श्रद्धालुओं के जुबान पर गूंज रहा है। अशोक चौहान के आवास पर बने मां दुर्गा के पंडाल में पहुंच रहे हर भक्तों का मन व तन उत्साहित हो उठा है, और लोगों द्वारा पूजा पाठ करके मां का आशीर्वाद ले रहे हैं। समाज सेवक अशोक चौहान ने बताया कि लगभग कई वर्षों से मां दुर्गा का प्रतिमा अपने आवास पर रखकर विधि विधान से पूजा पाठ मां दुर्गा का सपरिवार मिलकर के कर ...

*पत्रकारों को दिया जाए सरकारी मानदेय तथा कॉलोनी बनाकर आवास-जजलाल राय*

Image
----------------------------------- *भदोही जनपद में  प्रेस क्लब का हो निर्माण भवन-जिला महासचिव* *पत्रकारों की इस बड़ी समस्या को लेकर जिलाधकारी को देगें एक मांग* *भदोही जिला बने  30 वर्ष बीते लेकिन जनपद में प्रेस क्लब अभी तक नहीं* भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने कहा कि भदोही जनपद में पत्रकारों की सुविधा को देखते हुए एक प्रेस क्लब भवन का निर्माण होना चाहिए । जो अति आवश्यक है।  कहा कि भदोही को जिला बने करीबन 30 वर्ष हो गए इस जिले से कितने सांसद व विधायक बनकर लखनऊ/ दिल्ली विधानसभा व संसद में गए । परंतु जिला भदोही के लिए एक प्रेस क्लब भवन का निर्माण पत्रकारों की सुविधा को देखते हुए नहीं करा पाए और ना ही कोई आज तक आवाज उठाया। जो कि आवश्यक नहीं, अति आवश्यक है। श्री राय ने कहा कि भदोही जनपद के मुख्यालय से लेकर नगर व ग्रामीण अंचल तक हमारे पत्रकार बंधु जनहित में देखते हुए जनता जनार्दन व समाज की जटिल हर समस्या को अपनी लेखनी के बल पर समाचार पत्रों में, चैनलों पर प्रकाशित करते रहते हैं।  इतना ही नहीं जान जोखिम में डालकर जो बड़े अपर...

अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़- अम्बुज श्रीवास्तव

Image
अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़- अम्बुज श्रीवास्तव भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय प्रथम मछलीशहर पड़ाव के विकास श्री अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव जी ने उत्कृष्ट अभिकर्ता राज यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि अभिकर्ता ही कम्पनी की रीढ़ होते है। पुरस्कार कार्य व्यवहार को एवम प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। कार्यालय में अभिकर्ताओं के लिए तरह तरह के कम्पटीशन का आयोजन हमेसा चलता रहता है। जिसमे अभिकर्ता कड़ी मेहनत कर के शाखा का गौरव बढ़ाने का कार्य करते है। अभिकर्ताओं का समय समय पर प्रशिक्षण भी कराया जाता है ताकि वह अपना काम और अच्छे तरीके से कर सकें। श्रीवास्तव जी ने कहा कि एलआईसी की पॉलिसी जीवन के कठिन समय जैसे कि पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु, बीमारी एवम वृद्धावस्था में वित्तीय संबल प्रदान करती है। पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात अभिकर्ता राज यादव ने कहा कि इस पुरस्कार का सारा श्रेय हमारे विकास अधिकारी श्री अम्बुज श्रीवास्तव जी को जाता है क्योंकि इन्ही के मार्गदर्शन और देख रेख में हम अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करने में सफल होते है।