Posts

Showing posts from March, 2024

बदलापुर पुलिस की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*

Image
*वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है* *रक्षक ही बना भक्षक*  *वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि किस तरह युवक की पुलिस सरेआम डंडे से दौड़ा दौड़ा कर पीट रही है  पिटाई कर रही है बदलापुर थाने का मामला कोई नया नहीं है यह पब्लिक की सुरक्षा कोई गारंटी नहीं है यह की पुलिस ही खुद गुन्डा है इसके तीन महा पहले भी पुलिस वाले कारनामा करके दिखाया है की इसे स्थापित होता है कि सुरक्षा कर्मी काम गुंडा ज्यादा लगते हैं ऐसे में प्रश्न चिन्ह लगता हैआम जनता की सुरक्षा कौन करेगा*

यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस परिवार हमेसा हमारे दिल मे रहेगा- ओम प्रकाश अस्थाना

Image
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड शाखा कार्यालय जौनपुर में विदाई समारोह पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें ओमप्रकाश अस्थाना सहायक प्रबंधक को सेवानिवृत्ति होने पर शाखा कार्यालय के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव, प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव कैशियर राजपति यादव,एवं सहतू राम जी ने ओम प्रकाश अस्थाना जी को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव ने कहा कि ओम प्रकाश अस्थाना जी ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के एक स्तंभ के रूप में काम किया और अस्थाना जी का सहयोग और समर्पण कंपनी के प्रति सराहनीय रहा एवं शाखा को विकसित शाखा बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहते थे वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त हो रहे ओम प्रकाश अस्थाना जी ने कहा कि ने कहा कि यूनाइटेड इंश्योरेंस परिवार हमेशा हमारे दिल में रहेगा कम्पनी के साथ हमारी बहुत सी यादें जुड़ी है हमारी शुभकामनाएं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के सभी आधिकारिकगण कर्मचारीगण एवं अभिकर्ताओं के साथ है। वही कार्यक्रम में उपस्थित जनरल इन्श्...

कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन मे बम की अफवाह मे घंटो जंघई स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

Image
मीरगंज(जौनपुर) जंघई रेलवे स्टेशन पर बलिया से चलकर कुर्ला तक जाने वाली 1072 अप कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से यात्रियों और रेलवे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जैसे ही उक्त ट्रेन जंघई रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन को आरपीएफ ,जीआरपी जंघई समेत क्षेत्राधिकारी मछलीशहर एसओ मीरगंज, एसओ पवारा, एसओ मुंगरा बादशाहपुर, एसओ सरायममरेज ट्रेन को घेर कर जामा तलासी लेना शुरू कर दिए। जिससे ट्रेन  और स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई ।  बताया जाता है कि कंट्रोल रूम से स्टेशन अधीक्षक जंघई को बताया गया कि उक्त ट्रेन में बैग में विस्फोटक पदार्थ बम रखा गया है। जिससे 1072 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पाते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। उक्त ट्रेन 5.58 पर जंघई प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। जीआरपी व आरपीएफ के सिपाहियों ने ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया। जो यात्री ट्रेन से उतर चुके थे। उनको ट्रेन के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया और जो अंदर थे उन्हें उतरने नहीं दिया गया। तभी सूचना पाकर सीओ समेत आस पास के थानों की पुलिस भी म...

होली मिलन भाईचारा प्रगाढ़ करता है -गिरीश यादव

Image
जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर का 27 वां होली मिलन एवं सम्मान समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ रविवार को देर शाम 91.6 गोल्ड पैलेस गार्डन सद्भावना पुल रोड़ नखास पर आयोजित किया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सरकार के युवा कल्याण एवं खेल  मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा होली एक ऐसा त्यौहार है जो आपसी सम्बन्धों एवं भाईचारा को प्रगाढ़ करता है यह लोगों को आपसी गिले शिकवे दूर करने का मौका भी देता है एसोसिएशन के संरक्षक नन्हे लाल वर्मा ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली प्रेम व सद्भावना का पावन पर्व है होली मिलन समाज में एकता व भाईचारा प्रगाढ़ करने का सशक्त माध्यम है ! विनीत सेठ  ने कहा  मैं सभी के उत्तम स्वास्थ्य और आपसी सौहार्द्र की कामना करता हूं!   इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजकुमार सेठ ने सभी को इस पावन पर्व की शुभकामना देते हुए कहा होली का पर्व आपसी मतभेद मिटा कर सभी को गले लगाने का मौका देता है!          इस अवसर पर एसोसिएशन ...

रामपुर थाना क्षेत्र में होली पर डीजे पर नाचने गाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत

Image
 जौनपुर। जिले की रामपुर थाना क्षेत्र में होली पर डीजे पर नाचने गाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना क्षेत्र के मई गांव स्थित पटेल बस्ती में सोमवार की दोपहर होली पर नंदलाल पक्ष के लोग अपनी बगल के 50 मीटर दूर स्थित धर्मराज पक्ष के यहां बज रहे डीजे पर नाचने गाने के लिए गए उसे समय दोनों पक्ष शराब के नशे में बताए जाते हैं नाचने गाने को लेकर बताया जाता है कि एक पक्ष वीडियो बनाने लगा जिस पर नंदलाल पक्ष के लोग वीडियो बनाने से मना किया इसके बाद कहा सुनी हो गई। बताया जाता है कि नंदलाल पक्षी लोग मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी बस्ती में चले आए थोड़ी देर में दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर बस्ती मे  और मारपीट करने लगे। मारपीट में सुशीला देवी पत्नी नंदकिशोर40, गजराज पुत्र हंसराज 35, सुखराज पुत्र हंसराज 38, मंजू देवी पत्नी नंदलाल उर्फ नंदू 50, किशोर पुत्र नंदकिशोर40, मुकेश पुत्र नंदलाल, मीना पत्नी सुखराज, शीला पत्नी गजराज 32 समेत नौ लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना रामपुर थाना अध्यक्ष विक्रम लक्...

आजमगढ़ और जौनपुर जिले के मिस्त्रियों व ठेकेदारो के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमे सीमेंट की गुणवत्ता को लेकर चर्चा।

Image
हैडलबेर्ग माइसेम सीमेंट कंपनी के तरफ से शाहगंज में स्थित लक्ष्मी नारायण वाटिका में 200 से अधिक आजमगढ़ और जौनपुर जिले के मिस्त्रियों व ठेकेदारो के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमे सीमेंट की गुणवत्ता को लेकर चर्चा की और  माइसेम पावर सीमेंट  मय के खासियत बताए। एरिया इंचार्ज राहुल जी और नीरज जी ने सीमेंट से संबंधित जानकारी दी। । इंजीनियर ने कई मिस्त्रियों से सीमेंट को लेकर कई सवाल भी पूछें उन सवालों का सही निराकरण करते हुए मुहम्मद इजहार ने सीमेंट व भवन निर्माण संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए। इस मीटिंग में 200 से अधिक  गिफ्ट भी दिये जैसे फ्रिज,वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी,गैस इत्यादि। मीटिंग उपरांत उपस्थित सभी राज मिस्त्री व ठेकेदारो को कंपनी की तरफ से मिठाई और गिफ्ट भेट किये गए। इस मौके पर कंपनी के वाराणसी रीजन से एरिया इनचार्च राहुल अग्रवाल,सीएसआई नीरज शर्मा,संतोष चौबे,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज रंजीत सिंह,राहुल सिंह, आशीष सिंह  दिनेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

बुजुर्ग महिला को वृद्ध आश्रम पर कुशलता पूर्वक छोड़ा गया दीपक कुमार पाण्डेय।

Image
 विशाल हिंदू सेना संगठन द्वारा प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक कुमार पांडेय जी व उनके पदाधिकारियों ने एक बुजुर्ग महिला को वृद्ध आश्रम पर   कुशलता पूर्वक छोड़ा गया। वहा के लोगों का कहना है की कुछ मनचले लोग खानपुर तिराहे पर ठंड से पीड़ित बुजुर्ग महिला को छोड़कर चले गए। जिसे संगठन द्वारा महिला को कम्बल प्रदान कर वृद्धा आश्रम पर सुरक्षित पहुंचाया गया।

बिना कनेक्शन भेजा बिजली का बिल

Image
अधिकारी से लगाई गुहार की मैने कभी नही लिया कनेक्शन उसके बाद भी आया बिल। बरसठी विकास खण्ड के दारापूर ग्राम सभा के रहने वाले  इंद्रदेव शुक्ला पुत्र राजनरायण शुक्ला उन्होंने बताया की स परिवार सहित मैं बाहर रहता हु मेरे नाम से विधुत निगम में कोई।भी आवेदन कभी नही किया गया है फिर भी मेरे नाम से निजी नलकूप   के कनेक्शन का बिल भेज दिया गया है इंद्रदेव ने।बताया की  इसकी जानकारी कुछ समय पहले हमने अधिकारियों को दी लेकिन अधिकारी कर्मचारी द्वारा कोई करवाई  नही की गई जब उसने विधुत विभाग के कर्मचारियों को बताया की उन्होंने कभी कोई कनेक्शन का आवेदन नही किया हमारे यहा दादा बाबा के जमाने से कभी भी निजी  नलकुप नही लगाया था उसके।बाद भी बकाया की नोटिस भेजा गया है उन्होंने कई बार प्रार्थना पत्र दिए उसके बाद भी एक बात नही सुनी गई  बिजली विभाग के एसडीओ जेई मछलीशहर के उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया उसके बाद भी नही हुई कोई सुनवाई अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग मछलीशहर ने बताए की जाच कर उचित करवाई किया जाएगा।

उप खण्ड पर तैनात एसडीओ राजेश कुमार के कार्य को आमजनता कर रही है सराहना।

Image
भदोही के सुरियावा में तैनात बिजली विभाग के एसडीओ राजेश कुमार व बृजेश कुमार टीजी2 के कार्य को क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग कर रहे है सराहना चौगुना छतरीपूर करोड़ अबराना सुरियावां बजार के आम जनता मुंह मुंह बोल रहे हैं की जब से यह एसडीओ आए है लाइट की समस्या हो या मीटर संबंधित हो या बिल जादा आया हो कोई भी उपभोगता निराश होकर नही जा सकता है वही उप खण्ड आफिस में तैनात टीजी 2 बृजेश कुमार का भी यही कार्य है जिससे क्षेत्र में जनता को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत होती है तो तुरंत निस्तारण करते है इस कार्य से क्षेत्र में उपभोक्ता में समय समय से अपना बिल जमा करते है ।

प्रत्याशी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद प्रयागराज समर बहादुर यादव द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने में हो रहे विलंब पर जताया गया नाराजगी

Image
 समर बहादुर यादव एडवोकेट एक्स प्रेसिडेंट सिविल कोर्ट जौनपुर, पूर्व शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, जन धमाका टाइम्स के "संपादक" जनार्दन मिश्रा जी को, सभी सम्मानित अधिवक्तागण बन्धुओं,न्यायाधीशों,अहलकारों तथा सभी देशवासियों को होली त्योहार पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं ।  मैं  अपने  43  वर्षों के वकालत में खुद की तथा तमाम अधिवक्ताओं की समस्याओं को देखता रहा हूं और अपने दो वर्षों तक के अध्यक्षता में  अपने बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट जौनपुर के अधिवक्ताओं की समस्याओं की लड़ाईयां लड़ा।आज  हमारी अधिवक्ताओं की  जनसंख्या पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग छः लाख के करीब पहुंच गयी है । और इसके बावजूद भी अधिवक्ताओं के साथ जुर्म , मारपीट एवं हत्या का मामला कही न कही प्रदेश में हमेशा सुनने को मिल रहा है । पुलिस महकमा द्वारा भीअधिवक्ताओं पर लाठियां बरसाई जाती है । जैसा कि हाल में हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ हुआ है ।  उस संबंध में  उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव द्वारा  हमारे बार काउंसिल ऑफ उत...

विधायक ने छात्रों को वितरित किया स्मार्टफोन

Image
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के कुछमुछ स्थित मां आशा ज्ञानदीप संस्थान में शुक्रवार को छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 687 छात्रों को स्मार्टफोन दिया गया। मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने  छात्रों को स्मार्टफोन वितरित करते हुए कहा कि इससे छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में मदद मिलेगी। छात्रों को इस कम्पटीशन के युग में कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलेगी। विशिष्ट अतिथि धर्मापुर की ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव, अब्दुल हक अंसारी रहे। प्रबंधक अर्चना यादव व अजय यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। डायरेक्टर अखिलेश यादव ने आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता संरक्षक हवलदार यादव ने तथा संचालन अर्जुन राय ने किया। इस मौके पर प्रधान लालजी यादव, नीरज यादव, फौजी अनिल यादव, उपेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

यमदग्नि ऋषि की तपोभूमि का भूमि पूजन

Image
जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के जमैथा गांव में गोमती नदी तट पर स्थित यमदग्नि ऋषि की तपोस्थली अखड़ो घाट को सुंदर, मनमोहक और प्रकाषयुक्त  करने के लिए तथा राजेपुर गांव में रामेश्वरम महादेव मंदिर का कायाकल्प करने के लिए जफराबाद के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने गुरुवार को भूमि पूजन किया । इन दोनों धार्मिक स्थलों के कायाकल्प पर करीब 80 लाख रुपये खर्च आएगा।  लागत का 50 प्रतिशत पयर्टन विभाग देगा 50 फीसदी रकम विधायक निधि से लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत सिरकोनी ब्लाक के जमैथा गांव में अखड़ो घाट पर मुख्य द्वार का निर्माण, पार्क , नदी के किनारे रेलिंग लगाई जाएगी , शौचालय का निर्माण होगा , स्ट्रीट लाइट लगेगी , बैठने के लिए कुर्सियां और रास्ता बनाया जाएगा। इसमें कुल 50 लाख रुपये खर्च होगा। इसी के साथ राजेपुर त्रिमुहानी में स्थित रामेश्वरम धाम में गेट का सुंदरीकरण, लाइट , इंटर लॉकिंग , शौचालय का निर्माण , सुन्दरीकरण व मरम्मत का कार्य होगा। इन कार्यो में 30 लाख रूपये खर्च किया जाएगा। दोनों धार्मिक स्थलों पर होने वाले कार्य का आज क्षेत्र...

रोटरी क्लब ने महिला की कोहनी का कराया सर्जरी, उठाया पूरा खर्च

Image
प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रॉबिन  सिंह  ने किया सफल ऑपरेशन कौटिल्य का भारत  जौनपुर   रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा मानवता की सेवा कर मिसाल बना। मानव सेवा को समर्पित जनपद की ख्याति प्राप्त संस्था रोटरी ने जौनपुर निवासी मुंबई में कार्यरत ड्राइवर की पत्नी रेनू के हाथों की कोहनी की सर्जरी रोटेरियन के सहयोग द्वारा हुआ। इस कोहनी सर्जरी को करने वाले जौनपुर के विख्यात अस्थि एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ रोबिन सिंह जी कृष्णा ट्रॉमा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर ने किया। मरीज का नाम है रेनू जिसका हाथ की कोहनी की हड्डी पूरी तरह से पूरी तरह से खराब हो गया था। डॉक्टर को दिखाने पर इसका इलाज का खर्च करने में परिवार वाले असमर्थ थे। इस परिवार की हालात को देखते हुए, रोटरी मुंबई खार एवं रोटरी क्लब जौनपुर के संयुक्त सहयोग से इलाज पर खर्च किया। मरीज के हाथ की कोहनी की हड्डी का सफल ऑपरेशन कराया। रोटरी क्लब के सहयोग से सारा खर्च व डा.रोबिन के सहयोग पाकर मरीज के परिवार वाले दुआ एवं हृदय से आभार प्रकट किया। रोटरी पोलियो, शिक्षा के क्षेत्र में, पर्यावरण के क्ष...

देवदूत वानर सेना का मीरारोड में महा सम्मेलन

Image
*लालशेखर सिंह,संवाददाता,जनधमाका टाइम्स* *साढ़े 3 वर्ष में 50 हजार से अधिक पीड़ितों की मदद* *सोश्यल मीडिया के माध्यम से अबतक लगभग 20 करोड़ की आर्थिक मदद* *देवदूत वानर सेना में डेढ़ लाख से अधिक लोग सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़े* *मुंबई से सटे मीरारोड के शिवार गार्डर में देवदूत वानर सेना का पहला भव्य महा सम्मेलन आयोजित किया गया।* *जिसमें हजारों की संख्या में सभी जाती धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया।* *मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक व विधान परिषद सदस्य रविन्द्र फाटक ने देवदूत वानर सेना  के कार्यों की खूब सराहना किया एवं स्वयम को भी इस संस्था में सदस्य बनाने की अपील किया।* *देवदूत वानर सेना के संरक्षक अजित प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दुबे, कोषाध्यक्ष मनपीत कौर, संरक्षक विक्रम प्रताप सिंह, विवेक सिंह तनहा,सह संरक्षक  सुधाकर सिंह बिसैन सहित संस्था से जुड़े अन्य गणमान्य लोगों ने  अपनी बात मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुचाने की अपील किया है।* *देवदूत वानर सेना  का गठन कोविड काल मे उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज...

अफीम की खेती के शक में पुलिस ने उठाया ।

Image
जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम लिया नमूना। स्थानीय विकासखंड महाराजगंज थाना स्थानीय थाना क्षेत्र के महाराजगंज में ग्राम पंचायत राजपुर रुखार में अफीम की खेती की शक में पुलिस ने किसी को शक की दायरे  गिरफ्तार कर लिया गया वही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा नमूना लेकर जॉच के लिए लैब मे भेज दिया। जानकारी के अनुसार राजपुर रुखार निवासी रामसमुझ वर्मा अपने खेत में पोस्ट दाने मसाले में पडने वाले पोषक दाने की खेती कहकर उसकी बहू ने दिया था जानकारी ग्रामीणों  के द्वारा बताया गया कि यह अफीम है इसे काटकर फेंक दीजिए बहू ने देख लेने की बात कह कर टाल दिया था वही मौके पर पहुंची पुलिस व फौरन से टीम ने एग्री कार्रवाई में जुड़ गई

स्वस्थ रहने के लिये नियमित करें आसनों एवम प्राणायामों का अभ्यास - राज यादव

Image
मोहम्मद हसन पी.जी. कालेज  जौनपुर में बी.एड.बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं के चल रहे पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का आज समापन किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने छात्र, छात्राओं को योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, ध्रुवासन, सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग को केवल कुछ आसनो द्वारा आंशिक रूप से समझा जाता हैं परंतु इसके लाभ का आंकलन केवल शरीर स्तर पर समझा जाता हैं। हम ये जानने में असफल रहते हैं कि योग हमें शारीरिक, मानसिक रूप से तथा श्वसन में लाभ देता हैं। ...

मार्टिनगंज प्रधान संघ अध्यक्ष शिवाजी सिंह का इलाज के दौरान लखनऊ में निधन

Image
जनधमाका टाइम्स संवाददाता पृथ्वीराज सिंह  दीदारगंज-आजमगढ़ विकास खंड व तहसील क्षेत्र मार्टिनगंज के कुरथुवां गांव निवासी प्रधान संघ मार्टिनगंज विकास खंड के अध्यक्ष शिवाजी सिंह 35 वर्ष का लखनऊ  स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान 6/7मार्च की रात 11बजे उन्होंने अंतिम  सांस ली 20फरवरी को वह मार्ग दुर्घटना  में घायल  हो गए थे ।स्वजनों नें पार्थिव शरीर को रात में ही घर लाया। मृत्यु की सूचना पर प्रधान संघ एवम क्षेत्र में शोक की लहर दौङ पड़ी। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार जौनपुर के सूरज( सुरुज) घाट पर किया गया।अंतिम संस्कार में क्षेत्र के ग्राम प्रधान  क्षेत्रिय लोग तथा परिवार के सदस्य उपस्थित थे।