Posts

Showing posts from July, 2024

बाइक से पेड़ में टकराए दो व्यक्ति एक की मौके पर मौत नाबालिग बाइक चालक घायल, रेफर*

Image
*  जन धमाका टाइम्स आशुतोष मिश्रा रामपुर रामपुर। शासन प्रशासन के कड़ी चेतावनी के बावजूद नाबालिगों का बाइक प्रेम थमने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन सड़क हादसे में घायल होकर काल के गाल में लोगों के समाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। कुछ ऐसा ही मामला बुधवार को शाम पाच बजे  क्षेत्र के सपही गांव  रोड पर  रामपुर के तरफ से आ  रहे तेज रफ्तार नबालिक बाइक सवार गोरापट्टी  चैनपुर निवासी 17 वर्षीय सोहित चौहान पुत्र छोटेलाल व राजू चौहान पुत्र दीनानाथ उर्फ पण्डित निवासी गोरापट्टी तीव्र गति से बाइक चलाते हुए आ  रहे थे की सपही गांव के पास  नीम  के पेड़ से जाकर इतना तेज टक्कर मारे की  तेज आवाज सुनकर अगल बगल के लोग पहुंचे गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, डाक्टर ने सोहित चौहान को मृत घोषित कर दिया वही राजू चौहान को  उसकी हालत गंभीर देख उसे चिकित्सक ने  सदर  के लिए रेफर कर दिया जबकि घटना  हस्तल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुटी बाइक को पुलिस वाले थाने पर लेकर चले गए। फिलहाल नाब...

फुफुक्टा नें कई मांगो को लेकर प्रयागराज में दिया धरना, समर्थन में उतरे शिक्षक*

Image
पंकज मिश्रा जन धमाका टाइम्स जौनपुर  : उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ अर्थात फुफुक्टा नें उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के समक्ष शिक्षक हित के कई मुद्दों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया। फुफुक्टा की तरफ से बुधवार 31 जुलाई को किए गए इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश भर के अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों नें एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर फुफुक्टा के पदाधिकारीयों के साथ प्रदर्शन में भाग लिया तथा ज्ञापन के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगे रखी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के मिडिया विश्लेषक और पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा नें बताया कि जौनपुर के विभिन्न महाविद्यालयों से भी सैकड़ो शिक्षक प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे जिनमें टीडी पीजी कॉलेज जौनपुर, कुटीऱ पीजी कॉलेज चक्के, मड़ियाहू पीजी कॉलेज समेत अन्य अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक मुख्य रहें। प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षक संगठन फुफुक्टा नें पुरानी पेंशन बहाली, अवकाश उम्र 65 वर्ष किए जाने, पीएचडीधारी शिक्षकों को लगातार पांच इन्क्रीमेंट मुहैया कराये जाने, शिक्षकों के हितों के अन्य कुल 26 मांगो को एक पत्रक के माध्यम से उ...

बेतहाशा बिजली कटौती से तंग ग्रामीणों नें विभाग को सौपा पत्रक

Image
___________________ रिपोर्ट   : पंकज सीबी मिश्रा  केराकत  : जौनपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विगत एक माह से भारी बिजली किल्लत से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया जिसे लेकर लोगो का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा और थानागद्दी ग्रामसभा में समाजसेवी संजय मिश्र बाबा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो नें स्थानीय एसडीओ ऑफिस का घेराव कर डाला और तत्काल बिजली व्यवस्था सही करने का दबाव बनाने लगे और विभाग के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया जिसके बाद विभाग के हाथ पाँव फूलने लगे। प्रदर्शन की सूचना एसडीओ द्वारा उच्चअधिकारीयों को दी गई जिसके बाद आगामी 1 अगस्त तक बिजली व्यवस्था सुचारु होनें संबंधी आश्वासन मिला जिसके बदले एक पत्रक प्रस्तुत कर उक्त मामले में यथाशीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए समाजसेवी संजय मिश्र बाबा नें कहा कि यदि एक अगस्त तक मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो अगले दिन से विभाग ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करते हुए जिले में कूच किया जायेगा। आपको बता दें कि थानागद्दी ग्राम सभा में बिजली कि भीषण कटौती एक मात्र समस्या नहीं अपितु टूटी  खराब सड़क और नहरों ...

प्रधानाध्यापक विद्यालय में हाजिरी लगाने के बाद गायब।

Image
रामपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा बनीडीह प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यपक व सहायक अध्यापक हाजिरी लगाने के बाद विद्यालय से हो जाते है गायब यह कारनामा कई महीने से चलता रहा गांव वाले के शिकायत पर जब विद्यालय पर पहुंच कर देखा गया वहा मौजूद शिक्षामित्र से पूछा गया तब बताए की शिवमंगल वर्मा प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक बच्चो के घर अभिवावक से मिलने गए है जब उनसे पूछा गया की कहा गए है तब नही बता पाए वही गांव वालो ने बताया कि बच्चो के घर नही रोज की भाती आज भी मठिया बजार में गए है मठिया बजार में पूछने पर दुकान दार  ने बताए की आए थे  खण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क किया तो बताए की अगर ऐसा हुआ होगा तो जांच कर उचित करवाई करूंगा।

फिल्म भाड़े की दुल्हन में नजर आएंगे अवनीश तिवारी अनिल शर्मा जन धमाका टाइम्स खुटहन

Image
फिल्म भाड़े की दुल्हन में नजर आएंगे अवनीश तिवारी  अनिल शर्मा जन धमाका टाइम्स खुटहन जौनपुर| जपटापुर गांव निवासी सुविख्यात ग़ज़ल भजन लोक गीत गायक अवनीश तिवारी एक भोजपुरी फिल्म की शुटिंग के दौरान किरदार निभाते नजर आएंगे जनपद में इन दिनों भोजपुरी फिल्म भाड़े की दुल्हन की शुटिंग चल रही है  जिसके प्रोपराइटर राम चंद्र यादव जी है  कलाकार माया यादव वैभव राय अवनीश तिवारी के साथ अभिनय में रहेंगे  इसके साथ ही फिल्म में ऋषभ कश्यप गोलू शिल्पी राघवानी प्रोडक्शन मनोज धीरज डांस मास्टर कानू मुखर्जी इत्यादि हैं  महीनों से चल रही फिल्म की शुटिंग अब आखिरी चरण में है  फिल्म में क्षेत्रीय कलाकारों को जगह दी गई है

इमामपुर में राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा गलत पैमाईश कर पेड़ लगवाया गया

Image
ग्राम इमामपुर राजस्व विभाग कानूनगो लालबहादुर शर्मा और लेखपाल दूधनाथ कनौजिया व चंद्रबली नाप करने पहुंचे| भूमि पर मौजूद लेखपाल व कानूनगो  से बात करते हुए पूछे उन्होंने कहा उपजिलाधिकारी का आदेश है| मैं उनको बताते हुए कहा उक्त भूमि पर  115 सी के मुकदमा चल रहा है|जो न्यायालय में बेचाराधीन है| जब तक कोई निर्णय नहीं आ जाएगा| तब तक कोई कब्जा नहीं कराया जाएगा|शासन प्रशासन के हाथ रखते हुए दबाव बनाकर प्रधान संतलाल सोनी भूमि की नाप कराया जो भूमि का मालिक हरीराम सोनी है| उसकी नाप ना तो सरहद से मिलाई और ना किसी चक को  फाइनल किया | गलत नाप करके कानूनगो और नेपाल साहब पिलर जाम कराके चारो तरफ से पेड़ लगवा दिए |बाग की जमीन नाप के जो कब्जा कराके के जबरन गए है| जो कि ज्यादा कराकर कायम की गये है| जो हमारे चक को प्रभावित करती है| जो कि हमारी पूरी तरह से जमीन स्टे हैं | जब मैं अपने जमीन का हस्तक्षेप किया | उन्होंने कहा कि ज्यादा जबरजस्ती करोगे तो मुझे देकर थाना में बंद करा देंगे | गरीब परिवार प्रधान के दबाव के कारण और नेता व मंत्री के दबाव से न्याय नहीं हो रहा है| ...

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स  कल दिनांक 27 जुलाई 2024 को जनपद जौनपुर के प्रतिष्ठित मैरिज  लान मां शीतला पैलेस  मे राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष श्री विनय जायसवाल जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न किया गया l     जिसमें निम्न पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण किया  शनि उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष,  मोतीलाल सोनी जिला महासचिव, शिवेश सैनी जिला संगठन प्रभारी, प्रदीप उपाध्याय जिला प्रवक्ता, रजनीश मौर्य जिला संचालन समिति सदस्य, राजेश जायसवाल जिला वरिष्ठ संरक्षक, सुजीत मौर्य जिला सलाहकार समिति सदस्य, राहुल राजभर जिला संयोजक, प्रभात यादव जिला कार्यकारी सदस्य,  अंकित मौर्य जिला महामंत्री, विजय अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी, प्रवीण कुमार बिंद नगर महामंत्री, विक्की श्रीवास्तव नगर सोशल मीडिया प्रभारी, मनीष सिंह ब्लॉक प्रभारी करंजा कला,  सत्य सिंह ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य सिरकोनी, आशीष साहू जिला कार्यकारी सदस्य, संजय पंडा नगर सचिव, शिवाकांत शुक्ला नगर संयोजक, दिलीप खरवार...

संजय कुमार यादव एवम विजयेन्द्र कुमार गुप्ता को मिली पीएचडी की उपाधि।

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स बिहारी महिला पी जी कालेज मछलीशहर जौनपुर में कार्यरत संजय कुमार यादव एवं विजयेन्द्र कुमार गुप्ता को बीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा संकाय में पी-एच.डी का मौखिकी 27 जुलाई को सकुशल सम्पन्न हुई। मौखिकी सम्पन्न होने पर खुशी प्रकट करते हुए संजय यादव एवम विजयेन्द्र गुप्ता ने शोध निर्देशक डॉ. अरविन्द कुमार मौर्य को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया।   साथ  ही परिवार के सभी सदस्यों माता पिता, गुरुजनों एवम मित्रों से मिले स्नेह प्यार सम्मान और आशीर्वाद के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

सूर्य नारायण सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स आज आम आदमी पार्टी जौनपुर के सभी कार्यकर्ता गढ़ जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में सरकार के खिलाफ एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि लोहिया पार्क बाउंड्री के बाहर जो फुटपाथ है उसको टेंडर देने का काम जिला प्रशासन ने किया है क्योंकि वहां गरीब ठेला एवं खुमचा लगाते हैं और सरकार हर तरफ अगर टेंडर दे देगी तो यह गरीब ठेला वाले कहां जाएंगे अगर यह टेंडर वापस नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर जन आंदोलन करेगी और भूख हड़ताल भी करेगी इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है नौजवान विरोधी सरकार है इसी क्रम में जिला कार्यकारी सदस्य शशिधर चौहान ने कहा कि अगर इन गरीब ठेला वालों को न्याय नहीं मिलेगा तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर जन आंदोलन करेगी इसी क्रम में जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य ने कहा कि यह सरकार दलित विरोधी ओबीसी विरोधी सरकार है इसको हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगेआज के कार्यक्रम में शामिल साथी जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण ...

पत्रकार की बहन की अंतिम विदाई, मुहम्मदाबाद शोक में डूबा, सैकड़ों ने नम आँखों से की विदा।

Image
               ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद के आतिशबाज मुहल्ला निवासी और युवा पत्रकार रेयाज अहमद की छोटी बहन गजाला (उम्र 22) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिससे पूरा परिवार और क्षेत्र शोक में डूब गया है। गजाला लंबे समय से बीमार थीं और शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।  गजाला की मौत की खबर से पूरे मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार की दोपहर 2:00 बजे, उनकी मिट्टी उनके घर के पास बैराना वाले कब्रिस्तान में दी गई। इस अवसर पर जनाजे की नमाज भी वहीं अदा की गई। जनाजे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनकी आँखों में आँसू थे और माहौल में एक गहरा सन्नाटा पसरा हुआ था। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गजाला की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और साहस प्रदान करने की कामना की। उपस्थित लोगों में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और रेयाज अहमद के सहकर्मी भी शामिल थे, जिन्होंने गजाला के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  रेयाज अहमद के परिवार के प्रति संवेदना के अ...

इंगेजमेंट सगाई अंगूठी रश्म का हुआ आयोजन

Image
 आशुतोष मिश्रा जन धमाका टाइम्स रामपुर बरसठी विकास खण्ड के ग्राम सभा आलमगंज के रामआसरे पाली विश्वकर्मा समाज सेवक के बहन बेबी विश्वकर्मा संग अनिल विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा ग्राम तालसुपैला  जनपद भदोही के साथ  इंगेजमेंट सगाई अंगूठी रश्म का हुआ आयोजन  क्षेत्र के सम्मानित  डाo विनोद त्रिपाठी डाo रवि शंकर विश्वकर्मा विनोद सिंह अशोक बारी  विश्व हिन्दू परिषद उपाध्यक्ष प्रखंड बरसठी वकील सिंह राजेश विश्वकर्मा नीरज विश्वकर्मा आशुतोष सिंटू सानू बारी बच्चा सिंह संजय शर्मा अरविंद विश्वकर्मा आदि लोग  उपस्थित रहे

माड़ियाहूँ में कारगिल विजय दिवस पर निकला गया मशाल जुलुस।

Image
मडियाहूं जौनपुर  स्थानीय नगर में  कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा  जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में  भव्य मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और बंदे मातरम नारे लगाते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। गुरुवार की शाम मशाल जुलूस गोला बाजार रामलीला मैदान से सभी लोगों ने हाथ में मसाला लेकर पैदल वंदे मातरम भारत माता की जय लगाते हुए कोतवाली गांधी तिराहे पर समापन हुआ। इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने कहा 1999 में हुए कारगिल युद्ध में जो हमारे सैनिक़ो ने जो पराक्रम की विजय गाथा लिखी उसके लिए समस्त भारतवासी सदैव उन शहीदों के ऋणी रहेंगे , जिन्होंने अपने रक्त से कारगिल युद्ध के विजय के परचम को लहराया था। सैनिकों की शहादत की वजह आज हम सब अपने परिवार जनों के साथ सुखमय जीवन जीते हैं। युद्ध में शहीद हुए शहीदों को मैं शत-शत नमन करता हूं। इस शहादत दिवस में मौजूद रहे कार्य समिति सदस्य ब्रह्मदेव मिश्रा राजेश सिंह विनोद जायसवाल छोटेलाल जयसवाल पंकज पाठक मनोज चौरसिया अजय सिंह ...

प्रदेश में हुए आईपीएल कबड्डी प्रतियोगिता में मडियाहूं के लाल ने किया नाम रोशनपीजी कालेज माड़ियाहू के दो छात्रों ने तहसील के साथ-साथ जिले का बढ़ाया मान।

Image
बृजेश सिंह जन धमाका टाइम्स  मडियाहूं मडियाहूं जौनपुर  स्थानीय नगर के खैरुद्दीन गंज वार्ड स्थित मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मडियाहूं के दो छात्रों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित कबड्डी लीग चैंपियनशिप.. आईपीएल प्रतियोगिता में कुल 55 मैच खेले गए, 25 जुलाई 2024 को देर शाम फाइनल मुकाबला लखनऊ लाइंस एवं संगम चैलेंज के बीच हुआ जिसमें जिसमें लायंस चैलेंजर्स ने संगम चैलेंजर्स को पराजित कर आईपीएल का खिताब जीता.. विजेता टीम में मडियाहू पीजी कॉलेज के दो छात्र अमन और शुभम टीम के सदस्य रहे जिसमें अमन को 10 लख रुपए का सर्वोत्तम डिफेंडर्स का पुरस्कार मिला दूसरे छात्र शुभम कुमार ने रेड करते हुए मडियाहूं पीजी कॉलेज का नाम पूरे देश में रोशन किया। मडियाहूं  पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के प्राचार्य  प्रो एसके पाठक ने विजेता टीम को बधाई देते हुए मडियाहूं पीजी कॉलेज के दो छात्र अमन और शिवम व कोच रविचंद्र को 15 अगस्त के अवसर पर महाविद्यालय में सम्मानित करने का निर्णय लिया। छात्रों के उत्साहवर्धन एवं सहयोग के लिए क्रीडा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर उमेश राव और सहा...

श्रीमदभागवत कथा की भव्य कलश शोभा यात्रा, हजारो की संख्या मे भक्त हुए शामिल

Image
जौनपुर संवाददाता।  जौनपुर जनपद के शाहगंज स्थित डा0  वरूण सिंह के निवास स्थल ( सेंटथामस कालेज रोड) से  कथा स्थल पब्लिक इण्टर कॉलेज शाहगंज अयोध्या मार्ग स्थित वरदान  हास्पीटलट्रामा एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर तक श्री मदभागवत कथा के  लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे हजारो  की संख्या में भक्त प्रेमी शामिल होकर कथा प्रवक्ता परमपूज्य आचार्य शान्तनु जी महराज के सजे हुए रथ के पीछे पीछे चले ।यह मनोहर दृश्य देखते ही बनता था  गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में शाहगंज,  आजमगढ,जौनपुर, अयोध्या धाम, सुल्तानपुर व आसपास के  हजारो की संख्या में नर- नारी  पीले परिधान में पंक्तिबद्ध होकर निवास से कथा स्थल तक चले।सभी भक्तो के लिए सुन्दर जलपान व नाश्ते की व्यवस्था आयोजक की ओर से की गई थी ।कथा मंडप में सभी भक्तो को महराज जी से आशिर्वाद व नजदीक से मिलने का अवसर दिया गया । स्थानीय विधायक रमेश हरिवंश सिंह भी महराज के दर्शन से  आशिर्वाद लेकर कुछ क्षण साथ रहे ।आयोजक परिवार से अनिल कुमार सिंह , सुशील कुमार सिंह, लालबहादुर सिंह अजीत सिंह, चन्द्रशेखर सिंह,...

थाना अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
रामपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक वांछित अभियुक्त को रामपुर पुलिस ने गुरुवार  को 5 05 बजे सुबह को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रामपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार  पांडेय उपनिरीक्षक इंद्रदेव सिंह , कांस्टेबल रवि चौरसिया कांस्टेबल रमेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मु 0 न0 158/22 धारा 323 /504/506/332/353 भादवि से संबंधित वारंटी में वांछित अभियुक्त विनोद कुमार गौतम  पुत्र राम किशुन गौतम  निवासी देवनाथपुर पचौली रामपुर जौनपुर को दबिस के दौरान उसके घर से  सुबह 5.05 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायलय  भेज दिया गया ।

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की ओर से समर बहादुर यादव द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर जिलाधिकारी जौनपुर को दिया ज्ञापन

Image
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की ओर से कई वर्षों से देश में "एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है। चूंकि पूरे देश में अधिवक्ताओं पर बिना वजह द्वेष भावना रखते हुए निरन्तर जानलेवा हमले हो रहे हैं। जिससे अधिवक्ता में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है। और समाज में सबसे अधिक अधिवक्ता अपने आप को देश में असुरक्षित महसूस कर रहे है। जबकि एडवोकेट एक्ट के अनुसार वकील "आफिसर ऑफ द कोर्ट "कहलाता है परन्तु उक्त पद के अनुसार कोई भी आर्थिक या शारीरिक सुरक्षा किसी भी अधिनियम में प्रदान नहीं की गयी है। जबकि भारत सरकार ने देश के सभी वर्गों के लिये आर्थिक एवं शारीरिक सुरक्षा प्रदान की है परन्तु अधिवक्ताओं के संम्बन्ध में आज तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। पूर्व में भी कई बार पत्र लिखे गये एवं ज्ञापन दिये गये है। जिसके जवाब में बताया गया था कि 'यह सरकारी नीति का मामला है' जिसमे समय लगने की संभावना है परन्तु काफी समय व्यतीत हो गया एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट" लागू करने की नीति पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। परन्तु जबकि बार काउसि...

वृक्ष धरा के भूषण है,करते दूर प्रदूषण हैं।इस उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से न्यू सेंट्रल पब्लिक अकादमी विद्यालय के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया

Image
।  इस खास मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने न केवल वृक्षारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कृत संकल्पित दिखे।  यह वृक्षारोपण कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक सतीश दुबे की अभिनवात्मक पहल थी, जिसे विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना अमूल्य समय देकर मूर्त रूप दिया।  अपने भाषण में प्रबंधक सतीश दुबे जी ने बच्चों को अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया उन्होंने विद्यालय की अनेकानेक उपलब्धियों के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या समेत सभी शिक्षकों एवं बच्चों को बधाइयाँ भी दी। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम मैडम,प्रबंध निदेशीका मोनिका दुबे,अध्यापक पत्रकार ज़ीशान सर,अध्यापक सतेंद्र मौर्य,बबलू सर,आनंद श्रीवास्तव सर,अनुराग मिश्रा सर, सुजीत सर,विशाल सर,कमलेश सर,अमर सर समेत विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।

शिवालयों में जलाभिषेक को जनसैलाब उमड़ा

Image
जौनपुर। देवाधिदेव महादेव का मनभावन सावन सोमवार से शुरू हो गया है। इस पवित्र माह में जिले के प्रमुख ऐतिहासिक शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।    जगह - जगह बैरिकेडिंग की गई। प्रशासन की तरफ से रास्ता डायवर्ट किया गया। बड़ी संख्या में कांवड़ियों की टोली त्रिलोचन महादेव के दर्शन करने के बाद बाबा विश्वनाथ, बैजनाथ के लिए रवाना हुए। कुछ कांवड़ियों ने त्रिलोचन महादेव पर जलाभिषेक किया।  ग्रामीण इलाकों में स्थित त्रिलोचन महादेव, साईं नाथ महादेव , करशूलनाथ महादेव, गौरी शंकर महादेव सुजानगंज , घसीटानाथ महादेव , सिरकोनी के राजेपुर रामेश्वर महादेव , गोमतेश्वर महादेव केराकत, दियावां नाथ महादेव, भोला शंकर महादेव, शहर के पांचों शिवालय जागेश्वर नाथ आदि शिवालयों में दुग्ध व जल से शिवलिंगों को अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जिले में प्रवाहित आदि गंगा गोमती के अलावा काशी व प्रयागराज से मोक्षदायिनी मां गंगा का जल लेकर रोजाना व खास तौर पर सोमवार को शिवभक्त जलाभिषेक के लिए शिवालयों पर पहुंचे। हर तरफ आस्था का जनसैलाब दिखाई पड़ा।हजारों की संख्या में कांवड़ियों...

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी   रविन्द्र कुमार मांदड की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी  द्वारा जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर ही उनकी समस्या का निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी के समक्ष कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तथा शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की 06 संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।  जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर अवैध सरकारी जमीनों पर कब्जा हटाने हेतू कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने जमीनों के सामांकन करने के लिए भी निर्देश दिया।   जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, मौजूद रहे।