Posts

Showing posts from February, 2025

स्वयंसेवकों एवम स्वयंसेविकाओं ने सीखा योग का गुण।

Image
  रामकिशुन सिंह पीजी कालेज सिद्दीकपुर जौनपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत  स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं  के लिए आयोजित  योग प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ योग प्रशिक्षण शिविर के योग प्रशिक्षक राज यादव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर ने  योग शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों एवम स्वयंसेविकाओं को ग्रीवा चालन,स्कन्ध चालन,घुटना  संचालन,वृक्षासन, ताड़ासन, शशकासन, वक्रासन एवम कपालभाति प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, सहित तमाम आसनों का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। कार्यक्रम के समापन के  दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि योग से हमारा मानसिक और शारीरिक विकास होता है योग से हम स्वस्थ और खुशहाल रह सकते है इसलिये हमे नियमित रूप से योगा करना चाहिये। इस मौके डॉ अरविंद उपाध्याय, शेष कुमार यादव, नीलेश पाठक, शरद सिंह,धर्मसेन सिंह, आनन्द दूबे, रमेश चन्द्र मालवीय, बब्बू सिंह, अम्बुज सिंह, धन्नजय सिंह, स्वेक्षा प्रजापति, रंजीत कुमार, शिवम गौतम, खुशी सिंह, वर...

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ली शपथ, ग्राम विकास का किया संकल्प

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।   गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद विकास खंड के अंतर्गत हुए उप-निर्वाचन 2025 में विजयी हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह विकासखंड सभागार में संपन्न हुआ। समारोह के दौरान खंड विकास अधिकारी ए डी  ओ पंचायत अशोक कुमार ने नवचयनित ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जकरौली के सुरेंद्र राम और ग्राम पंचायत दौलताबाद की अंजली देवी ने अपने-अपने पद की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिव, स्थानीय ग्रामीणों, तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। शपथ ग्रहण के बाद ग्रामीणों ने अपने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का अभिनंदन किया, उनका मुंह मीठा कराया, और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने गांव के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान और गांव के उन्नयन के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहां ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई कि नवचयनित प्रधान अ...

डॉ.राज यादव ने किया राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ।

Image
डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कालेज जौनपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के चौथे दिन प्रथम पाली में योग प्रशिक्षक डॉ.राज यादव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ किया। एवम कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सेवकों एवम स्वयम सेविकोओं को योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, ध्रुवासन, सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है।हम ये जानने में असफल रहते हैं कि योग हमें शारीरिक, ...

मां गीता हेल्थ केयर एवं पैथोलॉजी सेंटर मल्हनी बाजार में एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध डा. डीके कौशल

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स आप सभी के सहयोग सपोर्ट से अब अपने मॉ गीता हेल्थ  केयर एवम पैथोलॉजी सेंटर मल्हनी बाजार जौनपुर पर मॉ एंबुलेंस की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध हो गई हैं  कही भी मरीज ले आने एवं ले जाने के सम्पर्क करें 9151396387, 7084356412

धनेश्वर यादव पीजी कॉलेज में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

Image
नेहरू युवा केंद्र जौनपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित विकासखंड करंजाकला में धनेश्वर यादव महिला पीजी कॉलेज मोकलपुर नेवादा में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता किया गया। जिसमें 400 मीटर दौड़ बैडमिंटन वॉलीबॉल कबड्डी कुश्ती का खेल संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में प्रथम सर्वेश निषाद द्वितीय श्रेयांश यादव और तृतीय स्थान पर सूरज निषाद वॉलीबॉल प्रथम विजेता रामपुर और उपविजेता लालपुर कबड्डी में विजेता धनेश्वर यादव पीजी कॉलेज मोकलपुर उपविजेता नेवादा ईश्वरी सिंह बैडमिंटन प्रथम आकांक्षा यादव द्वितीय रुचि पाल तृतीय ज्योति गौतम स्लो साइकिल में प्रथम साक्षी यादव द्वितीय प्रीति यादव और तृतीय अंजली यादव और कुश्ती में प्रथम विकास यादव, द्वितीय रुद्र ठाकुर, तृतीय रिशु निषाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव "मम्मन"कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक राम कुमार यादव, रेफरी की भूमिका में अजय कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, विकास यादव, मोहम्मद अब्बास,अमित यादव, संगीता यादव, रीता यादव, सुनीता यादव और इस मौक...

महिला ग्राम प्रधानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

Image
  ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के विकास खंड मोहम्दाबाद में उपनिदेशक (पंचायत) वाराणसी मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय अनावासीय महिला ग्राम प्रधान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मोहम्दाबाद, भांवरकोल और वाराचवर विकास खंडों की महिला ग्राम प्रधानों को नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल और लैंगिक समानता पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मोहम्दाबाद श्री अशोक कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) वाराचवर श्री राम अवध राम, वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक डीपीआरसी चंदौली श्री सुनील सिंह एवं महिला ग्राम प्रधानों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। श्री अशोक कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महिला ग्राम प्रधानों का सशक्तिकरण उनके नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में महिला प्रधान सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं, वहां पुरुष प्रधानों की तुलना में अधिक विकास देखने को मिलता है। महिलाओं की समस्याओं और उनके हितों को समझने में महिला प्रधानों की भूमिका अधिक प्रभावी होती है। श...

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।

Image
रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष गौरव सिंह एवं डॉ.राज यादव योग प्रशिक्षक राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर स्वयंसेवको ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित  लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आये डॉ. राज यादव ने संबोधित  करते हुए कहा की इस तरह की राष्ट्रीय सेवा के माध्यम से छात्रों के बहुमुखीय व्यक्तित्व का विकास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत है "मैं नही बल्कि आप" यह सिद्धांत इस बात पर जोर देता है कि किसी व्यक्ति का कल्याण समाज के कल्याण पर निर्भर करता है यह लोकतांत्रिक जीवन का सार है।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किय...

तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर "वाणिज्य विभाग" की 4 छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा 2024 क्वालीफ़ाई कर बढ़ाया महाविद्यालय का मान

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स  वाणिज्य विभाग, टी०डी० कालेज की छात्राएं स्मिता, खुशी प्रजापति, खुशी पाण्डेय, वंशिका गुप्ता ने सफलता का परचम लहरा कर विभाग सहित पूरे महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। वाणिज्य विभाग की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार राहुल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्राओ को शुभकामनाए दिये और उनके द्वारा किए जाने वाले परिश्रम को भी सराहा । छात्राओं ने सफलता का श्रेय विभाग‌ के प्राध्यापक डॉ विशाल सिंह एवं डॉ अवनीश कुमार को देते हुए कहा कि सर के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से यह सम्भव हो पाया। महाविद्यालय की गरिमा को बरकरार रखने में छात्र व छात्राये हमेशा अपने परिश्रम व योग्यता से योगदान देते रहते है । जिससे अध्यापक गण का भी परिश्रम दिखता है। शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है जिसपे चलकर कोई भी अपने  मंजिल को पा सकता है।

सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिये देवदूत बने डा. आलोक यादव

Image
दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में घायलों का हुआ नि:शुल्क इलाज संवाददाता जन धमाका टाइम्स घायलों ने किया डा. आलोक व हॉस्पिटल के सभी स्टाफ के कार्यों की सराहना शुभांशू जायसवाल जौनपुर। एक ओर जहां बड़े—बड़े प्राइवेट अस्पताल में इलाज कर मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है। मरीजों का आर्थिक शोषण किया जाता है। ऐसी दुर्घटना में लोग आपदा में अवसर की तलाश में रहते हैं। वहीं दूसरी ओर बीते दिनों काशी से अयोध्या जा रहे बस की जनपद में सड़क दुर्घटना हो गयी। जिसमें करीब 1 दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से 11 लोग शहर के नईगंज स्थित दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में भर्ती हुए। जानकारी होने पर दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव ने पहुंचकर सभी 11 घायलों का ​नि:शुल्क उपचार किया। साथ ही सभी घायलों के खाने—पीने, रहने सहित अन्य सुविधाएं दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध कराया। डा. आलोक यादव के इस कार्य की काफी सराहना हो रही है। वहीं डा...

प्रधान के उपचुनाव में ज्योति सिंह निर्वाचित

Image
 जौनपुर । सिकरारा थाना क्षेत्र के खानापट्टी गांव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लाक मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ। सीधे मुकाबले में ज्योति सिंह ने अंजना सिंह को 92 मतों से पराजित किया।  गांव में पड़े कुल 1182 मतों में ज्योति सिंह को कुल 618 मत जबकि अंजना सिंह को 528 मत प्राप्त हुए। 38 मत निरस्त हुआ था। निर्वाचन प्रधान ज्योति सिंह कार्यवाहक प्रधान   है। निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार राय ने नव निर्वाचित प्रधान को प्रमाण पत्र दिया। चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु ब्लाक मुख्यालय पर सुरक्षा हेतु भारी पुलिस कर्मी लगाए गए थे। बताते चले कि उक्त गांव की प्रधान किरन सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था।   ब्लाक मुख्यालय पर जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने जीत का श्रेय गांव के सभी मतदाताओं को दिया। कहा कि यह मेरी यह जीत मेरी जेठानी तत्कालीन ग्राम प्रधान स्व. किरन

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

Image
अभिभावक का आरोप बिना मान्यता के चल रहा इण्टर कालेज। थानाध्यक्ष रामपुर पर दो दिन बाद प्रबंधक के प्रभाव में आकर मारपीट का क्रास मुकदमा दर्ज करने का लगा आरोप । जौनपुर/ जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र धनुहां के हृदय नारायण शिव मंगल एकेडमी का एक मामला प्रकाश में आया है जहां क्षेत्रों द्वारा किसी अध्यापक का कार्टूनिस्ट वीडियो बनाया गया था। अध्यापक को जानकारी होने पर सुबह विद्यालय आने पर कसेरू पट्टी थाना सुरेरी निवासी खुशहाल गौड़ को कमरे में बंद कर विजय शंकर पाण्डेय , उदय शंकर पाण्डेय व प्रकाश चंद दुबे बुरी तरह डंडे से पिटाई किए । जिसकी जानकारी अभिभावक लालजी गौड़ को होने पर अपने ग्रामप्रधान के साथ रामपुर थाने पर भारतीय न्याय संहिता धारा 115 (२) 352, 351(२) में मुकदमा पंजीकृत कराया । लालजी गौड़ व उनके पुत्र खुशहाल गौड़ तथा ग्रामप्रधान कमलेश सिंह का आरोप है कि थानाध्यक्ष रामपुर बिना किसी मारपीट के विद्यालय प्रबंधन के प्रभाव में आकर घटना के दो दिन बाद हम लोगों पर बी यस एन की धारा 115 (२) , 352 ,351(२) 66  व 67a में मुकदमा पंजीकृत कर हम लोगों पर सुलह समझौते का दबाव बना रहे है वहीं अभ...

उत्तर मुंबई प्रभारी ताज मोहम्मद जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स कांदिवली विधानसभा में आयोजित संगठनात्मक मीटिंग में भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसमें उत्तर मुंबई के प्रभारी श्री ताज मोहम्मद जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आवाहन किया इसमें कांदिवली इंचार्ज डॉक्टर प्रियतमा सावंत उत्तर मुंबई कार्याध्यक्ष राजपति यादव जी उत्तर मुंबई महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी जी एवं भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे

इश्तियाक ग़ाज़ीपुरी के नाम एक शाम: साहित्यिक संगम में शायरी का अद्भुत माहौल

Image
प्रदीप कुमार पाण्डेय गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत स्थित ए के इंटरनेशनल स्कूल में ख़ाक फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम "एक शाम इश्तियाक ग़ाज़ीपुरी के नाम" का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर इश्तियाक अहमद ग़ाज़ीपुरी के नगर आगमन पर उनका सम्मान किया गया और उनकी नई किताब सहर सितारा का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्वांचल के वरिष्ठ शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अद्भुत समा बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की डाइरेक्टर कहकशाँ बेगम द्वारा शमा रौशन करके की गई। इसके बाद फैय्याज़ अंसारी ने ख़ाक यूसुफपुरी की नातपाक पेश की। इरशाद जनाब ख़लीली ने इश्तियाक ग़ाज़ीपुरी का इस्तक़बाल किया और उनके साहित्यिक योगदान पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य अतिथि, ग़ाज़ीपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने अपने संबोधन में शायरी और कविता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि लेखनी व्यक्ति को स्थायी पहचान दिलाती है। विशिष्ट अतिथि, नगर के चेयरमैन रईस अंसारी ने कविता के माध्यम से समाज में बड़े भाई की भूमिका का महत्व बताया, जो अपने व्यक्तिगत स्...

वाराणसी व प्रयागराज जा रही बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर।आज दिनांक 15.02.2025 को समय सुबह लगभग 9 बजे थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर ग्राम- मीरनपुर सक्का के पास नेपाल की बस जिसका वाहन संख्या  (बागमती प्रदेश 03 001 ख 1965) जिसमें लगभग 42 यात्री सवार थे जो वाराणसी व प्रयागराज जा रहे थे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । *01 यात्री की दुखद मृत्यु हो गई व 16 अन्य लोग घायल हैं जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस बल द्वारा तत्काल जिला अस्पताल गाज़ीपुर इलाज हेतु भेजा गया । घटना की सूचना पर तत्काल  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ,पुलिस अधीक्षक  द्वारा मौके पर जिला अस्पताल गाजीपुर पहुँचकर घायलों से बातचीत कर हाल जाना व संबंधित को उचित इलाज हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद ।

चलाया गया ओरल हेल्थ केयर अभियान।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत आज मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी मोहम्मदाबाद  में ओरल हेल्थ केयर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें नर्सरी से क्लास 8 तक के सभी बच्चे भाग लिए। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों को दांत साफ रखने के तरीके, प्रत्येक तीन महीने पर अपने टूथ ब्रश को बदलना, अच्छे खान पान, चॉकलेट आदि को न खाने और धूम्रपान न करने की सलाह दी गई। सभी बच्चे अत्यंत उत्साहित होकर लोगों की बातों को ध्यान से सुने। अंत में सभी बच्चों को टूथपेस्ट और टूथब्रश फ्री में प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल, मैनेजर द्वारिका पांडेय, सुधा त्रिपाठी, सत्यम दुबे, आफताब और समस्त अध्यापक उपस्थित रहे। सभी कर्मचारियों को भी प्रिंसिपल ने टूथब्रश और टूथपेस्ट प्रदान किया।

हीरालाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस का 28वाँ धूमधाम के साथ मनाया गया

Image
 लखनऊ। सरोजनी नगर में गौरी बिजनौर रोड स्थित हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल में  हीरालाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस का 28 वें वार्षिक उत्सव के साथ स्वर्गीय हीरालाल यादव की 95जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने न्यू कैंपस बिल्डिंग का उद्घाटन करने के साथ-साथ स्वर्गीय हीरालाल यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। जिसके बाद उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं सर्वधर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर  संस्थान के विभिन्न शाखाओं के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दे सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर प्राइमरी के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत समूहनृत्य प्रस्तुत किया तो पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कला संकाय द्वारा शान ए अवध, वाणिज्य विभा...

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं निखारने की जरूरत -डीएम।जेईई मेंस के टॉपर विवेक गुप्ता को किया सम्मानित।लाल शेखर सिंह ब्यूरो जन धमाका टाइम्स

Image
महराजगंज। क्षेत्र के एबीएस इंटर नेशनल स्कूल पर बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।ऐसे में विद्यालय के चेयरमैन ने अंग वस्त्रम व बूके देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर जिलाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी प्रतिभा छुपी हुई है जिसे निखारने की जरूरत है शिक्षक और परिजन और बच्चों को शिक्षा देने के लिए आगे बढ़े। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेईई मेंस परिक्षा में 99.8333 अंक प्राप्त करने वाले छात्र विवेक कुमार गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मौके पर विद्यालय चेयर मैन संजय सिंह,बदलापुर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल,डायरेक्टर सतीश सिंह,विवेक श्रीवास्तव, कंचन सहित गणमान्य लोग रहे।

एबीएस इंटरनेशनल स्कूल ने फिर लहराया परचम,स्कूल के छात्र विवेक कुमार गुप्ता ने जेईई एंट्रेंस एग्जाम में हासिल किया 99.83 परसेंटाइल

Image
लालशेखर सिंह ब्यूरो  जन धमाका टाइम्स *महराजगंज,एबीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विवेक कुमार गुप्ता ने जेईई एंट्रेंस एग्जाम में 99.83 परसेंटाइल हासिल करके अपने माता पिता के साथ साथ स्कूल और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया,विवेक कुमार गुप्ता ने बिना किसी कोचिंग संस्थान के ही यह सफलता हासिल की है इसीलिए ये सफलता बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है,स्कूल प्रबंधन से पता चला है कि विवेक शुरू से ही बहुत मेधावी छात्र रहा है,स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने भी बहुत विवेक का उत्साहवर्धन किया,स्कूल के चेयरमैन संजय सिंह ने बहुत ही शुभकामनाएं दी और कहा कि उनका ये सपना है कि क्षेत्र के बच्चे देश विदेश के कोने कोने में जाकर अपना परचम लहराते रहे,विद्यालय के चेयरमैन संजय अनिरुद्ध बहादुर सिंह ने कहा कि विवेक की यह सफलता उनकी मेहनत लगन और स्कूल द्वारा दी गयी बेहतर शिक्षा प्रणाली का परिणाम है,बच्चो के भविष्य को लेकर एबीएस इंटरनेशनल स्कूल सदैव प्रतिबद्ध है,स्कूल के कई अन्य छात्रों  ने पहले भी ऐसी सफलताएं हासिल किया है,एबीएस इंटरनेशनल स्कूल ऐसी तमाम उपलब्धियों के साथ जिले के नंबर एक स्थान पर पहुंच गया ह...

नूरुद्दीन खान गर्ल्स पी जी कॉलेज अफ़लेपुर जौनपुर में बड़े धूम धाम से मनाया गया बाबू बाजार और समापन*

Image
राष्ट्रीय सेवा योजना में सात दिवसीय विशेष शिविर के सा। समापन और बाबू बाजार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राजबहादुर यादव , नोडल अधिकारी डॉ शशी कांत यादव, सर्वेश यादव, कॉलेज के संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खां, कॉलेज के प्राचार्य डॉ जुल्फेकार खान,कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील कुमार, डॉ चंद्रभान यादव, साबिर खान, सुमित सिंह, सिकंदर यादव, प्रशांत यादव, श्याम प्रकाश, संजय शुक्ला आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाया बैजा रामपुर मंडल

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स आज  दिल्ली में और मिल्कीपुर  में भारतीय जनता पार्टी की  ऐतिहासिक जीत की खुशी में भाजपा मंडल बैजारामपुर के मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह  द्वारा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर मंडल कार्यालय पर जश्न मनाया और आतिशबाजी कीया, कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह दिखा और एक दूसरे को बधाई दिया। और भाजपा मंडल द्वारा मिठाई बांटकर खुशी मनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहेमण्डल , मंडल महामंत्री, केदार  यादव, जनार्दन मिश्रा लालजी यादव, विमलेश सिंह, राजमन शर्मा, वेद भास्कर, मण्डल मंत्री, प्रीत कुमार प्रजापति,अशोक जायसवाल,आशीष शुक्ला कुलदीप यादव

नियमित करें आसनों एवम प्राणायामो का अभ्यास - राज यादव

Image
रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर में बी एड बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छत्राध्यापिकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर समापन किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर ने छात्राध्यापकों एवम छत्राध्यापिकाओं को योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, ध्रुवासन, सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग को केवल कुछ आसनो द्वारा आंशिक रूप से समझा जाता हैं परंतु इसके लाभ का आंकलन केवल शरीर स्तर पर समझा जाता हैं। हम ये जानने में असफल रहते हैं कि योग हमें शारीरिक, मानसि...

धार्मिक गांव में आग की चपेट में आकर एक दर्जन झोपड़ियां राख, प्रभावित परिवारों को दी गई राहत।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। (गाजीपुर) । जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव स्थित डीघा मौजे में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने एक बड़ा हादसा कर दिया। इस भीषण आग में एक दर्जन से अधिक रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, जिससे इन झोपड़ियों में रह रहे परिवारों का हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया। जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर के समय श्यामनरायण यादव की झोपड़ी में अचानक आग लगने से शुरू हुई। तेज हवा के कारण आग की लपटें आस-पास की अन्य झोपड़ियों तक फैल गईं। देखते ही देखते आग ने एक दर्जन झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गांववाले तुरंत आग बुझाने का प्रयास करने लगे और इस दौरान फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में श्यामनरायण यादव की चार, राजेश्वरी की तीन, वीरेंद्र यादव की तीन, नागेश्वर की दो और सीताराम की एक झोपड़ी जल गईं। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मुहम्मदाबाद डॉ. हर्षिता तिवारी और सीओ शेखर सेंगर भी प्रभ...

रामकिशुन सिंह महाविद्यालय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ।

Image
रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर जौनपुर में बी एड बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं के लिए तीन दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमे योग प्रशिक्षक राज यादव राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आरा जौनपुर ने छात्र, छात्राओं को योगिंग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, ध्रुवासन, सहित तमाम आसनों एवं भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा योग से हमारा शरीर ऊर्जावान रहता है। योग के माध्यम से हम तनाव रहित और अपने व्यक्तित्व तथा चरित्र में भी सुधार लाते है। तथा चमकती त्वचा, शांतिपूर्ण मन, अच्छा स्वास्थ्य-जो आप चाहते हैं, योग आपको देता है। योग को केवल कुछ आसनो द्वारा आंशिक रूप से समझा जाता हैं परंतु इसके लाभ का आंकलन केवल शरीर स्तर पर समझा जाता हैं। हम ये जानने में असफल रहते हैं कि योग हमें शारीरिक, मानसिक रूप से तथा श्वसन म...

नूरुद्दीन खान गर्ल्स पी जी कॉलेज अफ़लेपुर जौनपुर*।

Image
  राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के आज दिनांक 07/02/2025(तीसरे दिन) स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। स्वयं सेविकाओं द्वारा उत्तरपट्टी हौज में स्थित बूढ़े बाबा मंदिर की साफ सफाई किया। वहां के लोगों से स्वच्छता से संबंधित जानकारी भी दी। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील कुमार, डॉ चंद्रभान यादव, साबिर खान, नवीन पाण्डे, लालू प्रसाद, शोभनाथ यादव, सद्दाम खान, रोशन यादव, दिनेश यादव, मनोरमा, सावले यादव, रामजीत आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

नूरुद्दीन खान गर्ल्स पी जी कॉलेज अफ़लेपुर जौनपुर।

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स     आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत दूसरे दिन सभी स्वयं सेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। स्वयं सेविकाओं द्वारा लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, मोबाइल का प्रयोग न करने, शीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे में वाहन न चलाने को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुशील कुमार, डॉ चंद्रभान यादव, साबिर खान, नवीन पाण्डे, लालू प्रसाद, शोभनाथ यादव, सद्दाम खान, रोशन यादव, दिनेश यादव, मनोरमा आदि लोग उपस्थित रहे।

ठाकुर मातिवर सिंह पीजी कॉलेज पूरा उत्तम

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जमालपुर जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर दूसरा दिन बौद्धिक परिचर्चा मैं  टॉपिक महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा हुआ आज के मुख्य अतिथि डॉ राम सिंह प्राचार्य जी ने कहां स्वयंसेविकाओं के संगीत के माध्यम से महिलाओं को किस तरह आगे बढ़ाया जाए समाज को जागरूक किया जाए विशिष्ट तिथि आलोक सिंह प्रदीप कुमार मौर्य स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए उत्साह वर्धन बढ़ाया अंत में कार्यक्रम  वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार वर्मा एवं डॉ ज्योति मां सिंह  ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए प्रबुद्ध जनलोग उपस्थित रहे