Posts

Showing posts from August, 2024

अध्यक्ष नहीं सेवक चुने अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स सिविल कोर्ट जौनपुर| बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव ने किया नामांकन उनसे बात करने पर उनके द्वारा बताया गया की 2010 से 2012 तक सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के मंत्री पद पर भी वह रह चुके हैं| और उस कार्यकाल में भी उनके द्वारा अधिवक्ताओं की हर सुख दुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया, अधिवक्ताओं के साथ आए दिन हो रही बदसलूकी से बहुत आहत है| अधिवक्ताओं से बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि यदि आज भी किसी अधिवक्ता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या थाने चौकी या और कोई समस्या होती है तो बार के अध्यक्ष और मंत्री को न खोज कर हम लोग सुभाष चंद्र यादव जी के पास आते हैंl और उनके द्वारा तुरंत उस समस्या का समाधान कराया जाता हैl नये अधिवक्ताओं में इनको लेकर काफी सम्मान दिखा यादव जी द्वारा कहा गया कि यदि अधिवक्ता भाइयों का सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त हुआ और अध्यक्ष पद पर उन्हें चुना गया तो एक महीने के अंदर अपने अधिवक्ता भाइयों के सम्मान बढ़ाने का कार्य किया जाएगा| चाहे वह थाना, चौकी हो या फिर तहसील हो उनके द्वारा यह भी कहा गया कि ...

इंद्रा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कंप्यूटर लैब का ब्लॉक प्रमुख सुनील यादव "मम्मन "के हाथों हुआ शुभ उद्घाटन

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स सुनील यादव (मम्मन) ने कहा की ग्रामिणाचंल में यह विद्यालय शहरो जैसा वातावरण प्रस्तुत करके क्षेत्र के निवासियों के लिए एक मिशाल प्रस्तुत करेगा। और इस क्षेत्र के बच्चो के लिए नया मार्ग दर्शन करने का काम करेगा, मंडल अध्यक्ष राज केशर पाल ने बताया कि विद्यालय कम समय मे ही उच्च बुलंदियों को हासिल करके जनपद मे अद्भुत मिशाल स्थापित किया है। जिससे ग्रामीण बच्चो को अच्छी तकनीकी शिक्षा के लिए दूर जाना नही पड़ेगा। शिक्षा संघ के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रकाश ने कहा कि विद्यालय की गरिमा क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना रहता है। जो इंद्रा पब्लिक स्कूल की सार्थकता को प्रस्तुत कर रहा है। विद्यालय कम समय मे ही जनपद और प्रदेश मे अपना अलग परचम लहराया है। यह विद्यालय भविष्य मे आई.ए.एस. पी.सी.एस. जैसे सफल विद्यार्थी देगा पूर्व प्रधानाचार्य राम आसरे यादव "जनहित इंटर कॉलेज मोलनापुर जौनपुर" ने कहा कि मेरा इस विद्यालय से जमीन लगाव है। जो नीव से लेकर बुलंदियों तक इसके विकास को देख रहा हूं। उनके द्वारा कहा गया, कि विद्यालय आने वाले समय में तकनीकी शि...

आर0पी0एफ0 जवानों की हत्या करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

Image
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 30.अगस्त 2024 को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र थाना गहमर गाजीपुर मय हमराहियान तथा थाना आर0पी0एफ0 पी0डी0डी0यू0 के उ0नि0 संदीप कुमार व उ0नि0 अश्वनी कुमार रे0सु0ब0 द्वारा गहमर रेलवे स्टेशन से अभियुक्त रवि कुमार कहार पुत्र धर्मेन्द्र प्रसाद निवासी मकान सं. 34 वार्ड सं. 19 नीमताला रोड छोटीखगौल थाना खगौल जिला पटना (बिहार) उम्र लगभग 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 144/24 धारा 103(1),3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त था, को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।        घटना के कारण के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 20 अगस्त 2024 को आरपीएफ के दो आरक्षी को मारकर ट्रेन से बाहर फेंक देने के कारित। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में   प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र  ,  उ0नि0 सुरेश कुमार मौर्य चौकी प्रभारी सेवराई ,  उ0नि0 संदीप कुमार रे0सु0ब0 पं0दीन दयाल उपाध्याय , उ0नि0 अश्...

पुलिस परीक्षा में प्रतिभाग लेने वाले विद्यार्थी के विश्राम करने की उचित व्यवस्था

Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग कार्यालय जौनपुर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित पुलिस परीक्षा में प्रतिभाग लेने वाले विद्यार्थी के विश्राम करने की उचित व्यवस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग कार्यालय जौनपुर में किया गया है । यहां पर विद्यार्थियों के विश्राम स्नान एवं जलपान की उचित व्यवस्था की गई है जिससे परीक्षा में प्रतिभा करने में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।  व्यवस्था की चिंता जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक श्रीमान अजीत जी , जिला प्रचारक श्रीमान रजत जी, जिला कार्यवाह श्रीमान रजनीश जी, सह जिला कार्यवाह  श्रीमान रविंद्र जी एवं नगर कार्यवाह श्रीमान राजीव त्रिपाठी जी द्वारा किया जा रहा है

मड़ियाहूं। आज सिद्धार्थ स्पोर्ट एकेडमी मोकलपुर में युवा

Image
कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस  का आयोजन किया गया । खेलकूद प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए । 1500 मीटर दौड़ में दिवाकर यादव प्रथम स्थान, 800 मिटर जूनियर वर्ग में अंश कुमार प्रथम, 200 मी सब जूनियर वर्ग में अनुराग गौतम प्रथम, 400 मीटर में विशाल राजभर प्रथम, 600 मीटर में करन गौतम प्रथम, आसनी यादव बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की। डिस्कस थ्रो में तुषार यादव प्रथम और भाला फेंक में अमित यादव प्रथम स्थान प्राप्त किए। खेल प्रतियोगिता का संचालन एथलीट कोच कुंवर सिद्धार्थ कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप मिश्रा जी बृजेश कुमार सिंह समाजसेवी ,साहब लाल गौतम ,रामजस यादव विनोद यादव विनय यादव ,अभय सिंह ,अमन सिंह, आनंद सरोज, आकाश पटेल,चंद्रशेखर यादव जिला अध्यक्ष युवक मंगल दल जौनपुर व सैकड़ो खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग किए। एथलीट कोच कुंवर सिद...

विशाल हिंदू सेना संगठन द्वारा मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जिले में कई जगहों पर हर्सोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार। विशाल हिंदू सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीतल ठाकुर और धीरज दुबे जी के आदेशानुसार जौनपुर जिला के जगदीशपुर गांव संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार पांडेय जी और उनके पदाधिकारियों द्वारा धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। कई शहर मथुरा गोकुल वृंदावन का जैसा माहौल बना रहा चमचमाती लाइट और झालरों से ऐसा लगता है कि मानो की आसमा से तारे जमीं पर आ गए हैं बहुत सुन्दर दृश्य लग रहा है चारो तरफ डीजे बाजा और महिलाओं का सोहर गीत का कार्यक्रम चलता रहा और शहर और गांव में काफी खचाखच भीड़ इकट्ठा हो गई थी और भक्तों में काफ़ी मन में उत्साह देखा और ऐसे ही अगर लोग पूजा पाठ करते रहें तो हमारा सनातन धर्म  मजबूत हो सकता है इस कार्यक्रम में संगठन के उपस्थित अवनीश तिवारी , रोशनी शुक्ला, छोटू सिंह, प्रियांशु सिंह, राकेश पाल, जनार्दन मिश्रा, शशिकांत उपाध्याय , रंजीत शुक्ला लोग उपस्थित रहे। संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें -9140478060

जय बजरंग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भैंसनी द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर करंजाकला स्थित भैंसनी ग्रामसभा मे लगभग 20 वर्षों से निरंतर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उसी कड़ी में इस वर्ष भी 26 अगस्त 2024 सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव "मम्मन"द्वारा वहां उपस्थित सभी भक्तगण एवं युवाओं को श्री कृष्ण जी की महानता और उनके जीवन में कितनी कठिनाइयों आई फिर भी भगवान श्रीकृष्ण कभी अपने पथ और धर्म से विमुख नहीं हुए आज उनका जन्मोत्सव पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उनके द्वारा कहा गया युवा साथियों उनके जैसा हम  सब को भी कर्तव्यनिष्ठ रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेश यादव, सलाहकार शशिकांत उपाध्याय, उप सलाहकार नवनीत यादव, पुरोहित उमाकांत उपाध्याय, संचालक गायक मुकेश मस्ताना यादव, कोषाध्यक्ष आशीष यादव (बबलू), उपकोषाध्यक्ष अवधेश यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष सनी यादव, अप कार्यकारिणी अध्यक्ष विनय यादव(हीरो), कमलेश यादव, अजय यादव, उदयभान य...

जिला सूचना अधिकारी के आवास से लाखों की चोरी

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स  जौनपुर । जिला सूचना अधिकारी के सरकारी आवास पर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवर पार कर दिया। सूचना पर  पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल किया।  घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जज कॉलोनी के पास की है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ट्रांजिक कॉलोनी में जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय अपने घर का ताला बंद करके वाराणसी चली गई थी।  घर में किसी की न होने के चलते चोरों ने उनके आवास को निशाना बनाया औरन ताला तोड़कर घर में रखे लाखों जेवरात उठा ले गए । घटना की जानकारी मिलते ही जिला सूचना अधिकारी घर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया। उन्होने बताया कि शनिवार रविवार की छुट्टी होने के चलते वाराणसी गए थे और सोंमवार को सुबह कॉलोनी के लोगों ने गेट का ताला टूटा देखा तो हमें फोन करके बताया कि   घर के गेट का ताला टूटा हुआ है तो वाराणसी से तत्काल जौनपुर पहुंची तो देखा घर में रखा जेवरात उठा ले गए, कितने का सामान चोरी गया है, अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

प्रत्येक मां को यशोदा मईया से सीख लेने की आवश्यकता

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर। उमेशो नाथ शिव मंदिर  रासमंडल के प्रांगण में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ चल रहा है कथावाचक आचार्य रविंद्र द्विवेदी ने मुरली मनोहर श्याम की बाल्यावस्था और यशोदा मईया के लीला की कथा को ससंगीत सुनाया। सुनते सुनते भक्तगण भाव विभोर हो गए। पंडित द्विवेदी ने बताया प्रत्येक मां को भी यशोदा मईया से सीख लेने की आवश्यकता है। ठीक उसी प्रकार पुत्र को भी वही आचरण व्यवहार उदारता अपनी माता के प्रति रखना चाहिए। जैसे भगवान श्री कृष्ण ने अपने माता पिता के प्रति प्रेम रखते थे। श्री कृष्ण जी के जन्म से बाल्यावस्था तक न जाने कितने ही दैत्य, राक्षसों और राक्षसियो  ने संकट उत्पन्न किया और मुरली मनोहर ने उनका बध किया परंतु ऐसी आपत्तियों को देख साधारण मां नहीं सह सकती वह तो मईया यशोदा थी और उन्होंने तो निर्णय लिया कि अब हम अपने लाला कान्हा को लेकर बृंदावन चले जायेगे। परन्तु उनकी लीला को कौन जाने की बालक स्वरूप में श्री नारायण साक्षात् अवतरित होकर पुनीत कार्य कर  अपनी लीला कर रहे है।धर्म रक्षक विधर्मियों के संहार करने वाले यो...

जय बजरंग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भैंसनी द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर करंजाकला स्थित भैंसनी ग्रामसभा मे लगभग 20 वर्षों से निरंतर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उसी कड़ी में इस वर्ष भी 26 अगस्त 2024 सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि करंजाकला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव "मम्मन"द्वारा वहां उपस्थित सभी भक्तगण एवं युवाओं को श्री कृष्ण जी की महानता और उनके जीवन में कितनी कठिनाइयों आई फिर भी भगवान श्रीकृष्ण कभी अपने पथ और धर्म से विमुख नहीं हुए आज उनका जन्मोत्सव पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उनके द्वारा कहा गया युवा साथियों उनके जैसा हम  सब को भी कर्तव्यनिष्ठ रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष सुरेश यादव, सलाहकार शशिकांत उपाध्याय, उप सलाहकार नवनीत यादव, पुरोहित उमाकांत उपाध्याय, संचालक गायक मुकेश मस्ताना यादव, कोषाध्यक्ष आशीष यादव (बबलू), उपकोषाध्यक्ष अवधेश यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष सनी यादव, अप कार्यकारिणी अध्यक्ष विनय यादव(हीरो), कमलेश यादव, अजय यादव, उदयभान यादव, अवनीश या...

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित को भेजा गया जेल

Image
       अनिल शर्मा जन धमाका टाइम्स खुटहन ( जौनपुर)      मामले में थाने का घेराव कर योगी सरकार के लगें मुर्दाबाद के नारे  भीड़ में सामिल उपद्रवी करते रहे हंगामा  जब की मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  घेराबंदी कर पिलकिछा चौराहे के नजदीक आरोपित को धर दबोचा  विधिक कार्रवाई कर भेजा गया जेल  रविवार की सुबह खुटहन थाने पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भीम आर्मी के लोगों ने हंगामा करना सुरु कर दिया  पुलिस प्रशासन व योगी सरकार के मुरादाबाद के नारे लगने लगें  घंटों हंगामा होता रहा मामला नाबालिग के साथ दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है जिसके संबंध में शनिवार की दोपहर पुलिस को पीड़ित बच्ची के माता-पिता द्वारा तहरीर मिली  गांव के संतोष यादव के उपर बलात्कार का आरोप लगा है  पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की घेराबंदी सुरु कर दी  मुखबिर की सुचना पर संतोष यादव को पिलकिछा चौक से रविवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया

नाबालिक दलित बच्ची के रेप का आरोपी गिरफ्तार

Image
 विवेक त्रिपाठी जन धमाका टाइम्स खुटहन खुटहन जौनपुर, दलित नाबालिक किशोरी  के साथ हुए  दुष्कर्म के मामले मे खुटहन  पुलिस ने आरोपी को  गिरफ्तार कर जेल भेज  दिया ।  थाना क्षेत्र के बडसरा  गांव निवासी दलित नाबालिक बच्ची के साथ संतोष कुमार यादव पुत्र सुबास यादव निवासी ग्राम भड़सरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर के द्वारा  दुष्कर्म किया गया था, जिसके सम्बन्ध में स्थानिय थाने  में मु0अ0सं0262/24 धारा 333/63 ग , बीएनएस व 7/8 3(2) एससी एसटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में समुचित विधिनुसार अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी रोज व्याप्त है। भीम आर्मी संघटन के लोगों ने घटना के विरोध में थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।

जीवन के 100 बसंत देख चुकी सावित्री दुबे का निधन

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर। बदलते परिवेश में लंबी आयु का जीवन घटता जा रहा है। परंतु नियम संयम और धर्म का पालन करने वाले पुराने लोग लंबी आयु का जीवन जी रहे हैं। खुटहन थाना अंतर्गत स्थित दौलतपुर गांव निवासी तथा सामना,मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत दुबे की दादी सावित्री देवी का आज सुबह निधन हो गया। जीवन के 100 बसंत देख चुकी सावित्री देवी एक धर्म परायण तथा नियम संयम के साथ रहने वाली महिला थी। छोटकी अम्मा के नाम से मशहूर सावित्री देवी का परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में भी बड़ा सम्मान था। वे अपने पीछे पुत्र राम बली दुबे, जवाहरलाल दुबे,पौत्र दिवाकर दुबे, ईशनारायण दुबे, वशिष्ठ नारायण दुबे, शेष नारायण दुबे, कृष्णकांत दुबे,महेश नारायण दुबे, प्रभाकर दुबे,अरुण दुबे, सुधाकर दुबे,मनोज दुबे, सुनील दुबे,डॉ विपिन दुबे, पत्रकार रामानंद दुबे सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई ।

श्री उमेशो नाथ मंदिर प्रांगण में चल रहा है श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर श्री उमेशो नाथ मंदिर प्रांगण राजसमंडल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की द्वितीय दिवस पर कथा व्यास आचार्य रविंद्र द्विवेदी जी संत महात्माओं की महिमा एवं संत महात्माओं का समाज में योगदान के बारे में बताया उन्होंने व्यास जी द्वारा स्वरचित भजन *"हम महलों के नही वासी, कुटिया के निवासी है। हरिद्वार बसा उत्तर पश्चिम प्रयाग पावन, दक्षिण विंध्याचल नगरी पूरब में काशी है।"* भजन को सुनते ही वहा उपस्थित जन समुदाय भाव विभोर हो झूमने लगे कथा क्रम में संत कृपा से नारद जी का जन्म सुकदेव जी का जन्म समाज कल्याण के लिए हुआ। इस अवसर पर महन्त महेंद्र दास त्यागी  जी भी कथा सुनकर भाव विभोर दिखे। राष्ट्रीय संत योगीराज पागल बाबा की भी उपस्थित प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर बनी है। यज्ञ के मुख्य यजमान स्वप्निल अंबुज श्रीवास्तव द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इस यज्ञ में पं. राजेंद्र द्विवेदी, पं. जयप्रकाश मिश्र, पं. राघव दास, पं. अखिलेश मिश्र, पं. सुभाष चंद्र दुबे, पं. राजीव तिवारी द्वारा जप पाठ किया जा रहा है।

खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुटहन बाजार से घर जा रही युवती से बाइक सवार बदमाशों ने की छेड़खानी

Image
     विवेक त्रिपाठी जन धमाका टाइम्स खुटहन   मामला खुटहन थाना के अंतर्गत पनौली गांव का बताया जा रहा है परिजनों  ने थाने पर तहरीर दी पुलिस जांच में जुटी है खुटहन बाजार से  युवती अपनी बहन के साथ  अपने  घर जा रही  थी जैसे ही खालसापट्टी  गाँव के ईट  भट्टे के पास पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके सामने बाइक रोककर जबरदस्ती छेड़खानी करने लगे प्रार्थिनी ने विरोध किया तो बदमाशों ने हाथ पकड़ कर  खींचा तानी के बाद धक्का दिया उसके बाद युवती चिल्लाई तो  बदमाश  युवती को छोड़कर भाग गए पीड़िता के परिजनों ने थाने पर तहरीर दिया दो लोगों की पहचान खुटहन गांव के निवासी के रूप में हुआ है पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में हिला हवाली ना करते हुए जांच में जुटी है