Posts

Showing posts from April, 2023

बूंदाबादी से तापमान में गिरावट

Image
बूंदाबादी से तापमान में गिरावट जौनपुर। कई दिन से गर्मी कम होने के बीच शहरवासियों को रविवार को काफी राहत मिली। दोपहर बाद  मौसम का मिजाज बदला। आसमान  बादलों से घिर गया, इसके बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी कुछ देर ही हुई। इसके बाद आसमान पर बादल छाये रहे। हालांकि तीन दिन से आ रहे मौसम में परिवर्तन की वजह से तापमान में गिरावट आई है।   इससे शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है। ज्ञात हो कि सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है।  मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान   आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है। कल का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। अप्रैल माह के अंत में  के लोगों को गर्मी की जगह सर्दी का एहसास हो रहा है। दोपहर को छोड़कर सुबह शाम मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।   कई जगह बूंदाबांदी भी हुई। इससे तापमान में गिरावट आयी है।

सपा प्रत्याषी का दावा, परिवर्तन के लिए पड़ेगा वोट

Image
सपा प्रत्याषी का दावा, परिवर्तन के लिए पड़ेगा वोट जौनपुर। निकाय चुनाव निकट आते ही प्रत्याषियों नें अपने समर्थकोें के साथ सघन प्रचार अभियान और जनसम्पर्क तेज कर दिया है। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के सभी उचित और अनुचित हथकण्डे अपनाये जा रहे है। कई जगहों पर चुनावी आचार संहिता की धज्जियां भी उड़ रही है। दावत और खाने पीने का इन्तजाम भी खुलेआम हो रहा है। जहां भीड़ एकत्र हो रही है और देर रात तक रतजजा रहता है। प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याषी अपने समर्थकों के साथ सवेरे से देर रात अलग क्षेत्रों में अपनी पहुंच बरकरार रख रहे है।  समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा जयसवाल ने ख्वाजगी टोला , सब्जी मंडी,  ढालगर टोला, चकप्यार अली, वाजिदपुर दक्षिणी, वार्डों में जनसंपर्क कर साइकिल पर मतदान करने की अपील की । जनसंपर्क के दौरान अपील करते हुए कहा जनता के अपार जनसमर्थन जिस तरह आज समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। जनता  चुनाव स्वयं लड़ रही हैं । जनता ने मन बनाया है इस बार परिवर्तन करेंगी भाजपा सरकार जिसे तरह लोकतंत्र को खत्म कर रही हैं। झूठे वादे करना ही उनकी आदत बन गयी है । ...

बूदाबांदी से स्वास्थ्य मेला मे कम मरीज

Image
बूदाबांदी से स्वास्थ्य मेला मे कम मरीज    जौनपुर। महराजगंज सीएचसी अन्तर्गत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर रविवार जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला हल्की बारिस बूदाबांदी के कारण प्लाप रहा जन आरोग्य मेला पूरालाल के डा० कृष्णकान्त निगम ने बताया कि उनके साथ आंगनवाडी और आशा कार्यकत्री   की टीम सहयोग मे जुटी रही परन्तु एक भी मरीज मेला मे नही आ सके सबसे अधिक 21 मरीजो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गद्दोपुर आरोग्य मेला मे डाक्टर बृजेश सिह की टीम द्वारा किया गया इसी तरह लोहिन्दा स्वास्थ्य मेला मे फार्मासिष्ट अजय सिह की देखरेख मे 12 मरीज का निःशुल्क इलाज हुआ ! जान जोखिम डालने के लिए लोग हैं मजबूर  जौनपुर। जनपद  के बक्शा रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट नंबर 18 सी उटरूकला  गांव के रेलवे अंडर पास में जल भराव के कारण आने जाने वाले ग्रामीणों को  जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन को पार करना पड़ रहा है । वजह अंडर पास में पानी लगभग दो फुट तक जमा हो गया है  , ग्रामीणों का   कहना है कि यहां पर गढ्ढा हो गया है । कभी कोई अनहोनी भी हो सकती है । इ...

सीएम से लगाई अवैध निर्माण रोकवाने की गुहार

Image
जौनपुर । शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास गोमती नदी के किनारे दबंग लोग जबरदस्ती अवैध निर्माण करा रहे हैं। पीडीत ने मुख्यमंत्री, डीएम एसपी से मदद की गुहार लगाते हुए निर्माण का रोकने की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी कमलेश वर्मा ,महेंद्रनाथ सेठ, प्रदीप कुमार नखास में गोमती नदी के किनारे   रजिस्ट्री कराई हुई जमीन है। जिस पर रजिस्ट्री के आधार पर कब्जा सभी का है। लेकिन विवाद के चलते मामला को न्यायालय में लंबित है लेकिन इधर चुनाव को देखते हुए दबंग किस्म के लोग उस जमीन पर अवैध निर्माण कार्य करा रहे हैं और मौके पर जाकर पीड़ित पक्ष के लोग काम को रोकना चाहा तो उसको मारने पीटने के लिए धमका रहे हैं ।  कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर काम रोका था ,जैसे ही वह वापस चली गई फिर से दबंग लोग का काम शुरू करा दिया है, जिसके चलते पीड़ितांें ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व  पुलिस महानिदेशक डीएम एसपी को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण का रोकने के साथ दबंगों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है इस बारे में महेंद्र नाथ सेठ का कहना है कि हमारे परिवार के चार लोगो...

सम्मानित किये गये अधिकतम अंक पाने वाले विद्यार्थी

Image
जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा द्वारा बीआरपी इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड की परीक्षा  मे अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल और इंटर के बच्चों आकाश यादव 92ः विवेक मौर्य 91.2ः साक्षी यादव 90ः अनुज यादव 87.2ः नितिन यादव 83ःआदित्य मौर्य 82.6ः सुधांशु श्रीवास्तव 81ः अंकित यादव80ः (इंटर), उत्कर्ष प्रजापति 88.33ःआनंद85.5ः अशोक गुप्ता85.5ः आरुषि84.5 जिज्ञासु गौतम84.16ः प्रिया83ः ज्योति सोनकर80ः (हाई स्कूल) को माल्यार्पण करते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बैंक मैनेजर  रवि मेहरोत्रा और डिप्टी मैनेजर योगेश कुमार पाठक ने   बैंक द्वारा शिक्षक कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए दी जा रही बेहतर सुविधाओं के विषय में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सुभाष चंद्र सिंह ने पुरस्कृत बच्चों को बधाई देते हुए विद्यालय का रिजल्ट जनपद में बेहतर आने के लिए उत्कृष्ट एवं सरल सुबोध शिक्षण तकनीक से श्रेष्ठ परिणाम देने में सहायक सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी बच्चों को भविष्य में और श्रेष्ठ प्रदर्शन केलिए प्रेरित किया जिससे बच्चों के साथ साथ विद्यालय का ना...

पानी न मिला तो होगा मतदान का बहिष्कार

Image
जौनपुर। इस समय गर्मी जोरों पर है और नगर के विभिन्न मोहल्लों में पेयजल के लिए लोगों को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। उमरपुर में आये दिन पेयजल बाधित हो जाता है। रूहटटा , पालिटेकनिक चैराहे पर सुचारू रूप से पानी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। इसके साथ ही समरसेबुल भी जलस्तर नीचे चले जाने से पानी छोड़ चुका है। सप्लाई का पानी कभी आयेगा तो कभी नहीं आयेगा। इस समस्या के साथ ही नगर के मड़ियाहूं के निकट रामाश्रम कालोनी के सामने खान कालोनी में नगर पालिका द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला पेयजल पिछले तीन माह से अधिक समय से बाधित है। जिससे कालोनी के गरीब लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। इस बारे में नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी तथा जलकल की अवर अभियन्ता से कई बार षिकायत की गयी लेकिन पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा रही है। उक्त कालोनी के लोगों का कहना है कि आगे निरंकारी भवन तक पानी आता है लेकिन यहां पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। अवर अभियन्ता कहती है जल्द पेयजल पहुंचने लगेगा लेकिन उनका जल्द कब आयेगा यह पता नहीं । इस समस्या से पीड़ित लोगों का कहना है कि अगर पेयजल तीन दिन में नहीं...

गैंगस्टर मामले में मुख्तार को 10 वर्ष कारावास व 5लाख का अर्थदंड ,अफजाल अंसारी को 4 साल कारावास और 1 लाख का अर्थदंड की सजा मिली। रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।

Image
गाजीपुर। गैंगेस्टर के मामले में बसपा सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी को आज शनिवार 29 अप्रैल को एम पी ,एम एल ए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया ।इसके अंतर्गत विद्वान न्यायाधीश ने मुख्तार अंसारी को दोषी पाया। इसके अंतर्गत 10 वर्ष की कारावास और 5 लाख का अर्थदंड लगाया। बसपा सांसद अफजाल अंसारी को 4 वर्ष की कारावास व ₹1 लाख का जुर्माना लगाया ।यह फैसला अंसारी बंधुओं के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड केस में शामिल है। इसमें नंदकिशोर रूंगटा  के अपहरण और हत्या का भी केस साथ में शामिल है ।बताते चलें कि 29 नवंबर 2005 को भांवरकोल थाना अंतर्गत सियाड़ी गांव में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के साथ सात लोगों की आधुनिक हथियारों से हत्या की गई थी। सांसद अफजाल अंसारी को सजा होने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त हो जाएगी ।फैसला के संदर्भ में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैयार था। पीएसी व सीआरपीएफ की भी तैनाती थी। एसपी कार्यालय से लेकर अदालत तक का मार्ग पूर्ण रूप से पुलिस छावनी में बदल गया था। नागरिक भी फैसला सुनाए जाने तक खड़े ...

विकास के मुद्दे पर भाजपा जनता के बीच में जा रही है :रामसूरत मौर्य

Image
  जौनपुर : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने ओलन्दगंज स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें प्रत्याशी के पति रामसूरत मौर्या ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार के विकास के नाम पर वोट मांग रहे है और जनता हमारा साथ भी दे रही है।  उन्होंने कहा कि देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर वर्ग के लिए काम किया है। मुख्यमंत्री ने अनेकों योजनाओं से बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर लाखों, करोड़ों हितग्राहियों को लाभान्वित किया है। इसका लाभ नगरीय निकाय चुनावों में हर वर्ग का साथ पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका निकाय चुनाव में अध्यक्ष की सीट पर जनता के अपार जन समर्थन के दम पर भाजपा वापसी करने जा रही है और यही नहीं वार्ड में एक दो को छोड़कर लगभग सभासद के सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी, अगर ऐसा हुआ तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

निकाय चुनाव मे बढी गर्मा गर्मी पार्टी के बड़े नेताओं ने लगाया जोर

Image
जौनपुर -नगर निकाय चुनाव का समय नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े धुरंधर एवं मंत्री, सांसद, विधायक, भी अपना अपना जोर लगा दिए हैं उसी कड़ी में 28 अप्रैल शुक्रवार को राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी भी ब्राह्मण बाहुल क्षेत्रों में भ्रमण करके भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोरमा मौर्या पत्नी रामसूरत मौर्या का प्रचार की और डोर टू डोर जाकर भारतीय जनता पार्टी को वोट करने के लिए आग्रह भी किया  सांसद जी के साथ मुख्य रूप से प्रचार कर रहे संजय पाठक, रामेश्वर सिंह, जिलाजीत पांडे, मुन्ना पांडे, जनार्दन मिश्रा, अभिषेक पांडे, अवनीश मिश्रा, अभिनव पांडे, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे और उन्होंने भरोसा जताया की हमारा और हमारे लोगों का व क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया 200 से अधिक शहरी कॉलोनी माननीय राज्य मंत्री गिरीश यादव द्वारा एक पूल दो पुलिया सड़क आदि विकास के कार्य किए गए हैं जो कि बहुत दिनों से रुके पड़े थे

दो जालसाज दस्तावेज के साथ गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जिले के  केराकत थाने की पुलिस ने दो जालसाज को   गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर व ड्राइविग लाइसेन्स तैयार करने के उपकरण बरामद किया है।   अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, तथा फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह को मय कूटरचित दस्तावेज फर्जी कागाजात व उपकरण के साथ अभियुक्त राकेश यादव उर्फ चानू  पुत्र सभाजीत यादव निवासी  ताहिरपुर थाना सिकरारा व  राजू यादव पुत्र चंद्रजीत यादव निवासी केशवपुर धर्मापुर थाना गौरबादशाहपुर जनपद जौनपुर को   सिहौली चैराह थाना केराकत   के पास से गिरफ्तार किया गया । उनके पास से लैपटाप , दो डाटा केबल, एक माउस, जाति प्र0 पत्र ,आय प्र0 पत्र, जन्म प्र0 पत्र ,शपथ पत्र ,निर्वाचन आई कार्ड ड्राईविंग लाईसेंस कि एक छायाप्रति , कई ड्राइविंग लाइससे मिला ।

जुलाई तक विद्यालय को बनाया जाय निपुण

Image
    जौनपुर। सिकरारा विकास क्षेत्र सिकरारा के सभी विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु प्रधानाध्यापकों की एक महत्वपूर्ण बैठक डायट प्राचार्य डॉ0 राकेश सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल की उपस्थिति में पकड़ी ब्लॉक सभागार पर संपन्न हुई। डायट प्राचार्य ने कहा कि यहाँ के बीइओ को प्रदेश के टॉप 50 में स्थान दिया गया तो उनकी और यहाँ के शिक्षकों की जनपद के पहला निपुण ब्लाक बनाने की जिम्मेदारी है। बीएसए ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण ये है कि शिक्षक विद्यालय में बच्चों से आत्मीय संबंध स्थापित करके अपनी कक्षा और बच्चो का स्वामित्व लें, जिससे नियमित उपस्थिति बढ़े और हम आसानी से निपुण लक्ष्य हासिल करा सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हम सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी है हम सभी शिक्षक मिलकर सिकरारा को निपुण ब्लाक बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने की। डॉ0 आर एन यादव, प्रीति राय, राजेंद्र प्रताप यादव, सुनील सिंह, विजय बहादुर सिंह, राजाराम यादव, शिवम सि...

मजबूती से चुनाव लड़ रही सपा: राम आसरे

Image
   जौनपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्य मंत्री राम आसरे विश्कर्मा सपा के नगरपालिका के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर विश्कर्मा समाज का बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा  पार्टी नगर निकाय का चुनाव बहुत मजबूती से लड़ रही है ।  भाजपा सरकार में लगातार व्यापारियों वर्ग का उत्पीड़न हुआ है उससे आज व्यापारी  नाराज हैं वह अपने आप को सुरक्षित करना चाहता है । व्यापारी वर्ग ने इस बार नगर पालिका के चुनाव में सपा का समर्थन सड़क पर आकर कर रहा है यह एकता पहली बार देखने को मिली है । भाजपा सरकार जब से बनी है   व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है । उनके ऊपर इतने टैक्स लगा दिए गए हैं कि व्यापार नहीं कर पा रहा है । व्यापारी नगर पालिका का चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने जा रही है जनपद जौनपुर में 20 सालों से एक ही परिवार का कब्जा है । वर्तमान अध्यक्ष  जनता का विकास तो नहीं किए हैं लेकिन अपने घर मकान और व्यापार का विकास पिछले 20 सालों में 50  गुना बढ़ाने का काम किया है ।   वर्तमान अध्यक्ष व्यापारी नेता भी है लेकिन कभी सड़क पर व्य...

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए निकाली गई विकास रथ यात्रा

Image
जौनपुर : भारतीय जनता पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव को भी पूरी गंभीरता से ले रही है। हर पल चुनावी मोड में रहने वाली पार्टी विरोधियों के लिए स्थानीय निकाय चुनावों में भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी की तरफ से निकाली गई विकास रथ यात्रा जौनपुर नगर निकाय में भ्रमण किया जिसमें उपस्थित भाजपा नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्या को विजय दिलाने का अपील किया। विकास रथ यात्रा सुबह 9 बजे से भण्डारी स्टेशन से शुरू हुआ रथ पर भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्या राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश यादव जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी पूर्व सांसद के पी सिंह महाराष्ट्र के भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह पूर्व विधायक हरेन्द्र सिंह जिला महामंत्री द्वय पीयूष गुप्ता सुनील तिवारी मीडिया प्रभारी आमोद सिंह आई टी संयोजक रोहन सिंह शोशल मीडिया संयोजक सिद्दार्थ राय रहे। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोरमा मौर्या का और उनके पति रामसूरत मौर्या का और रथ का जगह जगह स्वागत किया गया और जगह जगह फूलों की...

आने वाली है बॉलीवुड की एक नई फिल्म पूर्वांचल फाइल्स:- हेरंब त्रिपाठी

Image
बॉलीवुड:- जल्द ही आने वाली है बॉलीवुड की एक एक्शन थ्रीलर फिल्म जो कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है इस फिल्म का नाम पहले मिशन पूर्वांचल था फिर कहानी को देखते हुए डायरेक्टर स्वरूप घोष द्वारा कुछ परिवर्तन करके फिल्म का नाम पूर्वांचल फाइल्स कर दिया गया है मुख्य किरदार निभा रहे हेरंब त्रिपाठी से बात करने पर बताया गया कि यह फिल्म बहुत ही जोरदार कहानी पर फिल्माया गया है उनके द्वारा कहा गया कि यह फिल्म पूर्वांचल के लोगों के लिए एक संदेश का कार्य करेगी जो भी दर्शक इस फिल्म को देखेंगे उनको ऐसा लगेगा जैसे  यह कहानी उनके गांव जनपद से जुड़ा हुआ है त्रिपाठी द्वारा बताया गया की बहुत ही अच्छा किरदार इसमें लोगों का है जोकि पूर्वांचल को एक अलग पहचान दिलाएंगे

जिलाधिकारी ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Image
 जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने गुरुवार को परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक किया। निरीक्षण के दौरान वे शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने बच्चों से खूब सवाल-जबाब किया। डीएम द्वारा ब्लैकबोर्ड पर दिए गए गणित के सवालों को बच्चों ने पलक झपकते ही हल कर दिया। डिस्कवरी लैब में रखे गए संयंत्रों के बारे में सवाल पूछा तो बच्चों ने बेबाकी से जबाब दिया।   छुट्टी होने में दस मिनट शेष था तभी वे प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पहुंचे वहां भी सभी शिक्षक उपस्थित थे। कक्षाए संचालित थी। स्कूल में बने डिस्कवरी लैब में रखे संयंत्र दिन-रात के विषय में छात्रा स्मिता वर्मा से पवन चक्की के विषय में गरिमा से, मानव फेफड़े के बारे में वैष्णवी सिंह से सवाल पूछा। पांचवी कक्षा में छात्रा मानवी सिंह व छात्र दिव्यांशु से गणितीय अंको को बोलकर ब्लैकबोर्ड पर लिखवाया। काजल व मानवी प्रजापति से अंग्रेजी के शब्द बोलकर उसका स्पेलिग पूछा। सही जबाब पर बच्चों को शाबासी देकर उनका हौसला बढ़ाया।प्रधानाध्यापक अमित सिंह को लैब में विभागीय सहयोग से एनसाइक्लोपीडिया रखवाने व एक टच स्क्रीन कम्प्यूटर ल...

20 प्रतिशत सीधे प्रवेश से भरा जायेगा

Image
जौनपुर । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज बृजेश कुमार ने   अभ्यर्थियों को अवगत कराया है कि शासनादेश के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहगंज,   प्रवेश सत्र-2023 हेतु निर्धारित कुल प्रवेश क्षमता का 20 प्रतिशत सीधे प्रवेश जिसमें उधोगों द्वारा नामित कार्यरत कर्मचारी 10 प्रतिशत तथा अन्य 10 प्रतिशत के द्वारा भरा जाना है । अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करते हुए निर्धारित तिथि 29 अप्रैल   सायं 5 बजे तक अपना आवेदन समस्त प्रमाण पत्रो सहित प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज के कार्यालय में जमा करके अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।  उपरोक्त सीधे प्रवेश हेतु प्रशिक्षण शुल्क रू. 6000 प्रतिवर्ष एवं काशनमनी रू. 300 निर्धारित है। अन्य किसी भी जानकारी हेतु संस्थान कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है। संस्थान में एक वर्षीय व्यवसाय में कोपा, प्लम्बर, वेल्डर, फैशन टेक्नोलॉजी, ड्रेसमेकिंग, कास्मेटोलॉजी, तथा दो वर्षीय व्यवसाय में इले0 पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन, आरएसी, आईसीटीएसएम, मै0क...

सड़क हादसे में युवक घायलसड़क हादसे में युवक घायल

Image
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पुलिस चैकी के पास गुरूवार को बाइक के आमने सामने से टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । बतात है कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव धौरहरा निवासी 40 वर्षीय धनराज शर्मा किसी काम से सतहरिया औद्योगिक में गए हुए थे। जैसे ही सतहरिया पुलिस चैकी के पास पहुंचे हुए थे तभी तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें धक्का मार दियाद्य जिससे वें गंभीर रूप से घायल हो गएद्यआसपास के लोगों के मदद से उपचार हेतु सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर हालत गंभीर होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कल दिनांक 28अप्रैल को जौनपुर निकाय चुनाव क्षेत्र में निकलेगी विकास रथ यात्रा

Image
जौनपुर : जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया की कल दिनांक 28 अप्रैल को नगरपालिका जौनपुर क्षेत्र में निकलेगा भाजपा का विकास रथ यात्रा। उन्होंने आगे बताया की यह रथ यात्रा भण्डारी स्टॆशन से सुबह 7:30 बजे से रथ यात्रा निकलकर सुतहट्टी बाजार में पहुंचेगी जहां पर वहां पर उपस्थित महिलाओं द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया जायेगा उसके उपरान्त कोतवाली चौराहा पर पहुंचेगी वहां भी रथ यात्रा का फूल से स्वागत किया जायेगा उसके उपरान्त रथ यात्रा चहारसु चौराहा से होते हुये ओलन्दगंज से होते हुये रोडवेज तिराहा से होते हुये लाइन बाजार से होते हुये अंबेडकर तिराहा पर पहुंचेगी जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुनः कलेक्ट्रेट तिराहा होते हुये पुनः ओलन्दगंज चौराहा पर पहुंचेगी जहां पर उसका लगभग 10:30 बजे समापन होगा।