Posts

Showing posts from June, 2024

डाककर्मियों की भूमिका में हो रहे तमाम परिवर्तन

Image
 जौनपुर। विश्व भर में डाक सेवाओं में आमूल चूल परिवर्तन आये हैं। फिजिकल मेल से डिजिटल मेल के इस दौर में डाक सेवाओं में विविधता के साथ कई नए आयाम जुड़े हैं। डाककर्मी सरकारों और आमजन के बीच सेवाओं को प्रदान करने वाले एक अहम कड़ी के रूप में उभरे हैं। ऐसे में 1 जुलाई को पूरी दुनिया में  ‘नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे’ के दिन डाककर्मियों का आभार व्यक्त करने का प्रचलन उभरा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘नेशनल पोस्टल वर्कर डे’ की अवधारणा अमेरिका से आई, जहाँ वाशिंगटन राज्य के सीऐटल शहर में वर्ष 1997 में कर्मचारियों के सम्मान में इस विशेष दिवस की शुरुआत की गई। धीरे-धीरे इसे भारत सहित अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा। यह दिन दुनिया भर में डाककर्मियों द्वारा की जाने वाली सेवा के सम्मान में मनाया जाता है।   यादव ने बताया कि डाककर्मियों की भूमिका में तमाम परिवर्तन आए हैं। ‘डाकिया डाक लाया’ के साथ  ‘डाकिया बैंक लाया’ भी अब उतना ही महत्वपूर्ण है। पत्रों व पार्सल के साथ-साथ आधुनिक दौर में लोगों के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजें ...

सद्भावना क्लब जौनपुर ने 40 लोगों का रक्तदान कर रचा इतिहास

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स जौनपुर।सदभावना क्लब के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया। संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों के अथक प्रयत्नों से 40 यूनिट का रक्तदान किया । इस कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात रक्तदान करने वालों का सिलसिला चल गया। इस कार्यक्रम में रक्तदाताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित सम्मान समारोह का प्रारम्भ माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर ने कहा कि वैसे तो हिन्दू शास्त्रों में चार प्रकार के दान बताये गये हैं लेकिन उन सबसे भी बड़ा दान रक्तदान है। एक यूनिट रक्तदान से पांच लोगों की जान बचायी जा सकती है। पूर्व अध्यक्ष डॉ अलमदार नज़र ने कहा कि हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में संस्था ने ​इतने कार्यक्रम कर दिये है कि आने वाले समय में यह संस्था शीर्ष पर दिखायी देगी। पूर्व अध्यक्ष आशीष साहू और नरसिंह अवतार जायसवाल ने भी इस रक्तदान की सफलता के लिये सभी सदस्यों को बधाई दी। स...

ज़मीनी विवाद में पड़ोसी द्वारा फसाने कीं साजिस: मनोज यादव

Image
मनोज कुमार मादव पूत्र श्री रामराज मादय ग्राम- तरियारी पो०- जयगोपालगंज तहसील  केराकत जनपद जौनपुर, मनोज के विवादित जमीन पर पेड लगे है। उस पर प्रतिवादी राजवली पुत्र इन्दुदेव थे अजय पूत्र राजवली व मंजू पत्नी राजवली व वीनू पत्नी अजय कुमार यादव प्रार्थी के पेड व जमीन पर मिट्टी पाट कर कब्जा कर रहे थे।  मनोज यादव जमीन व पेड को देखने गये व पूछने लगे यह जमीन व पेड मेरा है। मिटटी आप क्यो पाट रहे है। इसी के दौरान राजवली व अजय मनोज को दौड़ा कर पकड लिये और गला दबाने  लगे और गाली देने लगे। मैं अपना गला किसी तरह छुडा कर भागा लोग दौडाते व गाली देते हुए मुझे रपट लिये जान से मारने की धमकी देने लगे। मैं इसी दिन 21/06/24 को थाने पर प्राथामिकता दर्ज कराई। दूसरे दीन 22/06/24 को हर सदस्य व गाँव के कुछ व्यक्ति हमारी मशीन पर बहस कर रहे थे। राजवली गाडी से जा रहे थे। बच्चों को देख बैग से हसिया निकाल कर दौड़ा लिए सब लोग वहा से भागने लगे और बोले जान से मार देगे। शोर होने पर परिवार व खानदान के लोग दौड़े  तो राजवली  अजय छत पर चढ गये। और अपने घर की महीलाओ को आगे कर दिये और दोनो पक्ष...

महिला की चेन छीनकर बदमाश फरार

Image
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ के सामने से शुक्रवार की शाम अपाचे सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन छीन लिये और फरार गये। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताते है कि सिंगरामऊ बाजार निवासी पियूष बरनवाल अपनी पत्नी ज्योति को दवा दिलाने बाइक से जौनपुर जा रहा था। कलिंजरा मोड़ पहुंचने के पहले ही अपाचे सवार दो बदमाशों ने गाड़ी रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता सोने की चेन व लाकेट छीनकर भाग निकले। चिल्लाने पर लोग एकत्रित हुए तब तक बदमाषों का कही अता पता नही चला।

सामान कम मिलने पर कोटेदार पर मुकदमा

Image
जौनपुर ।  जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक, सुजानगंज द्वारा   तहसील-मछलीशहर के वि0ख0-सुजानगंज स्थित ग्राम-कुरावां के उचित दर विक्रेता रामजनक पुत्र रामशिरोमणि की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  दुकान में कुल 29.91 कुं0 चावल, 19.79 कुं0 गेहूँ एवं 0.09 कुं0 चीनी का स्टॉक कम पाया गया, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर विक्रेता द्वारा कोई समुचित उत्तर नहीं दिया गया। उक्त आशय की आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त कोटेदार के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत अभियोग अभियोग पंजीकृत कराने का आदेश पारित किया गया।   जिलाधिकारी के उक्त आदेश के अनुपालन में ग्राम-कुरावां के कोटेदार रामजनक के विरूद्ध थाना-सुजानगंज में प्रथम सूचना रिपोर्ट क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक द्वारा दर्ज करा दी गयी है एवं उसके दुकान का अनुबन्ध-पत्र निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

बाइक सर्विस करते समय लगी आग,,

Image
 खुटहन (जौनपुर) स्थानीय थाना खुटहन ब्लाक के हनुमान मंदिर के सामने गैरेज पर गाड़ी सर्विसिंग करते समय अचानक गाड़ी में लगी, आग लगने से गाड़ी जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उक्त ब्लॉक मुख्यालय के पास ऑटो गैरेज की दुकान पर खुटहन गांव निवासी विक्की गौतम अपनी  स्प्लेंडर गाड़ी की सर्विसिंग करा रहे थे |तभी गाड़ी की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने लगा | जिसके कारण अचानक गाड़ी की टंकी में आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी| मौके पर मौजूद विपिन मौर्या, राजेश, कैलाश मौर्या, विशाल मौर्या व अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

झील में तब्दील हुई सड़के, राहगीर परेशान

Image
जौनपुर।  कजगांव नगर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सम्पर्क मार्ग पर पानी डूबने के कारण इस मार्ग पर आने-जाने वाले लोगों के मुसीबत का कारण बना हुआ है ।   सड़क के किनारे नगर पंचायत द्वारा बाजार का कूड़ा कचरा फेके जाने से इस सम्पर्क मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर कूड़े के बदबू से भी पुरी तरह से परेशान नजर आते है।   समस्या का निराकरण करने की बजाय नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जिम्मेदार लोग पूरी तरह से चुप्पी साधे  हैं।    नगर पंचायत में कचरा स्थल न होने के कारण हर दिन कस्बे से निकलने वाले कूड़ा कचरा   निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सम्पर्क मार्ग के किनारे फेका जाता है। कूडा निस्तारण की व्यवस्था न होने के कारण सड़क के किनारे फेका गया कूड़ा-कचरा सड़क पर आ जाता है जिसके चलते इस समय सड़क पर भयंकर रूप से पानी डूबा हुआ है जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

कई दिन पांच घण्टे गायब रहेगी बिजली

Image
जौनपुर ।    अधिशासी अभियंता विद्युत ने अवगत कराया है कि 132/33/11 के.वी. हुसैनाबाद,  से पोषित 33 के0वी0 लाइन जो 33/11 के0वी0 अहियापुर के ऊर्जीकृत करती है । उसके  मरम्मत का कार्य ग्रीष्म ऋतु में सुचारू विद्युत आपूर्ति हेतु आइपीडीएस योजना के अर्न्तगत कराया जाना है जिसके कारण 27 व 29 जून एवं 01 जुलाई 2024 को प्रतिदिन   प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक नगर उत्तरी क्षेत्र में अहियापुर, भण्डारी, पुरानी बाजार, कोतवाली, उर्दू, बलुआघाट, सद्भावना, मुल्ला टोला, सब्जी मण्डी आदि मोहल्ला में सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जौनपुर:हजरत उस्मान का मनाया गया शहादत दिवसवक्ताओ ने हजरत उस्मान गनी के जीवन पर प्रकाश डाला

Image
जौनपुर  बड़ी मस्जिद के पास पर कल देर शाम बाद नमाज इशा शाहदत उस्मान ए गनी (रअ.) के सिलसिले से एक जलसे का आयोजन किया, जलसे की अध्यक्षता साहब सिद्दीकी ने की और संचालन नेयाज ताहीर शेखू ने किया। जलसे की शुरूआत हाफिज मोहम्मद जावेद ने तेलावते कलाम पाक से किया।जलसे को सम्बोधित करते हुये मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि उस्मान ए गनी की शहादत उस वक्त हुयी जब वह कुरआन पढ़ रहे थे। जिससे हम मुसलमानों को यह सबक लेना चाहिए कि हमको नमाज व कुरआन का पाबंद होना चाहिए। वह गनी के लकब से नवाजे गये उस्मान ए गनी को यह सर्फ हासिल था कि उनके निकाह में रसुल की दो दो बेटियां थी। इसीलिए वह जिन्नुरैन कहलाये। मौलाना ने आगे कहा कि आज हम सबको उस्मान ए गनी की सिरत पर अमल करना चाहिए। आखिर में मुल्क में अमन व चैन के लिए दुआ के साथ जलसा का समापन्न हुआ,इस मौके पर मुख्य रूप से हफ़ीज़ शाह ,फैज़ अहमद,रियाजुल हक,शोएब खा अच्छु,सद्दाम हुसैन,बेलाल, आदि लोग मौजूद रहे।

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते हुए किया गिरफ्तार।

Image
ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार पाण्डेय ।               गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत स्थानीय तहसील में एक लेखपाल द्वारा एक व्यक्ति से ₹5000 घूस लेते हुए एंटी करप्शन वाराणसी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है की ग्राम व पोस्ट थाना करीमुद्दीनपुर निवासी शिवकुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रवींद्रनाथ सिंह ने शिकायत की थी ।शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर मोहम्मदाबाद तहसील परिसर में  सुरेंद्र सिंह यादव को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया ।बताते चले कि गिरफ्तार व्यक्ति लेखपाल है तथा रिकॉर्ड कीपर के रूप में तहसील मोहम्मदाबाद में है ।इसकी उम्र लगभग 38 वर्ष है। इस लेखपाल के संबंध में कई बार शिकायत मिली हुई थी। एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार करने के बाद गिरफ्तार लेखपाल को थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद ले आई ।जहां काफी देर तक पूछताछ की गई ।इसके पश्चात विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे अपने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में टीम प्रभारी निरीक्षक सतवीर सिंह, प्रमोद कुमार ,मैनेजर सिंह ,हेड कांस्टेबल शैले...

विद्युत विभाग की छापेमारी के अंतर्गत दर्जनों लोगों पर हुई एफआईआर।

Image
ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार पाण्डेय ।              गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा अचानक छापेमारी की गई। परिणाम स्वरुप चारों तरफ हड़कंप मच गया। विद्युत विजिलेंस टीम के अचानक पहुंचने के कारण  लोग आनन फानन में अपने तारों को उतारने लगे। कई दिनों से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बार-बार विद्युत आपूर्ति के दौरान विद्युत तार टूट जाया करता था। इससे नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विद्युत विभाग ने अचानक छापेमारी कर ठोस कदम उठाया है। बताते चलें कि विद्युत विभाग की टीम को देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्राम महरूपुर में विद्युत विभाग द्वारा 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई तथा 6 लोगों का  कनेक्शन काट दिया गया ।सात लोगों का लोड बढ़ाया गया ।इसके पश्चात विद्युत विभाग की टीम ने नगर के सदर रोड में चेकिंग अभियान आरंभ किया। जिसके दौरान दुकानदार अपने दुकानों को बंद कर भाग चले ।विद्युत विभाग की टीम ने भट्टी मोहल्ले में भी चेकिंग अभियान चलाया ।ज...

सपा नेरानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया

Image
जौनपुर।  वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस अल्फस्टीनगंज स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि रानी दुर्गावती की वीरगाथा एक ओर जहां महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है, उनकी वीरता, साहस और शौर्य और बलिदान सदैव याद किया जाएगा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि धर्म और राज्य और अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर अमर बलिदानी बन गई।रानी दुर्गावती ने 24 जून, 1564 को मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए खुद ही अपनी तलवार सीने में घुसा ली और शहीद हो गई। 24 जून यानी उनके शहादत के दिन को हम सभी सपाजन ‘बलिदान दिवस’ के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनका स्मरण करते है।समाजवादी पार्टी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव जनार्दन गौड़ एडवोकेट ने कहा कि रानी दुर्गावती एक ओर जहां अदम्य वीरता और साहस के लिए जानी जाती है, वहीं जनहित और विकास के कार्यों के लिए भी प्रसिद्ध है।   श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, अरशद कुरैशी, अमित यादव, गौरी सोनकर, वीरेंद्र यादव अध्यक्ष सदर विधानसभा, रामू मौर्य अध्यक्ष मड़िय...

धड़ल्ले से हो रही है हरे पेड़ की कटाई,

Image
 जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कई गांवों में हरे पेड़ की कटाई होते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें साफ दिख रहा है कि हरा पेड़ काटकर ट्रैक्टर पर लादकर ले जाया जा रहा है।जफराबाद थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में तीन दिन पहले हरे नीम के पेड़ की कटाई की गई। हरे नीम के पेड़ की कटाई करने के बाद लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ले जाया जा रहा है। जिसका किसी स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इसमें साफ दिख रहा है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के सुंगुलपुर गांव में नीम के हरे पेड़ की कटाई हुई है और हरे पेड़ की कटाई होने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से लादकर ले जाया जा रहा है। स्थानीय लोग कुछ लोगो के मुताबिक यह हरे पेड़ की कटाई जफराबाद प्रशासन की मिली भगत से हो रही है। वहीं पुलिस विभाग के अधिकारी इस पर कार्यवाही करने के बजाय मौन साधे हुए हैं।

समस्याओं को लेकर मेडिकल कालेज में छात्र धरने पर

Image
जौनपुर। उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर के मेडिकल छात्र  सोमवार को धरना प्रदर्शन कियो। बिजली पानी समेत तमाम समस्याओं से लेकर निराकरण की मांग को लेकर चले प्रदर्षन में   कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा । छात्रों का कहना हे कि मेडिकल कॉलेज में अनेक समस्यायें मुंहबाये खड़ी है कोई पुरसाहाल नहीं है।  मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की तीन बैच संचालित हो रहा है और दो बैच पैरामेडिकल के छात्र हैं ।   कुल 460 छात्र पठान-पाठन में है जबकि चैथा बैच इस वर्ष आने वाला है। लेकिन छात्रों की मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।   बिजली पानी की समस्या को लेकर छात्र छात्रा    मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे और जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग करते रहे। जिसमें छात्रों का कहना था कि मेडिकल नियमों के अनुकूल क्लासरूम नहीं है दो क्लास रूम के भरोसे 460 छात्रों की पढ़ाई हो रही है। हॉस्टल सुविधा की समस्या बनी हुई है। आईपीडी की कोई व्यवस्था नहीं है, सुविधा युक्त लेक्चर थियेटर अभी तक नहीं...

योग गुरु डॉ. राज यादव किया गया सम्मानित।

Image
  जन धमाका टाइम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री पीजी कॉलेज जौनपुर में आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर को सकुशल संपन्न होने पर योग प्रशिक्षक डॉ.राज यादव को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित करते नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. रामसूरत मौर्या प्राचार्य डॉ. सादिक रिजवी साहब पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डॉ राजबहादुर यादव एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अवधेश मौर्य जी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ रामसूरत मौर्य जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योगाभ्यास करना चाहिए जिससे वह स्वस्थ और खुशहाल रख सके वही कार्यक्रम मे उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डॉ राजबहादुर यादव ने कहा योग हमे जीवन जीने के शैली सिखाता है इसलिए हम सबको योगाभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य सादिक रिजवी साहब ने कहा योग हम सबको जोड़ता योग इसलिए हम सबको योग करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश मौर्य ने योग शिविर में उपस्थित सभ...

गरज के साथ बारिश, शुरू जलभराव

Image
जौनपुर। लोगों को भीषण गर्मी और उमस से रविवार को अपरान्ह साढे चार बजे उस समय थोड़ी राहत महसूस हुइ्र्र जब गरज के साथ रिमझिम बारिष हुई और ठण्डी हवा चलने लगी। कई दिनों से उमस और गर्मी से लोग परेषान थे। पुरवा हवा से बदन पसीने से हर समय तरबतर रहने लगा था। काफी देर तक बारिष और हवा चलने से तमाम लोग भगने का आनन्द लेते देखे गये। ज्ञात हो कि  बरसात की बारिष की प्रतीक्षा कर रहे किसानों के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी।  शहर की सभी गलियों एवं मुहल्लों में सड़कों की खुदाई करके छोड़ दी गयी है लेकिन उनका पुनर्निमाण नहीं किया जा सका। ऐसी स्थिति में जगह जगह सड़कें कीचड़ युक्त हो गयी है। नगर पालिका की लापरवाही के कारण नालियों की सफाई व्यवस्था ूपरी तरह से न किये जाने से जगह- जगह नालियों जाम होने के कारण सड़कों पर गन्दा पानी एवं कूट्ठा-कचरा बहने लगा है। अनेक स्थानों या जलभराव हो जाने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है।

11 छात्रों का कोडिंग, ट्रेनर पद पर चयन

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट की प्रक्रिया में इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट के क्रम में फ्यूचर गुरुकुल शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों का चयन किया गया। फ्यूचर गुरुकुल द्वारा सर्वप्रथम आनलाईन एप्टीट्यूड टेस्ट कराया गया। इसमें 47 छात्रों ने भाग लिया। उसके बाद 18 जून की शाम 5 बजे आनलाईन मीटिंग के द्वारा सभी का इंटरव्यू लिया गया स  सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि 47 में से 11 छात्रों का चयन कोडिंग एवं ट्रेनर के पद पर हुआ है। चयनित छात्रों में यत्नदीप दुबे, अनुषा वर्मा, आकाश कुमार, वैभव साही, नदीम अहमद, नितीन भारती, अंकित विश्वकर्मा, सुरज प्रताप, शिवम अग्रहरी. सत्यम अग्रहरी, आलोक कुमार मिश्रा शामिल हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने छात्रों को बधाई दी ।

चार एसडीएम किये गये स्थानांतरित

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने जिले के चार उप जिलाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। राजेश कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट मछलीशहर से एसडीएम न्यायिक केराकत पद पर, शैलेंद्र कुमार को उप जिला मजिस्ट्रेट शाहगंज से एसडीएम न्यायिक मछलीशहर पद पर ,निखिल राजपूत को एसडीएम न्यायिक मछलीशहर से एसडीएम शाहगंज तथा, केश कुमार एसडीएम न्यायिक केराकत से एसडीएम मछलीशहर का पद भार सौपा गया है।

संस्कृत महाविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसमहराजगंज जौनपुर

Image
क्षेत्र के श्री उमा महेश्वर संस्कृत महाविद्यालय कोल ढेमा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना कर छात्रों को योग के लिए जागरूक किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र द्वारा छात्रों को बताया गया कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उद्देश्य से योगाभ्यास करना आवश्यक है योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है अपितु नियमित योगाभ्यास से कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा अन्य लोगों को भी योग करने हेतु प्रेरित करना चाहिए सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं सूर्य नमस्कार से कार्यक्रम की शुरुआत की गई अनुलोम विलोम कपालभाति प्राणायाम शीर्षासन आदि कई प्रकार की योगाभ्यास प्राचार्य द्वारा बच्चों को कराए गए इस मौके पर पं. राज नारायण मिश्र पूर्व प्रधानाचार्य  गीता देवी, अमित कुमार पाण्डेय, उपदेश कुमार मिश्र, रमाशंकर मिश्र तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

चन्द्रभूषण तिवारी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या करने वाले दो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना सरायख्वाजा में नामजद आकाश पुत्र रामसजन विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी पाल्हामऊ कला थाना सरायख्वाजा दूसरा सौरभ जायसवाल पुत्र सत्येन्द्र जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी महुली थाना बिन्डमगंज जनपद सोनभद्र को प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिह मय हमराह उप निरीक्षक रामबिलास मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील होकर मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आकाश व सौरभ जायसवाल उपरोक्त को शुक्रवार के दिन करंजाकला तिराहे के पास स्थित मन्दिर के पास से बकायदा बजाफ्ता पुलिस हिरासत में लिया। पुलिस ने आकाश व सौरभ जायसवाल उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष भेज दिया। पुलिस जानकारी के मुताबिक दोनों ने जमीनी विवाद को लेकर आनन्द तिवारी उर्फ पंण्डा पुत्र स्व चन्द्रभूषण तिवारी निवासी पाल्हामऊ कला थाना सरायख्वाजा के पिता चन्द्रभूषण तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दिया था।

शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य हेतु योग्य अवश्य अपनाना चाहिए श्यामधर मिश्र पूर्व प्रधान।

Image
शरीर मन और आत्म को जोड़ने का विज्ञान है योग रोग को देश से दूर भगाएं आइए योग दिवस मनाए योगेश तिवारी विहीप जिला सेवक प्रमुख। रामपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत एवम मण्डल अध्यक्ष भाजपा देवी शंकर दुबे नाजा की अध्यक्षता में नगर पंचायत स्थित बधु वाटिका मैरेज हाल में योग दिवस पर शुक्रवार को सुबह 6 बजे योग का आयोजन किया गया। जिसमे लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान योगाचार्य  छेदी लाल जायसवाल पूर्व प्रधान रमेश दुबे महामंत्री भाजपा द्वारा योग के अनेकों गुर सिखाए और कराए गए। जिनमे प्रमुख रूप से पद्मासन, बज्रआसन, हलासन, आत्मा, लीवर, किडनी, क्रिया, प्राणायाम, नाडीशोधन, सूर्य नमस्कार, ऊ ध्वनि, आदि शामिल रहे। जिसको मौजूद सैकड़ों लोगों ने इस योग को किया। इस दौरान भाजपा नेता आद्या प्रसाद गिरी ने बोलते हुए कहा कि योग से शरीर निरोगी और स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। इस योग दिवस पर नगर पंचायत द्वारा विशेष शिविर को आयोजित किया गया। जिससे लोगो में योग के प्रति जागरूकता आए और लोगो का योग के प्रति रुझान बढ़े। इसी लिए वर्तमान भाजपा सरकार ने योग दिवस पर ऐसा आयोजन किया है। जिससे लोग स्वस्थ औ...

राजकीय मेडिकल कालेज जौनपुर, विकास खण्ड करंजाकला एवम डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज के लोगो ने किया योगभ्यास।

Image
संवाददाता जन धमाका टाइम्स अंतरराष्ट्रीय योगदिवस के शुभ अवसर पर अलग अलग जगहों पर आयोजित योग प्रशिक्षण में योग प्रशिक्षक  डॉ. राज यादव जिला प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने योग शिविर में उपस्थित लोगों को प्रोटोकॉल के अनुसार कराए जाने वाले योगाभ्यासों एवम प्राणायामों का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। इस मौके पर राजकीय मेडिकल कालेज में प्रशिक्षक साक्षी सिंह, समस्त कर्मचारी सहित अन्य लोग एवम विकास खण्ड करंजाकला जौनपुर में खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत,पंचायत कर्मी, एवम अन्य लोग उपस्थित रहें वही डॉ अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज में मुख्य अथिति रहे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य, प्राचार्य डॉ सादिक रिजवी, वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्व विद्यालय रास्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक डॉ राज बहादुर यादव, एवम कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश मौर्या जी एवम पूर्व स्वम सेवक सत्यम शिवम सुंदरम मौर्य सहित सभी छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहे।

दहेज सम्बन्धित शिकायत के लिये हेल्प लाइन नम्बर

Image
जौनपुर । जिला प्रोबेशन अधिकारी,दहेज प्रतिषेध अधिकारी बिजय कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि दहेज प्रतिषेध नियमावली, 1999 की धारा 10 मे उल्लेख है कि विवाह में पक्षकारों द्वारा उपहारों की सूची को प्रस्तुत करना-किसी विवाह में पक्षकारों या माता-पिता में से कोई या उनमें से किसी के द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिकारी को विवाह के   एक माह के भीतर दहेज प्रतिषेध   रूल्स, 1985 के अनुसार की गयी उपहारों की सूचना प्रस्तुत की जाएंगी।  जनपद में होने वाले समस्त विवाहों मे दोनो पक्षों की ओर से हस्ताक्षरित सूची जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट कैम्पस  को उपलब्ध कराया जाएगा, इसलिये दहेज प्रथा की बुराइयों के प्रति समाज की अंतरात्मा को पूरी तरह से जगाने की जरूरत है, ताकि समाज में दहेज की मांग करने वालों की प्रतिष्ठा कम हो जाए।   दहेज सम्बन्धित किसी भी शिकायत के लिये दहेज प्रतिषेध अधिकारी बिजय कुमार पाण्डेय मोबाइल नम्बर 7518024045 अथवा 181 महिला हैल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं

प्रकृति से जुड़ने में करता है मदद योग : कुलपति

Image
 जौनपुर। योग दिवस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार का पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित अमृत सरोवर के किनारे भव्य योग कार्यक्रम  आयोजित किया गया.। कुलपति प्रो वंदना सिंह के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों,  कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं ग्राम वासियों ने योग किया.योग प्रशिक्षक जय सिंह ने प्रतिभागियों को एक घंटे योग कराया। कुलपति ने कहा कि योग हमें प्रकृति से जुड़ने में मदद करता है. अगर हमारे प्राकृतिक संसाधन अपने मूल रूप में जीवित रहेंगे तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे.। कार्यक्रम में विभिन्न तरह के व्यसन, नशा के रोकथाम में विभिन्न योग क्रियाओं  के महत्व को बताते हुए योगाचार्य द्वारा अभ्यास कराया गया.  इस अवसर पर किसी भी प्रकार से व्यसन से अपने आपको और अपनों को दूर रखने हेतु वचन लियां। नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि    योग की भूमिका विषय पर क्विज प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इसमें 1643 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. । वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो. बी. बी. तिवारी,  प्रो अजय द्विवेदी,परीक्षा नियंत्रक अजीत...